झारखंड में साइक्लोन : रांची में वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी, इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
![]()
रांची : भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित मौसम केंद्र ने झारखंड में दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही राजधानी रांची में कई दिनों तक वर्षा और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि कुछ जगहों पर वर्षा और वज्रपात के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है.
झारखंड में वर्षा, वज्रपात के साथ चलेंगी तेज हवाएं
मौसम केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बुधवार को देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है. प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. हवा की अधिकतम गति 60 किलोमीटर तक जा सकती है.
संताल परगना, धनबाद और गिरिडीह में गिरेंगे ओले
इसी तरह 25 मई (गुरुवार) को भी संताल परगना के सभी जिलों के अलावा धनबाद और गिरिडीह में भी ओले गिर सकते हैं. पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. यानी गुरुवार को राज्य में कुछ जगहों पर वर्षा होगी. वज्रपात भी हो सकती है.
बुधवार की तरह गुरुवार को भी 60 किलोमीटर तक की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
28 मई तक झारखंड में होगी बारिश
मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी ने कहा है कि 24 और 25 मई के बाद 26, 27 और 28 मई को भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की स्थिति बनी रहेगी. बादल गरजेंगे और ठनका गिरने की आशंका है. राजधानी रांची के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. 24 से 27 मई तक आंशिक बादल छाये रहेंगे. छिटपुट जगहों पर वर्षा भी हो सकती है.
37 डिग्री सेंटीग्रेड तक कम हो सकता है रांची का तापमान
राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. आज का तापमान 40 डिग्री रहा, जिसके अगले दो दिन में घटकर 37 डिग्री हो जाने के संकेत हैं. उसके बाद फिर तापमान में वृद्धि होने लगेगी. 28 मई को उच्चतम पारा फिर 39 डिग्री पहुंच सकता है.
झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने तापमान का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में अगले तीन दिन में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आ सकती है. इसके बाद अगले दो दिन तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम में बदलाव आयेगा.










May 25 2023, 09:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.1k