उत्तराखंड के गौरीकुंड में भारी बारिश से भूस्खलन, करीब 13 लोगों के लापता होने की खबर, रेस्क्यू जारी
#landslide_in_gaurikund_rudraprayag_several_people_missing
![]()
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार देर रात से हो रही भारी बारिश से कहर बरपा है। गौरीकुंड में लैंडस्लाइड करीब 13 लोगों के लापता होने की खबर है। पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने के चलते रेस्क्यू टीम को पेरशानी हो रही है। रुद्रप्रयाग पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ सहित कई टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक लापता लोगों की जानकारी नहीं मिल पाई है।
बता दें कि रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में गुरुवार शाम से बारिश हो रही थी. देर रात बारिश और तेज हो गई। बारिश तेज होने से पहाड़ी पर लैंडस्लाइड हो गया, जिससे दो दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं दुकानों में काम करने वाले करीब 13 लोग मलबे में दब गए। लैंडस्लाइड की जानकारी होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची थी, लेकिन रात को रेस्क्यू करने में आ रही दिक्कतों के कारण अभियान को रोकना पड़ा। इसके बाद सुबह फिर रेस्क्यू शुरू किया गया, लेकिन लगातार बारिश चुनौती बनी हुई है।
आपदा प्रबंधन टीम ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें 13 लोगों के नाम हैं। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पा रहा है कि ये लोग लापता हैं या नदी में बह गए हैं या मलबे में दबे हुए हैं। अभी आपदा प्रबंधन की टीम ने इसकी पुष्टी नहीं की है, लेकिन सूची जारी की है।
Aug 04 2023, 11:09