भैंस को दूहते समय गिरी आकाशीय बिजली, पावर्ती पाल और भैंस की मौत
मिर्जापुर। जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की सुबह मझियार गांव निवासिनी पार्वती पाल 26 वर्ष भैंस के दूध दूहते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिससे पार्वती की भैस के साथ घटनास्थल पर मौत हो गई। इसकी सूचना परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस को दे दिया।
लालगंज थाना क्षेत्र के मझियार गांव निवासिनी पार्वती प्रतिदिन की भांति घर के पास मिसिर तालाब के बगल गौशाला में भैंस दूह रही थी। उसी समय तेज चमक गरज के साथ बरसात शुरू हो गई। अचानक शुरू हुए बूंदाबांदी चमक के साथ बिजली गिर गई। जिससे वह उसके चपेट में आ गई। बिजली के शोर सुनकर बगल घर स्थित होने के कारण परिजन मौके पर पहुंच गए देखे तो पार्वती काल के गाल में समा चुकी थी और भैंस की भी मृत्यु हो गई थी।
इसके बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई। बिजली की खबर लगते ही गांव और पास पड़ोसी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण घटना की सूचना पुलिस को दे दिया गया। सूचना पाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और विधिक कार्रवाई में जुट गई।परिजनों ने बताया कि पार्वती के दो लड़के एक लड़की है। सबसे बड़ी लड़की शिवानी 7 वर्ष अंकित 5 वर्ष आयु 2 वर्ष के हैं।










May 26 2023, 15:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.3k