जहानाबाद: जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जहानाबाद: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा जहानाबाद के द्वारा खरीफ महाअभियान 2023 के तहत जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अब्दुल बारी नगर भवन जहानाबाद में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सुधा गुप्ता अपर समाहर्ता जहानाबाद के द्वारा की गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक छोटे एवम सीमांत किसानों के बीच पहुचे।
कृषि विभाग के कृषि कर्मी पीएम किसान का लाभ पारदर्शिता के साथ किसानों का चयन करें ताकि हमें शिकायत ना मिले। जल स्तर लगातार जमीन के नीचे चला जा रहा है ज्यादातर किसानों को मानसून पर निर्भर रहना पड़ता है इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संजय कुमार जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत करते हुए कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दीl खरीफ सीजन में धान ,मडुआ ,ज्वार ,बाजरा अरहर के बीजों की उपलब्धता के साथ-साथ कृषि यंत्रीकरण के बारे में किसानों को बताया। कृषि कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित किसान जो ई के वाई सी एवं एन पी सी आई के समस्या के कारण जो वंचित रहने वाले हैं प्राथमिकता के साथ सूचित करते हुए उनका समाधान कराएं ताकि उन्हें अगले किस्त का लाभ मिल सके।
करीब 13000 किसानों को अगले किस्त से वंचित होने की संभावना है। मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक करने की बात कही। गरमा मौसम में तिल, मूंग, ढैचा की खेती पर जोर देते हुए अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना, प्रमाणित बीज वितरण कार्यक्रम ,जीरो टिलेज ,धान की सीधी बुवाई, तनाव रोधी, पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की खेती सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दिया। सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत राकेश कुमार उप परियोजना निदेशक आत्मा के द्वारा की गई साथ ही साथ आत्मा से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी उनके द्वारा दी गई।
अनिल कुमार सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण उद्यान निदेशालय पटना सह जिला नोडल पदाधिकारी ने कहा कि किसान सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाभ लेकर खेती करें ताकि कम पानी में अच्छी खेती हो सके।
सामुदायिक नलकूप योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों को मिलेगी इसकी जानकारी लोगों तक पहुंचाएं।
कृषि यंत्र की मरम्मत के लिए आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था सरकार के द्वारा किया जाएगा किसानों को प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित करें। सरकार मशरूम की खेती पर भी सहायता राशि की योजना बनाई है। ज्यादा से ज्यादा किसानों को इन सब लोगों से जोड़ने की जरूरत है।
सत्येंद्र कुमार प्रसाद जिला सहकारिता पदाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति और फसल सहायता योजना के बारे में बताया उन्होंने कहा कि बोड़ा सहित 2065 रुपया प्रति क्विंटल की दर से किसानों से फैक्स के माध्यम से धान की अधिप्राप्ति की जाती है जिसमें सीधा किसानों के बैंक खाते में पैसा भेजा जाता है।
डॉक्टर मुनेश्वर प्रसाद वरीय वैज्ञानिक प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र जहानाबाद नई तकनीक से खेती करने की सलाह किसानों को दिया। स्नेहा सिन्हा सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण ने कृषि यंत्रीकरण योजना को विस्तार से किसानों के बीच रखा साथ ही फसल अवशेष प्रबंधन पर प्रकाश डालते हुए किसानों को खेती में फसल अवशेष को नहीं जलाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर 50% से लेकर 80% तक किसानों को कृषि यंत्र पर अनुदान की व्यवस्था सरकार के द्वारा की गई है।
डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पशुपालन विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इंदू सिन्हा सहायक निदेशक प्रक्षेत्र ने कहा कि विहान ऐप पर धान, गेहूं के आंकड़े के आधार पर धान एवं गेहूं का अच्छादन दिया जाता है इसीलिए इस पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत है।
मोहम्मद गयासुद्दीन सहायक निदेशक रसायन ने मिट्टी नमूना के महत्व को किसानों के बीच रखा और कहा कि अच्छी उपज के लिए मिट्टी की जांच जरूरी है इसलिए प्रत्येक किसान अपने खेतों का मिट्टी जांच कराएं एवं उसी के आधार पर खेतों में उर्वरक का व्यवहार करें ताकि उत्पादन अच्छा हो और गुणवत्ता पूर्ण हो।
राम लखन ठाकुर सहायक निदेशक भू संरक्षण ने भूमि संरक्षण की योजनाओं की जानकारी दिया उन्होंने कहा कि तालाब , पैन,पोखर का निर्माण एवं जीर्णोद्धार भूमि संरक्षण के द्वारा की जाती है मखदुमपुर और घोसी प्रखंड के कुछ पंचायतों में भूमि संरक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसका चयनित निदेशालय से किया गया है।
अनिल कुमार गौरव पौधा संरक्षण निरीक्षक ने बीज टीकाकरण एवं पौधों में लगने वाले बीमारियों से रोकथाम की जानकारी किसानों को दी। सभी आए हुए सम्मानित अतिथियों एवं उपस्थित किसानों का धन्यवाद ज्ञापन नेहा अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के द्वारा किया गया। मंच का संचालन देवेंद्र कुमार किसान सलाहकार ने किया।
कार्यक्रम में शशी रंजन कृषि निरीक्षक तिलहन, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सभी कृषि समन्वयक सभी किसान सलाहकार सहित कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी कर्मचारी, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष श्याम किशोर शर्मा, शिवनारायण यादव मखदुमपुर आत्मा अध्यक्ष, रंभू कुमार दाउदपुर , विनय सिंह कोरौना ,सहित कई प्रगतिशील किसान कार्यक्रम में उपस्थित हुए
कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा जहानाबाद।
जहानाबाद से बरुण कुमार
May 28 2023, 17:39