*डीएम नेहा शर्मा ने आधा दर्जन गांवों में चौपाल लगाकर जानी हकीकत*
![]()
करनैलगंज/ गोण्डा। ग्रामीणों की समस्यायें गांव में ही निस्तारित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीएम नेहा शर्मा ने करनैलगंज ब्लॉक के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकासखंड करनैलगंज के ग्राम पंचायत लालेमऊ, पारा, अल्लीपुरगोकुला, मौहर, शीशामऊ तथा पाण्डेयचौरा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। सबसे पहले डीएम ग्राम पंचायत लालेमऊ पहुंची जहां पंचायत भवन का लोकार्पण किया। उसके बाद ग्राम पंचायत में डोर टू डोर सूखा कचरा एवं गीला कचरा कलेक्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
चौपाल के दौरान सघन इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लगने वाले टीकाकरण अभियान का भी शुभारंभ किया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पारा में आयोजित चौपाल में जनसुनवाई के उपरांत लगभग 150 ग्रामीणों को गोल्डन कार्ड वितरित किया।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत अल्लीपुर गोकुला, मौहर व शीशामऊ में भी आयोजित ग्राम चौपाल में डीएम ने विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्यायें सुनीं। डीएम ने ग्रामीणों से बात कर गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना और जहां खामियां मिलीं उन्हें तत्काल दुरूस्त कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस मौके पर डीएम ने गांव में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराये गये कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास, नाली, खडंजा, चकरोड, तालाब, अवैध कब्जा, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायत सहायक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड व अन्य वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन संबंधी कार्यों का सत्यापन कराते हुए लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार भी लगाई।
इस मौके पर मुख्यविकास अधिकारी एम. अरुणमोली, सीएमओ रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी विशाल कुमार, बीडीओ जेएन राव सहित जिले व तहसील के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
Aug 11 2023, 19:08