बिजली के तार चपेट में आकर करंट लगने से युवक की मौत
औरंगाबाद के देव प्रखंड में ढ़िबरा थाना क्षेत्र के चंदा गांव के बघार में बिजली का करंट लगने से मंगलवार की दोपहर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही कृष्णा राम के पुत्र जयपाल पासवान(33) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि जयपाल मंगलवार को दोपहर पटवन की स्थिति देखने खेत पर गया था। खेत के बघार में पहले से ही 440 वोल्ट का बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था और उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था।
टूटकर गिरे तार को वह देख नहीं पाया और वह तार के चपेट में आ गया। तार के चपेट में आकर करंट लगने से झुलसकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कुछ देर बाद गांव के कुछ लोग बधार की ओर गए तो उन्होने देखा कि जयपाल खेत में अचेत पड़ा हुआ है। नजदीक से देखने पर स्पष्ट हुआ कि वह बिजली के करंट के चपेट में आ गया है और उसकी मौत हो चुकी है। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन दौड़े दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे।
मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं इसकी सूचना ढिबरा थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया और पोस्टमाॅर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है। उसका पुत्र वैभव कुमार 8 वर्ष का है जबकि पुत्री शालू कुमारी 6 वर्ष की है। हादसे में पिता की मौत के बाद दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही परिजनों का भी रो-रोकर हाल बुरा है। गांव में मातम पसरा है। परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।
Aug 08 2023, 20:16