*कागजों और परिणाम में हारा हूं, लोगों के हृदय में नहीं : मनोज श्रीवास्तव*
मिर्जापुर। भाजपा के बागी निर्दलीय उम्मीदवार रहे मनोज श्रीवास्तव ने कहा है कि कागजों और परिणाम में हारा हूं, लोगों के हृदय में नहीं, वह सोमवार को प्रेस के लोगों से मुखातिब होते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने जो आंदोलन छेड़ा था वह अनवरत जारी रहेगा।
अटल जी की कविता के माध्यम से अपनी बात रखते हुए उन्होंने अपने संघर्षों और संघर्ष के इन दिनों साथ रहने वाले साथियों को याद करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें जो असीम प्यार और सहयोग दिया है वह भले ही राजनीतिक रूप से हार गए हैं, लेकिन सामाजिक रूप से वह जीते हैं।
कहा छ: वर्षों में नगर की जनता के सुख दुःख में बराबर सहभागी रहा हूं। कोरोना महामारी, ठंड में कंबल वितरण किया। आगे भी उसी दमदारी तेवर के साथ हर संकट में नगर के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा। नगर पालिका परिषद का चुनाव हार जाने के बाबत एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कहीं से भी लोगों को महसूस होने नहीं दूंगा कि मनोज नहीं है। भले ही पालिका अध्यक्ष पद पर काबिज नहीं हूं, लेकिन जनता के हितो को लेकर वह मुखर रहेंगे। कहा मैं हारा नहीं हूं, जीता हूं सत्ता का खेल हुआ है, परिणाम जनता के अनुकूल नहीं आया है।
चुनाव से पूर्व जनता से कुछ वायदे किए थे उनमें टोल फ्री नंबर रहा, ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके वह जल्द ही जारी करूंगा। चुनाव के दौरान दर्ज मुकदमे के सवाल पर बोले यह मुकदमे सामाजिक और राजनीतिक हार है इनसे घबराना नहीं है, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करता रहूंगा। पुनः भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा यह समय बताएगा। कहा मतगणना में जो गड़बड़ी हुई है उसपर मंथन हो रहा है, न्यायालय की शरण ली जायेगी।
अंत में बोले सभी दलों में दलदल में सबसे अच्छा निर्दल है। इस दौरान शैलेन्द्र अग्रहरि, रविशंकर साहू आदि मौजूद रहे।









May 15 2023, 19:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k