टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी डूबी, सभी यात्रियों की मौत, कंपनी ने भी की पुष्टि
#missing_titan_submarine_passengers_have_sadly_been_lost
110 साल पहले डूबे टाइटैनिक जहाज को देखने गए लापता पांच पर्यटकों की मौत की खबर सामने आई है। बता दें कि पनडुब्बी समेत पांच लोग रविवार से ही गायब थे। इनको तलाशने के लिए उत्तरी अटलांटिक महासागर में सर्च अभियान चलाया गया।लेकिन अब इस पनडुब्बी में सवार पांचों लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है। इसकी पुष्टि पनडुब्बी ऑपरेट करने वाली कंपनी ने कर दी है।
पिछले कई दिनों से कई देशों के बचाव-दल उस लापता हुई पनडुब्बी को खोजने में जुटे थे। यूएस कोस्टगार्ड्स ने बताया कि गुरुवार, 22 जून को उसका मलबा टाइटैनिक के पास मिला। जिसके बाद पनडुब्बी की ऑनर कंपनी ओशनगेट ने हादसे की पुष्टि की।हालांकि, इनमें से किसी का शव बरामद नहीं किया जा सका है। टाइटन पनडुब्बी को ऑपरेट करने वाली कंपनी ओशनगेट का मानना है कि चालक दल से पांच सदस्य दुखद रूप से खो गए हैं। इस हादसे में ओशनगेट कंपनी के संस्थापक और सीईओ भी शामिल हैं।
ओशनगेट ने बयान जारी करते हुए कहा कि अब हम मानते हैं कि हमारे सीईओ स्टॉकटन रश, शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान दाऊद, हामिश हार्डिंग और पॉल-हेनरी नार्जियोलेट को खो दिया गया है। बयान में आगे कहा गया है कि ये लोग सच्चे खोजकर्ता थे, जिनमें रोमांच की एक अलग भावना और दुनिया के महासागरों की खोज और सुरक्षा के लिए गहरा जुनून था। इस दुखद समय में हमारे दिल इन पांच आत्माओं और उनके परिवारों के प्रत्येक सदस्य के साथ हैं। हम उनके द्वारा जान-पहचान वाले सभी लोगों के लिए लाए गए जीवन और खुशी के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं।
यात्रा शुरु होने के 2 घंटे बाद टूट गया था संपरक
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक 18 जून यानी रविवार को ओशनगेट कंपनी की पनडुब्बी में सवार होकर पांच लोग इस रोमांचक यात्रा पर निकले थे। लेकिन यात्रा शुरु होने के 2 घंटों बाद ही इस पनडुब्बी का संपर्क सतह से टूट गया था।बता दें कि टाइटैनिक के मलबे तक जाने, उसको देखने और वापस आने के सफर में करीब आठ घंटे का समय लगता है।
5 दिनों तक चलती खोज, नहीं बचा पाए खोजी
टाइटन पनडुब्बी के लापता होने की सूचना मिलते ही अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा समेत कई देशों के खोजकर्ताओं की टीम सर्च-ऑपरेशन में जुट गई थीं। हालांकि, 4 दिनों तक किसी को समुद्र में वो पनडुब्बी नहीं मिली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूएस कोस्ट गार्ड रियर एडमिरल जॉन माउगर ने बताया कि एक कनाडाई जहाज में तैनात रोबोटिक डाइविंग वाहन ने गुरुवार सुबह टाइटैनिक से लगभग 1,600 फीट (488 मीटर) दूर, सतह से 2 1/2 मील (4 किमी) नीचे समुद्र तल पर टाइटन पनडुब्बी के एक मलबे की खोज की। वहीं पनडुब्बी का मलबा मिलने के बाद एक्सपर्ट्स की टीम इसकी जांच में जुट गई है।
हादसे की वजह का नहीं चल सका है पता
पनडुब्बी के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजहों को जानने की कोशिश की जा रही है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि लापता पनडुब्बी में 10 साल पुराने गेमिंग कंट्रोलर का इस्तेमाल किया गया था, जिसने काम करना बंद कर दिया होगा। वहीं, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि पनडुब्बी जब गहराई में जा रही थी, तो उसमें तकनीक खराबी आ गई होगी। और, ये भी हो सकता है कि वो टाइटैनिक जहाज के मलबे से टकराकर फंस गई हो। इन सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं।
Jun 23 2023, 14:14
पाकिस्तानी नेताओं को उनकी हरकतों के कारण अक्सर शर्मसार होना पड़ता है। और ऐसा क्यों हो जाता है कि आए दिन इनकी “वैश्विक बेइज्जती” हो जाती है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक वी