नीमडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों में बारिश होने पर, किसान उतरे खेत में कहीं मजदूर तो कहीं मशीन से धान रोपाई जारी।
सरायकेला :- चांडिल अनुमंडल के नीमडीह प्रखंड स्थित विभिन्न गांवों में किसान इस क्षेत्र के प्रमुख फसल घान के रोपनी करने लग गए।कही मशीन से घान रोपाई तो कहीं मजदुर से घान रोपाई कार्य जारी है।
सावन और आषाढ़ माह घान की रोपाई कार्य होता है।जोहर परियोजना के प्रखण्ड परियोजना पदाधिकारी चन्दन कुमार के द्वारा बताया गया कि आकर्षनी प्रोड्यूसर कम्पनी अंतर्गत सीएचसी के माध्यम से प्रखंड में पहली बार राइस ट्रांसप्लांटर आर टी पी के द्वारा धान की रोपाई नीमडीह प्रखंड के बामनी उत्पादक समूह में की गई।
इस विधि से 2 से ढाई घंटे में एक एकड़ की रोपाई की जाती है जिसमे पैसे की बचत, समय की बचत तथा 10 से 20 प्रतिशत फसल उत्पादन की वृद्धि होती है। इस मशीन से किसान लाभ उठा रहे हैं।
मौके पर सीएचसी के जिला समन्वयक पुरुषोत्तम कुमार,अबीर बनर्जी,मालती महतो,किसान बिनीता,आकाश,सृष्टि महतो, भूदेव महतो आदि लोग उपस्थित हुए।
Aug 06 2023, 19:59