/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *देश, संविधान, जनतंत्र को बचाने के लिए हमें संगठित शक्ति में बदलना होगा: मेधा पाटकर* Gorakhpur
*देश, संविधान, जनतंत्र को बचाने के लिए हमें संगठित शक्ति में बदलना होगा: मेधा पाटकर*

गोरखपुर। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने कहा है कि आज देश बहुत बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। आजादी के आंदोलन और संविधान निर्माण की प्रक्रिया से प्राप्त समानता, न्याय, समाजवाद के मूल्य पर चोट पहुंचाई जा रही है। गैरबराबरी आज सबसे वीभत्स रूप से हमारे सामने है। कानून में संशोधन कर और कानून को बदल कर किसानों, मजदूरों, आदिवासियों, के हक हकूक छीने जा रहे है।

आंदोलनों की आवाज को कुचलने के लिए जनता को बांटने व लड़ाने का प्रयास हो रहा है। ऐसे समय में जनआंदोलनों की राजनीति बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। हमे एक होकर संगठित शक्ति में बदलना होगा और देश, संविधान, जनतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़नी होगी।  

मेधा पाटकर आज गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब सभागार में जन संस्कृति मंच द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने एक घंटे के अपने वक्तव्य में कहा कि जन आंदोलनों के राष्टीय समन्वय ने अपने गठन के दौरान देश बचाओ, देश बनाओ का नारा दिया था। यह नारा आज भी बेहद महत्वपूर्ण है। देश को मूर्ति नहीं है बल्कि इस देश की जनता है। लोकतंत्र के स्तम्भ का पहला स्तम्भ देश की जनता है। देश बचाने का मतलब जल , जंगल, जमीन बचाना है। पर्यावरण बचाना है, देश के संसाधनों को बेचने से बचाना है। 

उन्होंने कहा कि आज हम एकदम विपरीत प्रक्रिया के अनुभव से गुजर रहे हैं। आवास का अधिकार, जीने का अधिकार, रोजगार का अधिकार, बोलने के अधिकार पर हमला हो रहा है। ऐसी अर्थव्यवस्था निर्मित की जा रही है जिसका रोजगार से कोई रिश्ता नहीं है। लाखों सरकारी पद खाली हैं। देश की संपदा पूंजीपतियों को बेची जा रही है।

अर्थव्यवस्था पूंजीपतियों को और अमीर और देश की बहुसंख्यक जनता को गरीब बनाने की दिशा में चल रही हैं। अडानी की संपत्ति हर रोज 1600 करोड़ बढ़़ रही है जबकि 80 करोड़ जनता को पांच किलो राशन पर संतुष्ट रहने को कहा जा रहा है। लाॅकडाउन में अमीरों की सम्पत्ति छह गुना बढ़ गयी। पंूजीपतियों का 44 लाख करोड़ का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया गया। 

उन्होंने समूचे करण प्रणाली में बदलाव पर जोर देते हुए कहा कि यदि देश के अमीरों की संपत्ति पर दो फीसदी वेल्थ टैक्स लगा दिया जाए तो सभी को शिक्षा और स्वास्थ्य मुफ्त उपलब्ध कराया जा सकता है। कृषि कानूनों सहित कई कानूनों में संशोधन व बदलाव की चर्चा करते हुए उन्होंने जनता के सामने कानूनों के रखने और चर्चा कराने के बजाय उसे आनन-फानन में बदला जा रहा है। कानून बदलने का मकसद जनता के अधिकारों में कटौती करना और पूंजीपतियों को देश का संसाधन सौंपना हैं। वन संरक्षण कानून में संशोधन कर हजारों हेक्टेयर जंगल अडानी को सौंपने की तैयारी चल रही है।

मेधा पाटकर ने नर्मदा बचाओ आंदोलन के 38 वर्ष के संघर्ष, उस पर हुए दमन और आंदोलन की उपलब्धियों की चर्चा की और कहा कि आज नर्मदा का पानी पीने लायक नहीं रह गया है। नर्मदा जैसी स्थिति हर नदी की बना दी गई है। 

उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन का सवाल केवल आदिवासियों का नहीं हैं हम सभी का है और हमें उनको बचाने के लिए आगे आना चाहिए। मणिपुर और हरियाणा में हिंसा और उत्तराखंड में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-आरएसएस लोगों को बांटने और आपस में लड़ाने का कार्य कर रही है। इसका मकसद अपने अधिकारों के लिए उठ खड़ी हो रही जनता को बांटने और उसकी आवाज को दबाने के लिए किया जा रहा है।  

उन्होंने कहा कि देश, जनतंत्र, संविधान, समाजवाद और अपने बुनियादी अधिकारों की रक्षा के लिए आज बहुत अधिक संगठित शक्ति की जरूरत है। ऐसे संगठित शक्ति में महिलाओं की व्यापक भागीदारी होनी चाहिए। 

संवाद कार्यक्रम में अब्दुल्ला सिराज, मेधा सिंह, आनंद राय, गौतम लाल श्रीवास्तव, मंजीत सिंह, प्रदीप सुविज्ञ सहित कई लोगों ने सवाल पूछे जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन विचारधारा के आधार पर होना चाहिए। देश में चल रहे विभिन्न आंदोलनों को एक साथ आना चाहिए। सोशल मीडिया के जरिए सत्ता व बाजार द्वारा फैलाए जा रहे झूठ का खंडन करने का लिए भी हमें सचेत कोशिश करनी चाहिए। उन्हांेने कॉरपोरेट के पाखंड से भी सावधान रहने की अपील की। कार्यक्रम में आलोचक डॉ अरविंद त्रिपाठी ने भगवत रावत ‘ मेधा पाटकर ’ शीर्षक कविता का पाठ किया। कार्यक्रम का संचालन जन संस्कृति मंच के महासचिव मनोज कुमार सिंह ने किया। 

इस मौके पर प्रो चितरंजन मिश्र, प्रो अनंत मिश्र, वरिष्ठ कवि देवेन्द्र आर्य, डॉ रंजना जायसवाल, वरिष्ठ समाजवादी नेता फतेहबहादुर सिंह, अश्विनी पांडेय, राजेश सिंह, शालिनी श्रीनेत, ऐपवा नेता गीता पांडेय, शिक्षा अधिकार आंदोलन के नेता डाॅ चतुरानन ओझा, राजेश मणि, चक्रपाणि ओझा, वरिष्ठ रंगकर्मी राजाराम चौधरी, अमोल राय, पत्रकार अशोक चौधरी, प्रदीप सिंह, अमजद अली, अजय सिंह, महेश सिंह, आलोक मल्ल आदि उपस्थित थे।

*एथेनाल प्लांट का शिलान्यास व वेयरहाउस का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी*

गोरखपुर। उत्तर बिहार, नेपाल की तराई और पूर्वी उत्तर प्रदेश का औद्योगिक हब बन रहे गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एथेनाल प्लांट का शिलान्यास व रविवार को बड़े वेयरहाउस का उद्घाटन करेंगे। यह दोनों इन्वेस्टमेंट निजी क्षेत्र के हैं। दोनों को मिलाकर 1230 करोड़ रुपये का निवेश है और इससे करीब तीन हजार लोगों को प्रत्यक्ष व परोक्ष रोजगार मिलेगा।

निजी क्षेत्र के निवेशकों का उत्साह बढ़ाने के लिए सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) क्षेत्र में आएंगे।

वह गीडा सेक्टर 26 में मेसर्स केयान डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड की बॉटलिंग यूनिट का शिलान्यास करेंगे। केयान डिस्टलरीज के एमडी विनय कुमार सिंह के मुताबिक इस यूनिट में 300 किलो लीटर प्रतिदिन एथेनाल और 200 किलो लीटर प्रतिदिन ईएनए की उत्पादन क्षमता का प्लांट लगाया जाएगा।

करीब 31 एकड़ में लगने वाली इस यूनिट में 1200 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इसके क्रियाशील होने पर एक हजार लोगों को प्रत्यक्ष और एक हजार लोगों को परोक्ष रोजगार मिल सकेगा। यह इंडस्ट्री ग्रेन बेस्ड (अनाज आधारित) होगी यानी यहां उत्पादन के लिए चावल, मक्का व अन्य अनाज का प्रयोग किया जाएगा।

खास बात यह भी है कि यहां धान की भूसी और अन्य फसल अवशेष से चलने वाला बॉयलर व 15 मेगावाट टरबाइन का पॉवर प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। इंडस्ट्री की जरूरत के बाद अवशेष बिजली बेच दी जाएगी।

रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोतीराम अड्डा में मेसर्स श्री एसोसिएट्स की तरफ से बनवाए गए वेयरहाउस का उद्घाटन भी करेंगे।

श्री एसोसिएट्स के योगेश मणि त्रिपाठी व बृजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी 2022 से प्रेरित होकर यह वेयरहाउस 1.23 लाख वर्गफुट में बनाया गया है। इसका एमओयू ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हस्ताक्षरित किया गया था। वेयरहाउसिंग की इस परियोजना में 30 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इससे करीब एक हजार लोगों के रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा।

*स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा का हुआ वर्णन*

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के संकायों में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला में "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा का वर्णन किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई महायोगी अचल-अचम्बेनाथ एवं महायोगी गंजकन्थडनाथ द्वारा गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा की अध्यक्षता में वीरों की गाथा से संबंधित कहानियां विद्यार्थियों को सुनाई गईं।

बीएससी नर्सिंग की छात्रा मोनिका ने बलिदानी भगत सिंह की जीवनी का सविस्तार वर्णन किया। इस आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सत्यभामा सिंह एवं खुशबू मोदनवाल का विशेष योगदान रहा।

इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की महायोगी आदिनाथ इकाई द्वारा कृषि विज्ञान एवं संबद्ध उद्योग संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विमल दूबे की अध्यक्षता में राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास कुमार यादव ने भारत के स्वतंत्रता सेनानियों भगत सिंह, महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद आदि की गाथा सुनाई।

राष्ट्रीय सेवा योजना की महायोगी संतोषनाथ इकाई द्वारा महंत अवेद्यनाथ पैरामेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष रोहित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वीरों की गाथा से संबंधित वृतचित्र वित्रचित्र का प्रदर्शन किया गया। आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुप्रिया गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना की मत्स्येन्द्रनाथ इकाई द्वारा गुरू गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में राष्ट्रीय पोलियो सप्ताह के अन्तर्गत व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन कराया गया ।

जिसमें डॉ. नीरज कुमार गुप्ता बाल रोग विशेषज्ञ मुख्य वक्ता रहे। संचालन डॉ. जशोबन्त डनसना एवं आभार ज्ञापन डॉ. प्रज्ञा सिंह व कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अनामिका अरजरिया ने किया।

*ऐतिहासिक स्थलों से मिट्टी लाकर स्थापित किया अमृत कलश*

गोरखपुर, 10 अगस्त। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के संकायों में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विविध आयोजन किए गए।

संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में मिट्टी को नमन करते हुए माटी गीत और वीरो की वंदना से युक्त गायन प्रस्तुत किया गया। इस मौके ऐतिहासिक स्थल चौरीचौरा व अन्य स्मृति स्थलों से लाई गई मिट्टी से अमृत कलश की स्थापना की गई। बीएससी व एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी एवं मेडिकल बायोकेमिस्ट्री विभाग के छात्रों ने अधिष्ठाता डॉ सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धनंजय पांडेय की देखरेख में में कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

राष्ट्रीय सेवा योजना की आदिनाथ इकाई द्वारा कृषि विज्ञान एवं संबद्ध उद्योग संकाय में अधिष्ठाता डॉ विमल दुबे की अध्यक्षता में देशभक्ति गीतों के बीच ऐतिहासिक स्थलों से लाई गई मिट्टी से अमृत कलश स्थापना की गई। कार्यक्रम संयोजन डॉ. विकास कुमार यादव ने किया। इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की महायोगी संतोषनाथ इकाई के तत्वावधान में महंत अवेद्यनाथ पैरामेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष शरोहित कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुप्रिया गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

*इस्लामिया कालेज आॅफ कामर्स बक्शीपुर में मना मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा कार्यक्रम, दिलाई गई पंचप्रण की शपथ*

गोरखपुर। अमृत काल के पंचप्रण आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत "मेरी माटी मेरा देश" व "हर घर तिरंगा " कार्यक्रम मनाने के क्रम में आज इस्लामिया कालेज आॅफ कामर्स बक्शीपुर, गोरखपुर में पंचप्रण शपथ कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० शाहिद जमाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय के द्वारा डॉ० अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉ० अदिल अहमद, डॉ० के०एन० सिंह, डॉ० परमात्मा यादव, डॉ० राकेश कुमार तिवारी, डॉ० आलोक पाल, डॉ० आर०एस०एस० यादव, डॉ० विनोद प्रसाद व अन्य विभागों के सभी शिक्षकगण सहित महाविद्यालय परिवार के सभी कर्मचारी व छात्र / छात्राओं को प्राचार्य शाहिद जमाल ने पंचप्रण की शपथ दिलायी।

*मेयर, एडी हेल्थ और सीएमओ ने फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कर किया अभियान का शुभारंभ*

गोरखपुर।जिले में लाइलाज बीमारी फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान गुरूवार से शुरू हुआ, जो कि 28 अगस्त तक चलेगो अभियान की शुरूआत महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, अपर निदेशक-स्वास्थ्य (एडी हेल्थ) डॉ. आईबी विश्वकर्मा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रेरणा श्री सभागार में दवा का सेवन करके किया । अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्यकर्मी घर - घर जाएंगे और अपने सामने ही दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कराएंगे। गर्भवती और अति गंभीर बीमार को दवा का सेवन नहीं करना है । एक से दो वर्ष तक के बच्चों को सिर्फ पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाएगी ।

महापौर ने जनपदवासियों से अपील की है कि वह खुद दवा का सेवन करें और आस-पास के लोगों को दवा सेवन के लिए प्रेरित करें। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है । स्वास्थ्यकर्मी के सामने ही दवा खानी है । दवा का सेवन सिर्फ फाइलेरिया मरीज को नहीं, बल्कि दो वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को करना है । पांच साल में पांच बार यानी साल में एक बार इस दवा का सेवन कर लेने से फाइलेरिया (हाथीपांव व हाइड्रोसील) से बचाव होगा । उन्होंने फाइलेरिया उन्मूलन की शपथ दिलाई और अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर भी किया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि जिले की करीब 52 लाख की आबादी को दवा का सेवन कराया जाएगा । दवा के निर्धारित डोज का सेवन आशा कार्यकर्ता या स्वास्थ्यकर्मी के सामने ही करना है । अगर टीम पहुंचने पर घर का कोई सदस्य उपस्थित नहीं है तो वह आशा कार्यकर्ता के घर जाकर उनकेसामने ही दवा का सेवन करें । अभियान के संचालन के लिए 4099 टीम बनाई गई हैं जिन पर नजर रखने के लिए 820 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है । फाइलेरिया से बचाव की दवा शरीर में इसके परजीवियों को मारती है जिसके प्रतिक्रिया स्वरूप कभी कभी सिर दर्द, शरीर दर्द, बुखार, उल्टी और बदन पर चकत्ते जैसे लक्षण सामने आते हैं । यह लक्षण स्वत: ठीक हो जाते हैं और जिनमें यह लक्षण आ रहे हैं उन्हें खुश होना चाहिए कि वह फाइलेरिया से मुक्त हो रहे हैं। जरूरी समझने पर आशा कार्यकर्ता की मदद से रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र की सेवाएं ले सकते हैं । उन्होंने बताया कि जिले में हाथीपांव के 1988 से ज्यादा और हाइड्रोसील के 579 से अधिक मरीज चिन्हित हैं । फाइलेरिया ग्रसित इन जैसे और भी मरीज न आएं इसी उद्देश्य से बड़ी आबादी को दवा का सेवन करवाना होगा, जिसमें सामुदायिक सहयोग अपेक्षित है ।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने कहा कि फाइलेरिया बीमारी संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है । मच्छरदानी के प्रयोग और आस-पास साफ सफाई रखने के साथ साथ साल में एक बार दवा के सेवन से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है । यह बीमारी विश्व में दीर्घकालिक दिव्यांगता का दूसरा प्रमुख कारण है । एक बार हाथीपांव या हाइड्रोसील हो जाने पर उसे सिर्फ नियंत्रित किया जा सकता है, पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता । दवा सेवन ही श्रेष्ठ उपाय है ।

इस अवसर पर वेक्टर बार्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा, एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी, फाइनेंस कंट्रोल आॅफिसर डॉ राजीव वर्मा, डीएचईआईओ केएन बरनवाल, डीडीएचईआईओ सुनीता पटेल, एएमओ राजेश चौबे, सीपी मिश्रा, जेई एईएस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह, मलेरिया इंस्पेक्टर प्रवीण पांडेय और वंदना श्रीवास्तव समेत सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

पहली बार किया दवा का सेवन

पिपराईच ब्लॉक के महराजी गांव की 17 वर्षीय खुशबू ने बताया कि उन्होंने पहली बार फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया है। इसके लिए उन्हें महराजी फाइलेरिया रोगी नेटवर्क के सदस्य दर्शन प्रजापती.ने प्रेरित किया, जिन्हें खुद हाथीपांव है । उन्होंने बताया कि यह दवा सुरक्षित और असरदार है । बीमारी की गंभीरताके बारे में भी उन्हें दर्शन प्रजापति के जरिये जानकारी मिल सकी । दवा का सेवन उन्होंने नाश्ता करने के बाद किया । सेवन के बाद थोड़ी देर आराम से बैठीं रहीं और उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई । उनके भाई ने भी दवा का सेवन किया । ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डॉ मणि शेखर ने लोगों को शपथ दिलाई और दवा भी खिलवाया । जिले के अन्य सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर उद्घाटन कार्यक्रम हुए और लोगों को शपथ भी दिलाई गई।

सहयोग कर रहे हैं विभिन्न संगठन

जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि दवा सेवन के प्रति लोगों को जागरूक करने में स्वयंसेवी संस्था प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई), सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) और पिपराईच ब्लॉक में सक्रिय फाइलेरिया रोगी नेटवर्क सहयोग कर रहे हैं । विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और पाथ संस्था की तरफ से तकनीकी सहयोग मिल रहा है। अभियान के दौरान जिला प्रशासन के नेतृत्व में अन्तर्विभागीय सहयोग भी प्राप्त किया जा रहा है । इसी कड़ी में गोरखपुर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के बच्चों ने रैली निकाल कर बीमारी के बारे में जागरूक किया और 2000 बच्चों ने दवा का सेवन भी किया। जिला स्तर पर 500 स्वास्थ्यकर्मियों ने भी दवा का सेवन किया।

*अभय नंदन इंटर कॉलेज अल्पसंख्यक विद्यालय में पंच प्रण के तहत शिक्षक व बच्चों ने ली शपथ*

गोरखपुर। अभय नंदन इंटर कॉलेज अल्पसंख्यक विद्यालय विष्णु मंदिर गोरखपुर में अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की श्रृंखला के अनुक्रम में अमृत काल के पंचप्रण शपथ कार्यक्रम का आयोजन प्रार्थना सभा स्थल पर किया गया।

पंचप्रण कार्यक्रम भारतवर्ष के गरिमा पूर्ण स्वतंत्रता के 75 वर्ष से प्रारंभ होकर आगामी स्वर्ण जयंती वर्ष तक अनुक्रम है। अमृत काल का तात्पर्य सुनहरे स्वर्णिम भविष्य के सशक्तिकरण और युवा शक्ति के और भारत के विश्व गुरु बनने के और बढ़ते भारतीय समाज को समर्पित है। विद्यालय प्रबंध समिति के निर्देशन में प्रधानाचार्य हरि नारायण के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी दीप्तिमान द्वारा पच प्रण शपथ का वाचन किया।

विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में सुसज्जित अमृत कलश का मनोहरी सुसज्जित अलंकार किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य हरिनारायण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा उन्नत भारत के निर्माण में अपने विद्या और कौशल को समर्पित करने का आह्वान किया जिससे भारत विश्व गुरु के रूप में ख्याति लब्ध हो।

इस पावन अवसर पर मंत्री समरेंद्र जैन वरिष्ठ सदस्य अमितेंद्र जैन शिक्षक गण सुशील सिंह धनंजय सिंह देवेंद्र भट्ट प्रभारी बालिका संवर्ग बेला सिन्हा उर्मिला यादव कविता सिंह प्रियंका सिंह एवं डॉक्टर सिद्धार्थ ओझा प्रमोद मिश्रा ओंकार नाथ सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाएं स्काउट प्रशिक्षक अरुण कुमार सिंह कार्यालय प्रभारी मनीष उपाध्याय एवं समस्त विद्यालय परिवार तथा ऊर्जावान विद्यार्थियों के समर्पण से ओजस्वी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन दीप्तिमान श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

*गोंडवाना गणतंत्र संस्था द्वारा मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस, अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की उठी मांग*

गोरखपुर। विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर मूलवासी गोंडवाना गणतंत्र संस्था द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम पूर्व विधायक केदार सिंह सैथवार के सिविल लाइन स्थित आवास में किया गया। जिसमें मुख्य आतिथि के रूप में पटरी व्यापारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार झा एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राकेश कुमार सैथवार विशिष्ट आतिथि के रूप में ई0 राम अवध गोंड,भोला प्रसाद गोंड, जुगेश प्रताप गोंड़,अमरेंद्र गोंड रहे।

कार्यक्रम अध्यक्षता सीताराम गोंड एवं संचालन अभिषेक गोंड एवं दुर्गेश गोंड ने किया।

मुख्य अतिथि ने सम्बोधित करतें हुए कहा कि आदिवासी दिवस बधाई देते हुए उनके द्वारा देश के योगदान पर जल, जंगल, जमीन पर लगातार मेहनत करतें रहे है,एवं गोंड समाज विगत कई वर्षों से झला जा रहा हैं, अब गोंड समाज संगठित हो करकें और मजबूती के साथ अपने हक की लड़ाई लड़ेगा।

विशिष्ट आतिथि ई0 राम अवध गोंड़ एवं ने कहा कि गोंड़ समाज आज अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने में कड़ी मेहनत कर रहा है,हमारे लोगो के संघर्ष को दबाया जा रहा हैं, अब यह स्वीकार नही होगा विश्व भर में आदिवासियो पर अन्याय खास करकें उत्तर प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र न देना गोंड समाज के साथ धोखा है।

अध्यक्षता करते हुए सीताराम गोंड ने कहा कि आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई गोंड समाज एक नए संघर्ष की तैयारी में लगा हुआ है हमारे समाज पर अब अन्याय व उत्पीडम स्वीकार नही होगा हम एक होकर संघर्ष करेंगे ||

कार्यक्रम में सम्बोधित करतें हुए छात्रनेता शिव शंकर गोंड ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर हम प्रदेश सरकार से कहना चाहते है कि हर रोज आदिवासी गोंड/धुरिया समाज पर अन्याय बढ़ता जा रहा है,एक तरफ भाजपा सरकार गोंडों के वोट लेने के लिए केवल जाति प्रमाण पर बनानें का आश्वासन देती हैं, परन्तु अधिकारियों से बोल कर प्रमाण पत्र नही बनानें की बात करतें हैं, दूसरी तरफ गोंड समाज की जमीनों पर जबरन कब्ज़ा एवं खेतों को जबरन हड़पा जा रहा हैं एवं आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं, फर्जी मुकदमों में फ़साना एवं बेगुनाह को जेल भेजा जा रहा हैं, शिव शंकर गोंड ने कहा कि अब गोंड समाज चुप नही बैठेगा हमें एक जुट हो करकें अपनें हितों को लेकर संघर्ष करना होगा,यह सरकार गूँगी और बाहरी दोनों हैं, बड़ा आंदोलन करना होगा, हमारे युवा बच्चें शिक्षा पर विशेष ध्यान देतें हुए समाज मे अपनी हिस्सेदारी बढ़ाए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्रनेता प्रशान्त कुमार, योगेश कुमार गोंड,सुमित गोंड, मोतीलाल गोंड, बेचूँ लाल गोंड, लाल बहादुर गोंड,अंकित गोंड,मुनीब गोंड,बुद्धिराम गोंड, किशोर कुमार,अनिकेत गोंड, राहुल गोंड, राजमन गोंड, जुगनु गोंड, जंय प्रकाश गोंड, दिनेश गोंड, वगेश गोंड, रविकांत गोंड, नरसिंह गोंड,चन्द्र शेखर गोंड, सूरज गोंड, मोहन गोंड,मनीष रजंन,ध्रुव नारायण गोंड, रजनीकांत गोंड,राजन गोंड, जैनेंद्र कुमार गोंड, बेचूँ गोंड, रमा नंद गोंड आदि लोग सैकडों में उपस्थिति रहें |

*अमृत माटी कलश स्थापना, पंच प्रण शपथ ग्रहण एवं पंचप्रण सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ*

गोरखपुर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) द्वारा ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत संग्रहालय के प्रदर्शनी कक्ष में अमृत माटी कलश की स्थापना, पंचप्रण सेल्फी प्वाइंट का शुभारम्भ एवं पंच प्रण शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारम्भ तथा मिट्टी को नमन एवं वीरों को वंदन किया गया। आज ही काकोरी ट्रेन एक्शन डे पर काकोरी के बलिदानियों के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गयी।

उक्त अवसर पर संग्रहालय के कर्मचारी सर्वश्री शिवनाथ, अनिल कुमार, वेद प्रकाश, राम कोमल, रामअशीष, वीरेन्द्र प्रसाद, मोहम्मद सफी सहित सेवानिवृत्त कर्मी आनन्द कुमार राव, अशोक कुमार उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों एवं प्रबुद्धजनों में सर्वश्री सुभाष चन्द्र चैधरी, भोजपुरी के लोक कलाकार एवं भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 राकेश श्रीवास्तव, त्रिपुरारी मिश्र, हरिहरपुर, आजमगढ़, अमर सिंह श्रीवास्तव, ग्राम बखरैती, औरंगाबाद, मिन्नत गोरखपुरी, तिवारीपुर, अर्पिता सिंह, दक्षिण चैराहा, बांसगाॅंव, पवन कुमार ग्राम कोदवत, संतकबीर नगर, बृज लोक गायक बिहारी दूबे, ग्राम फुलवरिया तुर्कवलिया, लोकगीत बिरहा गायक रामहित यादव, ग्राम साहबगंज, पीपीगंज, लोकगीत बिरहा गायक राम राज मौर्य, ग्राम सभा लोहरपुरवा, कैम्पियरगंज, मनोज कुमार, ग्राम-लिखिया, पोस्ट-तुर्कवलिया अजीत अग्रवााल, सन्तोष यादव, पूर्व सैनिक कल्याण निगम के भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुमार ओझा, रविन्द्र कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रामदरश, रंजीता धर दूबे, रीता देवी एवं प्रसिद्ध मूर्तिकार श्री सुशील गुप्ता, बबिता गुप्ता, मायाबाजार, पंचप्रण सेल्फी प्वाइंट निर्माता एवं कलाकार भास्कर विश्वकर्मा , अनीस राज, ग्राम दरगहिया, नन्दा नगर, शिवम कुमार ग्राम महुई, महराजगंज, कुलवन्त सिंह ग्राम- जानी, रसड़ा, बलिया आदि सहित भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

उक्त अवसर पर संग्रहालय के उप निदेशक डा0 यशवंत सिंह राठौर ने गोरखपुर जनपद के समस्त कलाकारों एवं प्रबुद्धजनों को पंचप्रण का शपथग्रहण कराते हुए ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ कार्यक्रम की देशभ्ािक्तपूर्ण श्रृंखला की शुरूआत की तथा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानितजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

*कांग्रेसियों ने मनाया क्रांति दिवस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित*


गोरखपुर। 9 अगस्त क्रांति दिवस पंडित रामप्रसाद बिस्मिल पार्क में जिला /महा नगर अध्यक्ष के तत्वाधान में मनाया गया। प्रदेश अध्यक्ष वृज बृजलाल खाबरी के निर्देशानुसार जिला /महानगर के तत्वाधान में मनाया गया।

जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व विजय सिंह रहे महात्मा गांधी जी ने 9 अगस्त 1942 में अंग्रेजी भारत छोड़ो का नारा दिया था और आज का दिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण दिन है आज के दिन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार को समानित किया गया।

जिसमे पंडित द्वारिका प्रसाद के पौत्र को चौरी चौरा कांड के नायक स्वतंत्रता संग्राम सेनासी तथा श्याम लाल जयसवाल संतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र को समानीत किया गया प्रदेश उपाध्यक्ष के द्वारा जिला /महानगर अध्यक्ष तथा प्रदेश महा सचिव त्रिभुवन नारायण मिश्रा मौजूद रहे।

इसी क्रम में जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ,महानगर आशुतोष तिवारी जी ,प्रदेश महिला अध्यक्ष शहला अहरारी , आलोक मल,जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र पांडे,महेंद्र मिश्रा ,प्रवीन पासवान तौकीर आलम ,अनुराग पांडे , ज्ञान पांडे प्रमोद निषाद, संदीप गोरखपुरी ,निजामुदीन,सतेंद्र निषाद,धर्मराज चौहान,राहुल राय,रामनगीना साहनी ,प्रभात चतुर्वेदी।