*आचार संहिता समाप्त होने के बाद विकास कार्यों को लगेंगे पंख*
भदोही। निकाय चुनावों का शोर समाप्त हो चुका है। जिले में चुनावी आचार संहिता भी समाप्त हो गई है। ऐसे में अब ठप पड़े विकास कार्यों की एक बार फिर से गति मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। जिले में तमाम ऐसे विकास कार्य थे, जो चुनावी आचार संहिता लागू होने से आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। प्रदेश में निकाय चुनाव की सरगर्मी ठंडी पड़ते ही जिले में लागू आचार संहिता भी समाप्त हो चुकी है।
आचार संहिता के कारण ठप पड़ी लगभग तीन सौ करोड़ से अधिक की कार्य योजनाएं एक बार फिर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेगीजिले में औराई ट्रामा सेंटर भदोही में आरओबी ज्ञानपुर में सौ बेड का अस्पताल, अभोली में सीएचसी नहर विभाग के जर्जर पुल - पुलिया ,मोरवा - वरुणा नदी,सेतू थाना भवन,लोक निर्माण भवन, पंचायती राज, जिला पंचायत के अधीन अमृत सरोवर, नलकूप सिंचाई विभाग की क्षतिग्रस्त नालियां,10 नए नलकूपों की स्थापना,नहर विभाग से दो उप खंडीय कार्यालयों का जीर्णोद्धार, कैनाल सफाई छोटी - बड़ी सड़कों के जर्जर यातायात संकेत बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग की कई पीएचसी,हेल्थवेलनेस सेंटर, रोडवेज बस स्टेशन, सुदृढ़ीकरण उत्तर - पूर्वोत्तर रेलवे पर आरओबी , अंडरपास सहित तमाम कार्य कराए जाने है। अब आचार संहिता समाप्त हो चुकी है तो फिर से इन कार्यों को पंख लगेंगे। नए कार्य होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी।
May 17 2023, 13:08