औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रहे सावधान, यहां सक्रिय है यह गिरोह
औरंगाबाद : अगर आप औरंगाबाद के सदर अस्पताल में किसी का इलाज कराने आए है तो बेहद सावधानी बरते। यहां सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली बात लागू हो रही है। यहां सावधानी बरतने कि जरूरत इस कारण है क्योकि सदर अस्पताल में चोर-उच्चकें और पॉकेटमार सक्रिय है। ये मौका मिलते ही माल असबाब का पत्ता साफ कर देने में माहिर है।
आज मंगलवार को भी सदर अस्पताल में दिनदहाड़े एक ऐसी ही घटना घटी है। बताया जाता है कि नबीनगर प्रखंड के मिरताही गांव के कृष्णा सिंह(6 0) का पट्टीदार से झगड़ा हुआ था। झगड़े में लाठी के वार से उनका सिर फट गया था। सिर फटे होने के बावजूद वह इलाज के लिए पर्चा कटाने हेतु लाइन में लगे थे। इसी दौरान पॉकेटमार ने उनका पॉकेट साफ कर दिया। उनके जेब से पॉकेटमार ने चार हजार रूपये उड़ा डाले।
वृद्ध को जेब कटने का पता तब चला जब वह पर्चा काउंटर पर पहुंचे और पैसे निकालने के लिए जेब में हाथ डाला। जेब में हाथ डालते ही उनकी हाथों के तोते उड़ गए। जेब से रकम गायब थी, वह भी पूरे चार हजार की रकम। पॉकेटमारी का पता चलते ही वह चीखने चिल्लाने लगे। कहने लगे कि किसी ने उनका पॉकेट काट लिया है। पॉकेट मारने के बाद पॉकेटमार वहां रहता तब तो कुछ पता चलता। लिहाजा ढूंढ़ने पर भी मौके पर कोई संदिग्ध नही दिखा। यह सब होने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने वृद्ध को सांत्वना दी। मामले की वृद्ध ने पुलिस में शिकायत की है।
नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि पॉकेटमारी की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि सदर अस्पताल के लिए यह पहला मामला नही है बल्कि पहले भी यहां कई ऐसे वाकये हो चुके है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र







Aug 01 2023, 17:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.7k