/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz औरंगाबाद में 18 एवं 19 जून को हीट वेव (लू) का येलो अलर्ट,20 से 21 जून को हल्के बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना Aurangabad
औरंगाबाद में 18 एवं 19 जून को हीट वेव (लू) का येलो अलर्ट,20 से 21 जून को हल्के बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना


 

मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का 

दिनाँक 18, 19, 20, 21 & 22 जून 2023 को अधिकतम तापमान 43, 43.5, 40, 39, & 39 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 30, 29, 28, 27 & 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

20 जून से आसमान में मध्यम बादल छाए रहेंगे एवम मेघ गर्जन के साथ हल्के बारिश होने की संभावना है । 20 जून से हिट वेव (लू) का असर कम होने की संभावना है। 

22 जून से अच्छी बारिश की संभावना है ।

डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद

अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो दोस्त की हुई मौत

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के समीप शुक्रवार की रात्रि अनियंत्रित होकर एक वैगन आर पलट जाने से दो दोस्त की मौत हो गई।

मृतक दोस्तों की पहचान डिहरी ऑन सोन निवासी मनीष कुमार और सोनू सिंह के रूप में की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो दोस्त डिहरी ऑन सोन से शुक्रवार को अपने एक दोस्त की बारात में शामिल होने जपला गए हुए थे और बारात करके वापस लौटने के दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

सूचना मिलते ही नबीनगर पुलिस ने दोनो को इलाज के लिए नबीनगर स्वास्थ्य केंद्र भेजा।

मगर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया।जहां उपचार के दौरान दोनो की मौत हो गई।

पुलिस ने इसकी सूचना परिजानों को दी।घटना जानकारी मिलते ही दोनो के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनका रो रोकर बुरा हाल है।इधर नगर थाना की पुलिस शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद: जिले में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित

औरंगाबाद: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों के सुदृढ़ीकरण एवं उन्हें चरणबद्ध तरीके से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु सरकार द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर का पदस्थापन किया गया है. 

आज सदर अस्पताल स्थित प्रशिक्षण कक्ष में सीएचओ के कार्यों की समीक्षा सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार, डीपीएम मो. अनवर आलम द्वारा किया गया. समीक्षा बैठक में जिले के नबीनगर, कुटुंबा, देव, ओबरा, दाउदनगर एवं सदर प्रखंड के विभिन्न संस्थानों में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर ने भाग लिया. शेष प्रखंडों के सामुदायिक अधिकारियों की समीक्षा कल की जाएगी.

इस क्रम में सिविल सर्जन द्वारा सभी सीएचओ को निर्देश दिया गया कि फिर तो नियमित रूप से स्वास्थ संस्थानों में जाएं. आमजन को मूलभूत चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ, योगा एवं टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रदान कराई जाए. साथ ही साथ यह निर्देश दिया गया कि संस्थान के साथ-साथ सामुदायिक स्तर की गतिविधियों में भी सीएचओ हिस्सा लें तथा संबंधित क्षेत्र विशेष के स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें.

इस बैठक में कार्यक्रम के नोडल सलाहकार एवं डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी अविनाश कुमार वर्मा, जपाइगो संस्था के कार्यक्रम पदाधिकारी रूपाली रैना द्वारा समीक्षा हेतु प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभिन्न प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए.

औरंगाबाद: लॉकर से 5 सौ रुपये चोरी के मामले में एक गिरफ्तार, गया जेल


औरंगाबाद: जिले के रफीगंज शहर के डाकबंगला के पास महिंद्र ट्रैक्टर सर्विस सेंटर के लॉकर 5 सौ रुपये चोरी के मामले में हाजीपुर गांव निवासी आलम सहगीर के 19 वर्षीय पुत्र सोयेब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

इस मामले में मुफस्सिल थाना के कुंडा गांव निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि सर्विस सेंटर डाकबंगला चौक पर स्थित एक लड़का आया और दूकान के लॉकर से 500 सौ रुपये निकाल रहा था तभी उसको पकड़े।

 जिसके बाद काफी भीड़ जमा हो गई।लड़के से नाम पता पूछा गया तो नाम पता बताया। रफीगंज थाना आकर आवेदन दिया।

थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मोहम्मद सोयेब को जेल भेज दिया गया।

औरंगाबाद: प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक आयोजित

औरंगाबाद: जिले के रफीगंज प्रखंड कार्यालय में अग्रणी जिला मुख्य प्रबन्धक उपेंद्र चतुर्वेदी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक आयोजित की गई।जिसमें फाइनेंसियल इनक्लूजन पर विशेष चर्चा की गई साथ ही लोक कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,डीबीटी,स्वयं सहायता समूह,केसीसी एवं रोजगार सहयोग में लोन पर विशेष चर्चा की गई।कहा गया कि लोक कल्याणकारी योजनाओं में ग्राहकों की सुविधा का ख्याल होना चाहिए साथ ही कागजी प्रक्रिया को सरल बनाया जाय।

 इन्होंने उपस्थित बैंक प्रबंधकों के बीच कहा कि प्रखंड के सभी पंचायत में अपने अपने क्षेत्र में ग्रामीण स्तर पर शिविर लगाकर बैंक से संबंधित जानकारी ग्रामीणों के बीच साझा करेंगे।

 इसमें मुखिया, पंचायत समिति ,वार्ड सदस्य एवं जीविका भी शामिल रहेंगे। इससे ग्रामीण स्तर तक हमारी पहुंच बनेगी तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक आसानी से पहुंच सकेगी। 

प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास ने कहा कि बैंकों द्वारा कागजी प्रक्रिया को सरल बनाते हुए सरकार की लोक कल्याणकारी योजना में जन साधारण को लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया तेज करने की आवश्यकता है।लोन रिकवरी में कठिनाई है।लेकिन जनसाधारण लोग लाभ से वंचित न रहे। 

इस मौके पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सहाब यहया,वित्तिय साक्षरता सलाहकार पीएनबी औरंगाबाद डॉ सारंगधर सिंह,पीएनबी रफीगंज दिलीप कुमार ,बिशनपुर कियाखाप संजीव कुमार निराला, एमबीजीबी भदवा के प्रबन्धक सौरभ कुमार,कजपा के प्रबंधक राहुल कुमार,कासमा के प्रबंधक मनीष कुमार ,पौथु के प्रबंधक राहुल कुमार सहित बैंक प्रबंधक मौजूद रहे।

औरंगाबाद: बाइक की टक्कर से छात्रा का हाथ टूटा, बाइकर घायल

                       

औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड से सटे गया जिले के आमस थाना के ढ़िबरा गांव में एक ईंट भट्ठे के पास शुक्रवार को बाइक के धक्के से एक छात्रा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ढिबरा गांव निवासी रामरेखा पासवान की 16 वर्षीया पुत्री निशा कुमारी और पशुराम मिस्त्री का 25 वर्षीय पुत्र बाइकर सोनू कुमार शामिल है। 

दुघर्टना के बाद दोनो को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए औरंगाबाद जिले के मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

 मिली जानकारी के अनुसार छात्रा मदनपुर के एक निजी कोचिंग में पढ़ने आ रही थी। इसी दौरान वह बाइक के चपेट में आ गई जिससे उसका हाथ टूट गया और वह गंभीर रूप घायल हो गई। वही बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

रंग लाया काराकाट सांसद महाबली सिंह का प्रयास, जल्द ही रुकेगी नवीनगर स्टेशन पर सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस

औरंगाबाद: काराकाट के सांसद महाबली सिंह के प्रयास से राँची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 08635/36 का नबीनगर रोड स्टेशन पर बहुत जल्द ठहराव शुरू होगा। 

आज 16.06. 2023 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय में रेल मंडल के बैठक में भाग लेते हुए काराकाट के लोकप्रिय सांसद श्री महाबली सिंह जी रेल बोर्ड के जीएम और डीआरएम से मिले और उनसे पूछा कि अभी तक सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव नबीनगर रोड़ रेलवे स्टेशन पर क्यो नहीं हुई ? रेलवे बोर्ड के जीएम ने बताया कि जल्द ही 10 से 15 दिनो में सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव नबीनगर रोड रेलवे स्टेशन पर कर दिया जाएगा। 

सांसद प्रतिनिधि काराकाट लोकसभा सह जदयू मुख्य प्रवक्ता औरंगाबाद राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने बताया कि माननीय सांसद महाबली सिंह ने नवीनगर रोड़ में सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव के लिए लोक सभा में तीन बार आवाज बुलंद की थी और रेलवे बोर्ड के बैठक में एवं कई बार रेल मंत्री से मिलकर बात रखे उन्होंने अथक प्रयास किए हैं और इन्हीं के प्रयासों से इस ट्रेन का स्टॉपेज 15 दिनो के अंदर होने जा रहा है।

सांसद ने कहा कि स्थानीय लोगो के द्वारा यह ट्रेन का ठहराव के लिए कई दिनों से माँग की जा रही थी जिसे पूरा किया गया नबीनगर में दो-दो प्लांट बी.आर.बी.सी.एल और एन. पी.जी.सी के रूप में स्थापित है जँहा उत्तर प्रदेश से लेकर झारखण्ड राज्य समेत कई राज्यों के लोग आते जाते है।

औरंगाबाद: 17 जून को हीट वेव (लू) का रेड अलर्ट, 18 जून को येलो अलर्ट तथा 20 जून को बारिश की सम्भावना


औरंगाबाद: मौसम पूर्वनुमान के अनुसार आगामी पाँच दिनों का 

दिनाँक 17, 18, 19, 20 & 21 जून 2023 को अधिकतम तापमान 43, 43.5, 43, 40, & 39 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 29, 28, 28, 27 & 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

20 जून को मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है । 

डॉ अनूप चौबे, कृषि मौसम वैज्ञानिक, विज्ञान केन्द्र, सिरिस, औरंगाबाद

तीन साल तक शादीशुदा महिला से युवक ने फरमाया इश्क, आपत्तिजनक वीडियो भेजा तो पति ने छोड़ा, महिला ने बनाया दबाव तो युवक ने किया शादी से इंकार


औरंगाबाद: एक युवक ने शादीशुदा महिला से पूरे तीन साल तक इश्क-मुहब्बत की। इस दौरान विवाहिता का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे उसके पति को भेज दिया। वीडियो देखते ही पति ने पत्नी को छोड़ दिया। अब विवाहिता युवक पर शादी का दबाव बना रही है लेकिन युवक शादी से इंकार कर गया है। इंकार के बाद महिला शुक्रवार को युवक को शादी करने के लिए घसीटकर औरंगाबाद कोर्ट लेकर आई जहां दोनो के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ

दरअसल यह मामला नबीनगर और अम्बा प्रखंड से जुड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक नबीनगर थाना के महुली गांव निवासी इंद्र राम की शादीशुदा पुत्री सोनी कुमारी(25) अम्बा थाना के नरहर अम्बा निवासी वासुदेव राम के पुत्र अरूण कुमार(26) के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशन में थी। दोनों में तीन साल तक यह रिलेशन चलता रहा। 

युवक ने महिला से पिंड छुड़ाने के इरादे से उसका आपत्तिजनक वीडियो उसके पति और देवर को भेजने के साथ ही वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पति ने पत्नी को छोड़ दिया। पति द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद महिला अब युवक पर शादी का दबाव बना रही है।  

कोर्ट कैम्पस में हुआ दोनो के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, शादी के बने दस्तावेज पर साइन करने से कर गया इंकार

पति द्वारा छोड़ दिए जाने के बाद महिला को पकड़कर शादी करने के लिए औरंगाबाद कोर्ट लेकर आई, जहां एक वकील ने दोनों की शादी का एकरारनामा सह शपथ पत्र भी तैयार किया। दोनो को शपथ पत्र पऱ हस्ताक्षर करने के लिए जब नोटरी के समक्ष लाया गया तो महिला ने कागजात पर हस्ताक्षर कर दिया लेकन युवक इंकार कर गया। इसे लेकर दोनो के बीच जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।

युवक ने कहा-गलती हुई है, माफी दे दो

हाई वोल्टेज ड्रामा के दौरान युवक ने रोते हुए कहा कि मुझे उस वक्त उंच नींच की समझ नही थी। इस कारण गलती हो गई। तुम्हारी भी शादीशुदा जिंदगी है। न अपनी जिंदगी बर्बाद करो और न मेरी। मुझे बख्श दो। माफ कर दो।

महिला ने कहा जिसके चलते पति ने छोड़ दिया, उसको तो शादी करनी ही होगी

युवक द्वारा माफ़ी मांगने पर महिला भड़क उठी। उसने बिफरते हुए कहा कि कैसे छोड़ दूं तुम्हे। तुम्हारे वजह से पति को छोड़ दिया। अब एक बच्चें को लेकर कहां जाउंगी। गलत ही सही पर तुमने मेरे साथ संबंध बनाया। सबकुछ किया। वीडियो बनाकर वायरल तक किया। अब तुमको छोड़कर कही जा नही सकती। मेरे पास कोई और रास्ता नही है। तुम रोकर करो या हंसकर करो, शादी तो मुझी से ही करनी होगी।  

मामला महिला थाना में पहुंचा, दोनों के बीच हों रही काउंसिलिंग

कोर्ट कैम्पस में हाई वोल्टेज ड्रामा की सूचना मिलने पर औरंगाबाद महिला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को थाना लाया। महिला थाना में काउंसिलिंग चल रही है। महिला थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले क़ा कानून सम्मत समाधान निकालने के प्रयास में जुटी है।

जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद की आपातकालीन बैठक आयोजित


औरंगाबाद: आज़ जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के लाइब्रेरी में

कार्यसमिति सदस्यों के साथ जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह और महासचिव नागेंद्र सिंह का आपातकालीन बैठक आयोजित किया गया।

जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया और संचालन महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया, बैठक में सर्वप्रथम बालासोर रेलदुर्घटना और विपरजॉय तुफान से

मृत व्यक्तियों के आत्मा के शांति की प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ उत्तम की कामना की, उसके बाद तीन प्रमुख विषय पर विस्तार से चर्चा की गई,पहला विषय फ्रेकिंग मशीन से समय पर न्यायिक कार्य और अफडेविट के लिए शुल्क टिकट उपलब्ध नहीं करा पाना, और टिकट लेने में असुविधा,दुसरा महत्वपूर्ण विषय सभी एडीजे और सब जज कोर्ट में ग़लत ढंग से गलियारा में लगया गया एसी(वातानुकूलित) , जिससे अधिवक्ताओं और पक्षकारो को कोर्ट आने जाने में काफी गर्म हवा से स्वास्थ्य के नुकसान की सम्भावना है, तीसरी मुख्य विषय पर उपस्थित कार्यकरणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कोर्ट 24/06/23 तक मोर्निग रखने के लिए जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी को आग्रह पत्र भेजा जाएं, जिसे तत्काल भेजा गया है, क्योंकि जिले में लु रिकार्ड स्तर पर पहुंच चुके है जिससे अधिवक्ता और आमजनों को लहर से स्वस्थ्य को बहुत खतरा हो सकता है ।

इस अवसर पर कार्यसमिति सदस्य नवीन कुमार सिंह, अमित कुमार, अशोक कुमार सिंह,संजय कुमार सिंह , प्रमोद कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, ओंकार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार सिंह,राणा सरोज सिंह मंटु, चन्द्रकान्ता कुमारी, श्याम नंदन तिवारी, सुनील कुमार सिन्हा, सतीश कुमार स्नेही सहित अन्य उपस्थित थे।

 अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी ने जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के आग्रह पत्र स्वीकार करते हुए जनसुरक्षा ध्यान रखते हुए 24/06/23 तक कोर्ट मोर्निग करने का आदेश दिया है जो पूर्व के आदेश में 17/06/23 तक ही था, जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह महासचिव नागेंद्र सिंह ने जिला जज सम्पूर्णानंद तिवारी द्वारा जिला विधिज्ञ संघ के आग्रह पत्र स्वीकार करने और मोर्निग कोर्ट बढ़ाने पर खुशी जताई है।