*बाढ़ग्रस्त दत्तनगर साकीपुर के करीब एक दर्जन मजरों के लोगों की बाढ़ आने की डर से बढ़ने लगी धड़कने*
![]()
नवाबगंज (गोंडा )। बाढ़ग्रस्त दत्तनगर साकीपुर के करीब एक दर्जन मजरों के लोगों की धड़कने बढ़ने लगी है,इन दो गांवो के संपर्क मार्ग पर सुबह से ही जल का प्रवाह आना शुरू हो गयालोगों को मानना है कि अगर इसी तरह जल प्रवाह रहा तो रोज मर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए कडी मशक्कत करनी पडेगी इस बाढ़ के बाबत तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा ने बताया कि दत्तनगर की दो और साकीपुर की एक बाढ़ चौकी एक्टिव है लोगों की समस्याओं के बाबत हर संभव मदद किया जाएगा हल्का लेखपाल से गांव के हालात की जानकारी रखने के लिए कहा गया है।
बुधवार सुबह अयोध्या सरयू नदी स्थित केन्द्रीय जल आयोग ने बताया कि 92. 880जलस्तर है जो खतरे के निशान से 30 सेंटीमीटर उपर बह रही है।एडीएम सुरेश सोनी ने बाढ़ ग्रस्त ढेमवाघाट सहित विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये हैं।
जैसा कि मालूम है कि बाढ़ग्रस्त गांव दत्तनगर के करीब 22 मजर व साकीपुर के करीब 7 मजरे के संपर्क मार्ग पर सुबह से जल-प्रवाह शुरू हो गया है दत्तनगर से ढेमवाघाट मार्ग का रास्ता बाढ के चलते पहले ही शासन प्रशासन ने बंद करा दिया है दत्तनगर गांव के ढेमवाघाट वाणीमाझा अट्ठाइसा सहित 11 मजरे के संपर्क मार्ग पर सुबह ही पानी भर गया है गांव के लोगों का मानना है कि इस तरह जल प्रवाह होता रहा तो गांव के सभी 22मजरे के संपर्क मार्ग पर जल प्रवाह नजर आयेगा इस जल-प्रवाह सेफसले भी डूबने लगी है पालतू पशुओं के लिए हरे चारा तो अभी है पर लोग जल-प्रवाह को देखकर खेतों से घास काटकर व्यवस्था करने मे लगे हैं करीब करीब यही दशा साकीपुर गांव के करीब 7 मजरे है जिसमे जल प्रवाह आना शुरू हो रहा है ।
गांव के लोगों की माने तो पालतू पशुओं के लिए हरे चारे और परिजनों के लिए आवश्यक वस्तुओं की जरुरतों को पूरा करने में पसीना छूट जाएगा अभी तक इन दोनो गांवो मे कोई व्यवस्था नजर नही आ रही है। तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्रा ने बताया कि बाढ़ग्रस्त इन दोनों गांवो के क्षेत्र में दो नावें लगी है आवश्यकता पडने पर नावें बढा दिया जाएगा। एडीएम गोंडा सुरेश सोनी के साथ इन गांवो सहित अन्य बाढ़ग्रस्त जगहो पर गये थे सभी बाढ़ चौकी को एलर्ट कर दिया गया है वही दत्तनगर दो दुल्लापुर मे दो साकीपुर एक नाव लगा दी गई है हर बाढ़ चौकी पर उपस्थित लोगों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी समस्या के लिए 24घंटे तैयार रहे। इन दोनो गांवो के आलावा सभी बाढ से प्रभावित होने वाले गांवो मे हल्का लेखपाल को रहकर निगाह रखने का निर्देश दिया गया है ।
ब्यौदामाझा गांव मे दो घरो मे पानी घुस. गया था सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित क्षेत्र में भेज दिया गया है जैतपुर माझा तुलसीपुर माझा चौखडिया रघुनाथपुर विश्वनोहरपुर महंगूपुर नकहरा इंदरपुर महेश पुर दुगार्गंज माझाराठ सहित सभी संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में कर्मचारियों को नजर रखने का निर्देश दिया गया है।एडीएम सुरेश सोनी ने तहसीलदार सहित सभी राजस्व कर्मियों को एलर्ट रहने जरुरत पडने पर आम जनमानस की हर संभव मदद का निर्देश दिया है।
Aug 10 2023, 18:50