*पानी टंकी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*
नवाबगंज/ गोंडा। क्षेत्र के उमारिया गांव में बनी पानी टंकी को हुई अनियमितता को लेकर छपी खबर के बाद स्थित में सुधार ना होने से परेशान होकर गांव के लोगों ने जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि साथ किया प्रदर्शन की ठीक कराने की मांग पानी टंकी अनियमितता को लेकर पहले भी छप चुकी है खबर ।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र उमारिया गांव में बनी करोड़ों की पानी की टंकी में हुए अनियमितता को लेकर गांव के लोगों के शिकायत पर खबर छपी थी इस खबर के बाद जलकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर आकर गांव के प्रधान से बनी पानी टंकी के हैंडओवर करने की गुजारिश की थी तब प्रधान व उनके प्रतिनिधि ने मनाकर दिया था।
यह पानी की टंकी से गांव के नौ मजरो में पानी जाना था इसके निर्माण में करीब एक करोड़ 19 लाख रुपए खर्च आया था जबकि गांव के तीन। मजरो में ही पानी का पाइप बिछा था जबकि अन्य मजरो में कोई व्यवस्था नहीं है जलकल विभाग द्वारा निर्मित यह पानी टंकी से गांव के लोग परेशान हैरान नजर आये पानी समस्या से परेशान गांव के लोगों ने जिलापंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिषेक सिंह के साथ गांव के लोगों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है।
इस प्रदर्शन के बाबत जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने कहा कि पानी टंकी निर्माण में 6 ठेकेदार काम कर चुके हैं जबकि पानी टंकी परिसर सहित निर्माण कार्य हुए सभी जगहों पर व्यापक अनियमितता बरती गई है नौ मजरो में पानी की पाईप लगने के लिए बोर्ड लगा है जबकि कुल 3मजरो में ही पाइप बिछा है एक्सेन आकर पानी टंकी का हैंडओवर करने की गुजारिश कर रहे थे पर मना कर दिया इस काम की अनियमितता से परेशान लोगों ने गुजारिश की तो प्रदर्शन में शामिल होना पड़ा है ।
ग्रामीणों को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद किया जाएगा प्रदर्शन दौरान गांव सहित आसपास के लोग मौजूद रहे।
Jul 08 2023, 19:06