*तेंदुआ माइनर नहर की दाहिनी पटरी बरगदहा पुल के पूरब सद्दाम के धान की फसल लगे खेत में कट जाने से उसकी धान की फसल हुई खराब*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर( सीतापुर)। क्षेत्र से गुजरने वाली तेंदुआ माइनर नहर की दाहिनी पटरी बरगदहा पुल के पूरब सद्दाम के धान की फसल लगे खेत में कट जाने से उसकी धान की फसल मिट्टी से पट जाने से नष्ट हो गई। नहर पटरी के कटने से किसानों की 50 बीघा से अधिक धान की फसल पानी में डूब जाने से किसानों में गहरा रोष व्याप्त है।
किसानों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गांव के लोगों पर नहर काटने का लगाया आरोप। नहर कटने से महेंद्र वर्मा का 25 बीघा धान, मुजीब का आठ बीघा, सद्दाम की एक बीघा धान, सुरेश यादव की आठ बीघा, पप्पू की 15 बीघा धान की फसल में पानी भर जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, नहर कटने को लेकर ग्राम दर्जिन पुरवा निवासी मुजीब पुत्र हनीफ ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, गांव के ही केशन, छोटे व नंदलाल नहर को उनके खेत में काट देते हैं।
जिससे कि प्रार्थी की फसल को नुकसान होता है एवं मना करने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं।
नहर कटने के संबंध में ग्रामीणों ने सहायक अभियंता नहर अंशुल वर्मा को सूचना दी उन्होंने बताया कि नहर में पानी की क्षमता को कम कर दिया गया है और शीघ्र ही कटी हुई नहर पटरी को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में अवर अभियंता शिव प्रताप यादव ने बताया कि, नहर कटने की सूचना मिली है जेसीबी व मजदूर ना मिलने के कारण नहर पटरी की मरम्मत शनिवार को नहीं हो सकी है रविवार को नहर पटरी दुरुस्त करा कर किसानों को पानी सिंचाई के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Jul 10 2023, 21:31