/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz s:air_india_to_suspend_delhi_washington_flights_from_september_1
1 सितंबर से दिल्ली-वॉशिंगटन फ्लाइट सर्विस बंद, जानें एअर इंडिया के इस फैसले की वजह

#air_india_to_suspend_delhi_washington_flights_from_september_1

एयर इंडिया 1 सितंबर 2025 से दिल्ली और वाशिंगटन, डी.सी. के बीच अपनी सेवाएं बंद कर देगी। एअर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि वह एक सितंबर 2025 से दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच अपनी उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद कर रही है। यह फैसला कई परिचालन कारणों की वजह से लिया गया है, जिसमें पूरे हवाई मार्गों की विश्वसनीयता और संचालन की मजबूती सुनिश्चित करना शामिल है।

दरअसल, एयर इंडिया के इस फैसले के पीछे दो वजह है। एअर इंडिया के 26 Boeing 787-8 विमानों में अपग्रेड का काम चल रहा है, जिससे कई विमान लंबे समय तक उड़ान के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। एअर इंडिया ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों की रिट्रोफिटिंग (नया और उन्नत बनाना) की प्रक्रिया शुरू की है। यह एक बड़ा और विस्तृत कार्यक्रम है, जिसका मकसद यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना है। इस प्रक्रिया के कारण एक ही समय में कई विमान लंबे समय तक सेवा से बाहर रहेंगे और यह स्थिति कम से कम 2026 के अंत तक बनी रहेगी।

वहीं, पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद है, जिससे लंबी दूरी की उड़ानों में दिक्कत हो रही है। इससे उड़ानों को लंबा मार्ग तय करना पड़ता है, जिससे उड़ानों का संचालन और अधिक जटिल और मुश्किल हो जाता है।

जिन यात्रियों ने 1 सितंबर 2025 के बाद की बुकिंग की है, उनसे संपर्क किया जाएगा और उन्हें दो विकल्प दिए जाएंगे। दूसरी फ्लाइट में बुकिंग और पूरा पैसा वापस भी लेने का विकल्प मिलेगा।एअर इंडिया के यात्री अभी भी वॉशिंगटन तक वन स्टॉप वाली उड़ानों का विकल्प चुन सकते हैं। ये उड़ानें अमेरिका के चार बड़े शहरों – न्यूयॉर्क (जॉन एफ. कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा), नेवार्क (ईडब्ल्यूआर), शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के जरिए उपलब्ध होंगी।

इसमें एअर इंडिया की साझेदारी अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एअर लाइंस के साथ है, जिससे यात्री एक ही टिकट पर पूरी यात्रा कर सकेंगे और उनका सामान सीधे अंतिम गंतव्य तक भेजा जाएगा। एयर इंडिया भारत और उत्तरी अमेरिका के छह शहरों के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानों का संचालन जारी रखेगी, जिनमें कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर भी शामिल हैं।

बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से एअर इंडिया की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। इस हादसे ने भारतीय एविएशन सिस्टम और एयर इंडिया की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए। 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जाने वाला विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 279 लोगों की मौत हो गई थी।

Join the Green Revolution on World Biofuel Day

With SSK Bharat’s Bio Stove: Building a Carbon-Negative Future for India

Every year, on August 10th, the world celebrates World Biofuel Day - a day dedicated to inspiring individuals, communities, and organizations to embrace sustainable fuel solutions in our daily lives. This year, as environmental threats intensify, SSK Bharat Management and Media Ltd. invites every citizen, villager, and industrialist to stand with us in a nationwide movement to minimize and neutralize carbon emissions.

Why This Matters Now: Nature’s Warning Signs Are Loud and Clear

Over the past years, India - alongside the rest of the globe - has experienced the mounting burden of environmental problems. The recent unpredictable and deadly downpours in Uttarakhand and Uttarkashi are not mere coincidences. They are urgent reminders of nature’s response to climatic imbalances triggered largely by global warming.

Unpredictable Weather: Intense, localized rainfall, flash floods, and abnormal weather cycles are becoming frequent. The sharp rise in temperature and erratic monsoons are direct reflections of global climate change.

Global Consensus: Governments worldwide, from the United Nations to the Government of India, acknowledge the seriousness of climate change. The Paris Agreement, India’s ambitious targets, and a wave of green initiatives all underscore the same truth: it’s time for everyone to act.

The Carbon Connection: Why Cutting Emissions Is Essential?

A central culprit behind global warming is the excessive release of carbon dioxide (CO₂) - especially from burning fossil fuels like Liquefied Petroleum Gas (LPG):

Heavy Emissions: Burning just 1 kg of LPG emits around 2.5 kg of carbon dioxide into our atmosphere.

Economic Drain: India spends nearly ₹80,000 crore yearly on LPG imports, money that could instead develop our rural and local communities.

Health & Social Toll: Traditional fuels and even some modern alternatives contribute to household air pollution, causing respiratory diseases and lowering productivity.

A New Dawn: SSK Bharat Group’s Bio Stove with Bio Coal-Based Cooking System

We are thrilled to announce, on the auspicious occasion of World Biofuel Day, the launch of our Bio Stove with Bio Coal-Based Cooking System - a revolutionary leap towards clean, affordable, and efficient cooking for every Indian.

Key Features of Our Bio Stove System:

Carbon-Negative or Carbon-Neutral Performance: By design, our stoves drastically reduce or completely offset carbon emissions during use. The innovative use of bio coal, produced from agricultural residues and organic waste, means carbon released is already part of the natural carbon cycle - making it eco-friendly.

No Smoke, No Additional Emissions: Our patented technology ensures that these stoves emit no smoke and do not release harmful gases into your kitchen or the environment. No more coughing, no more blackened walls, just clean flame.

Patented, Reliable, and Made in India: Proudly developed and engineered in India, our system leverages proprietary (patented) innovations to maximize efficiency and longevity.

Economic Savings: Dramatically cut your cooking expenses - bio coal is a low-cost, locally available resource compared to LPG or traditional fuels.

Foreign Exchange Savings: By reducing LPG dependence, India can save thousands of crores of rupees each year, making resources available for health, education, and green infrastructure projects.

Who Benefits? You Do - And So Does India

For Citizens and Households:

Breathe easier with smoke-free kitchens.

Save on monthly fuel bills.

Cook faster with reliable heat output.

For Villagers and Rural Entrepreneurs:

Tap into new business opportunities by producing and supplying local bio coal.

Eliminate health risks associated with traditional chulhas.

Contribute to cleaner air for your entire community.

For Industrialists and Businesses:

Lower operational cooking costs on a large scale.

Meet CSR goals and green compliance targets with visible, impactful action.

Boost India’s self-reliance in energy - Aatmanirbhar Bharat in practice.

Sell Crop Residue and Agriculture By-Product Waste:

While our Bio Stove initiative benefits households and industries, it also opens a powerful new income stream for farmers. By converting agricultural residues and cultivating dedicated Napier Grass into biomass fuel, we can enhance rural prosperity while protecting our planet.

How do Farmers Benefit?

Earn from Farm Biomass Waste – Sell crop residues and agricultural by-products to biomass processing units instead of burning them.

Napier Grass Biomass Farming – Grow high-yield Napier grass as a renewable raw material for bio coal production, earning more than many traditional crops.

Double Income Potential – Combine earnings from regular crops with biomass sales for a significant increase in yearly revenue.

Steady Demand & Support – Long-term procurement by biofuel companies ensures a stable market, supported by government schemes.

Sustainability at the Source – Reduce stubble burning, improve soil health, and create a cleaner rural environment.

Real-World Impact: Success Stories from the Field Trials

Village Transformation: Pilots in rural Maharashtra and Uttar Pradesh have already shown village-wide adoption of the Bio Stove, cutting down smoke emissions and improving child health.

Urban Kitchens: Restaurants using our stoves report cleaner workspaces, happier staff, and cost reductions up to 50% compared to LPG.

Women Empowerment: Women’s groups now lead bio coal production cooperatives, creating livelihoods and local leadership opportunities.

The Environmental Dividend: India Leads the Way

Imagine an India where every meal cooked helps cool the planet, where our ecological footprint is lighter, and where clean, sustainable energy is the norm, not the exception.

By adopting SSK Bharat’s Bio Stove, you join the ranks of pioneers addressing urgent global goals - reducing emissions, building rural prosperity, and preserving our environment for generations.

A Call to Action: Together, Let’s Guard Our Mother Earth!

On World Biofuel Day, we urge every citizen, rural household, and business leader:

Embrace Bio Stoves - make your home or business a beacon of sustainability.

Spread awareness - talk to your neighbours, friends, and the gram panchayat.

Become a partner - join us in distributing and popularising this technology.

Let’s rewrite India’s energy story - one cooktop at a time. Together, we can turn the tide on carbon emissions, conserve our natural wealth, and ensure a safer, cleaner tomorrow for all.

For demonstrations, product inquiries, or to become a part of the Bio Stove movement, contact SSK Bharat Management and Media Ltd. Let’s celebrate World Biofuel Day not just with promises, but with tangible, planet-saving action!

This World Biofuel Day - Let’s Cook for Change.

Contact Number- +91 85917 01264

Email id- href="https://www.blogger.com/u/1/blog/post/edit/3856945910263102589/1753150259194253494#" target="_blank">www.sskbharat.com

एअर इंडिया में 100 खामियां... DGCA की ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा, कितना गंभीर?

#100flawsfoundinairindiadgcaauditrevealed

अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया का डिटेल ऑडिट शुरू किया था। इस ऑडिट में डीजीसीए ने टाटा समूह की एयरलाइंस में कमियां ही कमियां पाईं है। रिपोर्ट में प्रशिक्षण, चालक दल के आराम और ड्यूटी अवधि के मानदंडों, और एयरफील्ड योग्यता सहित लगभग 100 खामियां पाई गई हैं। डीजीसीए ने अपनी रिपोर्ट में सात खामियों को ‘लेवल-1’ का पाया है। यानी ये खामियां न केवल बेहद गंभीर हैं, जिन्हें जल्द से जल्द ठीक करने को कहा गया है।

डीजीसीए की यह खुलासा हालिया ऑडिट के बाद किया है, जो पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता विषय है। डीजीसीए ने अपने ऑडिट में एयर इंडिया के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में खामियां पाई हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई सूत्रों के मुताबिक इनमें पायलटों और केबिन क्रू की ट्रेनिंग, उनके आराम और ड्यूटी के नियम और उड़ान भरने-उतरने से जुड़े मानकों में करीब 100 तरह की गड़बड़ियां शामिल हैं। हालांकि, रॉयटर्स के मुताबिक, ये संख्या 51 है। इनमें से 7 गड़बड़ियां 'लेवल-1' की हैं। ये सबसे गंभीर सुरक्षा जोखिम हैं और एयरलाइन को इन्हें 30 जुलाई तक ठीक करना होगा। बाकी बाकी 44 खामियों को 23 अगस्त तक सुधारने को कहा गया है।

डीजीसीए ने एअर इंडिया को चार कारण बताओ नोटिस भेजा

यह ऑडिट 1 से 4 जुलाई के बीच गुरुग्राम में एयर इंडिया के मुख्‍यालय पर किया गया था। ऑडिट के दौरान, डीजीसीए ने एयरलाइंस के फ्लाइट शेड्यूलिंग, रोस्टरिंग (एयरलाइन स्‍टाफ की ड्यूटी तय करना) सहित ऑपरेशनल प्रॉसेस की गहन जांच की थी। डीजीसीए ने 23 जुलाई को एअर इंडिया को चार कारण बताओ नोटिस भेजे थे। ये केबिन क्रू के आराम और ड्यूटी नियमों, ट्रेनिंग रूल्स, और ऑपरेशनल प्रोसीजर के उल्लंघन को लेकर थे।

इससे पहले 21 जून को डीजीसीए ने चालक दल की शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग की जिम्मेदारी से जुड़े तीन अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए थे। डीजीसीए ने उनकी कार्यशैली में गंभीर लापरवाही पाई थी।

खामियों को जल्द ठीक करने का दिया भरोसा

एअर इंडिया ने एक बयान में इन ऑडिट नतीजों को स्वीकार किया है और कहा है कि वे तय समय के अंदर डीजीसीए को अपना जवाब देंगे। एअर इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि हम इस तरह के ऑडिस से अन्य एयरलाइंस की तरह ही गुजरते हैं। ऐसा करने के पीछे की वजह है कि हम अपनी सुविधाओं और प्रक्रियाओं को और बेहतर कर सकें. जुलाई में हुई इस ऑडिट में हमने पूरी पारदर्शिता बरती है। इसके साथ ही एयरलाइन ने सभी खामियों को जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही है।

Summer Celebrations: Light Fabrics and Flowy Salwar Suits

As the summer sun beats down, it’s time to rethink our wardrobe to stay cool, stylish, and comfortable for the upcoming celebrations. Whether it's a wedding, festival, or family get-together, summer events demand attire that’s both breathable and chic. Light fabrics and flowy salwar suits are the perfect solutions for a stylish yet comfortable look.

Here’s why these timeless different types of suits for women​ should be your go-to for summer celebrations.

1. The Appeal of Light Fabrics

During the hot summer months, choosing the right fabric is crucial. Light fabrics not only keep you cool but also allow you to move freely without feeling weighed down. When it comes to summer celebrations, fabrics like cotton, linen, chiffon, georgette, and silk are your best friends.

Cotton: Known for its breathability, cotton is perfect for warm weather. It allows air to circulate, preventing you from feeling too hot or sticky.

Linen: Linen is another summer-friendly fabric. It’s lightweight, moisture-wicking, and naturally cooler than most fabrics, making it ideal for the summer heat.

Chiffon and Georgette: These fabrics are lightweight, airy, and have a beautiful flow that makes them perfect for creating elegant, festive outfits without the bulk.

Silk: While silk might seem like a heavy fabric, lighter versions of silk, like crepe or satin, work wonderfully for summer evening events, giving you a graceful, luxurious look.

2. Flowy Salwar Suits: Comfort Meets Style

Salwar suits have long been a popular choice in South Asian fashion, and for good reason. They’re versatile, comfortable, and easy to wear. When paired with light fabrics, flowy salwar suits become the perfect option for summer events.

The Kameez (Top): A long, loose-fitting kameez is ideal for hot days. It offers plenty of room to move without clinging to your body, helping you stay comfortable in the heat. Styles like anarkalis or straight-cut kameez with minimal embellishments are especially good for daytime events.

The Salwar (Bottom): Paired with a flowy top, a soft, loose salwar (the traditional trousers) keeps things easy-breezy. You can opt for the classic straight-leg style, palazzos, or even a chic dhoti-style salwar for a trendy twist.

The Dupatta: The final piece of the ensemble, the dupatta, adds a touch of elegance. In the summer, light, sheer dupattas made of chiffon or georgette are perfect for draping over your shoulder or loosely around your neck.

3. Perfect for Every Summer Occasion

Whether you're attending a summer wedding, a festive celebration, or a casual family gathering, a flowy salwar suit is the perfect attire. Here’s how to style them for different occasions:

Weddings: For a wedding or a formal event, go for a delicate, light-colored salwar suit with intricate embroidery. Fabrics like chiffon and silk will add a touch of luxury while keeping you comfortable. Floral or pastel tones work beautifully in summer, making you look fresh and radiant.

Festivals: For festivals like Diwali, Eid, or Holi, you can choose vibrant colors and elegant patterns. A flowy salwar suit in a bright shade of red, pink, or turquoise will make you stand out while offering you the cool comfort you need.

Casual Gatherings: For a more laid-back event, choose a simpler, lighter fabric with minimal embellishments. A cotton or linen salwar suit in a solid color or with subtle prints will keep you feeling relaxed yet stylish.

4. Breathability and Comfort

The beauty of light fabrics and flowy salwar suits lies in their comfort factor. Unlike heavy, thick garments, these suits are designed to allow air to flow freely around your body, preventing sweating and discomfort. The loose, flowing nature of the outfit also ensures you have room to move, dance, and enjoy all the activities that come with summer celebrations.

5. Accessorizing for Summer Style

While summer celebrations often call for simple, comfortable clothing, that doesn’t mean you can’t elevate your look with the right accessories. Here are a few ideas:

Jewelry: Choose delicate jewelry like dainty gold or silver necklaces, stud earrings, and thin bangles to complement your outfit without overwhelming it. Avoid heavy, chunky pieces that may weigh you down in the heat.

Footwear: Opt for comfortable sandals, juttis, or wedges that allow you to stay on your feet all day. Brightly colored sandals or metallic flats can add a playful touch to your outfit.

Bags: A small clutch or a stylish crossbody bag will complete your look, offering both practicality and flair.

Hats or Sunglasses: For daytime celebrations, don’t forget a stylish pair of sunglasses or a wide-brimmed hat to shield yourself from the sun while looking chic.

6. Sustainability in Summer Fashion

With a growing focus on sustainability, opting for light, breathable fabrics made from natural materials like cotton, linen, and bamboo is a great way to choose eco-friendly options for summer celebrations. These fabrics are biodegradable and have a smaller environmental footprint than synthetic materials, making them an excellent choice for the eco-conscious.

Conclusion

Summer celebrations are the perfect opportunity to embrace light fabrics and flowy salwar suits that keep you cool, comfortable, and stylish. Whether it’s a wedding, festival, or casual gathering, these outfits offer the perfect balance of tradition, modernity, and comfort. By choosing breathable fabrics like cotton, linen, and chiffon, you’ll stay comfortable even under the hottest sun. So, this summer, dress up in a flowy salwar suit and enjoy the season’s festivities with grace and ease.

Looking for light and flowy salwar suits for summer celebrations? Visit the “ types of Salwar Suits” blog on ShopFashionly—read it today!

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: एएआईबी रिपोर्ट में बताई गई हादसे की वजह, फ्यूल की सप्लाई हवा में ही बंद हो गई

#aaibreportonairindiaplanecrash 

अहमदाबाद से 12 जून को एयर इंडिया की जिस फ्लाइट 171 ने लंदन के लिए उड़ान भरी थी वो क्रैश हो गई थी। इस भयानक हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी। इस प्लेन क्रैश ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। हादसे के बाद से ही इसके पीछे के कारणों की जांच की जा रही थी। अब जांच में सामने आया है कि क्रैश के पीछे की वजह फ्यूल कंट्रोल स्विच हो सकता है। शुरुआती जांच के मुताबिक गलत फ्यूल सेटिंग या स्विच में संभावित खराबी, इंजन फेल का कारण बन सकती है।

दोनों इंजनों को फ्यूल की सप्लाई हवा में ही बंद हो गई

एयरक्राफ्ट इन्वेस्टिगेशन एक्सिडेंट ब्यूरो (एएआईबी) ने 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर दी है।एएआईबी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। एएआईबी ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि प्‍लेन के टेकऑफ करते ही दोनों फ्यूल कंट्रोल स्विच एक सेकेंड के अंदर कटऑप हो गए। जिसके चलते, इंजन में फ्यूल सप्‍लाई पहुंचना बंद गई। प्‍लेन अपना थ्रस्‍ट और पॉवर खोने लगा। महज कुछ के अंदर प्‍लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट के समीप क्रैश हो गया।

दोनों फ्यूल कंट्रोल स्विच काम कर रहे थे

रिपोर्ट में यह बताया गया है कि क्रैश के बाद थ्रस्ट लीवर (जो इंजन की ताकत को नियंत्रित करता है) आईडल पोजिशन के पास पाए गए, लेकिन ब्लैक बॉक्स के डेटा से पता चला कि टकराव के वक्त तक ये लीवर फॉरवर्ड पोजिशन में ही थे। दोनों फ्यूल कंट्रोल स्विच भी उस समय RUN मोड में थे।

एक इंजन पर रिलाइट अटेम्प्ट का प्रयास विफल

फ्लाइट डेटा से पता चलता है कि इंजन 1 के लिए रिलाइट का प्रयास ऑटोमेटिक रूप से किया गया और सफल रहा, लेकिन इंजन 2 कई बार फ्यूल के रिएंट्री के बावजूद ठीक होने में विफल रहा।

क्रैश के समय इंजन बंद थे

विश्लेषण से पता चलता है कि विमान ने 8° का अगला भाग ऊपर की ओर झुका हुआ था और उसके पंख भी समतल थे, लेकिन दोनों इंजन निष्क्रिय थे। इससे विमान ऊपर जाने में असमर्थ था।

टेकऑफ मोड में कॉकपिट कंट्रोल नॉर्मल

फ्लैप और लैंडिंग गियर लीवर स्टैंडर्ड टेकऑफ स्थिति में थे; थ्रस्ट लीवर दुर्घटना के बाद निष्क्रिय अवस्था में पाए गए। हालांकि वे उड़ान के दौरान टेकऑफ थ्रस्ट पर थे। इससे इन-फ्लाइट कटऑफ की पुष्टि होती है।

साजिश के कोई संकेत नहीं

जांच में एक बड़ा संदेह भी अब दूर हो गया है। रिपोर्ट में साफ किया गया है कि टेकऑफ के समय फ्लैप की सेटिंग (5 डिग्री पर) और लैंडिंग गियर लीवर की स्थिति (नीचे) बिल्कुल सामान्य और मानक के अनुसार थी। एएआईबी ने यह भी कहा कि शुरुआती जांच में विमान में किसी तरह की साजिश या तोड़फोड़ के कोई स्पष्ट सबूत नहीं मिले हैं।

गंभीरता ने नहीं ली गई चेतावनी

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अमेरिका की फेडरल एविएशन अथॉरिटी (एफएए) ने दिसंबर 2018 में फ्यूल कंट्रोल स्विच को लेकर एक चेतावनी जारी की थी। एफएए ने कहा था कि कुछ बोइंग 737 विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच के लॉकिंग फीचर को निष्क्रिय स्थिति में पाया गया था। हालांकि, एफएए ने इसे इतना गंभीर नहीं माना कि इस पर अनिवार्य तकनीकी निर्देश (AD) जारी किया जाए।

ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के छात्राओं ने नीट यूजी 2025 के रिजल्ट में लहराया परचम, दो छात्राओं हुए सफल, लैपटॉप देकर सम्मानित किया

गया जी: गयाजी शहर के बिसार तलाब स्थित संचालित ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के छात्राओं ने इस बार भी नीट यूजी 2025 के रिजल्ट में अपना परचम लहराया है. ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के दो छात्राओं पलक लोहानी AIR- 14775, OBC रैंक 6445 और साक्षी शरण AIR- 42615, EWS रैंक 5199 लाकर सफल हुए हैं। इस दौरान ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के द्वारा एक ससम्मान-समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सत्यम अल्ट्रासाउंड के डायरेक्टर कुंदन प्रसाद शामिल हुए।

इंस्टिट्यूट के संचालक भीमराज प्रसाद ने कहा कि देश में एक इंस्टीट्यूशन स्तर पर यहां के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नीट यूजी 2025 की परीक्षा में जो सफलता हासिल की है, वह एक मिसाल है। इसे पूरा संस्थान गौरवान्वित महसूस कर रहा है। यह एक इंस्टीट्यूशन के तौर पर देश में बड़ी सफलता है.

संचालक भीमराज प्रसाद ने कहा कि नीट यूजी 2025 की परीक्षा में 25 लाख छात्र-छात्राओं में 50 हजार से नीचे रैंक लाना कोई आसान काम नहीं है। उसी में से ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के दो छात्राओं ने काफी अच्छा रैंक लाया हैं। हम लोगों का तीन-चार साल पुराना इंस्टीट्यूशन है. सभी टीचर काफी मेहनती हैं. इस सफलता के बाद बाकी तैयारी करने वालों छात्र-छात्राओं में हौसला बढ़ा है। सफल छात्राओं को ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के द्वारा मुख्य अतिथि के द्वारा दोनों छात्राओं को लैपटॉप और उनके माता-पिता को शाल देकर सम्मानित किया। हमारे इंस्टिट्यूट के सभी बच्चे इस सफलता के बाद खुशी महसूस कर रहे हैं। इस पूर्व ही इसी संस्थान से 14 छात्र-छात्राओं ने जेई एडवांस में सफलता प्राप्त किए थे। गया जी शहर का पहला यह इंस्टिट्यूट है जहां पर 6 टीचर केवल आईआईटियन है।

मैं भीमराज प्रसाद इस इंस्टीट्यूशन का मैनेजिंग डायरेक्टर हूं, व्यवस्थापक हूं. जहां पर अच्छे टीचर की व्यवस्था करते हैं. समय-समय पर बच्चों से इंटरव्यू लेकर उसका फीडबैक लिया जाता है. छात्रों से फीडबैक लिया जाता है, की मैथ, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स की पढ़ाई अच्छी से हो रही है या नहीं. यदि दिक्कत हो रही तो बताइए कि हमारी इंस्टीट्यूशन में क्या कमी है. हर दो-तीन महीने पर फीडबैक कलेक्ट करते हैं. बच्चों के राय और उस कमी को दूर करते हैं. आज जो रिजल्ट है, वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है. हालांकि एक दो बच्चों का रिजल्ट हम लोगों के आशा के रूप नहीं आ पाया. इस टफ एक्जाम में इतनी मेहनत करनी होती है, कि 24 महीना के समय में प्राइमरी तौर पर जो छात्रों टॉप कर रहे होते हैं, वह आगे चलकर कुछ नीचे चल जाते हैं, डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं और धीरे-धीरे पीछे हो जाते हैं. इससे सभी छात्र-छात्राओं को बचना चाहिए. छात्रों को हौसला कभी नहीं छोड़ना चाहिए।

अहमदाबाद विमान हादसे में 265 लोगों की मौत, सरकार जांच के लिए बनाएगी हाई लेवल कमेटी

#ahmedabadairindiaplanecrash

एयर इंडिया का लंदन जा रहा प्लेन गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया। इस हादसे में 265 लोग मारे गए। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और 12 क्रू मेंबर्स समेत 241 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, डिप्टी कमिश्नर कानन देसाई ने देर रात बताया कि 265 लोगों की मौत हुई है।

265 शव अस्पताल पहुंचे

पुलिस डिप्टी कमिश्नर कानन देसाई ने कहा कि हमें प्राप्त संदेश के अनुसार 265 शव अस्पताल पहुंच चुके हैं। इनमें 241 विमान सवारों के अलावा 4 एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी भी शामिल हैं। बाकी शवों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि विमान ने रनवे 23 की पूरी लंबाई का उपयोग करते हुए उड़ान भरी, जो 11,499 फीट लंबी पट्टी है, और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया। हालांकि, उड़ान भरने के एक मिनट से भी कम समय में विमान का सिग्नल खो गया।

केंद्र सरकार ने बड़ा कदम

अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) को जांच सौंपी गई है। यह जांच अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) के प्रोटोकॉल के तहत की जाएगी।

विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय समिति करेगी

नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) की ओर से निर्धारित प्रोटोकॉल के लिहाज से विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। नायडू ने एक्स पर पोस्ट किया कि इसके अलावा, सरकार इस घटना की गहन जांच के लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर रही है। उन्होंने बताया कि समिति विमानन सुरक्षा को मजबूत करने और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए काम करेगी।

क्रैश होने के बाद हॉस्पिटल की बिल्डिंग से टकराई प्लेन

बता दें कि फ्लाइट नंबर AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के कुछ मिनटों बाद ही एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। आग लगते ही विमान 2.5 किमी दूर बीजे मेडिकल एंड सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग से जा टकराया। इस बिल्डिंग में अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। हादसे के समय इमारत में 50 से 60 डॉक्टर मौजूद थे, इनमें 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

वहीं विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे।

एयर इंडिया प्लेन क्रैश में किसी के बचने की संभावना नहीं, पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे

#ahmedabadairindiaplanecrash

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर टेक-ऑफ के बाद क्रैश हो गया। लंदन जा रही इस फ्लाइट में 242 लोग मौजूद थे। इनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी थे। इस हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। उड़ाने भरने के कुछ ही देर बाद प्लेन क्रैश हो गया था।

पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख

घटना पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हादसे के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हूं। पीएम मोदी ने कहा, अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने भी जारी किया बयान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, अहमदाबाद में जो हुआ है, वह बहुत दुखद दुर्घटना है। हमने बहुत से लोगों को खो दिया है। हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। इसमें कई विदेशी भी शामिल हैं। आपको संबंधित विभागों नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और अन्य से अपडेट प्राप्त होंगे। यही नवीनतम जानकारी है जो मैं साझा कर सकता हूं। यह एक बदलती स्थिति है। बचाव अभियान जारी है। सटीक विवरण सामने आने के लिए हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा।

प्लेन में विजय रूपाणी भी सवार थे

प्लेन में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के अलावा कई बिजनेस टायकून भी सवार थे। इनमें कार्गो मोटर के प्रमुख नंदा और ल्यूबी के डायरेक्टर सुभाष अमीन भी शामिल थे।

अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश, प्लेन में 242 यात्री सवार थे

#ahmedabadairindiapassengerplane_crash

गुजरात के अहमदाबाद में एक यात्री विमान क्रैश होने की खबर है। हादसा अहमदाबाद में टेकऑफ के समय हुआ। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। इस विमान पर 242 लोग सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा एयर इंडिया के एक विमान के साथ हुआ, जो उड़ान भरते ही मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

टेकऑफ के दौरान हादसा

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। टेक ऑफ के दौरान यह एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया और उसमें आग लग गई। जिसके कारण ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि टेकऑफ के बाद यह एयरपोर्ट की बाउंड्री भी क्रॉस नहीं कर पाया था कि इसमें धमाका हो गया।

पूरे इलाके में धुएं का गुबार

हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ। ये क्षेत्र सिविल हॉस्पिटल के पास है। विमान दुर्घटना में भारी नुकसान हुआ है। स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि की है। जिस विमान का हादसा हुआ है उसका नंबर AI171 है। विमान लगभग 1.30 बजे अहमदाबाद के मेघानी नगर क्षेत्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ, जो एयरपोर्ट कैंपस से सटा हुआ है। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया।

*आरपीएम एकेडमी के मेधावियों पर धन वर्षा*

गोरखपुर, शैक्षणिक क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए विख्यात तथा विगत कई वर्षों से लगातार बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली संस्था आरपीएम एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा गोरखनाथ स्थित ग्रीन सिटी शाखा में "मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह" का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 36 विद्यार्थियों को 40,000 से 45,000 तक की नकद छात्रवृत्ति, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आरपीएम एकेडमी ग्रीन सिटी की पूर्व छात्रा रितिका दुबे को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी मेहनत व लगन के बल पर यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस 2024 की परीक्षा में AIR 9th रैंक प्राप्त किया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह ने कहा कि “आरपीएम एकेडमी न केवल विद्यार्थियों को श्रेष्ठ अंक दिलाने में अग्रणी है, बल्कि यह संस्था उन्हें जिम्मेदार नागरिक, नवाचारशील विचारक और नैतिक मूल्यों से युक्त मानव बनाने की दिशा में भी सशक्त भूमिका निभा रही है। ”

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो डॉ रजनीकांत पांडे ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊँचाई प्रदान करते हैं।

विशिष्ट अतिथि पूर्व आईएएस आनंद स्वरूप पाठक ने आरपीएम समूह को शुभकामना देते हुए कहा कि मैं इस प्रयास की सराहना करता हूँ और आशा करता हूँ कि यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बनता रहेगा ।

पूर्व मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी ने भी सभी पुरस्कृत बच्चों बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया।

आरपीएम एकेडमी समूह के चेयरमैन अजय कुमार शाही ने कहा कि “आरपीएम परिवार हर उस विद्यार्थी के साथ खड़ा है जो सपने देखता है और उन्हें साकार करने के लिए परिश्रम करता है। हमारी छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य छात्रों को आर्थिक संबल देना ही नहीं, बल्कि उनकी काबिलियत को सार्वजनिक रूप से सम्मानित कर उन्हें और ऊँचा उड़ान भरने का मंच देना है।”

इन विद्यार्थियों को किया सम्मानित

सम्मानित मेधावियों में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 से

साक्षी सिंह, सबीला आरसी, आयुशी वर्मा, अनुष्का बंसल, अक्षरा त्रिपाठी, उत्कर्ष मौर्या, मोहम्मद अरहम अंसारी, त्रिजल त्रिपाठी, मोहम्मद फैजान अंसारी, क्षितिज अग्रवाल, ज़ारा खान, दीक्षा त्रिपाठी, रक्षिता अग्रवाल, कार्तिक सिंह को सम्मानित किया गया।

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं से मनीष कुमार गुप्ता,संस्कृति गुप्ता,आदित्य श्रीवास्तव,कीर्ति गुप्ता,लव शुक्ला,कुशाग्र प्रताप सिंह,आरव अग्रहरी,यशस्वी यादव,आयुष त्रिपाठी,आराध्या सिंह, अर्यांशी गुप्ता,गौरव वर्मा को सम्मानित किया गया।

ISC बोर्ड कक्षा 12 से

हरिओम गुप्ता, अभय चंद, अदिति राय, अनुष्का कुमारी, विवेक कुमार आर्या, दीपिका विश्वकर्मा, अवनीश, देवांश मौर्य, निखिल विश्वकर्मा सम्मानित हुए।

आभार ज्ञापन आरपीएम समूह की प्रबंध निदेशक का आराधना शाही द्वारा किया गया।

इस अवसर पर आरपीएम एकेडमी की निदेशक आराधना शाही, अरिहंत शाही, अक्षिता शाही, राज आदित्य शाही, प्रधानाचार्य लता द्विवेदी, रवि श्रीवास्तव, राजीव सिंह, कृष्णा सिंह, फ़िरदौस परवीन, स्मिता श्रीवास्तव समेत समस्त छात्र-छात्राएं, शिक्षक व अभिभावकगण मौजूद रहे।

1 सितंबर से दिल्ली-वॉशिंगटन फ्लाइट सर्विस बंद, जानें एअर इंडिया के इस फैसले की वजह

#air_india_to_suspend_delhi_washington_flights_from_september_1

एयर इंडिया 1 सितंबर 2025 से दिल्ली और वाशिंगटन, डी.सी. के बीच अपनी सेवाएं बंद कर देगी। एअर इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि वह एक सितंबर 2025 से दिल्ली और वॉशिंगटन के बीच अपनी उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद कर रही है। यह फैसला कई परिचालन कारणों की वजह से लिया गया है, जिसमें पूरे हवाई मार्गों की विश्वसनीयता और संचालन की मजबूती सुनिश्चित करना शामिल है।

दरअसल, एयर इंडिया के इस फैसले के पीछे दो वजह है। एअर इंडिया के 26 Boeing 787-8 विमानों में अपग्रेड का काम चल रहा है, जिससे कई विमान लंबे समय तक उड़ान के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। एअर इंडिया ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों की रिट्रोफिटिंग (नया और उन्नत बनाना) की प्रक्रिया शुरू की है। यह एक बड़ा और विस्तृत कार्यक्रम है, जिसका मकसद यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना है। इस प्रक्रिया के कारण एक ही समय में कई विमान लंबे समय तक सेवा से बाहर रहेंगे और यह स्थिति कम से कम 2026 के अंत तक बनी रहेगी।

वहीं, पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद है, जिससे लंबी दूरी की उड़ानों में दिक्कत हो रही है। इससे उड़ानों को लंबा मार्ग तय करना पड़ता है, जिससे उड़ानों का संचालन और अधिक जटिल और मुश्किल हो जाता है।

जिन यात्रियों ने 1 सितंबर 2025 के बाद की बुकिंग की है, उनसे संपर्क किया जाएगा और उन्हें दो विकल्प दिए जाएंगे। दूसरी फ्लाइट में बुकिंग और पूरा पैसा वापस भी लेने का विकल्प मिलेगा।एअर इंडिया के यात्री अभी भी वॉशिंगटन तक वन स्टॉप वाली उड़ानों का विकल्प चुन सकते हैं। ये उड़ानें अमेरिका के चार बड़े शहरों – न्यूयॉर्क (जॉन एफ. कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा), नेवार्क (ईडब्ल्यूआर), शिकागो और सैन फ्रांसिस्को के जरिए उपलब्ध होंगी।

इसमें एअर इंडिया की साझेदारी अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एअर लाइंस के साथ है, जिससे यात्री एक ही टिकट पर पूरी यात्रा कर सकेंगे और उनका सामान सीधे अंतिम गंतव्य तक भेजा जाएगा। एयर इंडिया भारत और उत्तरी अमेरिका के छह शहरों के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानों का संचालन जारी रखेगी, जिनमें कनाडा के टोरंटो और वैंकूवर भी शामिल हैं।

बता दें कि अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से एअर इंडिया की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। इस हादसे ने भारतीय एविएशन सिस्टम और एयर इंडिया की सुरक्षा प्रक्रियाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए। 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जाने वाला विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित 279 लोगों की मौत हो गई थी।

Join the Green Revolution on World Biofuel Day

With SSK Bharat’s Bio Stove: Building a Carbon-Negative Future for India

Every year, on August 10th, the world celebrates World Biofuel Day - a day dedicated to inspiring individuals, communities, and organizations to embrace sustainable fuel solutions in our daily lives. This year, as environmental threats intensify, SSK Bharat Management and Media Ltd. invites every citizen, villager, and industrialist to stand with us in a nationwide movement to minimize and neutralize carbon emissions.

Why This Matters Now: Nature’s Warning Signs Are Loud and Clear

Over the past years, India - alongside the rest of the globe - has experienced the mounting burden of environmental problems. The recent unpredictable and deadly downpours in Uttarakhand and Uttarkashi are not mere coincidences. They are urgent reminders of nature’s response to climatic imbalances triggered largely by global warming.

Unpredictable Weather: Intense, localized rainfall, flash floods, and abnormal weather cycles are becoming frequent. The sharp rise in temperature and erratic monsoons are direct reflections of global climate change.

Global Consensus: Governments worldwide, from the United Nations to the Government of India, acknowledge the seriousness of climate change. The Paris Agreement, India’s ambitious targets, and a wave of green initiatives all underscore the same truth: it’s time for everyone to act.

The Carbon Connection: Why Cutting Emissions Is Essential?

A central culprit behind global warming is the excessive release of carbon dioxide (CO₂) - especially from burning fossil fuels like Liquefied Petroleum Gas (LPG):

Heavy Emissions: Burning just 1 kg of LPG emits around 2.5 kg of carbon dioxide into our atmosphere.

Economic Drain: India spends nearly ₹80,000 crore yearly on LPG imports, money that could instead develop our rural and local communities.

Health & Social Toll: Traditional fuels and even some modern alternatives contribute to household air pollution, causing respiratory diseases and lowering productivity.

A New Dawn: SSK Bharat Group’s Bio Stove with Bio Coal-Based Cooking System

We are thrilled to announce, on the auspicious occasion of World Biofuel Day, the launch of our Bio Stove with Bio Coal-Based Cooking System - a revolutionary leap towards clean, affordable, and efficient cooking for every Indian.

Key Features of Our Bio Stove System:

Carbon-Negative or Carbon-Neutral Performance: By design, our stoves drastically reduce or completely offset carbon emissions during use. The innovative use of bio coal, produced from agricultural residues and organic waste, means carbon released is already part of the natural carbon cycle - making it eco-friendly.

No Smoke, No Additional Emissions: Our patented technology ensures that these stoves emit no smoke and do not release harmful gases into your kitchen or the environment. No more coughing, no more blackened walls, just clean flame.

Patented, Reliable, and Made in India: Proudly developed and engineered in India, our system leverages proprietary (patented) innovations to maximize efficiency and longevity.

Economic Savings: Dramatically cut your cooking expenses - bio coal is a low-cost, locally available resource compared to LPG or traditional fuels.

Foreign Exchange Savings: By reducing LPG dependence, India can save thousands of crores of rupees each year, making resources available for health, education, and green infrastructure projects.

Who Benefits? You Do - And So Does India

For Citizens and Households:

Breathe easier with smoke-free kitchens.

Save on monthly fuel bills.

Cook faster with reliable heat output.

For Villagers and Rural Entrepreneurs:

Tap into new business opportunities by producing and supplying local bio coal.

Eliminate health risks associated with traditional chulhas.

Contribute to cleaner air for your entire community.

For Industrialists and Businesses:

Lower operational cooking costs on a large scale.

Meet CSR goals and green compliance targets with visible, impactful action.

Boost India’s self-reliance in energy - Aatmanirbhar Bharat in practice.

Sell Crop Residue and Agriculture By-Product Waste:

While our Bio Stove initiative benefits households and industries, it also opens a powerful new income stream for farmers. By converting agricultural residues and cultivating dedicated Napier Grass into biomass fuel, we can enhance rural prosperity while protecting our planet.

How do Farmers Benefit?

Earn from Farm Biomass Waste – Sell crop residues and agricultural by-products to biomass processing units instead of burning them.

Napier Grass Biomass Farming – Grow high-yield Napier grass as a renewable raw material for bio coal production, earning more than many traditional crops.

Double Income Potential – Combine earnings from regular crops with biomass sales for a significant increase in yearly revenue.

Steady Demand & Support – Long-term procurement by biofuel companies ensures a stable market, supported by government schemes.

Sustainability at the Source – Reduce stubble burning, improve soil health, and create a cleaner rural environment.

Real-World Impact: Success Stories from the Field Trials

Village Transformation: Pilots in rural Maharashtra and Uttar Pradesh have already shown village-wide adoption of the Bio Stove, cutting down smoke emissions and improving child health.

Urban Kitchens: Restaurants using our stoves report cleaner workspaces, happier staff, and cost reductions up to 50% compared to LPG.

Women Empowerment: Women’s groups now lead bio coal production cooperatives, creating livelihoods and local leadership opportunities.

The Environmental Dividend: India Leads the Way

Imagine an India where every meal cooked helps cool the planet, where our ecological footprint is lighter, and where clean, sustainable energy is the norm, not the exception.

By adopting SSK Bharat’s Bio Stove, you join the ranks of pioneers addressing urgent global goals - reducing emissions, building rural prosperity, and preserving our environment for generations.

A Call to Action: Together, Let’s Guard Our Mother Earth!

On World Biofuel Day, we urge every citizen, rural household, and business leader:

Embrace Bio Stoves - make your home or business a beacon of sustainability.

Spread awareness - talk to your neighbours, friends, and the gram panchayat.

Become a partner - join us in distributing and popularising this technology.

Let’s rewrite India’s energy story - one cooktop at a time. Together, we can turn the tide on carbon emissions, conserve our natural wealth, and ensure a safer, cleaner tomorrow for all.

For demonstrations, product inquiries, or to become a part of the Bio Stove movement, contact SSK Bharat Management and Media Ltd. Let’s celebrate World Biofuel Day not just with promises, but with tangible, planet-saving action!

This World Biofuel Day - Let’s Cook for Change.

Contact Number- +91 85917 01264

Email id- href="https://www.blogger.com/u/1/blog/post/edit/3856945910263102589/1753150259194253494#" target="_blank">www.sskbharat.com

एअर इंडिया में 100 खामियां... DGCA की ऑडिट रिपोर्ट में खुलासा, कितना गंभीर?

#100flawsfoundinairindiadgcaauditrevealed

अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयर इंडिया का डिटेल ऑडिट शुरू किया था। इस ऑडिट में डीजीसीए ने टाटा समूह की एयरलाइंस में कमियां ही कमियां पाईं है। रिपोर्ट में प्रशिक्षण, चालक दल के आराम और ड्यूटी अवधि के मानदंडों, और एयरफील्ड योग्यता सहित लगभग 100 खामियां पाई गई हैं। डीजीसीए ने अपनी रिपोर्ट में सात खामियों को ‘लेवल-1’ का पाया है। यानी ये खामियां न केवल बेहद गंभीर हैं, जिन्हें जल्द से जल्द ठीक करने को कहा गया है।

डीजीसीए की यह खुलासा हालिया ऑडिट के बाद किया है, जो पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता विषय है। डीजीसीए ने अपने ऑडिट में एयर इंडिया के कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में खामियां पाई हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई सूत्रों के मुताबिक इनमें पायलटों और केबिन क्रू की ट्रेनिंग, उनके आराम और ड्यूटी के नियम और उड़ान भरने-उतरने से जुड़े मानकों में करीब 100 तरह की गड़बड़ियां शामिल हैं। हालांकि, रॉयटर्स के मुताबिक, ये संख्या 51 है। इनमें से 7 गड़बड़ियां 'लेवल-1' की हैं। ये सबसे गंभीर सुरक्षा जोखिम हैं और एयरलाइन को इन्हें 30 जुलाई तक ठीक करना होगा। बाकी बाकी 44 खामियों को 23 अगस्त तक सुधारने को कहा गया है।

डीजीसीए ने एअर इंडिया को चार कारण बताओ नोटिस भेजा

यह ऑडिट 1 से 4 जुलाई के बीच गुरुग्राम में एयर इंडिया के मुख्‍यालय पर किया गया था। ऑडिट के दौरान, डीजीसीए ने एयरलाइंस के फ्लाइट शेड्यूलिंग, रोस्टरिंग (एयरलाइन स्‍टाफ की ड्यूटी तय करना) सहित ऑपरेशनल प्रॉसेस की गहन जांच की थी। डीजीसीए ने 23 जुलाई को एअर इंडिया को चार कारण बताओ नोटिस भेजे थे। ये केबिन क्रू के आराम और ड्यूटी नियमों, ट्रेनिंग रूल्स, और ऑपरेशनल प्रोसीजर के उल्लंघन को लेकर थे।

इससे पहले 21 जून को डीजीसीए ने चालक दल की शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग की जिम्मेदारी से जुड़े तीन अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए थे। डीजीसीए ने उनकी कार्यशैली में गंभीर लापरवाही पाई थी।

खामियों को जल्द ठीक करने का दिया भरोसा

एअर इंडिया ने एक बयान में इन ऑडिट नतीजों को स्वीकार किया है और कहा है कि वे तय समय के अंदर डीजीसीए को अपना जवाब देंगे। एअर इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि हम इस तरह के ऑडिस से अन्य एयरलाइंस की तरह ही गुजरते हैं। ऐसा करने के पीछे की वजह है कि हम अपनी सुविधाओं और प्रक्रियाओं को और बेहतर कर सकें. जुलाई में हुई इस ऑडिट में हमने पूरी पारदर्शिता बरती है। इसके साथ ही एयरलाइन ने सभी खामियों को जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही है।

Summer Celebrations: Light Fabrics and Flowy Salwar Suits

As the summer sun beats down, it’s time to rethink our wardrobe to stay cool, stylish, and comfortable for the upcoming celebrations. Whether it's a wedding, festival, or family get-together, summer events demand attire that’s both breathable and chic. Light fabrics and flowy salwar suits are the perfect solutions for a stylish yet comfortable look.

Here’s why these timeless different types of suits for women​ should be your go-to for summer celebrations.

1. The Appeal of Light Fabrics

During the hot summer months, choosing the right fabric is crucial. Light fabrics not only keep you cool but also allow you to move freely without feeling weighed down. When it comes to summer celebrations, fabrics like cotton, linen, chiffon, georgette, and silk are your best friends.

Cotton: Known for its breathability, cotton is perfect for warm weather. It allows air to circulate, preventing you from feeling too hot or sticky.

Linen: Linen is another summer-friendly fabric. It’s lightweight, moisture-wicking, and naturally cooler than most fabrics, making it ideal for the summer heat.

Chiffon and Georgette: These fabrics are lightweight, airy, and have a beautiful flow that makes them perfect for creating elegant, festive outfits without the bulk.

Silk: While silk might seem like a heavy fabric, lighter versions of silk, like crepe or satin, work wonderfully for summer evening events, giving you a graceful, luxurious look.

2. Flowy Salwar Suits: Comfort Meets Style

Salwar suits have long been a popular choice in South Asian fashion, and for good reason. They’re versatile, comfortable, and easy to wear. When paired with light fabrics, flowy salwar suits become the perfect option for summer events.

The Kameez (Top): A long, loose-fitting kameez is ideal for hot days. It offers plenty of room to move without clinging to your body, helping you stay comfortable in the heat. Styles like anarkalis or straight-cut kameez with minimal embellishments are especially good for daytime events.

The Salwar (Bottom): Paired with a flowy top, a soft, loose salwar (the traditional trousers) keeps things easy-breezy. You can opt for the classic straight-leg style, palazzos, or even a chic dhoti-style salwar for a trendy twist.

The Dupatta: The final piece of the ensemble, the dupatta, adds a touch of elegance. In the summer, light, sheer dupattas made of chiffon or georgette are perfect for draping over your shoulder or loosely around your neck.

3. Perfect for Every Summer Occasion

Whether you're attending a summer wedding, a festive celebration, or a casual family gathering, a flowy salwar suit is the perfect attire. Here’s how to style them for different occasions:

Weddings: For a wedding or a formal event, go for a delicate, light-colored salwar suit with intricate embroidery. Fabrics like chiffon and silk will add a touch of luxury while keeping you comfortable. Floral or pastel tones work beautifully in summer, making you look fresh and radiant.

Festivals: For festivals like Diwali, Eid, or Holi, you can choose vibrant colors and elegant patterns. A flowy salwar suit in a bright shade of red, pink, or turquoise will make you stand out while offering you the cool comfort you need.

Casual Gatherings: For a more laid-back event, choose a simpler, lighter fabric with minimal embellishments. A cotton or linen salwar suit in a solid color or with subtle prints will keep you feeling relaxed yet stylish.

4. Breathability and Comfort

The beauty of light fabrics and flowy salwar suits lies in their comfort factor. Unlike heavy, thick garments, these suits are designed to allow air to flow freely around your body, preventing sweating and discomfort. The loose, flowing nature of the outfit also ensures you have room to move, dance, and enjoy all the activities that come with summer celebrations.

5. Accessorizing for Summer Style

While summer celebrations often call for simple, comfortable clothing, that doesn’t mean you can’t elevate your look with the right accessories. Here are a few ideas:

Jewelry: Choose delicate jewelry like dainty gold or silver necklaces, stud earrings, and thin bangles to complement your outfit without overwhelming it. Avoid heavy, chunky pieces that may weigh you down in the heat.

Footwear: Opt for comfortable sandals, juttis, or wedges that allow you to stay on your feet all day. Brightly colored sandals or metallic flats can add a playful touch to your outfit.

Bags: A small clutch or a stylish crossbody bag will complete your look, offering both practicality and flair.

Hats or Sunglasses: For daytime celebrations, don’t forget a stylish pair of sunglasses or a wide-brimmed hat to shield yourself from the sun while looking chic.

6. Sustainability in Summer Fashion

With a growing focus on sustainability, opting for light, breathable fabrics made from natural materials like cotton, linen, and bamboo is a great way to choose eco-friendly options for summer celebrations. These fabrics are biodegradable and have a smaller environmental footprint than synthetic materials, making them an excellent choice for the eco-conscious.

Conclusion

Summer celebrations are the perfect opportunity to embrace light fabrics and flowy salwar suits that keep you cool, comfortable, and stylish. Whether it’s a wedding, festival, or casual gathering, these outfits offer the perfect balance of tradition, modernity, and comfort. By choosing breathable fabrics like cotton, linen, and chiffon, you’ll stay comfortable even under the hottest sun. So, this summer, dress up in a flowy salwar suit and enjoy the season’s festivities with grace and ease.

Looking for light and flowy salwar suits for summer celebrations? Visit the “ types of Salwar Suits” blog on ShopFashionly—read it today!

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: एएआईबी रिपोर्ट में बताई गई हादसे की वजह, फ्यूल की सप्लाई हवा में ही बंद हो गई

#aaibreportonairindiaplanecrash 

अहमदाबाद से 12 जून को एयर इंडिया की जिस फ्लाइट 171 ने लंदन के लिए उड़ान भरी थी वो क्रैश हो गई थी। इस भयानक हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई थी। इस प्लेन क्रैश ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। हादसे के बाद से ही इसके पीछे के कारणों की जांच की जा रही थी। अब जांच में सामने आया है कि क्रैश के पीछे की वजह फ्यूल कंट्रोल स्विच हो सकता है। शुरुआती जांच के मुताबिक गलत फ्यूल सेटिंग या स्विच में संभावित खराबी, इंजन फेल का कारण बन सकती है।

दोनों इंजनों को फ्यूल की सप्लाई हवा में ही बंद हो गई

एयरक्राफ्ट इन्वेस्टिगेशन एक्सिडेंट ब्यूरो (एएआईबी) ने 12 जून को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे की अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट जारी कर दी है।एएआईबी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। एएआईबी ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि प्‍लेन के टेकऑफ करते ही दोनों फ्यूल कंट्रोल स्विच एक सेकेंड के अंदर कटऑप हो गए। जिसके चलते, इंजन में फ्यूल सप्‍लाई पहुंचना बंद गई। प्‍लेन अपना थ्रस्‍ट और पॉवर खोने लगा। महज कुछ के अंदर प्‍लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट के समीप क्रैश हो गया।

दोनों फ्यूल कंट्रोल स्विच काम कर रहे थे

रिपोर्ट में यह बताया गया है कि क्रैश के बाद थ्रस्ट लीवर (जो इंजन की ताकत को नियंत्रित करता है) आईडल पोजिशन के पास पाए गए, लेकिन ब्लैक बॉक्स के डेटा से पता चला कि टकराव के वक्त तक ये लीवर फॉरवर्ड पोजिशन में ही थे। दोनों फ्यूल कंट्रोल स्विच भी उस समय RUN मोड में थे।

एक इंजन पर रिलाइट अटेम्प्ट का प्रयास विफल

फ्लाइट डेटा से पता चलता है कि इंजन 1 के लिए रिलाइट का प्रयास ऑटोमेटिक रूप से किया गया और सफल रहा, लेकिन इंजन 2 कई बार फ्यूल के रिएंट्री के बावजूद ठीक होने में विफल रहा।

क्रैश के समय इंजन बंद थे

विश्लेषण से पता चलता है कि विमान ने 8° का अगला भाग ऊपर की ओर झुका हुआ था और उसके पंख भी समतल थे, लेकिन दोनों इंजन निष्क्रिय थे। इससे विमान ऊपर जाने में असमर्थ था।

टेकऑफ मोड में कॉकपिट कंट्रोल नॉर्मल

फ्लैप और लैंडिंग गियर लीवर स्टैंडर्ड टेकऑफ स्थिति में थे; थ्रस्ट लीवर दुर्घटना के बाद निष्क्रिय अवस्था में पाए गए। हालांकि वे उड़ान के दौरान टेकऑफ थ्रस्ट पर थे। इससे इन-फ्लाइट कटऑफ की पुष्टि होती है।

साजिश के कोई संकेत नहीं

जांच में एक बड़ा संदेह भी अब दूर हो गया है। रिपोर्ट में साफ किया गया है कि टेकऑफ के समय फ्लैप की सेटिंग (5 डिग्री पर) और लैंडिंग गियर लीवर की स्थिति (नीचे) बिल्कुल सामान्य और मानक के अनुसार थी। एएआईबी ने यह भी कहा कि शुरुआती जांच में विमान में किसी तरह की साजिश या तोड़फोड़ के कोई स्पष्ट सबूत नहीं मिले हैं।

गंभीरता ने नहीं ली गई चेतावनी

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अमेरिका की फेडरल एविएशन अथॉरिटी (एफएए) ने दिसंबर 2018 में फ्यूल कंट्रोल स्विच को लेकर एक चेतावनी जारी की थी। एफएए ने कहा था कि कुछ बोइंग 737 विमानों में फ्यूल कंट्रोल स्विच के लॉकिंग फीचर को निष्क्रिय स्थिति में पाया गया था। हालांकि, एफएए ने इसे इतना गंभीर नहीं माना कि इस पर अनिवार्य तकनीकी निर्देश (AD) जारी किया जाए।

ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के छात्राओं ने नीट यूजी 2025 के रिजल्ट में लहराया परचम, दो छात्राओं हुए सफल, लैपटॉप देकर सम्मानित किया

गया जी: गयाजी शहर के बिसार तलाब स्थित संचालित ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के छात्राओं ने इस बार भी नीट यूजी 2025 के रिजल्ट में अपना परचम लहराया है. ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के दो छात्राओं पलक लोहानी AIR- 14775, OBC रैंक 6445 और साक्षी शरण AIR- 42615, EWS रैंक 5199 लाकर सफल हुए हैं। इस दौरान ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के द्वारा एक ससम्मान-समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सत्यम अल्ट्रासाउंड के डायरेक्टर कुंदन प्रसाद शामिल हुए।

इंस्टिट्यूट के संचालक भीमराज प्रसाद ने कहा कि देश में एक इंस्टीट्यूशन स्तर पर यहां के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नीट यूजी 2025 की परीक्षा में जो सफलता हासिल की है, वह एक मिसाल है। इसे पूरा संस्थान गौरवान्वित महसूस कर रहा है। यह एक इंस्टीट्यूशन के तौर पर देश में बड़ी सफलता है.

संचालक भीमराज प्रसाद ने कहा कि नीट यूजी 2025 की परीक्षा में 25 लाख छात्र-छात्राओं में 50 हजार से नीचे रैंक लाना कोई आसान काम नहीं है। उसी में से ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के दो छात्राओं ने काफी अच्छा रैंक लाया हैं। हम लोगों का तीन-चार साल पुराना इंस्टीट्यूशन है. सभी टीचर काफी मेहनती हैं. इस सफलता के बाद बाकी तैयारी करने वालों छात्र-छात्राओं में हौसला बढ़ा है। सफल छात्राओं को ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के द्वारा मुख्य अतिथि के द्वारा दोनों छात्राओं को लैपटॉप और उनके माता-पिता को शाल देकर सम्मानित किया। हमारे इंस्टिट्यूट के सभी बच्चे इस सफलता के बाद खुशी महसूस कर रहे हैं। इस पूर्व ही इसी संस्थान से 14 छात्र-छात्राओं ने जेई एडवांस में सफलता प्राप्त किए थे। गया जी शहर का पहला यह इंस्टिट्यूट है जहां पर 6 टीचर केवल आईआईटियन है।

मैं भीमराज प्रसाद इस इंस्टीट्यूशन का मैनेजिंग डायरेक्टर हूं, व्यवस्थापक हूं. जहां पर अच्छे टीचर की व्यवस्था करते हैं. समय-समय पर बच्चों से इंटरव्यू लेकर उसका फीडबैक लिया जाता है. छात्रों से फीडबैक लिया जाता है, की मैथ, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स की पढ़ाई अच्छी से हो रही है या नहीं. यदि दिक्कत हो रही तो बताइए कि हमारी इंस्टीट्यूशन में क्या कमी है. हर दो-तीन महीने पर फीडबैक कलेक्ट करते हैं. बच्चों के राय और उस कमी को दूर करते हैं. आज जो रिजल्ट है, वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है. हालांकि एक दो बच्चों का रिजल्ट हम लोगों के आशा के रूप नहीं आ पाया. इस टफ एक्जाम में इतनी मेहनत करनी होती है, कि 24 महीना के समय में प्राइमरी तौर पर जो छात्रों टॉप कर रहे होते हैं, वह आगे चलकर कुछ नीचे चल जाते हैं, डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं और धीरे-धीरे पीछे हो जाते हैं. इससे सभी छात्र-छात्राओं को बचना चाहिए. छात्रों को हौसला कभी नहीं छोड़ना चाहिए।

अहमदाबाद विमान हादसे में 265 लोगों की मौत, सरकार जांच के लिए बनाएगी हाई लेवल कमेटी

#ahmedabadairindiaplanecrash

एयर इंडिया का लंदन जा रहा प्लेन गुरुवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया। इस हादसे में 265 लोग मारे गए। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और 12 क्रू मेंबर्स समेत 241 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, डिप्टी कमिश्नर कानन देसाई ने देर रात बताया कि 265 लोगों की मौत हुई है।

265 शव अस्पताल पहुंचे

पुलिस डिप्टी कमिश्नर कानन देसाई ने कहा कि हमें प्राप्त संदेश के अनुसार 265 शव अस्पताल पहुंच चुके हैं। इनमें 241 विमान सवारों के अलावा 4 एमबीबीएस छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी भी शामिल हैं। बाकी शवों की पहचान की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी से पता चला कि विमान ने रनवे 23 की पूरी लंबाई का उपयोग करते हुए उड़ान भरी, जो 11,499 फीट लंबी पट्टी है, और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया। हालांकि, उड़ान भरने के एक मिनट से भी कम समय में विमान का सिग्नल खो गया।

केंद्र सरकार ने बड़ा कदम

अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) को जांच सौंपी गई है। यह जांच अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) के प्रोटोकॉल के तहत की जाएगी।

विशेषज्ञों की उच्च स्तरीय समिति करेगी

नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) की ओर से निर्धारित प्रोटोकॉल के लिहाज से विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। नायडू ने एक्स पर पोस्ट किया कि इसके अलावा, सरकार इस घटना की गहन जांच के लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर रही है। उन्होंने बताया कि समिति विमानन सुरक्षा को मजबूत करने और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए काम करेगी।

क्रैश होने के बाद हॉस्पिटल की बिल्डिंग से टकराई प्लेन

बता दें कि फ्लाइट नंबर AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के कुछ मिनटों बाद ही एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। आग लगते ही विमान 2.5 किमी दूर बीजे मेडिकल एंड सिविल हॉस्पिटल की बिल्डिंग से जा टकराया। इस बिल्डिंग में अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। हादसे के समय इमारत में 50 से 60 डॉक्टर मौजूद थे, इनमें 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं।

वहीं विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री सवार थे। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात थे। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे।

एयर इंडिया प्लेन क्रैश में किसी के बचने की संभावना नहीं, पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे

#ahmedabadairindiaplanecrash

अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर टेक-ऑफ के बाद क्रैश हो गया। लंदन जा रही इस फ्लाइट में 242 लोग मौजूद थे। इनमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी थे। इस हादसे में 200 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। उड़ाने भरने के कुछ ही देर बाद प्लेन क्रैश हो गया था।

पीएम मोदी ने जताया गहरा दुख

घटना पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हादसे के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हूं। पीएम मोदी ने कहा, अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने भी जारी किया बयान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, अहमदाबाद में जो हुआ है, वह बहुत दुखद दुर्घटना है। हमने बहुत से लोगों को खो दिया है। हम उन सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। इसमें कई विदेशी भी शामिल हैं। आपको संबंधित विभागों नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयर इंडिया और अन्य से अपडेट प्राप्त होंगे। यही नवीनतम जानकारी है जो मैं साझा कर सकता हूं। यह एक बदलती स्थिति है। बचाव अभियान जारी है। सटीक विवरण सामने आने के लिए हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा।

प्लेन में विजय रूपाणी भी सवार थे

प्लेन में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के अलावा कई बिजनेस टायकून भी सवार थे। इनमें कार्गो मोटर के प्रमुख नंदा और ल्यूबी के डायरेक्टर सुभाष अमीन भी शामिल थे।

अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश, प्लेन में 242 यात्री सवार थे

#ahmedabadairindiapassengerplane_crash

गुजरात के अहमदाबाद में एक यात्री विमान क्रैश होने की खबर है। हादसा अहमदाबाद में टेकऑफ के समय हुआ। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। इस विमान पर 242 लोग सवार थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा एयर इंडिया के एक विमान के साथ हुआ, जो उड़ान भरते ही मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

टेकऑफ के दौरान हादसा

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। टेक ऑफ के दौरान यह एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया और उसमें आग लग गई। जिसके कारण ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि टेकऑफ के बाद यह एयरपोर्ट की बाउंड्री भी क्रॉस नहीं कर पाया था कि इसमें धमाका हो गया।

पूरे इलाके में धुएं का गुबार

हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ। ये क्षेत्र सिविल हॉस्पिटल के पास है। विमान दुर्घटना में भारी नुकसान हुआ है। स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि की है। जिस विमान का हादसा हुआ है उसका नंबर AI171 है। विमान लगभग 1.30 बजे अहमदाबाद के मेघानी नगर क्षेत्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हुआ, जो एयरपोर्ट कैंपस से सटा हुआ है। विमान के गिरते ही पूरे इलाके में धुएं का गुबार दिखाई दिया।

*आरपीएम एकेडमी के मेधावियों पर धन वर्षा*

गोरखपुर, शैक्षणिक क्षेत्र में अनुकरणीय उपलब्धियों के लिए विख्यात तथा विगत कई वर्षों से लगातार बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली संस्था आरपीएम एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा गोरखनाथ स्थित ग्रीन सिटी शाखा में "मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह" का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 36 विद्यार्थियों को 40,000 से 45,000 तक की नकद छात्रवृत्ति, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आरपीएम एकेडमी ग्रीन सिटी की पूर्व छात्रा रितिका दुबे को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी मेहनत व लगन के बल पर यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस 2024 की परीक्षा में AIR 9th रैंक प्राप्त किया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक सतीश सिंह ने कहा कि “आरपीएम एकेडमी न केवल विद्यार्थियों को श्रेष्ठ अंक दिलाने में अग्रणी है, बल्कि यह संस्था उन्हें जिम्मेदार नागरिक, नवाचारशील विचारक और नैतिक मूल्यों से युक्त मानव बनाने की दिशा में भी सशक्त भूमिका निभा रही है। ”

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो डॉ रजनीकांत पांडे ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को ऊँचाई प्रदान करते हैं।

विशिष्ट अतिथि पूर्व आईएएस आनंद स्वरूप पाठक ने आरपीएम समूह को शुभकामना देते हुए कहा कि मैं इस प्रयास की सराहना करता हूँ और आशा करता हूँ कि यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बनता रहेगा ।

पूर्व मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी ने भी सभी पुरस्कृत बच्चों बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया।

आरपीएम एकेडमी समूह के चेयरमैन अजय कुमार शाही ने कहा कि “आरपीएम परिवार हर उस विद्यार्थी के साथ खड़ा है जो सपने देखता है और उन्हें साकार करने के लिए परिश्रम करता है। हमारी छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य छात्रों को आर्थिक संबल देना ही नहीं, बल्कि उनकी काबिलियत को सार्वजनिक रूप से सम्मानित कर उन्हें और ऊँचा उड़ान भरने का मंच देना है।”

इन विद्यार्थियों को किया सम्मानित

सम्मानित मेधावियों में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 से

साक्षी सिंह, सबीला आरसी, आयुशी वर्मा, अनुष्का बंसल, अक्षरा त्रिपाठी, उत्कर्ष मौर्या, मोहम्मद अरहम अंसारी, त्रिजल त्रिपाठी, मोहम्मद फैजान अंसारी, क्षितिज अग्रवाल, ज़ारा खान, दीक्षा त्रिपाठी, रक्षिता अग्रवाल, कार्तिक सिंह को सम्मानित किया गया।

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं से मनीष कुमार गुप्ता,संस्कृति गुप्ता,आदित्य श्रीवास्तव,कीर्ति गुप्ता,लव शुक्ला,कुशाग्र प्रताप सिंह,आरव अग्रहरी,यशस्वी यादव,आयुष त्रिपाठी,आराध्या सिंह, अर्यांशी गुप्ता,गौरव वर्मा को सम्मानित किया गया।

ISC बोर्ड कक्षा 12 से

हरिओम गुप्ता, अभय चंद, अदिति राय, अनुष्का कुमारी, विवेक कुमार आर्या, दीपिका विश्वकर्मा, अवनीश, देवांश मौर्य, निखिल विश्वकर्मा सम्मानित हुए।

आभार ज्ञापन आरपीएम समूह की प्रबंध निदेशक का आराधना शाही द्वारा किया गया।

इस अवसर पर आरपीएम एकेडमी की निदेशक आराधना शाही, अरिहंत शाही, अक्षिता शाही, राज आदित्य शाही, प्रधानाचार्य लता द्विवेदी, रवि श्रीवास्तव, राजीव सिंह, कृष्णा सिंह, फ़िरदौस परवीन, स्मिता श्रीवास्तव समेत समस्त छात्र-छात्राएं, शिक्षक व अभिभावकगण मौजूद रहे।