*कब्जेदारी को लेकर हुए विवाद की जांच करेंगे सीओ: एएसपी*
गोण्डा ।शहर के छेदीपुरवा वार्ड के स्टेशन रोड स्थित दुकान की कब्जेदारी को लेकर हुए विवाद मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है। एडिशनल एसपी शिवराज ने बताया कि दोनों पक्षों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
विगत 5 दशकों से मल्होत्रा ट्रैक्टर्स की एजेंसी चलाने वाले करण मल्होत्रा का आरोप है कि उनके स्टेशन रोड स्थित इस प्रतिष्ठान पर किसी ने रातों रात ताला लगवा दिया, सुबह ताला खुलवाने को लेकर विपक्षी साजिद व माजिद से काफी विवाद हो गया। उन्हे जान से मारने की कोशिश भी की गई जिसकी शिकायत उन्होंने एसपी से की थी।
उनका आरोप है कि शहर पुलिस उनके विपक्षियों का साथ दे रही है जो कि बलरामपुर से जिला बदर अपराधी है। उधर विपक्षी गण ने भी शहर कोतवाली पुलिस के समक्ष अपना पक्ष रखा है। मंगलवार को जारी बयान में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन बताया जा रहा है। दोनों पक्षों के बीच हुई फौजदारी के दृष्टिगत दोनोंपक्षों पर क्रॉस एफआईआर भी लिखाया है।
एसपी आकाश तोमर के निर्देश पर मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है। बताया कि एक पक्ष द्वारा नगर पुलिस पर आरोप लगाए गए हैं लेकिन पुलिस को कब्जा परिवर्तन का अधिकार नही है। इस संदर्भ में जांच अधिकारी की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
Jul 05 2023, 22:34