/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz संस्थानों का डीपीएम द्वारा औचक निरीक्षण; अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कझपा, अंबा एवं बालूगंज बंद पाए गए: Aurangabad
संस्थानों का डीपीएम द्वारा औचक निरीक्षण; अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कझपा, अंबा एवं बालूगंज बंद पाए गए:

औरंगाबाद: स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम मो.अनवर आलम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जिला स्तरीय दल द्वारा देव एवं कुटुंबा प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य स्थानों का भ्रमण किया गया.

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में डीपीएम द्वारा क्रमशः देव प्रखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, कंचनपुर, एरकी एवं बिशुनपुर चट्टी का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए. स्वास्थ्य संस्थानों मैं पदस्थापित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को को नियमित संस्थानों को खोलने एवं आमजन को स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर की प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

इसके पश्चात डीपीएम द्वारा कुटुंबा प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सूही एवं अंबा का भ्रमण किया गया. भ्रमण के समय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अंबा पूर्णरूपेण बंद पाया गया साथ ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बालूगंज के बंद पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई. डीपीएम द्वारा बताया गया कि क्षेत्र भ्रमण हमारा नियमित कार्यकलाप है ताकि निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ संस्थानों के अंतर्गत पाई गई कमियों को दूर किया जा सके. आज जो संस्थान बंद पाए गए हैं वहां कार्यरत कर्मियों तथा अन्य संस्थानों में अनुपस्थित पाए गए कर्मियों से स्पष्टीकरण संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मंतव्य के साथ मांगे जाएंगे तथा दोष आरोपित कर्मियों के द्वारा स्पष्टीकरण प्राप्त होने तथा उस पर युक्ति-युक्त निर्णय लिए जाने तक सभी का मानदेय स्थगित रखा जाएगा.

डीपीएम द्वारा बताया गया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य उप केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित किए जा रहे हैं. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित सभी संस्थान पूर्वाहन नौ बजे से अपराहन पांच बजे तक खुलेंगे. संस्थान बंद पाए जाने पर संबंधित संस्थान में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

डीपीएम के साथ दो अन्य सदस्य जिला योजना समन्वयक नागेंद्र कुमार केसरी एवं डेवलपमेंट पार्टनर जपाइगो की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. रुपाली रहना साथ रहीं.

देव प्रखंड के 6 पंचायतों में बूथ स्तर का कमिटी गठन।


औरंगाबाद। जदयू के औरंगाबाद विधानसभा की प्रभारी प्रमिला सिंह के निर्देश पर पार्टी के देव प्रखंड अध्यक्ष बृजेश सिंह ने 6 पंचायतों में पार्टी की बूथ स्तरीय कमिटी गठित की है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने बताया की नवगठित बूथ कमिटी में बेढ़नी पंचायत के अध्यक्ष श्याम सुन्दर मिस्त्री, सरगावां पंचायत के अध्यक्ष राजेश सिंह, इसरौर पंचायत के अध्यक्ष विन्दा चन्द्रवंशी बेढ़ना पंचायत के अध्यक्ष नागमती देवी

बनुआ पंचायत के अध्यक्ष सविना खातून और एरौरा पंचायत के अध्यक्ष बैजनाथ महतो को शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम में जदयू के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी, जदयू जिला सचिव राम अनुज सिंह , बेढ़नी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर मिस्त्री, सरगांव पंचायत के अध्यक्ष राजेश सिंह , इसरौर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष वृंदा चंद्रवंशी, बेढ़ना पंचायत के पंचायत अध्यक्ष नागमतिया देवी, बनुवा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष सबीना खातून, एरौरा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष बैजनाथ महतो एवम सभी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

फोन पर पति से झगड़ा होने पर दो बच्चों संग ट्रेन के आगे कूद गई महिला, मौत, दोनों मासूम घायल


औरंगाबाद()।मोबाइल पर पति के साथ झगड़ा होने के बाद एक महिला दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना पूर्व मध्य रेल के डीडीयू मंडल अंतर्गत डिहरी-गया रेलखंड पर बिहार के औरंगाबाद जिले में रफीगंज स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास मंगलवार को दोपहर में घटी है। मृतका की पहचान गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के मझियावां गांव निवासी युगेश कुमार यादव की पत्नी काजल कुमारी(27) के रूप में की गई है। वही मृतका के दोनों घायल बच्चों 3 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार एवं एक वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी का रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। अस्पताल में एक सहृदय महिला दोनों बच्चों का देखभाल कर रही है। बताया जाता है कि महिला किसी काम से अपने दोनों बच्चों के साथ रफीगंज आई थी। काम पूरा होने के बाद वह वापस गांव लौटने के लिए कोंच जानेवाली बस पकड़ने रफीगंज स्टेशन होते हुए बस स्टैंड जा रही थी। इसी दौरान महिला के पति का फोन आ गया। फोन पर बात करने के दौरान ही महिला का पति से झगड़ा हो गया। इसी झगड़े के बाद महिला फोन पर बात करती हुई रफीगंज स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास सामने से आ रही मालगाड़ी के आगे दोनों बच्चों संग कूद गई। ऐसा करते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद रफीगंज के अब्दुलपुर निवासी लवकुश कुमार ने अपने एक अन्य साथी के सहयोग से दोनों घायल बच्चों को आनन-फानन में इलाज के लिए रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया। डॉक्टर द्वारा दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनो बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। घायल बच्चों की रफीगंज शहर के ब्लॉक रोड निवासी कौशलकांत कौशिक की पत्नी अनिता कुमारी एक मां की तरह कर रही है। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होने देखा कि महिला मोबाइल पर किसी से झगड़ा कर रही थी। उसकी बातचीत के लहजे से उन्हे लगा कि वह मोबाइल पर अपने पति से ही झगड़ा कर रही है। इसी दौरान देखते ही देखते महिला आक्रोशित होकर बच्चों के साथ सामने से आती मालगाड़ी के सामने रेलवे लाइन पर कूद पड़ी, जिससे ट्रेन के चपेट में आकर उसकी मौत हो गई जबकि दोनो बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतका के पति युगेश कुमार ने फोन पर बताया कि पिछले 3 माह से वह सूरत के गणेश नगर में एक निजी कंपनी में कार्य कर रहा है। वह अक्सरहां फोन पर उससे झगड़ा किया करती थी। आज भी कॉल करने के बाद वह झगड़ा करने लगी थी। झगड़ा करते हुए ही व्ह गुस्सें में ट्रेन के आगे बच्चों संग कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई और बच्चें घायल हो गए। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सोननगर रेल थाना की पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

मुहर्रम पर्व को लेकर डीएम-एसपी की अध्यक्षता मे जिलास्तरीय शांति समिति की हुई बैठक, जारी किए गए कई दिशा-निर्देश

औरंगाबाद : जिलाधिकारी सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा योजना भवन के सभागार में आगामी मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार इस बार मुहर्रम पर्व 29-30 जुलाई को मनाया जायेगा। इस दौरान बिना लाइसेंस के किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। इसके अलावा लाइसेंस में अंकित समय का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। जुलूस के दौरान बाइक का प्रयोग वर्जित रहेगा। इस बार डीजे का उपयोग भी वर्जित रहेगा।  

बताया गया कि कोई भी कार्यक्रम बिना प्रशासन की अनुमति के संपन्न नहीं होगा। इसके अलावा मुहर्रम के पर्व के पहले मिट्टी लाने के समय भी सतर्कता रखनी है। साथ ही 31 जुलाई को विसर्जन के समय एवं इसके पश्चात भी पैनी नजर बनाए रखना है। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा संवेदन शील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की जाएगी। 

अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि विगत 3 वर्षों से औरंगाबाद जिले में पर्व त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया है एवं आगे भी आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है। किसी प्रकार की अफवाह की सूचना अपने संबंधित बीडीओ, सीओ अथवा थानाध्यक्ष को दें ताकि उस पर अविलंब नियंत्रण किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम ने कहा कि मुहर्रम के दौरान आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखने की जरूरत है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। आप सभी को किसी भी प्रकार की घटना होने पर अविलंब प्रशासन को सूचित करना है। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन की मदद से भी सर्विलेंस की जाएगी।

जिला पदाधिकारी ने मुहर्रम पर्व के दौरान शांति, भाईचारा व विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए इस बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों से सहयोग की अपील की। 

बताया गया कि जिस प्रकार रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है उसी प्रकार मोहर्रम का जुलूस भी हमें शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। जुलूस के दौरान बाइक एवं डीजे दोनों को प्रतिबंधित किया गया है इसका अनुपालन कराने में आप प्रशासन की मदद करें। कई बार बाहरी आदमी से भी घटना होने की आशंका रहती है ऐसे लोगों पर भी विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। 

जिला पदाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को क्षतिग्रस्त/जर्जर तार/पोल इत्यादि की मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया।

मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इस पर बैठक में उपस्थित लोगों ने जुलूस का रूट क्लियर रखने, पुलिस गश्ती कराने, शहर की साफ सफाई एवं फॉगिंग कराने, सोशल मीडिया तथा असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने सहित कई सुझाव भी दिए। 

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम, माननीय अध्यक्ष जिला परिषद, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, एसडीपीओ सदर, डीसीएलआर दाउदनगर, एसडीपीओ दाऊदनगर , अपर अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह सहित दोनों समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह लोकसभा में नियम 377 के तहत भारत सरकार को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कही यह बात

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह लोकसभा में नियम 377 के तहत लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से भारत सरकार को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के पूर्ण होने से बिहार और

झारखंड दोनों राज्यों में लगभग सवा लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई संभव होगी। वर्ष 1975 से ही कार्यारंभ होकर अभी तक अधूरे पड़े इसके शेष कार्य (मण्डल डैम में लोहे का फाटक, मोहम्मदगंज बराज एवं मुख्य तथा शाखा नहरों के जीर्णोद्धार) की स्वीकृति केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने के

पश्चात दिनांक 05.01.2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों द्वारा अधूरे कार्य को पूरा करने हेतु झारखंड के डाल्टेनगंज में शिलान्यास किया गया था। कार्य को पूर्ण करने की समयावधि 30 महीने निर्धारित की गयी थी। कोविड महामारी के कारण नहरों के जीर्णोद्धार का काम कुछ

महीनों प्रभावित रहा किन्तु कोविड के पश्चात कार्य प्रारम्भ होने के बावजूद भी कार्य प्रगति की स्थिति संतोषजनक नहीं है अभी तक इस डैम में न तो लोहे का फाटक लग पाया है न ही मोहम्मदगंज बराज एवं मुख्य तथा शाखा नहरों के जीर्णोद्धार का काम पूरा हो पाया है 

वरन कार्य प्रगति की स्थिति अत्यंत ही शिथिल है। मेरी सरकार से मांग है कि इस परियोजना का काम शीघ्र पूरा किए जाने हेतु अविलंब समुचित कदम उठाए।

औरंगाबाद में 28 जुलाई तक अच्छी बारिश की संभावना नही साथ ही तापमान में होगा बृद्धि


 

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का  दिनाँक 25, 26, 27, 28 & 29 जुलाई 2023 को अधिकतम तापमान 38, 36, 37, 36, & 37.5 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 26, 26.5, 25, 26 & 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

 औरंगाबाद ही नही बल्कि पूरे बिहार में कमजोर पड़ गया है मानसून ।

किसान के धान के बिचड़ा रोपाई के लिए तैयार भी हो गया है लेकिन जिस स्थान पर नहर की सुविधा नही है वहाँ किसान भाइयों को उचित पानी का प्रबंध होने पर ही रोपाई का कार्य करें।

फसलो एवं सब्जियों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करने की सलाह दी जा रही है धान के बिचड़ा में भी आवश्यकतानुसार सिंचाई करने की सलाह दी जा रही है डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद

खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के विस्फोट कर जाने से मासूम व दो महिला समेत दर्जनभर झुलसे, बिहार के औरंगाबाद में चल रहा इलाज*

औरंगाबाद()। बिहार के औरंगाबाद से सटे झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररूआ में एक मस्जिद के पास स्थित घर में सोमवार को दोपहर खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के विस्फोट कर जाने से दर्जन भर लोग झुलस गए है। झुलसने वालों में एक मासूम बालक, दो महिलाएं समेत कुल 10 लोग शामिल है।

इनमें सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना स्थल से नजदीक होने के कारण सभी झुलसे हुए लोगो को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया है। झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जाते ही अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। डॉक्टर्स इलाज करने में जुटे है। हालांकि यह पहला मामला नही है जब आपातकालीन स्थिति में झारखंड के हरिहरगंज के लोग इलाज के लिए औरंगाबाद लाए गए है।

इसके पहले भी हरिहरगंज के लोगो का औरंगाबाद में इलाज होता रहा है। बताया जा रहा है कि अररूआ में मस्जिद के पास स्थित घर में महिलाएं दोपहर का खाना बना रही थी। उनके साथ एक बच्चा भी था। इसी दौरान गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया और किचेन में आग लग गई। घटना के वक्त किचेन में दो महिलाएं एक बच्चें के साथ काम कर रही थी। इस कारण गैस सिलेंडर के विस्फोट करते ही वें चपेट में आकर जलने लगी। विस्फोट की आवाज सुनकर घर के पुरूष सदस्य और आस पड़ोस के लोग जब किचेन के पास गए तो हादसे का पता चला। आनन फानन में सभी झुलस रही दोनो महिलाओं और बच्चें को बचाने में जुट गए। बचाने के दौरान ही आग के लपटों के चपेट में आकर अन्य लोग घायल हुए है।

हादसे के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए हरिहरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया। रेफर किए जाने के बाद आनन फानन में सभी को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सक इलाज में जुटे है।

भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा के अध्यक्षता में मिलन समारोह का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि के रुप में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया शिरकत


औरंगाबाद : भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा के अध्यक्षता में मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यनाद राय शामिल हुए। इस कार्यक्रम में राजद, काँग्रेस, जदयू, वीआईपी, भाकपा, माले सहित विभिन्न दल के प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी एवं सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए।

सभी लोगो को केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय एवं सांसद सुशील कुमार सिंह,प्रदेश महामंत्री सह विधायक संजीव चौरसिया,विधान पार्षद दिलीप सिंह ने सभी लोगों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर भाजपा परिवार में स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि नित्यानंद राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य करते हुए सभी वर्ग के लोगों का विकास हुआ है।नरेन्द्र मोदी अतिपिछड़ा के बेटा है। देश के सभी भ्रष्टाचारी दल मिल कर देश के गरीबो की तरक्की और उनकी हित की बात करने वाले नरेंद्र मोदी जी को रोकने की असफल चेष्टा कर रहे। 

कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार ने गरीबो के उत्थान के लिये मुद्रा लोन की व्यवस्था किया। कोरोना काल मे देश के गरीबों की भोजन की चिंता करते हुये आज तक मुफ्त अनाज की व्यवस्था की। सड़क, बिजली, पानी, आवास, शौचालय जैसे मूलभूत सुविधा को गरीब के झोपड़ी तक पहुंचाने में सफल रहा। यही कारण है कि देश के विपक्षी पार्टियों में बेचैनी बढ़ गयी । विपक्षी दल पहले एक दूसरे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते थे आज स्वार्थवश गलबहियां लगा रहे। 

श्री राय ने कहा कि राजद हो या कॉंग्रेस सभी के प्रमुख नेता या तो बेल पर है या जेल में है। बिहार की सत्तारूढ़ दल जदयू 1700 करोड़ का पुल बह गया और अब तक सरकार एक भी FIR भी नही कर सकी। सरकार के शिक्षा मंत्री का कारनामा नित्य जगजाहिर है। विधि मंत्री और कृषि मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में त्याग पत्र देना पड़ा। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी सरकार प्रत्येक दिन देश का गौरव बढ़ाते है। धारा 370,35A ,को एक झटके में समाप्त कर एक देश एक विधान एक निशान को स्थापित किया। पूरी दुनिया मे देश का सम्मान बढ़ाया। राम मंदिर का निर्माण हो या वाराणसी का काशी कॉरिडोर, माँ विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर,केदार नाथ का जीर्णोद्धार कर सहित सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को मजबूती प्रदान किया है।

वहीं सांसद सुशील कुमार सिंह ने सभी लोगो को पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया एवं कहा कि आप सभी को शामिल होने पर पार्टी मजबूत होगा। 

आज के इस मिलन समारोह में जदयू अतिपछडा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विनोद शर्मा , सुनैंन शर्मा,जवाहर शर्मा,उदय शर्मा,राजकुमार शर्मा,धीरेन्द्र यादव,लोहड़ी यादव,संतोष यादव,सौरभ कुमार,अमन राज,डोमन शर्मा,श्यामनंदन विश्वकर्मा,धर्मेन्द्र शर्मा,डॉ. मनोज कुमार शर्मा , डॉ. योगेंद्र कुमार शर्मा , वीरेंद्र मिस्त्री , डॉ. अरविंद कुमार केशरी , अनामिका कुमारी , अनु देवी , गायत्री देवी , सजंय कुमार , मास्टर आरिफ , मो. अजीमुद्दीन अंसारी , मो. मुमताज अंसारी , एनामुल हक अंसारी , वाकिफ रजा अंसारी,दानिश अंसारी , जव्वार अंसारी,अनवर बरकात अंसारी,मास्टर मुफिज,वार्ड सदस्य दिपक भुइँया,संजय भुइँया,परन भुइँया, युगेश भुइँया,माले कार्यकर्ता रवि ठाकुर,दिलीप जायसवाल,गोलू ठाकुर,शेख एजाज,नौशाद असलम,काँग्रेस कार्यकर्ता लोकनाथ प्रसाद,जदयू अशोक प्रसाद,सिकन्दर चौधरी सहित हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए।

वहीं इस कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के नेता पूर्व प्रदेश मंत्री यू.पी.शर्मा,प्रदेश मंत्री अजय यादव,  भाजपा महामंत्री मुकेश कुमार सिंह, संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, दीनानाथ विश्वकर्मा, जुलेखा खातुन, विशाल वैभव टैगोर, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, पिछड़ा प्रकोष्ठ संयोजक बिनोद चन्द्रवंशी, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, गोपाल शरण सिंह सहित सभी लोग उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

युवक ने देसी कट्टा के साथ व्हाट्सएप पर लगाया स्टेट्स, वायरल होते ही पुलिस पीछे पड़ी

औरंगाबाद()। औरंगाबाद में एक युवक को हाथ में देसी कट्टा लेकर वीडियो बनाना और उसे व्हाट्सएप स्टेट्स पर लगाना भारी पड़ गया। स्टेट्स लगाते ही किसी ने उसका स्क्रीन शॉट ले लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक का देसी कट्टा लिए वायरल स्क्रीन शॉट पुलिस तक भी पहुंच गई। अब पुलिस युवक के पीछे हाथ धोकर पड़ी है और युवक पुलिस से बचता फिर रहा है।

हालांकि हम वायरल स्क्रीन शॉट की पुष्टि नही करते है। यह कब का, कहां का है और इसे किस उदे्श्य से वायरल किया गया है, इसकी भी हम पुष्टि नही कर रहे है। वैसे यह मामला औरंगाबाद के गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के सोसना का बताया जा रहा है।      

     युवक ने व्हाट्सएप के स्टेट्स पर लगाया देसी कट्टा लिए वीडियो-बताया जाता है कि युवक ने हाथ में देसी कट्टा लेकर किसी से वीडियो बनवाया। वीडियो को अपने व्हाट्सएप स्टेट्स में लगाया। माना जा रहा है कि युवक के दोस्तों ने ही उसके देसी कट्टा लिए स्टेट्स वीडियो का स्क्रीन शॉट लिया और उसे वायरल कर दिया। वायरल स्क्रीन शॉट फोटो में साफ दिख रहा है कि युवक हाथ में देसी कट्टा लिए हुए है। वही

देसी कट्टा के साथ युवक का फोटो वायरल होने पर लोगों द्वारा तरह-तरह की बातें की जा रही है। हालांकि मामला चाहे जो भी हो लेकिन अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाना कानूनन गलत हैं। दुर्भाग्य है कि युवाओं में इस तरह का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

वायरल स्क्रीन शॉट पुलिस के पास भी पहुंचा, हो गई पहचान-युवक का

देसी कट्टा हाथ में लिए वायरल हुआ फोटो पुलिस के भी हाथ लग गया। फोटो हाथ लगते ही पुलिस युवक की पहचान करने में जुट गई।

आखिरकार पुलिस ने येन केन प्रकारेण फोटो में देसी कट्टा लिए दिख रहे युवक की पहचान कर ही ली। युवक की पहचान औरंगाबाद के गोह प्रखंड के बंदेया थाना क्षेत्र के सोसना गांव निवासी गिरजा पासवान के पुत्र रंजन कुमार पासवान के रूप में की गई है। पहचान होने के बाद बंदेया थाना की पुलिस युवक के पीछे हाथ धोकर पड़ी है। पुलिस मामला दर्ज कर सरगर्मी से उसकी तलाश में लगी है। इधर छोटी सी गलती की सजा भोग रहा युवक पुलिस से बचता फिर रहा है। 

पुलिस ने दर्ज किया मामला- उपहारा थानाध्यक्ष रामायण कुमार ने बताया कि वायरल फ़ोटो हाथ लगने के बाद पुलिस ने अपने सूत्रों के माध्यम से युवक की पहचान की। पहचान होने के बाद पुलिस ने भादवि की सुसंगत धाराओं, आर्मस एक्ट एवं आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

*महिलाओं को बुनियादी कानूनी अधिकारो,को जानना आवश्यक : रसिक बिहारी सिंह*

औरंगाबाद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कानूनी सेवाओं के सहयोग से बुनियादी कानूनी अधिकारो, महिलाओं से सम्बन्धित कानूनों के बारे में व्यवहाहारिक ज्ञान प्रदान करने, तथा महिलाओं को अधिकारों की रक्षा हेतु उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उचित अधिकारियों के पास भेजने जैसे विषयों पर जागरूकता सह कार्यशाला कार्यक्रम को आयोजित करते हुए उन्हें लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से एक वृहत जागरूकता कार्यक्रम सह कार्यशाला का आयोजन प्रोजेक्ट कन्या इण्टर विद्यालय, देव में किया गया।  

      

इस जागरूकता सह कार्यशाला कार्यक्रम के द्वारा महिलाओं को कानूनी पहलुओं से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक करने तथा उनका सशक्तिकरण को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा प्रोजेक्ट कन्या इण्टर विद्यालय-देव में इस जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्जवलित कर महिला सशक्तिकरण पर आयोजित विधिक जागरूकता सह कार्यशाला कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। 

इस अवसर पर जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, पैनल अधिवक्ता स्नेहलता, रिटेनर अभिनन्दन कुमार, पैनल अधिवक्ता सुजीत कुमार सिंह तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रभात कुमार विद्यालय के सभी शिक्षिका के साथ-साथ बहुत सारी महिला शिक्षिका जो भिन्न-भिन्न विद्यालय से आये थे उपस्थित रहें। 

विदित है कि राष्ट्रीय महिला आयोग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में महिलाओं से सम्बन्धित कार्यशाला सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देव प्रखण्ड के महिला शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय के छात्राओं की की उपस्थिति काफी संख्या में रही। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद कुमार सजल जो उसी विद्यालय के शिक्षक है के द्वारा किया गया। 

जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने उपस्थित महिला शिक्षको को सम्बोधन में आयोजित कार्यक्रम पर प्रकाश डाला तथा कहा गया कि प्रत्येक महिला को कानूनी रूप से भी सशक्त होना बहुत आवश्यक है और एक शिक्षिका होने के नाते आप कानूनी रूप से सशक्त हैं तो इसका सीधा लाभ आप जिस विद्यालय में है उस विद्यालय के छात्रओं को आपके माध्यम से मिलेगा। इसलिए विधिक रूप से भी आपको सशक्त होना आवश्यक है जिसके लिए आज का कार्यशाला आयोजित है। एक महिला का शिक्षित और सशक्त होना परिवार का सशक्तिकरण की गारंटी है तथा उनके द्वारा कहा गया कि अन्ध विश्वास से हटकर आप सभी को विज्ञान के तराजु पर तौलते हुए समाज को बनाना है क्योंकि भारतीय इतिहास महिलाओं के समाज निर्माण की भूमिकाओं से भरी पड़ी है।        

        

इसी चरण में पैनल अधिवक्ता अभिनन्दन कुमार ने साईबर क्राईम से जुड़े कानूनों के बारे में विस्तार से बताया तथा कहा कि साईबर या इन्टरनेट के माध्यम से होने वाले अपराध को छुपाना नहीं है और न ही डरने की जरूरत है। कानून तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार आपके हर कदम पर हर परिस्थिति में साथ पायेंगें, चाहे आप नालसा एप के द्वारा अथवा सोसल नेटवर्क यथा टवीटर, फेसबुक, यू-टयूब के जरीये जिला विधिक सेवा प्राधिकार आपके मदद में खड़ा है। 

इसके साथ-साथ उनके खासकर उपस्थित महिला शिक्षिका को कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न सम्बन्धी कानूनों के साथ-साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय के विशाखा मामले के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया एवं उपस्थित लोगो को मूलभूत आवश्यक कानूनों के सम्बन्ध में जागरूक रहने हेतु कहा। इसके साथ-साथ उन्होने कहा कि जहां तक अधिकार आपको संविधान एवं कानून ने उपलब्ध कराया है एवं सशक्तिकरण का प्रयास किया जा रहा है तो आपका यह दायित्व है कि आप अपने कर्तव्यो का पालन भी पुरी कर्तव्यनिष्ठा से करें। 

उपस्थित छात्राओं को कहा कि रक्षा बन्धन नजदीक है आप सभी अपने भाईयों जो हर दिन घर से मोटर साईकिल से निकलते हैं उन्हें रक्षा बन्धन के त्योहार पर यातायात के नियमों का पालन प्रतिदिन करने हेतु प्रतिबद्ध करें तथा घर से निकलने के पूर्व उन्हें हेलमेट का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ-साथ उनके द्वारा जन्म प्रमाण-पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र जैसे दस्तावेजों की उपयोगिता पर जोर दिया गया। 

      

इस कार्यशाला में पैनल अधिवक्ता स्नेहलता द्वारा महिला शिक्षिकों, को मूलभूत कानून की जानकारी उपलब्ध कराया गया जिससे सभी लोग अबतक अंजान थे। पैनल अधिवक्ता स्नेहलता द्वारा उपस्थित महिलाओं द्वारा उठाये गये प्रत्येक सवाल का विस्तार से जबाव दिया।

       

पैनल अधिवक्ता सुजीत कुमार ने महिलाओं से सम्बन्धित घटित होने वाले अपराध तथा पाॅक्सो से जुड़े कानूनों पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की परिवेश में आपके साथ कोई घटना कारित होती है इसके लिए आपको बुनियादी कानूनों की जानकारी होना आवश्यक है, आपकी कोई शिकायत पुलिस थाना अगर नहीं सुनती है तो आप सभी लोग जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए न्याय पा सकते हैं। बहुत से लोग जानकारी के अभाव में न्याय पाने से वंचित हो जाते हैं। कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन निरंजय कुमार जो कार्यक्रम के संयोजक के साथ-साथ एक शिक्षक भी है के द्वारा किया गया। 

         

विदित हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा महिलाओं से जुड़े बुनियादी कानूनी अधिकारो, महिलाओं से सम्बन्धित कानूनों के बारे में व्यवहाहारिक ज्ञान प्रदान करने, तथा महिलाओं को अधिकारों की रक्षा हेतु अन्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें दिनांक 26-07-2023को राजकीय इण्टर कन्या विद्यालय, दाउदनगर में किया जायेगा। पुरे कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी काफी ज्यादा है जिससे प्रतीत होता है कि महिला इस तरह के कार्यक्रम के लिए तथा स्वयं को सशक्त करने के लिए तत्पर है जिससे इसका फायदा सभी को मिल सके।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र