मिशन 2024 के मोड़ में बीजेपी, चार राज्यों के चुनाव प्रभारी नियुक्त, भूपेंद्र यादव को एमपी, प्रह्लाद जोशी को राजस्थान की कमान
#bjpannouncestateelectioninchargeinrajasthanmpchhattisgarh_telangana
इस साल के अंत में होने वाले चार राज्यों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने चारों राज्यों में चुनाव प्रभारी और सह्प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है।बीजेपी ने चुनावी राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के चुनाव प्रभारियों और सह प्रभारियों की लिस्ट जारी कर दी है।
बीजेपी ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए चार राज्यों में अपने चुनाव प्रभारियों के नाम की घोषणा कर दी है. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को राजस्थान का प्रभारी बनाया गया है जबकि नितिन पटेल और कुलदीप विश्नोई सह-प्रभारी की भूमिका में नजर आएंगे. छत्तीसगढ़ राज्य में राज्यसभा के पूर्व सदस्य ओपी माथुर को प्रभारी और मनसुख मांडविया को सह-प्रभारी बनाया गया है. इसी तर्ज पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मध्यप्रदेश का प्रभारी व अश्वनी वैष्णव सह-प्रभारी नियुक्त किया गया हैं. साथ ही तेलंगाना में बीजेपी सांसद प्रकाश जावड़ेकर को प्रभारी बनाया गया है. उनके अंतर्गत सह-प्रभारी के तौर पर सुनील बंसल काम करेंगे
हाल ही बदले थे इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष
इससे पहले राज्य इकाईयों में बड़ा बदलाव करते हुए बीजेपी ने 4 जुलाई को पंजाब, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पार्टी अध्यक्ष बदल दिए थे। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को तेलंगाना के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को झारखंड और सुनील जाखड़ को पंजाब में पार्टी की कमान दी गई।
बता दें कि अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव भी हैं। इन चार राज्यों के नतीजे काफी हद तक अगले साल होने वाले चुनाव की रूपरेखा तय करेंगे। ऐसे में बीजेपी इन चार बड़े राज्यों को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।








Jul 07 2023, 19:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.2k