/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz ट्विटर प्रोफाइल पर तिरंगा लगाते ही हट गया है ब्लू टिक, जानें क्या है वजह Jamshedpur
ट्विटर प्रोफाइल पर तिरंगा लगाते ही हट गया है ब्लू टिक, जानें क्या है वजह

एलन मस्क द्वारा माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यानी एक्स की कमान संभालने से ही ब्लू टिक चर्चा में है। वेरिफाइड अकाउंट के तौर पर फ्री मिलने वाला ब्लू टिक एलन मस्क ने पेड कर दिया था। लेकिन अब एक दूसरी वजह से यह चर्चा में आ गया है।दरअसल, भारत इस साल अपना 77 स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने जा रहा है। इस मौके को खास बनाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट्स में डीपी को तिरंगे में बदलने का आग्रह किया है। ऐसे में सभी सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा ही कर रहे हैं। हालांकि ऐसा करने के बाद X (ट्विटर) यूजर्स के प्रोडाइल में लगा हुआ ब्लू टिक बैज गायब हो जा रहा है। 

सीएम योगी समेत इनके अकाउंट से ब्लू टिक गायब

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर DP बदलकर तिरंगे की तस्वीर लगाई तो उनका ब्लू टिक गायब हो गया। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक रिमूव हो गया।इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के भी ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया है।

ब्लू टिक जाने का है ये बड़ा कारण

ट्विटर X के नए नियमों के तहत, अगर कोई यूजर अपनी प्रोफाइल बदलता है और किसी तरह की डिजाइन्ड, ग्राफिक्स की मदद से तैयार फोटो या फिर एनिमेटेड तस्वीर लगाता है तो उसके अकाउंट ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। हालांकि, ये स्थाई तौर पर नहीं होगा। X की ओर से पहले फोटो का रिव्यू किया जाएगा, उसके बाद ब्लू टिक दोबारा नजर आने लगेगा। हालांकि, इस प्रोसेस में कितना समय लगने वाला है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कब हुए बदलाव

दरअसल, ट्विटर X में ये बदलाव तब किए गए थे, जब एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर किया था। इसी के बाद से ब्लू सब्सक्रिप्शन की भी शुरुआत हुई। इसके तहत अब ट्विटर यूजर्स को 650 रुपये वेब और 900 रुपये ऐप के लिए देने पड़ते हैं। ब्लू टिक लेने के लिए सिर्फ पैसे का ही भुगतान जरूरी नहीं है बल्कि आपको कुछ शर्तों को भी पालन करना पड़ता है। प्रोफाइल फोटो में अकाउंट होल्डर की रियल फोटो होना जरूरी है। रियल फोटो न होने पर ब्लू टिक हटा दिया जाएगा। अगर आप बाद में अपनी रियल फोटो लगाते हैं तो आपकी फोटो का रिव्यू किया जाएगा और उसके बाद ब्लू टिक वापस मिल जाएगा।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम पर वायरल हुआ मैसेज, जानें संविधान बचाने की अपील करने वाले संदेश की सच्चाई


सुप्रीम कोर्ट ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की तस्वीर के साथ व्हाट्सएप पर सर्कुलेट किए जा रहे एक कथित ‘मैसेज’ का खंडन किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर प्रसारित किए जा रहे मैसेज में दावा किया जा रहा था कि सीजेआई ने लोगों को सड़कों पर आने और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा है। सीजेआई चंद्रचूड़ की तस्वीर के साथ शेयर किए जा रहे कथित संदेश की हेडलाइन है,"भारतीय लोकतंत्र सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद"। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस तरह के पोस्ट को फर्जी बताया है और अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई की तैयारी है।

कोर्ट की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है कि वह पुलिस के जरिए मामले में उपयुक्त कार्रवाई कर रहा है। इस फर्जी पोस्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का फोटो लगाकर उनके हवाले से जनता से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में आने का आग्रह किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने बयान में कहा कि ये कोर्ट के संज्ञान में आया है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट (जनता को अधिकारियों के खिलाफ भड़काने) में फाइल फोटोग्राफ का इस्तेमाल करके देश के मुख्य न्यायाधीश के हवाले से फर्जी बात लिखी गई। 

इसमें आगे कहा गया कि ये पोस्ट फर्जी है, गलत इरादे से की गई है और शरारतपूर्ण है। चीफ जस्टिस की ओर से ऐसी कोई पोस्ट जारी नहीं की गई है और न ही उन्होंने ऐसा कुछ कहा है। इस संबंध में उचित कार्रवाई की जा रही है।

भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी बताया कि प्रसारित किया जा रहा संदेश फर्जी था। लॉ टुडे से एक्सक्लूसिव बात करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि यह एक फर्जी फॉरवर्ड है। कोई भी सीजेआई कभी भी ऐसा काम नहीं करेगा, सीजेआई चंद्रचूड़ जैसा महान व्यक्ति तो बिल्कुल भी नहीं। भारत के मुख्य न्यायाधीश के नाम पर इतनी गंभीर शरारत के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

चांद के बाद इसरो की सूरज पर नजर, चंद्रयान के बाद अब मिशन 'सूर्ययान' की तैयारी, सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्चिंग संभव


इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) की नजर चांद के बाद अब सूरज पर है। चंद्रमा पर तीसरा चंद्रयान भेजने के बाद अब इसरो की सूर्य मिशन की तैयारी पूरी हो चुकी है।इसके लिए आदित्य L-1 नाम की ऑब्जर्वेटरी को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। इसकी लॉन्चिंग की तारीख अभी सामने नहीं आई है। इसरो ने बताया कि आदित्य एल1 आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट पहुंच चुका है। इसरो का कहना है कि सितंबर के पहले हफ्ते में आदित्य एल1 की लॉन्चिंग हो सकती है। बता दें कि चंद्रयान-3 जल्द ही चांद की सतह पर लैंड करने वाला है और हर किसी को इस ऐतिहासिक पल का इंतजार है।

सूरज का अध्ययन करने वाला पहला भारतीय मिशन

आदित्य L-1 सूरज का अध्ययन करने वाला पहला भारतीय मिशन होगा। ये स्पेसक्राफ्ट लॉन्च के चार महीने बाद सूरज-पृथ्वी के सिस्टम में लैगरेंज पॉइंट-1 (L-1) तक पहुंचेगा। इस पॉइंट पर ग्रहण का प्रभाव नहीं पड़ता, जिसके चलते यहां से सूरज की स्टडी आसानी से की जा सकती है। इसरो ने कहा, इससे वास्तविक समय में सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर इसके प्रभाव को देखने का अधिक लाभ मिलेगा।

पृथ्वी से लैगरेंज पॉइंट की दूरी 15 लाख किमी

पृथ्वी और सूरज के बीच की दूरी करीब 15 करोड़ किमी है। जहां इस सैटलाइट आदित्य L-1 को प्लेस किया जाएगा वो लैगरेंज पॉइंट L-1 धरती से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है। इस ऑब्जर्वेटरी को बेंगलुरु स्थित यूआर राव सैटेलाइट सेंटर में बनाया गया है। यहां से इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर लाया गया है।

इसरो सात पेलोड्स भेजने वाला है

L1 पॉइंट से सूर्य को लगातार देखा जा सकेगा। इससे सोलर गतिविधियों की आसानी से स्टडी की जा सकेगी और वास्तविक समय में अंतरिक्ष के मौसम के बारे में पता लगाया जा सकेगा। इनके अलावा सूर्य के आसपास किसी भी बदलाव का अंतरिक्ष के मौसम पर क्या प्रभाव पड़ता है, इसपर नजर रखा जा सकेगा। आदित्याL1 सैटेलाइट के साथ इसरो सात पेलोड्स भेजने वाला है। ये पैलोड सूरज की फोटोस्फीयर, क्रोमोस्फीयर और सबसे बाहरी परत का अध्ययन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक और पार्टिकल और मैग्नेटिक फील्ड डिटेक्टर्स की मदद से करेंगे। इनमें से चार पैलोड लगातार सूर्य पर नजर रखेंगे और बाकी तीन पैलोड परिस्थितियों के हिसाब से पार्टिकल और मैग्नेटिक फील्ड का अध्ययन करेंगे। इसरो ने बताया कि आदित्य एल1 के पैलोड सूरज की कोरोनल हीटिंग, कोरोनल मास इजेक्शन, प्री फ्लेयर और फ्लेयर गतिविधियों के बारे में और सूरज में होने वाली गतिविधियों के अंतरिक्ष के मौसम पर पड़ने वाले असर के बारे में अहम जानकारी देंगे।

भाजपा की ओर से मेरी माटी मेरा देश' तथा ' हर घर तिरंगा' अभियान का आज हुआ विधिवत शुभारंभ


आजादी के अमृत महोत्सव के समापन क्रम में स्वाधीनता का जश्न मनाने और राष्ट्र के प्रति समर्पित वीर सपूत सपूतों को सम्मान करने के उद्देश्य से आज साकची स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान के समीप भाजपा जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास एवं जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में ' मेरी माटी मेरा देश' तथा ' हर घर तिरंगा' अभियान का विधिवत शुभारंभ हुआ।

 इस अवसर पर जमशेदपुर के 28 मंडल अध्यक्षों के बीच घड़ा का वितरण किया गया एवं हर घर तिरंगा के तहत सभी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के बीच तिरंगा झंडा का वितरण किया गया।

 कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

 इस अवसर पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हम लोग यह उत्सव मना रहे हैं। हर घर तिरंगा, हर दिल में तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश की बात मोदी जी ने की है। आज से सारे देश में इसकी शुरुआत किए गए हैं। 75000 प्रखंड से घड़े में माटी भरकर दिल्ली में अमृत उद्यान जाएगा। जहां अनगिनत नायक इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं है और स्वतंत्रता की लड़ाई में जिन्होंने अपना बलिदान दिया है, उन्हें स्थापित करने का काम श्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उसी के सम्मान में हर स्थान की मिट्टी जाएगी और उन्होंने आह्वान किया इसी तिरंगे के लिए आजादी के दीवानों ने अपना बलिदान दिया था। उन्हें सम्मान देने के लिए हर घर में तिरंगा सभी लोग फहराएं।

 उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि झारखंड में जमशेदपुर एक रिकॉर्ड बनाए, जिसमें हर घर तिरंगा ,हर दिल में तिरंगा, का उत्सव सभी लोग मनाये। 

इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने आज से मेरी माटी मेरा देश और हर घर तिरंगा की शुरुआत की है। यहां भी सभी को घड़ा दिया गया है। इस घड़े में उस स्थान की मिट्टी ,जहां वीर नायकों ने जन्म लिया और अपना बलिदान दिया। यह मिट्टी पंचायत से मंडल और मंडल से जिला में पहुंचेगा। उसके बाद जिले से प्रदेश यानी रांची पहुंचेगी और वहां से फिर राष्ट्रीय कार्यालय जाएगी।

 उन्होंने कहा कि इसके साथ हमें पौधा भी भेजना है, जिससे वहां एक पार्क बनेगा। जो हमें अनेकता में एकता का संदेश देगी। लोगों में आजादी के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए हर घर में तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया है, ताकि आज की पीढ़ी समझ सके की आजादी हमें ऐसे ही नहीं मिली है, बल्कि इसके लिए अपना बलिदान देना पड़ा है।

 इस अवसर पर अन्य कई लोगों ने हमारे जमशेदपुर संवाददाता को बताया कि मेरी माटी मेरा देश लोगों में राष्ट्रीयता जगाने का काम करेगी और हमारे वीर सपूतों को सम्मान देने के लिए हर घर में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा।

 इस अवसर पर धरती आबा बिरसा मुंडा उद्यान से सबसे पहले मिट्टी लेकर घड़ा में भरने का काम भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने किया।

भारतीय जनतंत्र मोर्चा झारखंड कोर कमेटी की बैठक, आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने रणनीति बनाई

जमशेदपुर :भारतीय जनतंत्र मोर्चा झारखंड कोर कमेटी की बैठक राजस्थान भवन बिष्टुपुर में संपन्न हुई जहाँ आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने रणनीति बनाई साथ ही चुनावी मैदान मे पार्टी के प्रत्याशियों कों उतारने की घोषणा भी की.

यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बिष्टुपुर स्थित राजस्थान भवन में संपन्न हुई. बैठक में झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए भाजमो कोर कमेटी के सदस्यों ने आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन किया.

 बैठक में तय किया गया की भाजमो झारखंड राज्य में आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव कि तैयारी प्रारंभ करेगी. धर्मेंद्र तिवारी ने कहा की झारखंड राज्य का गठन जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए हुए था किंतु आज इसके बिलकुल उलट झारखंड में जल, जंगल, जमीन की लूट मची हुई है. अधिकारी से लेकर जन– प्रतिनिधि जमीनों की लूट में लगे हुए है. 

राज्य के वरिष्ठ अधिकारी जमीन लूट के मामले में जेल में बंद है, पूरा राज्य भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा है. भ्रष्टाचार की जड़े पूर्व की सरकार से जुड़ी हुई है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे की पीठ सहलाने का कार्य कर रही है. ऐसी परिस्थिति में भारतीय जनतंत्र मोर्चा जनता की आवाज बनकर पूरे राज्य में सक्रिय होकर कार्य करेगी और जनता के बीच जाकर उनके हक और अधिकार के लिए संघर्ष करेगी.

जमशेदपुर : पद्मश्री छुटनी महतो के नेतृत्व में डायन कुप्रथा उन्मूलन के लिए सेंगेल अभियान ने की जागरूकता अभियान की शुरुआत

जमशेदपुर आदिवासी सेंगेल अभियान ने पद्मश्री छुटनी महतो के नेतृत्व में डायन कुप्रथा उन्मूलन अभियान की शुरुआत की है.

शुक्रवार को अभियान के आह्वान पर पद्मश्री छुटनी महतो के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पहुंची और डायन कुप्रथा को समाज से समाप्त करने के लिए सभी को आगे आने की अपील की गई. पद्मश्री छुटनी महतो ने बताया कि इसके लिए पुलिस- प्रशासन को आगे आना जरूरी है. उन्होंने इसके लिए ग्रामीणों में जागरूकता का अभाव होना बताया.

साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी उन्होंने सवाल उठाए. वहीं सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने राज्य के लिए डायन कुप्रथा को अभिशाप बताते हुए इसे समूल नष्ट करने के लिए समाज के हर वर्ग से आगे आने की अपील की. उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही इस कुप्रथा को समाप्त किया जा सकता है.

जमशेदपुर : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम में नशा मुक्ति को लेकर सीतारामडेरा और सिद्धगोडा थाना के पुलिस ने चलाया अभियान,कहा नशे से रहे दूर

एसएसपी के निर्देश के बाद नशा मुक्ति को लेकर थानों की पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। सीतारामडेरा और सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने चौक-चौराहों के साथ- साथ बस्ती क्षेत्र में माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया।

नशीले पदार्थ की खरीद-बिक्री का धंधा करने वालों को चेतावनी दी गई कि धंधा करना बंद कर दें। अन्यथा पुलिस के पास कई उपाय है। वहीं लोगों से अपील की गई कि नशा से दूर रहे।... सिदगोड़ा और सीतारामडेरा थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में माइकिंग कर नशे के विरुद्ध अभियान चलाया, किसी तरह से अवैध नशे का कारोबार होता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले की जानकारी को गुप्त रखी जाएगी। वहीं सूचना पर कार्रवाई भी को जाएगी।

शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर शहीद कों नमन करने आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो जमशेदपुर पहुंचे

जमशेदपुर मे झारखण्ड के वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर शहीद कों नमन करने हेतु आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो जमशेदपुर पहुंचे।

जहाँ आजसू पार्टी द्वारा निर्मल संकल्प डहर यात्रा निकाली गई.

 साकची स्थित बोधि मैदान मे संकल्प सभा का भी आयोजन किया गया, जहाँ सैकड़ों की संख्या पार्टी के नेतागण व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. अपने भाषण के दौरान पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा की शहीद निर्मल महतो युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। उनकी नई सोच ,नई उर्जा के कारण इस राज्य को का गठन हुआ। आज हम लोग संकल्प लें की उसी जोश के साथ निर्मल दा के शहादत पर हम देश के सामाजिक और राजनीतिक दायित्व का निर्वाह करेंगे। 

 उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य की परिकल्पना और उसके गठन की कल्पना निर्मल दा की थी और इस प्रदेश को उन्होंने अंजाम तक पहुंचाया।उन्होंने कहा की आजसू पार्टी को तैयार करने का श्रेय और संघर्षशील बनाने का श्रेय शहीद निर्मल दा को जाता है। जिसके कारण झारखंड की चर्चा दिल्ली तक हुई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं आजसू के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि वीर शहीद निर्मल महतो के नेतृत्व में पढ़े लिखे लोगों को संगठित किया गया और आंदोलन किया गया। 

उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो सब को शपथ दिला रहे हैं कि युवा संकल्प ले, नई सोच और नई ऊर्जा के साथ निर्मल दा के सपनों को पूरा करेंगे। संकल्प सभा के बाद पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो के नेतृत्व मे निर्मल संकल्प डहर यात्रा निकाली गई जो क़दमा के उलियान स्थित शहीद के समाधी बेदी पर शहीद कों श्रद्धांजलि देकर समाप्त हुई.

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने आज लोकसभा में उठाया सुवर्ण वणिक समाज की समस्या

सांसद विद्युत वरण महतो ने आज लोकसभा में सुवर्ण वणिक समाज के मामले को उठाया ।सांसद श्री ने नियम 377 के तहत सुवर्ण वणिक समाज के लोगों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने का मांवग किया। उल्लेखनीय है गत दिनों सुवर्ण वणिक समाज का एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से मुलाकात कर इस संबंध में एक ज्ञापन समर्पित किया था एवं उनसे आग्रह किया था कि इसमें मामले को केंद्रीय सरकार तक पहुंचाया जाए ।

आज सांसद वर्णन महतो ने मामले को सदन में रखते हुए कहा की सुवर्ण वणिक जाति के अधिसंख्य आबादी झारखंड राज्य के जमशेदपुर, रांची, पश्चिम सिंहभूम, दुमका, धनबाद, हजारीबाग,गोड्डा आदि लोकसभा क्षेत्रों में निवास करती है। इस जाति के लोग सामाजिक और शैक्षणिक रूप से अत्यधिक पिछड़े हुए हैं तथा इन लोगों की मांग है कि इन्हें केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल किया जाए ताकि ये लोग समाज के मुख्यधारा से जुड़कर अपना सर्वांगीण विकास कर सकें।

 उन्होंने यह भी कहा की झारखंड सरकार ने दिनांक 28/6/ 2020 को सुवर्ण वणिक जाति सहित अन्य 36 जातियों को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने का प्रस्ताव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार को भेजा है।

 सांसद श्री महतो ने अध्यक्ष के माध्यम से केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से कहा कि झारखंड सरकार के उसके उक्त प्रस्ताव पर विचार करते हुए इन्हें केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल किया जाए।

भारतीय डाक के द्वारा हर घर तिरंगा 2.0 के अंतर्गत आज प्रभात फेरी का हुआ आयोजन


 कोल्हान के वरीय डाक अधीक्षक गुड़िया कुमारी ने बताया कि यह प्रभात फेरी बिष्टुपुर प्रधान डाकघर से निकलकर विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर वापस पुन: प्रधान डाकघर पहुंचा।

 उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य हर घर तिरंगा का कैंपेनिंग करना है। भारतीय नागरिक ऑनलाइन भी तिरंगा झंडा ले सकते हैं। www.india.gov.in में ऑर्डर दे सकते हैं और ऑफलाइन में किसी भी नजदीकी डाकघर से झंडा मात्र ₹25 में खरीद सकते हैं।

 उन्होंने जमशेदपुर वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग तिरंगा झंडा अपने घरों में फहरायें।