/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *सिंधी समाज के साथ गोरक्षपीठ का रिश्ता होगा और मजबूत, 16 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे श्री झूलेलाल मंदिर का उद्घाटन* Gorakhpur
*सिंधी समाज के साथ गोरक्षपीठ का रिश्ता होगा और मजबूत, 16 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे श्री झूलेलाल मंदिर का उद्घाटन*


गोरखपुर- सात दशक पूर्व शरणार्थी के रूप में गोरखपुर आए सिंधी समाज के लोगों का गोरक्षपीठ से गहरा आत्मीय रिश्ता है। 16 जुलाई को नवनिर्मित श्री झूलेलाल मंदिर का उद्घाटन कर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस रिश्ते को और मजबूत करेंगे।

सिंधी समाज के आराध्य, भगवान श्री झूलेलाल का पुराना मंदिर गोरखनाथ के मुख्य मार्ग पर था। इस मार्ग के फोरलेन होने के कारण मंदिर का काफी हिस्सा सड़क की जद में आ जाने से नए मंदिर के निर्माण की रूपरेखा तैयार की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर पुराने मंदिर के सामने ही फोरलेन के समीप नए मंदिर के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई। करीब तीन वर्ष में भगवान श्री झूलेलाल जी का नवीन मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। 16 जुलाई (रविवार) की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे।

चालिहा पर्व के शुभारंभ पर सिंधी समाज को सौगात

भगवान श्री झूलेलाल जी के नवीन मंदिर का उद्घाटन जिस दिन होने जा रहा है, उसी दिन से सिंधी समाज के लिए खास, चालीस दिवसीय चालिहा पर्व (16 जुलाई से 25 अगस्त) का शुभारंभ भी हो रहा है। भारतीय सिंधी सभा के अध्यक्ष राजेश नेभानी का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों भगवान श्री झूलेलाल जी के मंदिर का उद्घाटन होने से गोरखपुर के सिंधी समाज के लिए इस बार का चालिहा पर्व अविस्मरणीय होगा।

गोरक्षपीठ को संरक्षक मानता है गोरखपुर का सिंधी समाज

गोरखपुर का सिंधी समाज गोरक्षपीठ को संरक्षक मानता है। विस्थापन के बाद गोरखपुर आए इस समाज के लोगों को बसाने व उनके माथे से शरणार्थी का दंश मिटाने में तत्कालीन गोरक्षपीठाधीश्वर ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ और फिर वर्तमान पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सिंधी समाज के साथ पूरी तत्परता से खड़े रहे हैं।

सीएम योगी करेंगे महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम तारामंडल रोड स्थित क्षत्रिय भवन प्रताप सभागार में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

*एसपी नाथ ऑफिस में आने वाले हर फरियादियों का स्वयं कर रहे स्वागत*


गोरखपुर।डीजीपी उत्तर प्रदेश विजय कुमार के निर्देशों के अनुपालन में एडीजी जोन अखिल कुमार ने विगत दिनों कैंट थाने पर पहुंचकर आने वाले फरियादियों का स्वागत कर पुलिस कर्मचारी को जानकारी दिया था कि आने वाले फरियादियों से किस तरह स्वागत किया जाएगा।

उसी क्रम में आज बृहस्पतिवार को पुलिस ऑफिस पर पहुंचने वाले प्रत्येक फरियादियों से पर्ची काउंटर पर अश्वनी कुमार स्वागत कर रहे पुलिस अधीक्षक उत्तरी कार्यालय में पहुंचने वाले फरियादियों का स्वयं पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी स्वागत कर अभिवादन कर उनसे उनके समस्याओं का जानकारी प्राप्त कर निराकरण करने का कार्य कर रहे हैं .।जिससे आने वाले हर फरियादी संतुष्ट व खुश होकर अपने घर फरियादी जा रहा।

गोरखपुर में स्मार्ट पुलिसिंग की झलक देखने को मिल रही है गोरखपुर जोन के सभी थानों पर अब आने वाले फरियादियों को निराश होकर नहीं लौटना पड़ रहा फाइव स्टार होटलों की तर्ज पर महिला पुलिसकर्मी उनका हाथ जोड़कर वेलकम कर रही जहा महिला पुलिस नही है वहा पुरुष पुलिस कर्मी आने वाले फरियादी का स्वागत कर रहे इसके साथ ही उनकी समस्याओं के निस्तारण का भरोसा भी दिलाया जा रहा।

आज पुलिस आफिस पर पहुंचने वाले हर फरियादियों पर पर्ची काउंटर पर अश्वनी कुमार स्वागत कर पर्ची बनाने का प्रक्रिया पूर्ण कर रहे उसके बाद एसपी नॉर्थ ऑफिस में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी स्वयं आने वाले हर फरियादी का हाथ जोड़कर स्वागत कर रहे हैं तत्पश्चात उन्हें बैठा कर मीठा पानी चाय पिलाने के बाद उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं।

इसी तरह जनपद के हर थाना परिसर में प्रवेश के बाद उन्हें मीठा खिलाकर मेहमान की तरह पानी भी पिलाने की व्यवस्था किया गया है एडीजी जोन अखिल कुमार की पहल पर गोरखपुर जोन के सभी थानों पर इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया है।

*मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवा का अहम फोरम ‘डीएचएस’ पूरे प्रदेश में अव्वल*


गोरखपुर। मातृ शिशु स्वास्थ्य की दृष्टि से जिले का सबसे अहम फोरम जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) पूरे प्रदेश में अव्वल आया है । यह रैंक वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रत्येक माह की स्कोरिंग के आधार पर गुणवत्तापूर्ण बैठकों के लिए मिली है ।

यह समिति प्रजनन, मातृत्व, नवजात, बाल व किशोर स्वास्थ्य, पोषण, संचारी रोगों की रोकथाम और राष्ट्रीकृत कार्यक्रमों की दशा और दिशा तय करने में प्रति माह की बैठक के जरिये अहम भूमिका निभाती है । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने दी ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि समिति की बैठक में न केवल स्वास्थ्य विभाग बल्कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में आईसीडीएस विभाग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, नगर निगम, शिक्षा विभाग समेत तीस से ज्यादा विभाग व स्वयंसेवी संस्थाएं प्रतिभाग करती हैं ।

इन सभी की प्रतिभागिता व समन्वय से स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सुदृढ़ किया जा रहा है । शासन स्तर पर प्रतिमाह बैठकों की समीक्षा की जाती है। इसी आधार पर गोरखपुर जिले को 82.8 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान मिला है । इस उपलब्धि में जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश और मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा के कुशल नेतृत्व और जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारियों, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई और सहयोगी संस्थाओं की अहम भूमिका है।

डॉ दूबे ने बताया कि समिति की बैठकों में नियमित टीकाकरण, छाया वीएचएसएनडी सेवाओं, नवजात स्वास्थ्य और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े सभी कार्यक्रमों की समीक्षा कर गैप्स पर चर्चा की जाती है । गैप्स वाले ब्लॉक से कारण पूछ कर समुचित निदान किया जाता है । जिले की स्वास्थ्य सम्बन्धित आवश्यकताओं के बारे में चर्चा होती है और सहयोगी संस्थाएं भी अपना फीडबैक देती हैं ।

इनके जरिये स्वास्थ्य कार्यक्रमों को मजबूत करने में मदद मिल रही है । प्रति माह बैठक होने के बाद शासन को कार्यवृत्ति भेजी जाती है और इस कार्यवृत्ति के आधार पर ही स्कोरिंग की जाती है।

45वें स्थान से पहले स्थान का सफर

जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद ने बताया कि पहली बार वर्ष 2020-21 में डीएचएस की बैठक की रैंकिंग की गयी थी । उस रैकिंग में 21.67 फीसदी अंक के साथ गोरखपुर जिले को 45वां स्थान मिला था । धीरे धीरे बैठकों की गुणवत्ता पर कार्य किया गया। जिलाधिकारी, सीडीओ और सीएमओ समेत एनएचएम के उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश के अनुसार बैठकों की गुणवत्ता में सुधार किया गया ।

15 अंक पर स्कोरिंग

डीपीएम ने बताया कि प्रति माह निर्धारित कुल 15 अंकों की स्कोरिंग की जाती है। इस तरह अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक हुई स्कोरिंग में कुल 180 अंकों में से गोरखपुर जिले को 149 अंक प्राप्त हुए हैं।

*कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में महंगाई का जमकर विरोध, गले में सब्जियों की माला पहना किया प्रदर्शन*


गोरखपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में भीषड़ बढ़ते सब्जियों के दाम एवं महंगाई पर अंकुश लगाने को लेकर टाउनहाल स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना उग्र धरना प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन को देखते हुए धरनास्थल पर महामहिम राज्यपाल महोदया को सम्बोधित ज्ञापन एस.डी.एम. अमित कुमार जायसवाल ने लिया। प्रदर्शन के दौरान नेतागणों ने महंगाई पर रोक लगाओ जैसे नारे भी लगाये। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव/प्रभारी महराजगंज दिलीप कुमार निषाद मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि उप्र सरकार में सब्जियों के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं, टमाटर, नींबू, हरी मिच, अदरक, धनिया, लहसून, परवल, अरूई, भिन्डी, नेनुआ, आलू, प्याज के दामों में आये दिन बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है। महंगाई चरम सीमा पर है इस महंगाई के कारण लोग त्राहि-त्राहि हो चुके हैं लोग बगैर सब्जियों के भोजन करने को विवश हो गये हैं।

सरकार विकास के नाम पर किसानों एवं गरीबों की उपजाऊ जमीनों को अधिग्रहण करने में व्यस्त है। सरकार का आम जन से कोई लेना देना नहीं है उ0प्र0 सरकार पूरी तरह सरकार चलाने में फेल हो चुकी है।

कार्यक्रम में धर्मराज चौहान, महेन्द्रनाथ मिश्रा, गणेश मिश्रा, अनुराग पाण्डेय, निर्मला गुप्ता, सूरज यादव, एस.पी. सिंह, शैलेष पाण्डेय, ओम ओमेन्द्र पाण्डेय, देवेन्द्र निषाद धनुष, नन्द रानी, दुर्गावती, राधा देवी, सुमित्रा देवी, मलावती आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहें।

*कमिश्नर को गार्ड ऑफ ऑनर देकर किया गया स्वागत*


गोरखपुर। 2008 बैच के आईएएस अधिकारी नवनियुक्त मंडलायुक्त अनिल ढींगरा का सर्किट हाउस पर गॉड ऑफ ऑनर देकर भव्य स्वागत किया गया ।

इस दौरान डीएम कृष्ण करुणेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर सीडीओ संजय कुमार मीना अपर आयुक्त/ आरएफसी अनुज मलिक नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल अपर आयुक्त अजय कांत सैनी एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह एडीएम प्रशासन पुरषोत्म दास गुप्ता अपर नगर आयुक्त कल्यान सिंह सदर तहसीलदार विकाश कुमार सिंह नायब तहसीलदार विकाश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

*हर आम फरियादी को खास की तरह तरजीह पुलिस द्वारा दी जाएगी एडीजी जोन*


गोरखपुर।"जनता ही सर्वोपरि" इस मोटो पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 विजय कुमार के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन अखिल कुमार द्वारा आज कैन्ट थाने का भ्रमण किया गया।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी का पुलिस जन द्वारा सर्वप्रथम खड़े होकर अभिवादन किया जाएगा। अभिवादन महिला आरक्षी या उनके उपलब्ध न होने पर पुरूष आरक्षी द्वारा किया जाएगा। अभिवादन फाइव स्टार होटलों की तरह किया जाए।

इसके बाद फरियादी को थाना प्रभारी के कक्ष में बैठाया जाएगा और सत्कार पूर्वक उनको जलपान कराकर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा। हर आम फरियादी को खास की तरह तरजीह पुलिस द्वारा दी जाएगी। जिससे मित्र पुलिस की अवधारणा को साकार किया जा सके। फरियादियों का अभिवादन / सत्कार किये जाने वाला प्रदेश का पहला थाना गोरखपुर जनपद का कैन्ट थाना बना। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कैन्ट प्र0नि0 कैन्ट और चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन द्वारा जोन के समस्त थानों को इस प्रकार कार्यवाही किये जानें हेतु निर्देशित किया गया।

*एक ही जगह पर मिल रही है कंडोम, इमर्जेंसी पिल्स और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट की सुविधा*


गोरखपुर। परिवार नियोजन में पुरुष भागीदारी बढ़ाने के लिए लगाए गये कंडोम बॉक्स की जगह अब फैमिली प्लानिंग बॉक्स ने ले लिया है । जिले में ऐसे 384 बॉक्स के जरिये कंडोम के साथ साथ इमर्जेंसी पिल्स और प्रेगेंसी टेस्ट किट की सुविधा भी दी जा रही है ।

इन बॉक्स पर नये क्यू आर कोड वाले स्टीकर लगाए जाएंगे जिनको स्कैन करने से तीनों साधनों के उपयोग के बारे में भी विस्तार से जानकारी लाभार्थी को मिल सकेगी ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि एसीएमओ आरसीएच डॉ एके चौधरी की देखरेख में सभी जिला स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों, सीएचसी, पीएचसी और कुछ प्रमुख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व आई छाया वीएचएसएनडी एवं आई छाया यूएचएसएनडी सत्र स्थलों पर यहबॉक्स लगाए गए हैं । सभी पर नये क्यू आर कोड लगाने को कहा गया है ।

इस कार्य में उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ तकनीकी सहयोग कर रहे हैं।

सीएमओ ने बताया कि सभी बॉक्स ऐसे स्थानों पर लगे हैं जहां पूरी गोपनीयता के साथ लाभार्थी कंडोम, इमर्जेंसी पिल्स और प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्राप्त कर सकें। परिवार नियोजन में इन तीनों साधनों की अहम भूमिका है । कंडोम के इस्तेमाल से न सिर्फ अनचाहे गर्भ से बचाव होता है बल्कि एचआईवी समेत अन्य यौन रोगों से भी सुरक्षा मिलती है । इसी प्रकार अगर बिना किसी साधन के इस्तेमाल से गर्भ ठहरने की आशंका हो तो महिला इमर्जेंसी पिल्स का इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन इनका ज्यादा उपयोग नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इन पिल्स का अत्यधिक इस्तेमाल करने से गर्भाशय सम्बन्धित बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है । अन्य शारीरिक जटिलताओं का भी सामना करना पड़ता है।

जो महिलाएं दोनों साधनों का इस्तेमाल नहीं कर पातीं हैं और अनचाहा गर्भ ठहर जाता है तो वह माहवारी रुकने के पंद्रह दिन के भीतर प्रेग्नेंसी टेस्ट किट से जांच कर अनचाहे गर्भ का पता लगा सकती हैं।

शिशु स्वास्थ्य में प्रेग्नेंसी किट की अहम भूमिका

डॉ दूबे ने बताया कि गर्भावस्था के दौरान प्रथम त्रैमास में फोलिक एसिड की गोलियों का सेवन करने से बच्चे का जन्मजात विकृतियों से बचाव होता है।

प्रायः यह देखा जाता है कि महिलाएं प्रेग्नेंसी टेस्ट किट से समय से जांच नहीं करती हैं जिसकी वजह से वह गर्भावस्था के बारे में देर से जान पाती हैं और इन गोलियों का सेवन भी नहीं कर पाती हैं । इन किट की उपलब्धता परिवार नियोजन किट के अलावा सभी आई छाया वीएचएसएनडी व आई छाया यूएचएसएनडी सत्रों पर भी आशा और एएनएम के जरिये सुनिश्चित कराई जा रही है ।

उपयोगी है यह बॉक्स

पिपराईच ब्लॉक की निवासी 35 वर्षीय महिला ने बताया कि उनकी शादी 17 साल पहले हुई थी । उनका बड़ा बेटा 15 साल का है, जबकि छोटा बेटा 12 साल का। पति मजदूरी करते हैं ।

पति के पास कभी इतना समय नहीं रहता है कि वह स्वास्थ्य इकाई से कंडोम ला सकें । हमेशा गांव की आशा के जरिये कंडोम लेते रहे, लेकिन बच्चे बड़े होने लगे तो झिझक लगने लगी । आशा ने ब्लॉक पर परिवार नियोजन काउंसलर रीना से मुलाकात कराई । महिला ने काउंसलर रीना को अपनी समस्या बताया तो काउंसलर ने बताया कि कंडोम बॉक्स से भी कंडोम घर ले जा सकते हैं और गोपनीयता भी बनी रहेगी ।

शगुन किट में भी मिलती है सामग्री

जंगल कौड़िया ब्लॉक की परिवार नियोजन काउंसलर प्रीति बताती हैं कि नवदंपति को आशा कार्यकर्ता द्वारा जो शगुन किट दिया जाता है उसमें भी परिवार नियोजन किट की सामग्री रहती है । इसका उद्देश्य है कि दंपति पहला बच्चा शादी के दो साल बाद प्लान करे। दो बच्चों में तीन साल का अंतर रखे और परिवार नियोजन के साधनों के प्रति सजग रहे । परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों में छाया गोली, माला एन गोली, कंडोम, पीपीआईयूसीडी, इमर्जेंसी पिल्स, आईयूसीडी और अंतरा इंजेक्शन की सुविधा दी जाती है, जबकि स्थायी साधनों में पुरुष नसबंदी और महिला नसबंदी शामिल है ।

एबीवीपी स्थापना दिवस के अवसर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, महानगर के विभिन्न चौराहों पर लगी प्रतिमाओं की हुई साफ-सफाई

गोरखपुर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर द्वारा अभाविप के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर महानगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवास पर आये अभाविप के अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख अंकित शुक्ला ने विश्वविद्यालय इकाई द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ गौतम बुद्ध छात्रावास में शोध विद्यार्थियों के साथ विभिन्न सम सामयिक विषयों पर चर्चा किया।

अभाविप के अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख अंकित शुक्ला ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को अभाविप के 75वें स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही ज्ञान,शील और एकता के मंत्र पर कर करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। जिसने अपने 75 वर्षों की यात्रा के दौरान राष्ट्रहित में विभिन्न मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है।

अभाविप गोरक्ष प्रांत मंत्री सौरभ कुमार गौंड ने कहा कि 1947 देश के आजादी के बाद जब देश राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय क्षेत्र में उत्पन्न चुनौतियों का सामना कर रहा था, तब विद्यार्थी परिषद का एक अभियान शुरू हुआ। विद्यार्थी परिषद ने यह मत रखा कि छात्रशक्ति-राष्ट्रशक्ति है। तब से शिक्षण संस्थानों में अन्य छात्र संगठनों ने भी छात्र शक्ति का जय घोष करने लगे हैं। यह विद्यार्थी परिषद की देश के प्रत्येक शिक्षण संस्थानों में वैचारिक स्वीकार्यता का परिचायक है। अपने 75 वर्षों के इस अमृत काल के दौरान विद्यार्थी परिषद देश के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रवाद की अलख जगाया है।

अभाविप प्रांत राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख ऋषभ सिंह ने कहा कि अभाविप ने इन 75 वर्षों में सेवा, संस्कार तथा संघर्ष के मुद्दों पर अपनी गतिवधियां चलाई हैं। विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने परिसर संस्कृति के रूप में व्यक्तिगत व्यवहार और प्रत्यक्ष आदर्श परिदृश्य उत्पन्न कर नयी संस्कृति स्थापित करने का कार्य किया है। भारत और भारतीयता से जुड़ाव के कारण विद्यार्थी परिषद ने भारतीय आदर्शों और मूल्यों के व्यवहारिक प्रगटीकरण का प्रयास किया। राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय चिन्हों और देश के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाली महान विभूतियों के प्रति सम्मान से जुड़ा संवाद भी हमारी दिनचर्या में शामिल हो, इस उद्देश्य से नियमित कार्यक्रम का आयोजन करता है।

*गोरखपुर से वाया अयोध्या लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी*


गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार अपराह्न राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गोरखपुर को रफ्तार और विकास की सौगात दी। पीएम ने गोरखपुर से वाया अयोध्या, लखनऊ तक चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प वाली पुनर्विकास परियोजना का भी शिलान्यास किया।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह से ही पीएम मोदी ने जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया।

गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में सम्मिलित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। प्लेटफार्म नंबर एक पर आने के साथ ही वहां यहां खड़ी वंदे भारत की एक बोगी में गए। उपलब्ध सुविधाओं को देखा।

बोगी में पहले से बैठे बच्चों से संवाद किया। क्रू मेंबर्स को शुभकामनाएं दीं। इंजन का जायजा लेने के बाद वह ट्रेन से उतरे।

प्रधानमंत्री ने प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर रखे गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पुनर्विकास परियोजना का मॉडल का अवलोकन करने के बाद रिमोट का बटन दबाकर इस परियोजना का शिलान्यास किया।

इसके बाद उन्होंने जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत का वर्चुअल शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्रधानमंत्री ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, चेयरमैन रेलवे बोर्ड अनिल लोहाटी, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण आदि भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सुगम यात्रा के साथ पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

गोरखपुर से वाया अयोध्या, लखनऊ तक वंदे भारत एक्सप्रेस के संचलन से गुरु गोरखनाथ की तपोभूमि, भगवान श्रीराम की जन्मस्थली और प्रदेश की राजधानी तक लोगों को न केवल आवागमन सुगमता मिलेगी बल्कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यह ट्रेन सांस्कृतिक, औद्योगिक और आर्थिक विकास की गति बढ़ाने में भी सहायक होगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली सबसे तीव्र गति की ट्रेन होगी और इससे दोनों दूरी तय करने में करीब दो घंटे समय की बचत होगी। अत्याधुनिक सुविधाओं के चलते वंदे भारत की यात्रा हवाई जहाज की यात्रा का एहसास कराएगी। सुविधाओं की बात करें तो पूर्णतः वातानुकूलित इस ट्रेन में खानपान, आरामदायक व 360 डिग्री पर घूमने वाली सीट, टच फ्री शौचालय सुविधा, सेंसरयुक्त दरवाजे, वाईफाई के अलावा दिव्यांगजन के अनुकूल शौचालय व ब्रेल लिपि में सीट नम्बर अंकन की भी व्यवस्था है।

मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स वाला बनेगा गोरखपुर रेलवे स्टेशन

गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना स्टेशन को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करेगी। अत्याधुनिकता के साथ स्टेशन स्थानीय विरासत प्रतीकों का भी प्रतिनिधि होगा। नए स्टेशन भवन में गोरखनाथ मंदिर और गीता प्रेस की झलक भी दिखेगी।

इसमें मल्टी फंक्शनल कॉम्प्लेक्स का प्रावधान किया गया है। पुनर्विकास परियोजना में स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं वाले रूफ प्लाजा, फूड आउटलेट, प्रतीक्षालय, एटीएम और बच्चों के लिए प्लेइंग एरिया का भी इंतजाम होगा। आधुनिक ग्रीन बिल्डिंग के कांसेप्ट में इसका निर्माण होगा और इसमें वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की भी व्यवस्था की जाएगी।

*शाहिद के परिजनों ने देखा चौरीचौरा कांड पर आधारित फिल्म 1922 प्रतिकार चौरीचौरा*


गोरखपुर। चौरी चौरा के शहादत में शामिल शहीदों के परिजनों को चौरीचौरा क्रान्ति पर बनी फिल्म 1922 प्रतिकार चौरी चौरा दिखाया गया।

इस कार्यक्रम के आयोजक फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर विजेन्द्र अग्रहरि व प्रोड्यूसर अविनाश गुप्ता ने बताया कि चौरी चौरा के संग्राम के 100 वर्ष पूर्ण होने पर उन सभी शहीदों के परिजनों को उस समय की घटना क्रम पर बनी फिल्म दिखा कर उनके पूर्वजों के वीरता व अंग्रेजों से टकराव उनके जुल्मों की गाथा को दिखाने के उद्देश्य से आज सभी परिजनों को चौरी चौरा से गोरखपुर स्थित PVR में "1922 प्रतिकार चौरी चौरा" दिखाया गया जिसे देख परिजन भावुक हो कर भारत माता व शहीदों की जयकार करने लगे।

उससे पूर्व सभी परिजनों का सिनेमा हाल पर माल्यार्पण के स्वागत करते हुए शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में शहीद ....के परिजन शहीद विक्रम अहीर के पौत्र चौथी यादव, शहीद लाल विहारी के पौत्र रवि, शहीद रामरुप के पौत्र गुलाब, शहीद मुन्ना के पौत्र प्रभु शहीद झिंगुरी के पौत्र महंथ के साथ कालापानी की सजा पाने वालों के साथ समस्त सज़ा पाये के परिजन सम्मिलित हुए।