/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *सीएम योगी ने गोरखपुर को 44.13 करोड़ की लागत से रामगढ़ताल रिंग रोड समेत कई विकास परियोजनाओं की भी दी सौगात* Gorakhpur
*सीएम योगी ने गोरखपुर को 44.13 करोड़ की लागत से रामगढ़ताल रिंग रोड समेत कई विकास परियोजनाओं की भी दी सौगात*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर को 78 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के साथ ही दो बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने गरीबों के मांगलिक कार्यक्रमों को भव्यता से आयोजित करने के लिए सभी सुविधाओं से युक्त कल्याण मंडपम बनाने का एलान किया तो साथ ही गोरखपुर में 150 एकड़ क्षेत्रफल में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की स्थापित करने घोषणा की।

सीएम योगी ने रविवार शाम भाटी विहार कॉलोनी में अपनी विधायक निधि निधि से 6 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये की लागत से दो एकड़ में बनने वाले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन व शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने 44 करोड़ 13 लाख रुपये से बनने वाले रामगढ़ताल रिंग रोड (टू लेन) समेत 72 करोड़ रुपये की लागत वाली 42 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। कुल करीब 78 करोड़ रुपये की 43 परियोजनाओं में 68.11 करोड़ रुपये की लागत वाली जीडीए की पांच तथा 9.69 करोड़ रुपये की लागत वाली जिला नगरीय विकास अभिकरण की 38 विकास परियोजनाएं शामिल हैं।

इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में प्रायः रोड पर ही टेंट डालकर शादी या अन्य मांगलिक कार्य होते दिखते हैं। इससे काफी असुविधा होती है। सक्षम लोग तो मैरेज हाउस की व्यवस्था कर लेते हैं लेकिन गरीब व्यक्ति के लिए ऐसा कर पाना मुश्किल होता है। इस दिक्कत को देखते हुए उन्होंने नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को कल्याण मंडपम की स्थापना करने का निर्देश दिया है। शुरुआत में गोरखपुर शहर में छह अलग अलगस्थानों पर कल्याण मंडपम बनाए जाएंगे। कल्याण मंडपम की स्थापना में एक से डेढ़ करोड़ की लागत आएगी। यहां शादी व मांगलिक कार्यक्रमों के लिए हाल, रूम, गेस्ट रूम, पार्किंग, ढाई-तीन सौ लोगों की क्षमता का लॉन आदि सभी जरूरी सुविधाएं होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी इस पहल से जुड़ने की अपील की।

खेल व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को सरकार संकल्पित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा सरकार खेल व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को संकल्पित है। गोरखपुर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना के साथ बाघागाड़ा में 150 एकड़ क्षेत्रफल में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का भी निर्माण कराया जाएगा। जल्द ही इसकी कार्ययोजना तैयार कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी। सीएम ने कहा कि मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गोरखपुर के युवाओं के लिए नई सौगात है। इस कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए 3 करोड़ रुपये की धनराशि उन्होंने अपनी विधायक निधि से दी है। मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 300 मीटर का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, बास्केटबाल कोर्ट, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट तथा टेबिल टेनिस कोर्ट, राइफल व पिस्टल शूटिंग रेंज, क्रिकेट नेट प्रैक्टिस रेंज, कई अन्य खेलों के लिए मल्टी परपज हाल बनाया जाएगा। इससे खिलाड़ियों के जज्बे को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने जीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कॉम्प्लेक्स का निर्माण समय सीमा में कराएं और खेल सुविधाओं के विकास के लिए खिलाड़ियों से भी सुझाव लें। मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बन जाने के बाद बेहतर कोच की सुविधा के लिए खेल विभाग से एमओयू किया जाए। उन्होंने बताया कि पक्कीबाग और पहलवान जनार्दन सिंह के अखाड़े के पुनरुद्धार की कार्ययोजना बनाई जा रही है। सीएम योगी ने कहा कि 9 वर्ष पूर्व मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एक सपना था लेकिन आज आवश्यकता और हकीकत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया, सांसद खेल कुंभ, फिट इंडिया जैसी गतिविधियों ने खेल के क्षेत्र में नई जागृति उत्पन्न की है। आज यूपी के हर जिले में स्टेडियम, हर विकास खंड में मिनी स्टेडियम, ग्राम पंचायत में खेल का मैदान, गांवों व पार्कों में ओपन जिम की स्थापना से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक, एशियाड, कामनवेल्थ, विश्व चैंपियनशिप में पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार देने के साथ सरकारी नियुक्ति से भी जोड़ा जा रहा है। हाल में 500 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी से लेकर कांस्टेबल तक के पदों पर खिलाड़ियों को नौकरी मिल रही है।

रिंग रोड से आवागमन सुगमता के साथ पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ताल टू लेन रिंग रोड के बन जाने से सर्किट हाउस-पैडलेगंज रोड की भीड़ को चारों तरफ स्थान मिल जाएगा। इससे आवागमन सुगमता तो होगी ही, पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्यटक ताल के चारों ओर से का सुंदरता देख सकेंगे।

कायाकल्प के बाद कान्वेंट को फेल करेंगे बेसिक स्कूल

मुख्यमंत्री ने जीडीए द्वारा कराए जाने वाले 63 बेसिक प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि जर्जर से हो चुके इन स्कूलों में भवन, फ्लोरिंग, फर्नीचर, शौचालय, शुद्ध पेयजल, स्मार्ट क्लास व लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कायाकल्प के बाद ये स्कूल कान्वेंट को भी फेल करते नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व में वह अपनी एमएलसी निधि विद्यालयों में फर्नीचर के लिए दे चुके हैं। इस अवसर पर सीएम ने 1.91 करोड़ परिषदीय विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में 1200 रुपये की दर से अंतरित धनराशि व स्कूलों में बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी उल्लेख किया।

बदल रहा गोरखपुर, हर जगह नयापन

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर बदल रहा है। पांच साल पहले यहां आया व्यक्ति आज आकर यहां का विकास देखकर रास्ता भूल सकता है। गोरखपुर में एक तरफ एम्स है तो दूसरी तरफ खाद कारखाने की जगमगाहट। हर तरफ फोरलेन और चौड़ी सड़कों की कनेक्टिविटी है। हर जगह नयापन है। जबकि पहले गंदगी और गैंगवार गोरखपुर की पहचान थी। उन्होंने कहा कि आज गोरखपुर विकास के साथ पर्यटन का भी बड़ा केंद्र बन रहा है। यहां फिल्मों की शूटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि विकास से रोजगार सृजन होगा और पहचान भी मजबूत होगी।

स्वच्छता हमारी पहचान बननी चाहिए

सीएम योगी ने सभी लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण में व्यापक भागीदारी के लिए प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि घर और बाहर की सफाई के साथ आसपास के खाली प्लॉट में भी कूड़ा न डालें। प्लास्टिक मुक्त गोरखपुर और स्वच्छता हमारी पहचान बननी चाहिए। स्वच्छता से हमें बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी। इस संदर्भ में उन्होंने सफाई पर जोर देकर इंसेफेलाइटिस के सफल नियंत्रण का भी उल्लेख किया।

एक दिन में बना पौधरोपण का रिकॉर्ड

समारोह में मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से पौधरोपण और पौधों के संरक्षण की अपील की। बताया कि शनिवार को एक दिन में 30 करोड़ 21 लाख पौधरोपण का रिकॉर्ड बना है। कार्बन उत्सर्जन रोकने और प्रदूषण नियंत्रण के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है।

लाभार्थियों को सम्मानित कर आत्मीय संवाद किया मुख्यमंत्री ने

शिलान्यास समारोह के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम स्वनिधि योजना तथा पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र व आवास की प्रतीकात्मक चाबी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों के रोजगार और आवास को लेकर आत्मीय संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया। इसके पहले मुख्यमंत्री ने मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया और मौलश्री का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

सीएम योगी ने शिलान्यास किया तो उद्घाटन भी तय: रविकिशन

शिलान्यास समारोह में सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी कार्य का शिलान्यास तो उन्हीं के हाथों अस्का उद्घाटन भी तय हो जाता है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी गोरखपुर व यूपी के खेल और खिलाड़ियों के प्रति संवेदनशील रहते हैं। उनकी कोशिश होती है कि यहां के खिलाड़ी किसी से पीछे न रहें। इसीलिए वह गोरखपुर में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनवा रहे हैं। रामगढ़ताल रिंग रोड परियोजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस झील को रोड के रूप में माला पहनाया जाएगा। यह रिंग रोड लाइट से सजेगा।

सांसद रविकिशन ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गोरखपुर नजीर पेश कर रहा है। सीएम योगी इसे हर दौरे पर विकास की सौगात देते हैं। उन्होंने अधिकाधिक पौधरोपण की भी अपील की और बताया कि सीएम योगी के आह्वान पर कल ही 30 करोड़ पौधे लग गए।

कार्यक्रम में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि गोरखपुर में खेल व खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ा उपहार दिया है। खेल प्रतिभाओं के लिए मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मील का पत्थर साबित होगा। समारोह में सीएम योगी का स्वागत करते हुए जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने शिलान्यास वाली विकास परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, डॉ विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास,मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, सीडीओ संजय मीना, जीडीए बोर्ड के सदस्य दुर्गेश बजाज, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पार्षद धर्मदेव चौहान आदि मौजूद रहे।

इन प्रमुख परियोजनाओं का सीएम योगी ने किया शिलान्यास

- पैडलेगंज से सहारा स्टेट तक रामगढ़ताल रिंग रोड, लागत, 44 करोड़ 13 लाख रुपये

- 63 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प, लागत 11 करोड़ 24 लाख 78 हजार रुपये

- भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, लागत 6 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये

- रामनगर चौराहे से सोनौली रोड को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण, साइड इंटरलॉकिंग व अन्य कार्य, लागत 4 करोड़ 3 लाख 16 हजार रुपये

- रामनगर चौराहे से सोनौली रोड को जोड़ने वाली सड़क से विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग व पथ प्रकाश, लागत 2 करोड़ 52 लाख 52 हजार रुपये

*मणिपुर राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए :वैभव जायसवाल जिलाध्यक्ष*


गोरखपुर। जिलाध्यक्ष वैभव जायसवाल ने कहा कि मणिपुर राज्य इस वक्त आंतरिक अशांति के बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है.मणिपुर करीब 2 महीने से जल रहा है लगातार हिंसा के कारण मणिपुर एवं मणिपुर के लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है हिंसा के कारण अब तक 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है वही 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं एवं करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई है इसके अतिरिक्त हिंसा ग्रस्त मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं।

महानगर अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव ने कहा की बीते दिन मणिपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमा कर उनके साथ गैंगरेप किया गया महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है यह बात हैरानी पैदा करती है कि देश के एक राज्य में करीब 2 महीने से हिंसा जारी है लेकिन केंद्र सरकार मौन है प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया इस स्थिति पर नियंत्रण पाने में राज्य सरकार की नाकामी भी साफ दिखाई दे रही है ऐसे माहौल में मणिपुर के नागरिकों की जिंदगी एक खतरनाक दौर से गुजर रही है.

आज के विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

आज आम आदमी पार्टी गोरखपुर ने पूर्वांचल प्रांत उपाध्यक्ष प्रवीण यादव , जिला प्रभारी राजेंद्र निषाद उपस्थिति में मणिपुर की शर्मसार करने वाली घटना के विरोध में अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से ज्ञापन भेजा।

*जीपी एसोसिएशन द्वारा चिकित्सक सदस्यों के बीच हुआ कैरम प्रतियोगिता का आयोजन*

गोरखपुर। जीपी एसोसिएशन ने अपने चिकित्सक सदस्यों के लिए इस वर्ष के प्रथम स्पोर्ट्स इवेंट , कैरम टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव और स्पेशल गेस्ट डॉक्टर बी.एन चौधरी, सीएमडी रेलवे हॉस्पिटल थे।

डॉक्टर मंगलेश ने बताया कि खेल खेल से मानव व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है मानवीय मूल्य , भावनात्मक विकास , धैर्य , अनुशासन , मित्रता , सहयोग , ईमानदारी , प्रतिस्पर्धा एवं नेतृत्व व्यवहार जैसे गुण , उपदेशों से अधिक व्यक्ति खेलों के माध्यम से सहज रूप से सीख लेते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ बीएन चौधरी ने भी खेल के महत्व को बताया कि रेगुलर इंडोर गेम्स से अल्जाइमर जैसी बीमारियों की आशंका काफी कम हो जाती हैं।

चार राउंड में हुए कुल 14 कैरम मैच में 20 चिकित्सको ने प्रतिभाग किया

इस कैरम टूर्नामेंट के फाइनल मैच के विजेता डॉ नित्यानंद सिंह रहे जिन्होंने डॉक्टर प्रकाश चंद शाही को अति रोमांचक फाइनल मैच में बीस अंको से जीत हासिल की। इस कार्यक्रम में डॉ प्रतिभा गुप्ता डॉ एपी गुप्ता, डॉ अश्विनी, डॉ शांतनु ,डॉ रीता मिश्रा,, डॉ आर पी त्रिपाठी ,डॉ अंजू श्रीवास्तव ,डॉ अंजु जैन, डॉ अनामिका, डॉ आनंद बंका, डॉ अजय श्रीवास्तव , डॉ आनंद अग्रवाल, डाक्टर वीना मल्ल ,डॉ नदीम अरशद,डॉ वीके सिंह डॉ अनुराग श्रीवास्तव,डॉ मुदित गुप्ता,डॉ अमित पांडे एवम अन्य सदस्य मौजूद रहे।इस कार्यक्रम के संयोजक संगठन के स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, डॉ पी.सी शाही थे।इस कार्यक्रम में डॉ. नित्यानंद सिंह ने प्रथम स्थान और डॉ.प्रकाश चंद शाही ने द्वितीय और डॉ आनंद बंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

*रिंग रोड से और बढ़ जाएगा रामगढ़ताल आकर्षण, सीएम योगी ने भाटी विहार कॉलोनी में आयोजित समारोह में किया शिलान्यास*

गोरखपुर। उपेक्षा के दंश को पीछे छोड़कर पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो चुके रामगढ़ताल का आकर्षण अब और बढ़ जाएगा। साथ ही आवागमन सुगमता भी बढ़ेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश पर रामगढ़ताल के किनारे पैडलेगंज से आरकेबीके होते हुए सहारा स्टेट तक टू लेन ताल रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। रविवार को भाटी विहार कॉलोनी में आयोजित समारोह में सीएम योगी 43 विकास परियोजनाओं में शामिल इस रिंग रोड का शिलान्यास किया।

मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स समेत कई और विकास परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से बनवाई जाने वाली रामगढ़ताल रिंग रोड पर 44 करोड़ 13 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके बन जाने से पर्यटक ताल का वृहद परिभ्रमण कर इसकी सुंदरता को निहार सकेंगे। साथ ही पैडलेगंज से आरकेबीके से होते हुए सहारा स्टेट के आसपास बसी कॉलोनियों के लोगों को आवागमन का एक नया और बढ़िया विकल्प भी मिल जाएगा। रविवार को आयोजित शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री कुल 78 करोड़ रुपये की लागत वाली जीडीए की पांच तथा जिला नगरीय विकास अभिकरण की 38 समेत कुल 43 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

शिलान्यास की इन परियोजनाओं में 68.11 करोड़ रुपये की लागत वाली गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की पांच तथा 9.69 करोड़ रुपये की लागत वाली जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की 38 परियोजनाएं शामिल हैं। इसमें भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास भी प्रमुख रूप से सम्मिलित है। विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से करीब दो एकड़ में बनने वाले इस वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को बनाने में 6 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सिंथेटिक ट्रैक, बास्केटबाल कोर्ट, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट तथा टेबिल टेनिस कोर्ट, शूटिंग रेंज, क्रिकेट नेट प्रैक्टिस रेंज, कई अन्य खेलों के लिए मल्टी परपज हाल बनाया जाएगा।

जीडीए की इन प्रमुख परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

- पैडलेगंज से सहारा स्टेट तक रामगढ़ताल रिंग रोड, लागत, 44 करोड़ 13 लाख रुपये

- 63 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प, लागत 11 करोड़ 24 लाख 78 हजार रुपये

- भाटी विहार कॉलोनी में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, लागत 6 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपये

- रामनगर चौराहे से सोनौली रोड को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण, साइड इंटरलॉकिंग व अन्य कार्य, लागत 4 करोड़ 3 लाख 16 हजार रुपये

- रामनगर चौराहे से सोनौली रोड को जोड़ने वाली सड़क से विद्युत लाइन व ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग व पथ प्रकाश, लागत 2 करोड़ 52 लाख 52 हजार रुपये

*मणिपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेसियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार को बताया विफल*

गोरखपुर- उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के आहवान पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में मणिपुर में घटित अमानवीय घटना को लेकर टाउनहाल स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष हाथों में काला पट्टी बांधकर मणिपुर में हिंसा से प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने को लेकर कांग्रेसजनों ने एक दिवसीय उपवास रखकर सरकार का विरोध किया। इसके उपरान्त कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी प्रतिमा से लेकर इन्दिरा गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च कर हिंसा में मारे गये लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव प्रभारी महराजगंज दिलीप कुमार निषाद मौजूद रहें।

जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि मणिपुर की घटना एक अमानवीय घटना है। घटना में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाना देश की बहू-बेटियों एवं महिलाओं का घोर अपमान है। जबकि मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी की बहुमत वाली सरकार है। देश के प्रधानमंत्री को ऐसी घटनाओं को तत्काल संज्ञान लेना चाहिए जबकि देश के प्रधानमंत्री ऐसी घटना पर मौन धारण किये हुए हैं। भाजपा महिलाओं की हितैषी पार्टी नहीं है। इस घटना ने भारतवासियों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है ऐसी घटनाओं की जितनी निन्दा की जाये उतनी कम है। इस तरह के कृत्य को अंजाम देने वाले असमाजिक तत्वों को कठोर से कठोर सजा होनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी मांग करती है नैतिकता के आधार पर सरकार के तत्काल स्थीपा दे देना चाहिए।

जिला उपाध्यक्ष एवं प्रशासन प्रभारी तौकीर आलम ने कहा कि मणिपुर की घटना पर जितनी निंदा की जाए वह कम है बस अफसोस इस बात का है कि देश का प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सो रहा है।

कार्यक्रम में सर्वश्री सहला अहरारी, डॉ0 भानु प्रताप सिंह, प्रवीण पासवान, धर्मराज चौहान, जयनरायण शुक्ला, राकेश राम त्रिपाठी, अनुराग पाण्डेय, सच्चिदानन्द तिवारी, मनोज यादव, सुनीला देवी, सूरज यादव, रामनगीना सहानी, निर्मला गुप्ता, एस.पी. सिंह, गुलाम ताहिर, उज्जैर खां, मनोज त्रिपाठी, विवेक सिंह, अमन कुमार, पंकज पासवान, अभयनन्द द्विवेदी, गीता अग्रवाल, नजमुद्दीन खां, अमीन अंसारी, राधा देवी, सन्तोष त्रिपाठी, कुशेन्द्र चौबे, राजकुमार यादव, रामसमुझ सांवरा, ओमेन्द्र पाण्डेय, राहुल सिंह, धन्ना सिंह पटेल, सूरज निषाद, गौतम यादव, सत्येन्द्र यादव, निजामुद्दीन खां, आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

*बौद्ध संग्रहालय में वृहद पौधरोपण उत्सव का शुभारंभ*

गोरखपुर- रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन के सहयोग से संग्रहालय परिसर में वृहद ‘‘पौधरोपण उत्सव‘‘ का शुभारम्भ किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजाति के पौधों यथा पेण्डुलम अशोक, सीता अशोक, रूद्राक्ष, मोलश्री, चम्पा, कनेर, हरश्रृंगार, छितवन, बकाइन, लीची, बेल, कटहल, अमरूद, मीठी नीम, गुलाइची एवं कड़ी पत्ता आदि सहित विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर उक्त संस्था के अध्यक्ष रो.जगदम्बा जायसवाल, सचिव रो. रेनू कंदोई, फाउंडर प्रेसिडेंट रो.राजीव, शोरेवाल, पूर्व अध्यक्ष रो. नितेन अग्रवाल, रो. विजय प्रकाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राजकुमार बथवाल, बालकृष्ण अग्रवाल, मंजू अग्रवाल तथा अन्य सदस्य रोटेरियन पवन कुमार कंदोई, राजीव बंका, अशोक बंका, गौरव अग्रवाल, अजय कुमार चांदबासिया, कृष्णा गुप्ता, शरद शर्मा, सुनीता अग्रवाल, रागिनी अग्रवाल, रश्मि बंका, संतोष बंका, प्रिया अग्रवाल, क्षमा शर्मा, नंदनी जायसवाल, सुनीता चांदबासिया, आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। मौके पर रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन के अध्यक्ष रो.जगदम्बा जायसवाल, ने कहा कि राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर द्वारा संस्कृति, विरासत के साथ-साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह निश्चित रूप से महत्वपूर्ण एवं समाज को प्रेरित करने वाला है।

वृक्षारोपण श्रृंखला के अन्तर्गत सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट एवं डा0 टेक्सो फाउण्डेशन द्वारा अभियान ‘‘पृथ्वी रक्षक‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ आज दिनांक 22 जुलाई, 2023 को संग्रहालय परिसर से ही किया गया। उक्त ट्रस्ट के प्रमुख डॉ शोभित श्रीवास्तव, डॉ0 प्रशान्त पटेल, सुश्री वैशाली सिंह द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। साथ ही सुभशा स्कल्पचर्स फाउण्डेशन के श्री सुशील गुप्ता एवं भास्कर विश्वकर्मा द्वारा भी संग्रहालय परिसर में बरगद एवं जामुन के पौधे लगाये गये।

संग्रहालय के उप निदेशक डॉ यशवन्त सिंह राठौर ने कहा कि संग्रहालय संस्कृति विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य के साथ-साथ पर्यावरण को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने में हम सबका योगदान आवश्यक है। आज इस कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर लगभग 60 लोगों की जन सहभागिता भी रही। संग्रहालय परिसर में पौधरोपण उत्सव 15 अगस्त, 2023 तक निरंतर जारी रहेगा। इस दौरान लगभग 1200 पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। प्रसिद्ध लोक गायक राकेश श्रीवास्तव द्वारा उक्त अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण पर सुन्दर गीत प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर सर्वश्री सुभाष चन्द्र चैधरी, डाॅ0 सन्दीप श्रीवास्तव, चित्रकार कुलवन्त सिंह, मनीष यादव व रामनरेश चैधरी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

*चंद्रशेखर आज़ाद की 117वीं जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन*

मां भारती के वीर सपूत चंद्रशेखर आज़ाद की शौर्यता युगों युगों तक अमर रहेगी। उनका साहस और निर्भीकता से किया गया आत्म बलिदान इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है, जो राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा युवाओं को देता रहेगा। आज़ाद थे, आज़ाद हैं और आजाद रहेंगे उनका यह कथन आज हरेक भारतवासियों के लिए बीज मंत्र है। ये विचार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी ने व्यक्त किया।

श्री त्रिपाठी आज़ाद चौक स्थित उनकी मूर्ति पर 117 दीप प्रज्ज्वलित कर चंद्रशेखर आजाद के 117वीं जन्म जयंती के पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। त्रिपाठी ने कहा कि बिस्मिल और भगत सिंह सरीखे साथी क्रांतिकारियों तक चंद्रशेखर आज़ाद का संकल्प था कि जीते जी ब्रिटिश सरकार के चंगुल में नहीं आऊंगा। आजाद था आजाद हूं और आजाद रहूंगा यह कथन अल्फ्रेड पार्क में साबित कर दिया।

संगठन के महामंत्री महेश चंद्र दूबे ने कहा कि चन्द्रशेखर आज़ाद एक उच्च कोटि के कुशल संगठनकर्ता, छोटे छोटे बच्चों को शिक्षित करने का अध्यापन कार्य, निशानेबाज, वाहन चालक सरीखे बहुआयामी प्रतिभा के स्वामी थे। उन्होंने क्रांतिकतियों का संगठन एचआरएसए सेना-प्रमुख (कमाण्डर-इन-चीफ) का दायित्व सम्हाला। इस दल के गठन के पश्चात् एक नया लक्ष्य निर्धारित किया गया - "हमारी लड़ाई आखरी फैसला होने तक जारी रहेगी और वह फैसला है जीत या मौत।"

कार्यक्रम का संचालन अजय मिश्रा ने किया तथा आभार ज्ञापन प्रमोद शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रमोद शुक्ला, हरिनारायण धर दूबे एडवोकेट, इंद्रजीत सिंह, अजीत शुक्ला, राहुल मिश्रा, चंद्रशेखर पांडेय, विशाल मिश्रा, प्रदीप त्रिपाठी, अभय त्रिपाठी, सुनील मिश्रा, अभयनंदन शुक्ला जुगुनू, संतोष मणि त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव,

सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

*हरियाली से समृद्ध हुआ महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, नंदन वन विकसित करने में भागीदारी निभाने पहुंचे प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा*

गोरखपुर- वन महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को प्रदेश में एक दिन में 30 करोड़ और कुल 35 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य में अपनी भागीदारी निभाते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर ने नंदन वन विकसित करने के साथ ही सभी संचालित संस्थानों के परिसरों को हरियाली से समृद्ध किया। 

पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातःकाल प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गये संदेश का विद्यार्थियों को वाचन कराकर किया गया। इसके उपरांत कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी, कुलसचिव, डॉ प्रदीप कुमार राव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. शनमुगा सुंदरम एमके, प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं नोडल अधिकारी पौधरोपण, विकास यादव, डीएफओ, डॉ हरेंद्र सिंह एसडीओ, डीके चौरसिया वन क्षेत्रपाल, राजमणि डीसी मनरेगा के साथ पौधरोपण किया। 

इसी क्रम में विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एक व्यक्ति-एक वृक्ष स्लोगन के साथ नानक चंद्र सुमन (एसोसिएट प्रोफेसर) गवर्मेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग (बीआरडी, मेडिकल कॉलेज) एवं डॉ. डी.एस. अजीथा, प्राचार्या गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग के नेतृत्व मे समस्त विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया। कृषि विज्ञान एवं संबद्ध उद्योग संकाय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में आम के पौधे लगाकर इस जन आन्दोलन में अपनी सहभागिता दी और भविष्य में इन रोपित पौधों की देखभाल की शपथ ली। कार्यक्रम में समस्त प्राचार्य, अधिष्ठाता, प्राध्यापक एव कर्मचारी ने मनोयोग के साथ हिस्सा लिया। इस मौके पर विश्‍वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल (डॉ) अतुल वाजपेयी और कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने अतिथियों का स्‍वागत किया।

गोरखनाथ विश्वविद्यालय की व्‍यवस्‍था से अभिभूत हुए प्रमुख सचिव

प्रदेश में हरियाली का दायरा बढ़ाने के उद्देश्‍य से 35 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्‍य के साथ प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत शनिवार को गुरु गोरखनाथ विश्‍वविद्यालय में भी पौधरोपण किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्‍य अतिथि पहुंचे प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा,शनमुगा सुंदरम विश्‍वविद्यालय की व्‍यवस्‍था से अभिभूत दिखे। उन्‍होंने विजिटर रजिस्‍टर में विश्‍वविद्यालय को लेकर अपनी भावनाएं भी दर्ज कीं। प्रमुख सचिव ने लिखा, 'इस प्रतिष्ठित विश्‍वविद्यालय के पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्‍सा लेना मेरा सौभाग्‍य है। यह कार्यक्रम प्रदेश में 30 करोड़ पौधरोपण के राज्‍य सरकार के महात्‍वाकांक्षी अभियान का हिस्‍सा है।' उन्‍होंने लिखा, 'विश्‍वविद्यालय में नंदन वन के अपनी तरह की अनूठी हरी छतरी के रूप में विकसित होने के लिए मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं। इस तथ्य को देखते हुए कि एक नंदन वन, एक आयुष वैन और वेटलैंड जल्द ही आने वाले हैं, मुझे यकीन है कि विश्वविद्यालय कैंपस जल्द ही एक हरित परिसर के रूप में विकसित होगा। विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को उनकी पढ़ाई और उनके चुने हुए प्रयासों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं।'

*सरस्वती बालिका विद्यालय सूर्यकुंड के शिशु वाटिका में मनाया गया ग्रीन डे*

गोरखपुर- सरस्वती बालिका विद्यालय सूर्यकुंड गोरखपुर की प्रधानाचार्या डॉo सरोज तिवारी द्वारा विद्यालय में शिशु वाटिका के भैया बहनों के द्वारा “ग्रीन डे” मनाया गया। जिसमें कुछ बच्चे ने पेड़ के स्वरुप में कुछ हरे फलों के स्वरुप में तथा कुछ विभिन्न हरी सब्जियों के स्वरुप में कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही साथ कविता, गीत, व नृत्य भी प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने छोटे-छोटे भैया बहनों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करते हुए यह भी बताया कि वृक्ष किस तरह से अपनी सभी चीजो को हमें देते है और स्वयं हमसे कुछ भी नहीं लेते है। जैसा कि आप सभी ने कोविड के दौरान देखा होगा कि लोग ऑक्सीजन की कमी से मरने लगे थे। अतः आप सभी अधिक से अधिक वृक्ष लगाये तभी हम सभी का भविष्य सुरक्षित होगा।

कार्यक्रम में विद्यालय की वरिष्ठ आचार्य श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव तथा प्राथमिक वर्ग की प्रभारी डॉo अर्चना शुक्ल भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया ।

*बंसफोर समुदाय की हुई स्वास्थ्य जांच, परिवार नियोजन सेवाएं दी गयीं*

गोरखपुर। पुर्दिलपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र के बैंक रोड स्थित बंसफोर समुदाय के लोगों की पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत स्वास्थ्य जांच की गयी और उन्हें पहली बार शिविर लगा कर परिवार नियोजन सेवाएं दी गयीं । यह पहल शहरी स्वास्थ्य केंद्र और निजी चिकित्सक ने संयुक्त तौर पर की।

इस मौके पर नियमित टीकाकरण और मातृत्व स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवाएं भी दी गयीं विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत हुए इस कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ एके चौधरी और स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ व सर्जन डॉ मधु गुलाटी ने किया ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि निजी चिकित्सक डॉ मधु ने इच्छा जताई थी कि मलिन बस्ती के लोगों और बंसफोर समुदाय से जुड़े लोगों को स्वास्थ्य व परिवार नियोजन सेवाएं दिलवाने में वह मददगार बनेंगी । उन्होंने अपने अस्पताल परिसर को आऊटरीच और परिवार नियोजन कैम्प के लिए उपलब्ध करवाया । आयोजन में पीएसआई इंडिया संस्था और उनकी प्रतिनिधि प्रियंका सिंह ने मदद किया । कैम्प में पहुंचे लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गयी । बच्चों का नियमित टीकाकरण किया गया। गर्भवती की जांच की गयी और सभी को छोटे परिवार का महत्व समझाया गया। पंद्रह से अधिक नव दंपति को शगुन किट दिया गया।

डॉ चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के जरिये संदेश दिया गया कि लड़की की शादी कम उम्र में नहीं करनी है । शादी के दो साल बाद ही पहला बच्चा प्लान करना है। दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखना है। अगर परिवार पूरा हो जाए तो स्थायी साधन नसबंदी अपना सकते हैं। लंबे समय का आईयूसीडी भी एक बेहतर विकल्प है। शहर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के अस्थायी साधन उपलब्ध हैं । शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के समन्वयक सुरेश सिंह चौहान की देखरेख में अन्य इलाकों में भी ऐसे कैम्प प्लान किये जाएंगे।

शिविर में पहुंचीं बंसफोर समुदाय की खुशी (20) ने बताया कि उनकी शादी दो साल पहले हुई है। परिवार नियोजन के बारे में खास जानकारी न होने के कारण पहला बच्चा जल्दी हो गया और वह डेढ़ साल का है। बच्चे की देखरेख अच्छे तरीके से हो सके, इसके लिए वह कोई साधन अपनाना चाहती थीं। आशा कार्यकर्ता शशि त्रिपाठी ने उन्हें इस कैम्प के बारे में जानकारी दिया था । कैम्प में पहुंच कर उन्होंने सभी साधनों के बारे में जानकारी लिया और आईयूसीडी लगवाने का निर्णय लिया और इसे लगवा लिया है। यह पांच साल के लिए लगाई गई है और जरूरत पड़ने पर इसे निकलवा सकते हैं । यह भी बताया गया है कि कोई दिक्कत होने पर आशा कार्यकर्ता से सम्पर्क करना है ।

पुर्दिलपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुला गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी डॉ कृति यादव,स्वास्थ्यकर्मी अफरोज, रूबी राय, राकेश, रेनू सिंह, शशि त्रिपाठी, लता, नर्वदा, माधुरी, पायल, आशा रानी और निर्मला ने

आयोजन में सहयोग किया ।निजी क्षेत्र से डॉ निमिका, डॉ नसीबा, साधना, शकील, सद्दाम, नीलम, रुकसाना, केसर, रचना

और नजमा ने सेवाएं दिलाने में मदद किया ।

बैठक से मिली प्रेरणा

डॉ मधु गुलाटी ने बताया कि परिवार नियोजन समीक्षा बैठक में वह सीएमओ कार्यालय गयी थीं। बैठक के दौरान उन्हें पता चला कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में निजी क्षेत्र की अहम भूमिका है।