/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz नवादा: जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की मैराथन बैठक आयोजित Nawada
नवादा: जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की मैराथन बैठक आयोजित

नवादा: जिलाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में आज जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की मैराथन बैठक आयोजित हुई जो करीब 4 घंटे तक चली। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीएम एसएफसी, अनुमंडल पदाधिकारी को आपूर्ति और सहकारिता विभाग के गाईड लाईन का अनुपालन कार्यों को क्रियान्वयन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

 

उन्होंने सर्वप्रथम सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्याें के संबंध में फिडबैक प्राप्त किये। उन्होंने आपूर्ति और सहकारिता विभाग के कार्याें के क्रियान्वयन के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता की संतुष्टि ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। 

विभाग के गाईड लाईन के अनुसार सभी उपभोक्ताओं को निर्धारित दर एवं मात्रा के अनुसार अनाज की आपूर्ति करना सुनिष्चित करें। जिले में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की संख्या कुल 28 है। सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को कार्य आवंटित करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। 

काॅपरेटिव बैंक परिसर नवादा में सहकारिता भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसको 15 अगस्त 2023 से शुभारम्भ करने का निर्देश दिया गया। जिले में 14 व्यापार मंडल भी कार्यरत है। 

   

 जिले में अनाज के भंडारण के लिए काॅपरेटिव के माध्यम से 15, 10, 20 हजार एमटी वाले गोदाम के लिए स्थल चिन्हित करने का निर्देष दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि गोदाम के पास सड़क और रेलवे का पहुंच हो। 

गोदाम का निर्माण विभाग के माॅडल के तहत् गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिष्चित करेंगे। भंडार निगम के माध्यम से जिला में बड़े-बड़े गोदाम का निर्माण कराया जायेगा। हर प्रखंड और पंचायत में अनाज भंडारण करने के लिए गोदाम की आवश्यकता है। डीएम श्री वर्मा ने कहा कि विभाग के मार्गदर्शन के तहत् बेहतर कार्य करना सुनिश्चित करें। 

जिला सहकारिता पदाधिकारी को बेहतर कार्य करने के लिए नसीहत दिया गया। सभी प्रखंडों में सभी गोदामों में प्रभारी पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने के लिए निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गोदाम की जाॅच प्रतिमाह औचक रूप से करना सुनिष्चिऊत करें। सभी गोदामों का भौतिक सत्यापन करायें और उसका जाॅच प्रतिवेदन दें। 

   

   

राशन कार्ड की समीक्षा में पाया गया कि आवादी के अनुसार राशन कार्ड वांछित व्यक्तियों को उपलब्ध करायें। अनुकम्पा समिति की बैठक निर्धारित अवधि में कराने का निर्देश दिया गया, जिसमें जून 2023 में मृतक के व्यक्तियों के निकटतम आश्रितों का भी नाम अवश्य होना चाहिए। 

दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नये राशन कार्ड के लिए आवेदन जो आरटीपीएस के माध्यम से लंबित है, उसे 15 दिनों के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। अभी जिले में 1900 की जनसंख्या पर एक डीलर की दुकान संस्थापित है। 

     

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि लोगों के कल्याण करने के कार्याें में कोताही नहीं करें। जिले में राशन कार्ड का आधर शिडिंग 77 प्रतिषूत है, जिसको यथाशीघ्र शत्-प्रतिषत करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक माह 10 प्रतिषूत आधार शिडिंग का कार्य पीडीएफ डीलर से कराने का निर्देश दिया गया। डीलर की मार्जिन राशि ससमय उपलब्ध कराने के लिए डीएम एसएफसी को कहा गया। 

    

आपूर्ति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा। पीडीएस दुकानों का सरकार के द्वारा निर्धारित संख्या के अनुसार प्रतिमाह निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। 

उसके लिए डीएसओ, एसडीओ, एडीएसओ और एमओ को निर्धारित संख्या में पीडीएस दुकानों का भौतिक सत्यापन करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को निर्धारित गुणवत्ता और मात्रा के अनुसार अनाज की आपूर्ति प्रत्येक माह के निर्धारित तिथि के अन्दर करना सुनिश्चित करें। उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही हमारा मुख्य उद्देष्य है।

   

जिले में धान की अधिप्राप्ति 95 प्रतिसत तक हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि 20 अगस्त तक धान अधिप्राप्ति शत्-प्रतिषत कराना सुनिश्चित करें। सबसे कम मात्रा 88%  

 धान अधिप्राप्ति नहीं करने के कारण सिरदला प्रखंड के बीसीओ का अगस्त माह का वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में पूछने पर उन्होंने संतोष जनक जबाव नहीं दिया। 

डीएम श्री वर्मा ने स्पष्ट कहा कि सरकार के आदेश का अनुपालन करना सभी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित समय अवधि में पंचायत, प्रखंडों और अनुमंडलों में अनुश्रवण निगरानी समिति की बैठक बुलाने का निर्देश दिया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करेंगे। पीडीएस दुकानों की भौतिक जाॅच प्रत्येक माह नियमित रूप से करने का कई महत्वपूर्ण निर्देष दिया गया।

   

आज की बैठक में डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, प्रभारी पदाधिकारी आपूर्ति श्रीमती अमु अमला, श्री राजीव रंजन एसडीसी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री शषिकान्त, डीएम एसएफसी, एजीएम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

जिलाधिकारी के जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़, कई मामलो का हुआ ऑन स्पॉट निपटारा

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार आयोजित कर फरियादियों की समस्याओं को काफी धैर्य के साथ सुना और समाधान का आश्वासन दिए। आज की जनता दरवार में कुल 56 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। 

    

आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।

    

आज जनता दरबार में कौआकोल प्रखंड, पंचायत -पहाड़पुर, ऑगनबाड़ी केन्द्र -दुधपनियां के सहायिका सुनीता कुमारी ने मानदेय नहीं मिलने के संबंध में आवेदन दी। थाना-कौआकोल, ग्राम-ईंटपकवा के धनेष्वर ठाकुर द्वारा उनके खतिहान एवं रैयती जमीन को जबरदस्ती कब्जा करने के संबंध में आवेदन दिया गया। थाना-नारदीगंज, पो0-मसोढ़ा, ग्राम-बरियो के रूबी देवी ने जॉब कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास का पैसा निकासी के संबंध में आवेदन दिया। 

अंचल-वारिसलीगंज, ग्राम$पो0-मंजौर के रामेष्वर साह के द्वारा विवादित जमीन पर इंदिरा आवास निर्माण कार्य का जांच करने के संबंध में आवेदन दिया गया। रवि प्रेस के संचालक ने आज जिलाधिकारी को पैक्स निर्वाचन में छपाई प्रपत्र की राशि नहीं देने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। तत्काल जिलाधिकारी ने दूरभाष पर जिला सहकारिता पदाधिकारी को यथाशीघ्र आवंटन मंगा कर भुगतान करने का सख्त निर्देश दिए। 

अनवर भट्ट सामाजिक कार्यकर्ता ने जिलाधिकारियों को कहा है कि खाद्यान्नों के उठाओ के लिए एजेंसी का चयन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी ने तत्काल डी एम एसएफसी को सख्त निर्देश दिया कि लाटरी के माध्यम से चयन करें।

सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जांच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया। 

      

आज की जनता दरबार में दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त, अमु अमला एसडीसी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, राजीव रंजन एसडीसी, विकास कुमार पाण्डेय एसडीसी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

24 घंटे के अंदर 63 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी

नवादा : अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 10 अगस्त 2023 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, जिसमें शराब के कांड में 05, आम्र्स एक्ट में 01, साईबर क्राईम में 02, हत्या के प्रयास में 04 एवं अन्य गिरफ्तारी 51 कुल 63 गिरफ्तारियां हुई हैं। 

शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 60 लीटर एवं बरामद किया गया। वाहन जांच के क्रम में कुल 520 वाहनों की जांच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 10 हजार वसूला गया है। अन्य बरामदगी अन्तर्गत मोटरसाइकिल 01, ट्रैक्टर 06, कारतूस 01 एवं कट्टा 01 किया गया।

    

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार प्रतिबंध है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नवादा जिले की बड़ी उपलब्धि, रैंकिंग में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक ने राज्य में प्राप्त किया प्रथम स्थान

नवादा : बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय कि जुलाई 2023 की रैंकिंग में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा श्री प्रशांत अभिषेक को बिहार राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।  

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में यह उपलब्धि मिली है। उन्होंने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा श्री प्रशांत अभिषेक को बधाई दिए हैं। G.A.D. के द्वारा प्राप्त आंकड़ों के आधार पर माह जुलाई 23 के कार्यालयवार रैंकिंग निर्धारित की गई है। 

प्राप्त आंकड़े एवं कार्यालय पर रैंकिंग विवरण के अनुसार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा को प्रथम स्थान पूरे बिहार राज्य में प्राप्त हुआ है। वहीं दूसरे स्थान पर अररिया जिले के फारबिसगंज और तृतीय स्थान पर सुपौल जिले अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण अधिकारी वीरपुर को मिला है। रजौली अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी का रैंकिंग में छठा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

स्वतंत्रता दिवस समारोह को उल्लास वातावरण में एवं भव्य तरीके से आयोजन को लेकर डीएम ने बैठक की, दिए कई निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस समारोह को उल्लास वातावरण में एवं भव्य तरीके से आयोजन के संबंध में अधिकारियों को आज कई आवश्यक निर्देश दिये। 

उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चैधरी को निर्देश दिये कि प्रभातफेरी के लिए विद्यालय के बच्चों को चिन्हित करें और निर्धारित समय पर आयोजन करायें। 

उन्होंने प्रभातफेरी में सम्मिलित होने वाले बच्चों को पेयजल, ओ आर एस घोल और आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिये। प्रभातफेरी में शिक्षकों को भी सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया। 

जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा गया कि प्रभातफेरी के लिए स्लोगन एवं नारा का चयन कर लेंगे। 

   

स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ 50वां स्थापना दिवस भी मनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि साफ-सफाई, पौधारोपण, सभी कार्यालयों में लाईटिंग की व्यवस्था, क्वीज प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहतर ढ़ंग से सम्पन्न करायें। 

कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा को निर्देश दिया गया कि सभी सड़कों की पूर्ण साफ-सफाई एवं रंग-रोगन आदि करायें।

कार्यपालक अभियंता भवन को मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में बैरिकेटिंग करने का निर्देश दिया गया, जिससे कि अवारा पशु अन्दर प्रवेश न कर सके। 

सभी कार्यालय के प्रधान रात में लाईटिंग की व्यवस्था करेंगे। स्लम एरिया में रहने वाले 05 बच्चों को भी स्वतंत्रता दिवस में शामिल करने का निर्देश दिया गया है।

   

राष्ट्रीय गान की तैयारी कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। 

उन्होंने कहा कि निर्धारित समय 52 सेकेंड के अन्दर लय एवं सुर-ताल के साथ राष्ट्रगान का गायन करायें। 

मुख्य समारोह स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में झण्डातोलन 09ः00 बजे पूर्वा0 में प्रभारी मंत्री-सह-माननीय उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेठ के द्वारा झंडातोलन किया जायेगा और झंडे की सलामी दी जायेगी। 

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित जन प्रतिनिधियों, विशिष्ठ जन, मीडिया आदि को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। 

   

इस अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र में सभी महापुरूषों की प्रतिमा को साफ-सफाई एवं माल्यार्पण करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा को दिया गया। 

जिले के 50वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सभी सरकारी कार्यालयों को रात में रोशनी से नहलाया जायेगा। इसके लिए सभी कार्यालय प्रधान को अपने-अपने कार्यालय भवन एवं परिसर की साफ-सफाई कराते हुए एक दिन पूर्व से लाईटिंग करायेंगे। 

   

झंडातोलन के प्लेटफार्म की साफ-सफाई एवं ध्वज दंड की मरम्मति के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में वाटर प्रूफ विशाल पंडाल का निर्माण यथाशीघ्र करने का निर्देश जिला नजारत उपसमाहर्ता को दिया गया। 

  

समारोह में शामिल होने वाले जिलेवासियों को बैठने के लिए वाटर पू्रफ पंडाल एवं कुर्सियों की व्यवस्था की जायेगी। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि साउन्ड सिस्टम की गुणवत्ता अच्छी हो। संयुक्त परेड का रिहर्सल कर से लगातार कराने का निर्देश दिया गया। यह रिहर्सल 13 अगस्त 2023 तक प्रातः 09ः00 बजे कराया जायेगा। 

   

मुख्य समारोह स्थल पर बैंड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम का लाईव प्रदर्शन सोशल मीडिया, फेसबुक लाईव, केवल टीवी आदि के माध्यम से भी कराया जायेगा। 

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी एवं जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। मुख्य समारोह स्थल पर पेयजल, चिकित्सा, आधारभूत सुविधा आदि उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या में नगर भवन, नवादा में आयोजित किया जायेगा। 

सांस्कृतिक कार्यक्रम के सुसंचालन के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमिटि का गठन किया गया। महादलित टोलों में झंडातोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।   

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के 50वीं स्थापना दिवस के अवसर पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके तहत् मनरेगा, वन विभाग, पी ओ को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए निर्देश दिया गया। 

   

आज बैठक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, अमु अमला एसडीसी, दिनेश चैधरी डीईओ, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, विकास पाण्डेय एसडीसी, राजीव कुमार जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

डीएम ने विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान का किया औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश

नवादा :- जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने आज नवादा के भीआईपी मुहल्ले में स्थित विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान का औचक निरीक्षण किये। यहाॅ 03 बड़े कमरे में 08 छोटे-छोटे बच्चे थे। 

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी विकास पाण्डेय ने बताया कि एक बच्चे को हाॅस्पीटल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चे स्वस्थ्य हैं जो खिलौने से आपस में खेल रहे थे। जिलाधिकारी ने बच्चों को प्यार किये। 

उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, बच्चों को ठीक ढ़ंग से परवरिस करना हमलोग का कर्तव्य है। बिहार सरकार के द्वारा बच्चों के पालन-पोषण के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। 

   

उन्होंने कार्यरत कर्मियों को निर्देश दिये कि सभी बच्चों की सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा दूध, आवश्यक दवाएं आदि ख्याल रखें और ससमय भोजन उपलब्ध करायें। किसी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। 

निरीक्षण के समय मुख्यालय डीएसपी, डीपीआरओ, सदस्य आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह का किया औचक निरीक्षण, बच्चों से मिल लिया फीडबैक

नवादा :- जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने आज नवादा जिले के बुधौल में स्थित पर्यवेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किये। उन्होंने सभी कार्यरत अधिकारी और कर्मियों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। संतोष कुमार जीएनएम नामक स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाया गया। उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को सरकार की गाइड लाईन के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिये। 

पर्यवेक्षण गृह को सुसंचालित करने के लिए ससमय बैठक बुलाने के लिए कहा गया। 

     

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी बच्चे की तबीयत खराब होती है तो उसे यथाशीघ्र बेहतर ईलाज कराना सुनिश्चित करें। इस पर्यवेक्षण गृह में 18 वर्ष से कम उम्र के बाल कैदी हैं जिनकी संख्या अभी 34 है। 

जिलाधिकारी ने किचेन, स्वास्थ्य कक्ष, बच्चों के आवासित कमरा, पठन-पाठन कमरा आदि का भी निरीक्षण किया। सभी बच्चे एक हाॅल में योगा, संगीत एवं सामान्य ज्ञान का शिक्षा प्राप्त कर रहे थे। 

वी एस पाठक संगीत शिक्षक ने बताया कि बच्चों को योगा के साथ-साथ संगीत का भी ज्ञान कराया जा रहा है। 

    

जिलाधिकारी आधे घंटे तक बैठकर सभी बच्चों से फिडबैक प्राप्त किये। उन्होंने बच्चों से कहा कि पुरानी गलतियों को भूलकर अच्छा इंसान बनें एवं समाज के विकास में अपना योगदान दें। 

उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों का मनोबल बढ़ायें। पर्यवेक्षण गृह में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध था। सभी बच्चों ने एक स्वर में कहा कि यहाॅ किसी प्रकार की कठिनाई हमलोग को नहीं है। 

जिलाधिकारी पर्यवेक्षण गृह के रख-रखाव एवं संचालन से संतुष्ट हुए। बाल संरक्षण पदाधिकारी विकास पाण्डेय को बेहतर ढ़ंग से पर्यवेक्षण गृह को सुसंचालित करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये। 

   

आज निरीक्षण के समय राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन नवादा, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीओ सर्वशिक्षा के साथ अन्य सदस्य आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

नवादा पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार।

नारदीगंज थाना अंतर्गत नाबालिग के साथ दुष्कर्म के अपराध में फ़रार अभियुक्त लालू कुमार, ग्राम बिक्कू टोला भागलपुर के घर पुलिस के द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया।

पुलिस ने बताया कि फ़रार रहने और आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में चल सम्पति की कुर्की की जाएगी।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

स्लम क्षेत्र के बच्चों को बेहतर ढ़ंग से शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीएम ने बैठक की, दिए कई निर्देश

नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में आज नगर निकाय के अन्तर्गत स्लम क्षेत्र के बच्चों को बेहतर ढ़ंग से शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई। 

उन्होंने कहा कि नगर निकाय के अन्तर्गत स्लम एवं स्ट्रीट चिल्ड्रेन को पहचान करें और उन्हें आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने एक जिला स्तरीय टीम बनाने का निर्देश दिया। 

इसके तहत् एनजीओ, यूनीसेफ, डब्लूएचओ आदि की भी सहायता प्राप्त करने का निर्देश उपस्थित अधिकारी को दिया गया। 

शिक्षा के लिए संबंधित सीडीपीओ और जिला शिक्षा पदाधिकारी और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन नवादा को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। 

   

आज की बैठक में मनीष द्विवेदी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, विकास पाण्डेय जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, संजय कुमार जिला कल्याण अधिकारी ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, सीडीपीओ नवादा सदर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की डीम ने सुनवाई की, की मामलों का किया ऑन स्पॉट निपटारा

नवादा : आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी, नवादा ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई किया। 

आज द्वितीय अपील के तहत 08 परिवादी उपस्थित हुए जिसमें से 05 मामलों का ऑन स्पाॅट निवारण किया गया। 

    

द्वितीय अपीलवाद में परिवादी श्री अविनाश कुमार, अंचल-नवादा सदर, ईथाना-मुफस्सिल, ग्राम-अम्बिका विगहा द्वारा शिकायत दायर किया गया था, जिसको संबंधित पदाधिकारी के द्वारा जाॅचोपरान्त सुनवाई कर समस्या का निवारण कर दिया गया। 

प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद दीपक कुमार, महादलित टोला एवं यादव टोला, ग्राम$पता-अमहदी, पो0-राजन, थाना-सिरदला ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत् दिनांक 20.05.2023 को ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया था। संबंधित अधिकारी के द्वारा जाॅचोपरान्त सुनवाई कर समस्या का निवारण कर दिया गया। 

अपीलवाद राम नंदन सिंह, ग्राम-गोवासा, प्रखंड- नरहट द्वारा प्रथम अपीलीय प्राधिकार, नवादा द्वारा पारित आदेश से असंतुष्ट होकर बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत् दिनांक 31.07.2023 को ऑनलाईन द्वितीय अपील दायर किया गया था। 

संबंधित अधिकारी के द्वारा जाॅचोपरान्त सुनवाई कर समस्या का निवारण कर दिया गया।

   

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अन्दर सुनवाई कर निवारण कर दी जाती है। प्रखंडों में पंचायतों से संबंधित विवादास्पद समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर और ,रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। 

जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निवारण कराने के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है। 

विवादों के सुनवाई और निवारण में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। यहांकिसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं ली जाती है। शिकायत दर्ज करने एवं निवारण की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गयी है। आदेश से असंतुष्ट होने पर निःशुल्क अपील दायर की जा सकती है। 

शिकायत का निवारण अब और आसान हो गया है। अब आऑनलाईन भी शिकायतें अपील की जा सकती है। 

      

आप भी बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अपनी शिकायत दर्ज कराएं और निश्चित समाधान पाएं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन