/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *निशांत श्रीवास्तव बने बलरामपुर शिवसेना के जिला अध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष ने की घोषणा* Balrampur
*निशांत श्रीवास्तव बने बलरामपुर शिवसेना के जिला अध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष ने की घोषणा*

बलरामपुर ।जिले में शिवसेना पार्टी संगठन के विस्तार हेतु जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है.बलरामपुर जिले में निशांत श्रीवास्तव अमरहवा विराहिमपुर बलरामपुर को शिवसेना का जिला अध्यक्ष नियुक्त करते प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी जी के द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया गया।

शिवसेना के जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद निशांत श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी का विस्तार करने के लिए बलरामपुर के सभी विधान सभा,ब्लॉक,नगर पालिका और नगर पंचायतों में संगठन की बहुत जल्द घोषणा की जाएगी जिसमे रवीन्द्र कुमार गुप्ता,अभय पाल,अनुराग शुक्ला,डॉ विनय सिंह,अनिल यादव एडवोकेट हर्षित शुक्ला,विशाल श्रीवास्तव अमित सोनकर,सनी सिंह,मंगल देव पांडेय,यश राज सिंह,मनीष गुप्ता,संजीव शुक्ला,आदि लोगों ने फोन पर बधाई दी।

*आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित सदस्य गण का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न*


तुलसीपुर/ बलरामपुर। स्थानीय बलदेव मैरिज हाल में तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व 15 वार्ड के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह उप जिला अधिकारी मंगलेश दुबे ने अध्यक्ष श्रीमती कहकशाफिरोज तथा सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक मसूद का सपा नेता राकेश यादव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की जिला पंचायत सदस्य रविंद्र सिंह टोप. शावान अली पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बलरामपुर जीवन लाल सोनी पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत राम जी आर्य व्यापार मंडल अध्यक्ष. कमल नयन तिवारी बार एसोसिएशन अध्यक्ष. ओम प्रकाश मिश्र पूर्व प्राचार्य डॉक्टर उमर आदि मंच पर उपस्थित रहे।

बारी बारी से इन लोगों ने निर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को आशीर्वाद स्वरूप दो शब्द कहे

उक्त कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों सहित लोगों की भारी भीड़ रहे। कार्यक्रम के बीच में पूर्व नगर अध्यक्ष स्वर्गीय फिरोज पप्पू को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई । इस कार्यक्रम का कुशल संचालन अंतर्राष्ट्रीय शायर डॉक्टर फिरोज तालिब ने किया।

*पटरी पर अवैध अतिक्रमण हटाया चौड़ी हुई सड़कें*


तुलसीपुर/बलरामपुर। आज कोर्ट के आदेश के बाद सड़क किनारे पटरी पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

जिससे अब सड़कें चौड़ी दिखने लगी हैं ग्राहकों के मोटरसाइकिल और साइकिल खड़े करने केस्थान भी दिखने लगे हैं।

आज तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता संपूर्णानंद तिवारी एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम में बाजार का दौरा कर सभी को अंतिम चेतावनी दी यदि इसके बाद भी पटरी पर अवैध कब्जा दिखा तो

तुरंत चालान कर दिया जाएगा।

इसमें कोई रियायत नहीं होगी लोगों ने आज 5-6फिट पीछे दुकान लगाने से सडके भीड़ भाड़ में भी दिखने लगी ज़ब एक दुकान दार से पूछा गया कि आप पटरी पर क्यों लगा रक्खें है तो उसने बताया कि हमारे पड़ोसी ने इतना आगे तक बढ़ा कर लगाया

कि हमारा दुकान दिखता ही नहीं

जानकारी के अनुसार 30मई तक

अवैध कब्जे हटाने का आदेश है।

*दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने के लिए विकास खण्डवार लगाये जायेंगें स्वास्थ्य शिविर: सीएमओ*


बलरामपुर। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के अनुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनों के हितार्थ एवं विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों के चिन्हांकन हेतु विकास खण्डवार शिविर आायेजित किया जायेगा।

जिसमें स्वास्थ्य विभाग मेडिकल बोर्ड द्वारा शिविर में दिव्यांगजनों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों हेतु 01 जून से 14 जून, 2023 तक विकास खण्डवार 11ः00 बजे से 03ः00 बजे तक दिव्यांगता प्रमााण पत्र बनाये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें विकास खण्ड परिसर, बलरामपुर में 01 जून, हर्रैया-सतघरवा 02 जून, उतरौला 03 जून, गैण्डास बुजुर्ग 06 जून, रेहरा बाजार 07 जून, श्रीदत्तगंज 08 जून, तुलसीपुर 09 जून, गैंसड़ी 13 जून व पचपेड़वा 14 जून, 2023 को आयोजित किये जायेंगें, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों/कर्मचारियों की तिथिवार कैम्प लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रत्येक सोमवार (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये जाते है।

*डीएम ने किया निर्माणधीन आरओबी का निरीक्षण,30 जून तक कार्य पूर्ण किए जाने का दिया निर्देश*


बलरामपुर। डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा उतरौला बाईपास पर स्थित बलरामपुर गोंडा रेल मार्ग पर 2 लेन का निर्माणाधीन उपरिगामी (आरओबी) सेतु का निरीक्षण किया गया। उपरिगामी सेतु का निर्माण कुल 3410.76 लाख से सेतु निगम द्वारा कराया जा रहा है।

मौके पर मौजूद सहायक अभियंता सेतु निगम मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरओबी के दोनों ओर अप्रोच का कार्य 80 प्रतिशत के सापेक्ष 78 प्रतिशत पूर्ण है,रेलवे पोर्शन हेतु स्टील गर्डर कार्य स्थल पर आ चुका है। जिसकी क्वालिटी टेस्टिंग रेलवे विभाग द्वारा की जा रही हैं। उन्होंने बताया की टेस्टिंग पूर्ण होने पर रेलवे विभाग द्वारा ट्रेनों के संचालन को रोक कर गर्डर चढ़ाने हेतु परमिशन मिलने पर गर्डर लॉन्च कर दिया जाएगा।

डीएम ने कहा की जून माह के अंत तक समस्त कार्य पूर्ण कर जनउपयोगी बनाए।

*सीटीसीएस लखनऊ द्वारा बाल प्रतिभाओं के लिए ग्रीष्मकालीन ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित*


तुलसीपुर / बलरामपुर। संस्था द्वारा बच्चों के ज्ञानवर्धन हेतु ग्रीष्मकालीन समय के सदुपयोग के लिए ऑनलाइन रक्तदान करने के महत्व को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता एवं कविता/स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का "रक्तदान-महादान" विषय पर आयोजन किया गया, जिसमें कुल 10 बच्चों ने प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रविष्टियों को दिए गए नम्बर पर व्हाट्सएप द्वारा प्रेषित किया।

इसके बाद प्राप्त प्रविष्टियों को प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के पास मार्किंग के लिए भेजा गया। निर्णायक मंडल में वाराणसी के रोटेरियन एवं रक्तदानी राजेश गुप्ता, शहडोल की रक्तवीरांगना रुपाली शंघई, बीकानेर के रक्तदानी एवं नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह, गोण्डा के रक्तदानी मोनू चौरसिया एवं बलरामपुर के ब्लड बैंक काउंसलर हिमांशु तिवारी के द्वारा सभी प्रविष्टियों की मार्किंग की गई। तत्पश्चात पाँच जजेज़ द्वारा प्राप्त स्कोर के अनुसार अंतिम निर्णय करके परिणामों की विधिवत घोषणा की गई।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. लेखा विक्रम, बलरामपुर, द्वितीय स्थान अर्णव श्रीवास्तव लखनऊ, तृतीय स्थान कु. श्रष्टि शर्मा लखनऊ, चतुर्थ स्थान आदित्य सिंह बिष्ट लखनऊ, पंचम स्थान कु. हर्षिता बिष्ट लखनऊ, षष्टम स्थान कु. शाम्भवी शुक्ला लखनऊ, सप्तम स्थान विराट सैनी लखनऊ एवं अष्टम स्थान रविन को प्राप्त हुआ।

कविता/स्लोगन लेखन में प्रथम स्थान कु. प्रख्या सिंह लखनऊ एवं द्वितीय स्थान कु. यति सिंह लखनऊ को प्राप्त हुआ।सभी प्रविष्टियों के प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रेषित किए गए। निर्णायक मंडल के भी सभी सम्मानित जजेज़ को आभार पत्र सहित ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रेषित किए गए। जजेज़ द्वारा रक्तदान के महत्व को आमजनमानस तक सही प्रकार से पहुँचाने के संस्था के सद्प्रयासों को काफ़ी सराहा गया।

*नगर निकाय की जीत कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम: प्रदीप सिंह*


बलरामपुर । नगर के यूपीटी होटल में आयोजित बलरामपुर नगर की बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सम्बोधित किया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ९ साल के कार्यकाल पूरे होने पर ३० मई से ३० जून तक लोकसभा स्तर, विधानसभा स्तर व बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कर जनता तक केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को पहुंचाया जायेगा ।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को महासंपर्क अभियान की जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि इस अभियान के तहत लोकसभा स्तर पर एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें लोकसभा के सभी पांच विधानसभा से लोग जुटेंगे इसके साथ ही २१ जून को योग दिवस, २३ जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर प्रधानमंत्री का वर्चुअल सम्बोधन, २५ जून को आपातकाल दिवस पर प्रबुद्ध सम्मेलन व मन की बात कार्यक्रम, सहित घर घर संपर्क अभियान, व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज तमाम ऐसी ताकतें हैं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पसंद नहीं कर रहा उन्हें हटाने के लिए राष्ट्र विरोधी ताकतों का सहारा लिया जा रहा है। आज भारत की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ी है और उन्हें फिर से २०२४ में प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार हैं। बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ अजय सिंह पिंकू ने कहा कि २०१४ के बाद देश में तमाम ऐसे कार्य हुए जिसकी विपक्ष परिकल्पना नहीं कर सकता था हमारे नेताओं का जो सपना था उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया।

नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने प्रचंड विजय के लिए पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा विश्व की सबसे पार्टी है और भाजपा का कार्यकर्ता अथक परिश्रमी होता है वह जो ठान लेता है वह करता है इस महासंपर्क अभियान में हम सभी को जुट कर मोदी सरकार के कार्यो को घर घर पहुंचाना है। सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महासंपर्क अभियान को जमीन पर पहुचानें और कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए 22, 23 और 24 मई में जनपद के सभी २२ संगठनात्मक मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न हुई ।

मंडल बैठकों को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारियों ने बैठकों को सम्बोधित करते हुए महासंपर्क अभियान की रणनीति तय की । बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता ने की। बैठक में जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा, झूमा सिंह, डा. प्रांजल त्रिपाठी, राजीव विश्व मोहन द्विवेदी, डॉ अनवारूल हक, सभासद राघवेन्द्र कांत सिंह, सुभाष पाठक, मनोज साहू, संदीप मिश्रा, नंदलाल तिवारी, नीलम शुक्ला, एडवोकेट मिथलेश त्रिपाठी, राकेश ओझा, सीमा सिंह सहित नगर मंडल के पदाधिकारी शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष अन्य की उपस्थित रहीं ।

*बिशनपुर विश्राम में बोर्ड परीक्षा में पास होने वाली थारू जनजाति की छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी ने किया साइकिल वितरण*


तुलसीपुर / बलरामपुर। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली थारू जनजाति की छात्राओं को विकास खंड पचपेड़वा के विशुनपुर विश्राम में साइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी एवं जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा 224 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।

इस अवसर पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले थारू जनजाति के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले थारू जनजाति के छात्र काफी प्रतिभाशाली है। सभी ने कठिन परिस्थिति पढ़ाई करते अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने सभी के अभिभावकों से अपील किया कि इन छात्रों को आगे बढ़ने के लिए हरेक अवसर अवश्य प्रदान करें, इसके लिए उनको सरकार द्वारा हर सुविधा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि भारतीय जनजाति में विद्युत समस्या को हल करने के लिए 1280 सोलर लाइट की सुविधा प्रदान की जाएगी तथा मोबाइल नेटवर्क की समस्या को दूर करने के लिए आठ बीएसएनएल के टावर लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इंटर पास जो छात्र सिविल सर्विस य आईआईटी - नीट की तैयारी करना चाह रहे हैं उनके लिए कोचिंग में एडमिशन दिया जाएगा।

इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह,बीएससी कल्पना कल्पना देवी, तहसीलदार तुलसीपुर प्रमेश कुमार,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, परियोजना निदेशक थारू विकास परियोजना, ग्राम प्रधान बिशुनपुर विश्राम अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*इमिलिया कोडर में महाराणा प्रताप जयंती का भव्य आयोजन, थारू जनजाति की बेटियों ने पारम्परिक नृत्य गीत व संगीत से लोगों का मोह लिया मन*


तुलसीपुर/ बलरामपुर । महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर थारू जनजाति के ग्राम इमिलिया कोडर में भव्य आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विद्यान परिषद सदस्य साकेत मिश्रा, विनय द्विवेदी (विधायक गोंडा )व विशिष्ट अतिथि राम शिरोमणि वर्मा सांसद श्रावस्ती रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में थारू जनजाति की महिलाओं ने जहां कलश सोभा यात्रा निकाला वहीं।थारू जनजाति की बेटियों ने पारम्परिक नृत्य गीत व संगीत से लोगों का मन मोह लिया।

सर्वप्रथम विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्रा ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने महाराणा प्रताप के अदम्य साहस की भूर भूर प्रशंसा की वही उनके घोड़े चेतक के प्रशंसा करते हुए कहा कि जब जब इतिहास का पन्ना पलटा जाएगा तब तब चेतक को सबसे पहले याद किया जाएगा।

गोंडा शिक्षण संस्थान द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया प्राचार्य महोदय ने बताया कि 56 गांव के खेल - प्रतियागिताओ में 4०० प्रतियोगियो कबड्डी वालीबाल खो-खो ऊंची कूद बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अंग वस्त्र व सम्मान प्रमाण पत्र भी दिए गए ।

17 गांव के प्रधानों को भी सम्मानित किया गया लगभग 400 बच्चों ने सूर्य नमस्कार किया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ अंग वस्त्र वा प्रमाड़ पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा प्रमाण पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम में विनय प्रकाश द्विवेदी ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला तथा रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया इस अवसर पर जहां तमाम प्रधान आदि मौजूद थे। वही थारू परिवार के स्त्री पुरुष व बच्चे शामिल रहे।

*आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिका के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन निरस्त, नए सिरे से दोबारा जारी होगा विज्ञापन -जिला कार्यक्रम अधिकारी*


बलरामपुर /तुलसीपुर ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में वर्ष 2021 में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं के पदों पर महिला अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। परंतु उच्च न्यायालय में योजित विभिन्न रिट के कारण चयन की कार्रवाई संपन्न नहीं हो सकी।

उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पुन: दिए गए निर्देश के क्रम में पूर्व में जारी की गई भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई है तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया नए सिरे से प्रारंभ की जाएगी।उसके लिए दोबारा आवेदन लिए जाएंगे।