संजीव सिंह के प्रयास से बड़ेम पी०एस०एस में 5 एम०बी०ए का लगा नया ट्रांसफार्मर
औरंगाबाद: नवीनगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बड़ेम में पी०एस०एस में 3 एम०बी०ए० का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जिससे किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
इस ट्रांसफार्मर को बनाने हेतु बाहर से टीम भी आया परंतु यह ट्रांसफार्मर नहीं बन पाया, बाहर की टीम के द्वारा बताया गया कि ट्रांसफार्मर को बनने में काफी समय लगेगा। ऐसी स्थिति में किसान धान की रोपाई से वंचित रह जाएंगे।
किसानों को धान की रोपाई एवं खेत का सिंचाई नहीं हो पा रहा था। ट्रांसफार्मर के बिगड़ जाने से किसान काफी चिंतित थे। इसकी सूचना किसानों एवं ग्रामीणों द्वारा संजीव कुमार सिंह जदयू प्रदेश सचिव (बिहार) को दिया गया।
किसानों के इस जटिल समस्याओं को अति शीघ्र संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग अध्यक्ष सह- प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पावर कंपनी लिमिटेड को इसकी सूचना पत्र के माध्यम से दिया।
इसके पश्चात आज बड़ेम पी०एस०एस० मे 5 एम०बी०ए का ट्रांसफार्मर लगाया गया। सभी किसानों को अब सुचारू रूप से बिजली मिल सकेगी एवं उन्हें धान की रोपाई करने में अब कोई समस्या नहीं होगी।
किसान एवं ग्रामीण इस कार्य से हर्ष जताते हुए संजीव कुमार सिंह को धन्यवाद अर्पित किया है।
Aug 06 2023, 11:00