बाइडेन ने पीएम मोदी के लिए किया शानदार स्टेट डिनर का आयोजन, मुकेश अम्बानी और आनंद महिन्द्रा समेत ये हस्तियां हुई शामिल
#mukesh_ambani_and_anand_mahindra_among_attendees_of_pm_narendra_modis_state_dinner
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शानदार स्टेट डिनर का आयोजन किया।अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार (22 जून) को स्टेट डिनर में शामिल हुए। इस दौरान उद्योग, फैशन और राजनीति जगत की कई हस्तियां भी शामिल हुईं।इस भव्य कार्यक्रम 400 मेहमान शामिल हुए। मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आनंद महिंद्रा से लेकर सुंदर पिचाई तक कई बड़ी हस्तियों ने इस डिनर में शिरकत की। इसके साथ ही भारत सरकार की तरफ से बड़े प्रतिनिधियों ने इस स्टेट डिनर में हिस्सा लिया, जिसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल का नाम भी शामिल है।
डिनर के दौरान अमेरिकी परंपरा के अनुसार टोस्ट सेरेमनी हुई। आमतौर पर टोस्ट में शराब का सेवन किया जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी चूंकि शराब का सेवन नहीं करते हैं, इसलिए बिना अल्कोहल वाली अदरक से बनी एक पेय को टोस्ट में इस्तेमाल किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि 'उनके दादा एंब्रोस फिनेगन कहा करते थे कि अगर आपको टोस्ट करना है और आप अपने गिलास में शराब नहीं चाहते हैं तो आपको बाएं हाथ में गिलास पकड़ना चाहिए। आप सभी को लग रहा होगा कि मैं मजाक कर रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं है।' बाइडन के इतना कहते ही कार्यक्रम में मौजूद लोगों समेत पीएम मोदी जमकर हंसे और खूब ठहाके लगे। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
बाइडेन की मुझे प्रेम से खिलाने की इच्छा पूरी हुई-पीएम मोदी
बता दें, पीएम मोदी के स्टेट डिनर के लिए खास तैयारी की गई थी। पीएम मोदी ने डिनर के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन का शानदार आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि आज जो बाइडेन की मुझे प्रेम से खिलाने की इच्छा पूरी हो रही है। पीएम मोदी ने बताया कि 2014 में बैंक्वेट का आयोजन किया गया था तब पीएम मोदी के नवरात्र के व्रत थे उस दौरान बाइडेन काफी परेशान थे कि पीएम मोदी कुछ खा नहीं रहे। ऐसे में इस स्टेट डिनर के जरिए जो बाइडेन की ये इच्छा पूरी हो गई।
भारतीय अमेरिका एक दूसरे के करीब आ रहे हैं-पीएम मोदी
स्टेट डिनर के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हर गुजरते दिन के साथ भारतीय अमेरिका एक दूसरे के करीब आ रहे हैं। हैलोवीन में भारत के बच्चे स्पाइडरमैन बनते हैं और अमेरिका के युवा नाटो-नाटो पर डांस करते हैं। इसी के साथ पीएम मोदी ने ये भी कहा कि बेसबॉल के लिए अमेरिका के लोगों के लगाव के बीच यहां क्रिकेट भी लोकप्रिय हो रहा है। अमेरिकी टीम इस साल के आखिर में भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की पूरी कोशिश कर रही है। मैं उनकी सफलता की कामना करता हूं।
गेस्ट लिस्ट में कौन-कौन था शामिल?
इस स्टेट डिनर में करीब 400 लोग शामिल थे। अगर गेस्ट की बात करें तो प्रमुख मेहमानों में एनएसए अजीत डोवल, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी, आनंद गिरिधरदास, आनंद महिंद्रा, सत्या नडेला और अनु नडेला, भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता एम. नाइट श्यामलन, निधि तिवारी, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, सलमान अहमद शामिल थे। इसके अलावा किरण आहूजा, अमेरिका के प्रोटोकॉल चीफ रूफस गिफोर्ड, रीम एकरा और डॉ. निकोलस तब्बल, माला अडिगा, लॉयड ऑस्टिन, एप्पल के सीईओ टिम कुक, तरुण छाबड़ा, कमला हैरिस, मारिया ग्राज़िया चिउरी, रौनक देसाई और डॉ. बंसारी शाह, माइकल फ्रोमैन, नैन्सी गुडमैन, एरिक गार्सेटी, मेरिक गारलैंड, अटॉर्नी जनरल, अमेरिकी न्याय विभाग और लिन रोसेनमैन गारलैंड, कर्स्टन गिलिब्रैंड और अन्य लोग इस गेस्ट लिस्ट में शामिल थे।
Jun 23 2023, 15:57