अमेरिकी संसद में पीएम मोदी का संबोधन, 15 बार खड़े हुए सांसद, 79 बार बजाई तालियां
#15_standing_ovations_applause_79_times_world_heard_pm_modi_speech
अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अमेरिकी संसद में इतिहास रच दिया। पीएम मोदी ने दूसरी बार अमेरिकी संसद को संबोधित किया। पीएम मोदी के अमेरिकी संसद में पहुंचते ही ताली की गड़गड़ाहटों से पूरा संसद भवन गूंज उठा। इस मौके पर पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका के बीच की दोस्ती के महत्व पर भी प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर चिंता भी व्यक्त की, साथ ही आतंकवाद का भी मुद्दा उठाया। पीएम मोदी ने यूएस कांग्रेस को संबोधित करते हुए ऐसा अद्भुत भाषण दिया कि पूरी दुनिया भारत के प्रधानमंत्री की मुरीद हो गई।
पीएम मोदी के ऐतिहासिक संबोधन के दौरान अमेरिकी संसद में जमकर तालिया बजीं। 57 मिनट तक चले पीएम मोदी के भाषण में सांसद 15 बार खड़े हुए, तो वहीं प्रधानमंत्री के लिए 79 बार तालियां भी बजीं। पीएम मोदी ने जब अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त सत्र में अपने भाषण का समापन किया तब भी सांसदों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया और तालियां बजाईं।
कांग्रेस के कई सदस्यों ने पीएम मोदी का ऑटोग्राफ और सेल्फी ली
संयुक्त सत्र में अपने संबोधन के दौरान अमेरिकी कांग्रेस के कई सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। साथ ही उनके साथ ऑटोग्राफ और सेल्फी भी ली। फिर अपने संबोधन के बाद पीएम मोदी ने प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी की संयुक्त सत्र संबोधन पुस्तिका पर साइन किया।
भारत-अमेरिका संबंध पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। अमेरिका सबसे पुराना लोकतंत्र है, जबकि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। पीएम ने कहा कि लोकतंत्र बराबरी और सम्मान का पर्याय है। उन्होंने कहा कि 'यहां सात वर्ष पहले मैं आया था। तब मैंने कहा था कि इतिहास की हिचक कभी हमारे साथ चलती थी। अब हम नई राह पर खड़े हैं। अब इस शताब्दी का नया आह्वान है। हमने लंबा सफर तय किया है। हमने दोस्ती की परख देखा है। सात बरस पहले जब मैं आया था, तब से अब तक काफी कुछ बदला है। लेकिन भारत-अमेरिका के बीच दोस्ती बरकरार है।
दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित करने वाले पहले भारतीय पीएम
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाने वाले तीसरे भारतीय नेता हैं। पीएम मोदी के पहले मनमोहन सिंह नवंबर 2009 में और राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जून 1963 में अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए थे। हालांकि अभी तक किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित नहीं किया था। वहीं, दुनिया के सिर्फ कुछ गिने चुने नेताओं ने ही अमेरिकी संसद में दो बार संबोधन दिया है।
Jun 23 2023, 10:39