/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz *27 मई को मनायी जाएगी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल की 36वीं पुण्यतिथि* Balrampur
*27 मई को मनायी जाएगी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल की 36वीं पुण्यतिथि*


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर लाल की 36वीं पुण्यतिथि 27 मई को मनायी जाएगी।तुलसीपुर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बालेसर लालजी की 36 वी पुण्यतिथि पूरे उत्तर प्रदेश में पत्रकारिता दिवस के रूप में मनायी जाएगी।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के वर्तमान अध्यक्ष सौरभ कुमार के निर्देशन पर प्रदेश के समस्त मंडल जिला व तहसीलो पर श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी के रूप में मनाया जाएगा।ये जानकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र ने दी है। श्री मिश्र ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों का हक दिलाने व पहचान बनाने के लिए आज से 36 वर्ष पहले स्वर्गीय बालेश्वर जी ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का गठन किया था। 27 मई को वो हम लोगों का साथ छोड़ कर चले गए। तब से उनकी याद में हर साल 27 मई को श्रद्धांजलि सभा और विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला संरक्षक जय सिंह ने बताया कि उनके द्वारा ग्रामीण पत्रकारों को उनका हक दिलाने तथा इस चौथे स्तंभ द्वारा आईना दिखाने का कार्य लगातार ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के कुशल हाथों से संचालित होता रहा है।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तुलसीपुर तहसील द्वारा सभागार में 27 को एक विचार गोष्ठी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।जिसमें तहसील के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी सदस्य शामिल रहेंगे तथा अन्य पत्रकारों को भी इस गोष्ठी के आयोजन में बुलाया जाएगा।

*आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाए तेजी : डीएम*


बलरामपुर ।डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक में नए उपकेंद्र के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता, पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान, नियमित टीकाकरण, एसएनसीयू,परिवार नियोजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आशा भुगतान, आयुष्मान भारत, क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम आदि योजनाओं की समीक्षा डीएम द्वारा की गई।

उन्होंने कहा की जिन उपकेंद्र पर भूमि विवाद है, एसडीएम से मिलकर रिजॉल्व कराए। नियमित टीकाकरण में गिरावट पर नाराजगी जताई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गैसडीं एवं गैंडास बुजुर्ग का स्पष्टीकरण तलब किया। नियमित टीकाकरण में खराब परफॉर्मेंस वाली आशा एवं एएनएम के विरुद्ध कारवाही किए जाने का निर्देश दिया।

आयुष्मान भारत योजना में शतप्रतिशत पात्रों का गोल्डन कार्ड बनाए जाने में प्रगति लाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की ऐसे लाभार्थी जिनके गोल्डन कार्ड बने है उनको निशुल्क इलाज का लाभ दिए जाए। क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में टीबी मरीजों को मिलने वाले आर्थिक सहायता में काम प्रगति पर जिला क्षय रोग अधिकारी को फटकार लगाई, शतप्रतिशत क्षय रोगियों के आर्थिक सहायता दिए जाने का निर्देश दिया।

वीएचएसएनडी सत्र में गर्भवती महिलाओ की जांच के लिए सभी आवश्यक किट उपलब्ध हो इसके लिए एएनएम एवं आशा को किट बैग उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर सीडीओ संजीव कुमार मौर्य,सीएमओ डॉ सुशील कुमार,अपर सीएमओ डॉ बीपी सिंह,जिला प्रतिरक्षा अधिकारी, सीएमएस महिला चिकित्सालय,संयुक्त जिला चिकित्सालय,जिला मेमोरियल चिकित्सालय,डीपीआरओ, बीएसए,जिला कार्यक्रम अधिकारी,समस्त एमओआईसी,समस्त बीडीओ व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

*सेवानिवृत्त शिक्षक विदाई समारोह*


गैसड़ी/ बलरामपुर । स्थानीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रथम रेलवे स्टेशन रोड गैसड़ी में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोशिएशन के नेतृत्व में शिक्षक बिदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रा शि प्र स्ना एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। शिक्षा जगत में बेहतरीन कार्य करने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र नाथ योगी , शेर अली , सिराज अहमद व सहायक अध्यापक अख्तर आलम तथा शिक्षामित्र रामकिशुन व तिलकराम यादव शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हो गये ।

सेवानिवृत शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी के द्वारा अंगवस्त्र व धार्मिक पुस्तक भेंट किया गया । एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह के द्वारा स्मृति चिन्ह व अन्य उपहार देकर सेवानिवृत शिक्षकों की बिदाई की गई । सेवानिवृत शिक्षक सुरेन्द्र नाथ योगी ने कहा कि शिक्षक हमेशा अपने निष्ठावान कर्तव्यों का पालन करें शिक्षा के प्रति निस्वार्थ भाव से कार्य करने पर विद्यार्थी व शिक्षक दोनों का मान सम्मान बढ़ता है अज्ञांनता के चलते आज भी समाज में कुरीतियां फैली हुई है समाज को शिक्षा का ज्ञान दिलाकर आपसी मतभेद व कुरीतियां दोनों समाज से मिटाया जा सकता है ।

इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गैसड़ी शमशेर सिंह राणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी पचपेड़वा घनश्याम बर्मा, चन्द्र प्रकाश यादव, अजीत कुमार पांडेय, राकेश कुमार मिश्र , राकेश कुमार श्रीवास्तव, अब्दुल मुस्तफा खान, सतीश चन्द्र यादव, अर्चना दूबे, पूजा रानी, आरती सिंह, रतन कला चतुर्वेदी , आपरेटर अमरनाथ पांडेय , मेराज अहमद मंसूरी, व राहुल मिश्रा सहित अन्य शिक्षक बिदाई समारोह में मौजूद रहे। रवि ज्योति मिश्रा के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया ।

*मतगणना को सकुशल,निष्पक्ष कराए जाने के संबंध में डीएम ने की बैठक*


बलरामपुर। 13 मई को होने वाले नगर निकाय निर्वाचन मतगणना को निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु तैयारियों के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में समस्त एसडीएम,आरओ अध्यक्ष व सभासद उपस्थित रहे।

बैठक में प्रभारी अधिकारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 12 घंटे पूर्व मतगणना कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन कराया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग, एंट्री प्वाइंट, एग्जिट प्वाइंट, मीडिया सेंटर, इंटरनेट, प्रिंटर, कंप्यूटर आदि के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिकों के लिए नाश्ता पानी आदि की व्यवस्था,काउंटिंग एजेंट के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति मतगणना एजेंट ना रहे। मतगणना के दौरान प्रत्येक काउंटिंग टेबल की वीडियोग्राफी कराए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरी निकाय व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*नगरपालिका परिसर, बलरामपुर में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन*


बलरामपुर। उत्तर प्रदेश राज्य सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के एक्शन प्लान एवं लल्लू सिंह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश बलरामपुर के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश विमल प्रकाश आर्य द्वारा Right to Education पर एक विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आायोजन नगरपालिका परिसर, बलरामपुर में आयोजित किया गया।

जिसमें वैवाहिक मामलों के प्री-लिटीगेशन, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, एल0ए0डी0सी0एस0, स्थायी लोक अदालत व आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारें में विस्तार से जानकारी दी गयी।

इस दौरान तहसीलदार सदर रामाश्रय,अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, कर्मचारीगण व पीएलवी उपस्थित थे।

*पेंशनर्स के सुविधा के लिए बनाया गया पेंशनर्स हेल्प डेस्क: वरिष्ठ कोषाधिकारी*


बलरामपुर। वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में पेंशन भुगतान की प्रक्रिया को पारदर्शी अनुक्रियाशील तथा प्रभावी बनाने के लिए 1 मई, 2023 तक विभिन्न माध्यमों से यथा ई-मेल, व्यक्तिगत प्राप्त कराए गये/डाक के माध्यम से प्राप्त समस्त पेंशन सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों को रजिस्टर पर ही सम्बन्धित पेंशन पटल सहायकों को मार्क करते हुये ससमय उसका निस्तारण किया जा रहा है। kosh-mpr पर उक्त सूचना 15 मई, 2023 से निर्धारित प्रारूप पर अंकित की जायेगी।

उन्होंने कहा कि कोषागार कार्यालय में प्रवेश करते ही पेंशनर्स हेल्प डेस्क बना दी गयी है जिसमें पेंशन पटल सहायक से इतर कार्मिक को तैनात कर दिया गया है, जिससे पेंशनर किसी पटल सहायक से सम्पर्क न करके हेल्प डेस्क में अपनी किसी भी विषय पर जानकारी प्राप्त कर सकते है अथवा अपना प्रार्थना पत्र दे सकते है।

कोषागार बलरामपुर में पेंशन पुरनीक्षण/80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अतिरिक्त पेंशन/जीवन कालीन अवशेष/अन्य अवशेषों के भुगतानों में कोई विलम्ब नहीं किया जाता है। पेंशन पत्रावलियों का रखरखाव तथा आॅनलाइन एवं आॅफलाइन जीवित प्रमाण पत्र की प्रविष्ट भी समय से की जा रही है। fingrsup.in पर पेंशनरों को अपनी समस्या/शिकायत आॅनलाइन दर्ज कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

*अपर जिलाधिकारी ने किया बाढ़ निरोधक कार्यों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*


बलरामपुर (तुलसीपुर ): अपर जिलाधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा तहसील बलरामपुर सदर में ग्राम घोसियार,खमभरिया, रेवारी में भारत विरोधी कार्यो का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बोल्डर स्टोन, जियो पिचिंग आदि कार्य का जायजा लिया। ग्राम रेवारी में कार की गुणवत्ता सही ना पाए जाने पर संबंधित जेई को फटकार लगाई एवं मौके पर ही मौजूद रहकर कार्य का निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने ग्राम वासियों से भी वार्ता की एवं कार्य के बारे में उनसे फीडबैक प्राप्त किया।उन्होंने कहा कि सभी कार्य बाढ़ से पहले पूर्ण कर लिए जाएं।

*मतगणना हेतु कार्मिकों का प्रशिक्षण संपन्न*


बलरामपुर (तुलसीपुर )। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 आगामी मतगणना 13 मई को सकुशल, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु गणना पर्यवेक्षक एवं सहायक गणना पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण डीपीआरसी सभागार में प्रभारी अधिकारी कार्मिक/ मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के अनुपालन में जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक की मौजूदगी में संपन्न हुआ|

मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि मतगणना के बाद सभी अभिलेखों का बंडल मतपत्रों को आरओ द्वारा सील किया जाएगा|

इस दौरान गणना पर्यवेक्षक एवं सहायक गणना पर्यवेक्षक को मतगणना से संबंधित बारीकी जानकारी दी गई| नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन अध्यक्ष/सदस्य पद हेतु मतगणना प्रारूप की विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें प्रारूप 36 क, 36 ख, 36 ग व प्रारूप 37 का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया|

इस दौरान जिला विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गणना पर्यवेक्षक एवं सहायक गणना पर्यवेक्षक मतगणना 13 मई 2023 को ससमय, नियत स्थल पर गणना हेतु उपस्थित रहेंगे तथा आयोग द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे, इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली ना बरती जाए|

आज कुल 330 कार्मिकों का प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन डीपीआरसी सभागार विकास भवन में किया गया जिसमें 66 गणना पर्यवेक्षक, 198 सहायक गणना पर्यवेक्षक व 66 अतिरिक्त गणना पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण कराया गया जिसमें 3 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए l

मास्टर ट्रेनर चंदन पांडे, मोहित देव, अरुण कुमार मिश्र, पंकज कुमार पांडे द्वारा कार्मिकों को मतगणना से संबंधित बारीकी/विस्तृत जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया |

इस दौरान डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, संजीव कुमार सोनी, पंकज कुमार पांडे, अखिलेश कुमार तिवारी, अमित कुमार सिंह, रोहन, श्याम व कार्मिक मौजूद रहे l

*शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में तथा प्राइवेट स्कूलों में मनमानी से आम नागरिक हो रहा परेशान*


तुलसीपुर (बलरामपुर ) । शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में तथा गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में जहां एडमिशन के नाम पर कक्षा पास में बच्चों से भी एडमिशन फीस ली जा रही है। वही अभिभावक इनकी मनमानी शर्तों के आगे झुकने को मजबूर हैं जरवा रोड स्थित मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल में एडमिशन के बाद भी एडमिशन के नाम पर दोबारा 600रु एडमिशन फीस मांगा जा रहा है जिससे अभिभावकों में रोष है।

अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को शिक्षा दिलाना अब एक टेढ़ी खीर हो गई है। बच्चों की फीस एक तो वैसे बहुत ज्यादा है। दूसरी तरफ ट्यूशन पढ़ाना पड़ता है स्कूलों में प्रैक्टिकल के नाम पर भी अच्छी खासी रकम ली जाती है कभी टूर के नाम पर तो कभी एनुअल फंक्शन के नाम पर तमाम रकम ली जाती है।

स्कूलों से ही ड्रेस वगैरह तथा आई कार्ड के नाम पर भी 100, ₹200 ले लिया जाता है स्कूलों की सेटिंग कपड़ा की दुकानों पर भी है। जहां से ही ड्रेस मिलेगा टाइ जूते इत्यादि भी तथा हर दिन के हिसाब से शर्ट टी शर्ट अलग-अलग रंग के वगैरा भी स्कूल से ही प्राप्त होता है तथा अंकपत्र वटी सी के नाम पर भी वसूली होती है ।

वहीं दूसरी तरफ स्कूलों से किताब की दुकानों पर अटैच स्कूलों का मनमाना रवैया लोगों को परेशान कर रहा है। कई अभिभावकों ने बताया कि किताबो की दुकानों पर किताब के साथ काफी वा अन्य स्टेशनरी लेना आवश्यक है। अन्यथा खाली किताबें नहीं मिलेंगी। जबकि अभिभावकों का कहना है वैसे भी इस समय किताबों का मूल्य बहुत ही ज्यादा बढ़ा हुआ है । अलग से कॉपी लेने पर सस्ती मिल जाती है किंतु किताब के साथ लेने कापियों का मूल्य बहुत ज्यादा है

दुकानदारों की सेटिंग स्कूलों से होने के बाद उन्हें भी स्कूलों में कमीशन के नाम पर काफी पैसा देना पड़ता है जबकि शासन की तरफ से कहां गया है कि स्कूल में सिर्फ शिक्षा दी जाए ना कि उनके कपड़े जूते मुझे किताब कापियां वगैरह बेची जाएं दोबारा एडमिशन फीस भी ना लिया जाए।

उक्त बातें हैं कुछ दुकानदारों ने दबी जुबान में कहा अपनाना नाम लेने की भी बात कही जबकि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दोबारा एडमिशन फीस के लिए गैरकानूनी बताया गया है।

*शाखा प्रबंधकपंजाब नेशनल बैंक के खिलाफ फर्जी लोन के मामले में मुकदमा पंजीकृत करने का न्यायालय ने दिया आदेश*


(तुलसीपुर )बलरामपुर।न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलरामपुर ने नगर कोतवाली बलरामपुर को बैंक शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक बलरामपुर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने का दिया आदेश।

थाना देहात कोतवाली के श्रीनगर मनिकाकोट निवासी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते 23 फरवरी 2023 को शाम लगभग 4 बजे शाखा प्रबंधक पीएनबी बलरामपुर अपने साथ 4 साथियों के साथ घर आये और उनकी माता कांति देवी के बारे पूछा कारण पूछा तो शाखा प्रबंधक ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि कांति देवी ने दस लाख का लोन लिया है।

तुम्हारा घर, ट्रैक्टर , जमीन आदि कुर्क हो जाएगा तब दिनेश मिश्रा ने बताया उनके माता ने कभी बैंक से लोन नही लिया है और ना ही कभी आवेदन किया है उक्त लोन के संबंध में कागजात मांगने पर नही दिखाया । दिनेश मिश्रा को आशंका है बैंक मैनेजर की मिलीभगत से धोखाधड़ी करके उनकी माता का फर्जी अंगूठा और दस्तावेज लगाकर लोन उठा लिया है और सारा पैसा हड़प लिया है।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर को शिकायती पत्र भेजने के बाद कार्यवाही ना होने पर न्यायालय की शरण ली है जिसमे आज न्यायालय ने नगर कोतवाली बलरामपुर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया है ।