ट्विटर को जल्द मिलने वाला है नया सीईओ, मस्क ने की पद छोड़ने की घोषणा, जानें कौन संभालेगा कमान
#new_twitter_ceo_as_elon_musk_announce_to_step_down
एलन मस्क ने टि्वटर को संभालने के लिए नए सीईओ की खोज कर ली है। इसके साथ ही सीईओ एलन मस्क ने अपना पद छोड़ने की घोषणा भी कर दी है। मस्क ने कहा कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त कर लिया है। हालांकि, उन्होंने अभी नए सीईओ के नाम की घोषणा नहीं की है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के मालिक मस्क ने संकेत दिए हैं कि ट्विटर की नई सीईओ एक महिला होगी।
एलन मस्क ने बिना किसी व्यक्ति का नाम लिए अगले कुछ हफ्तों में इस बदलाव को करने की बात कही है। मस्क ने एक ट्वीट में कहा, "यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने ट्विटर के लिए एक नए सीईओ को नियुक्त किया है। वह अगले 6 सप्ताह में पद का कार्यभार संभालेंगी!" मस्क ने ट्वीट कर कहा कि वे खुद ट्विटर के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर होंगे।मस्क ने शुरू में ही कहा था कि उनकी ट्विटर के शीर्ष पर बने रहने की योजना नहीं है और समय की प्रतिबद्धता को कम करना उनकी योजना थी।
मस्क के इस ट्वीट के बाद कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कौन होगा नया सीईओ? हालांकि, मस्क ने नई सीईओ के नाम का उजागर नहीं किया है लेकिन वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एलन मस्क ने कॉमकास्ट एनबीसी यूनिवर्सल की एडवारटाइजिंग हेड लिंडा याकारिनो से नौकरी के लिए बातचीत की थी। हालांकि लिंडा की ओर से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मस्क लंबे समय से ट्विटर के लिए नए सीईओ की तलाश में थे। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में एक पोल के जरिए लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए। इस पोल पर 57.5% लोगों ने उन्हें पद छोड़ने की सलाह दी थी। इसके बाद मस्क ने कहा था कि जैसे ही मुझे इस काम के लिए कोई मिल जाएगा, मैं इस्तीफा दे दूंगा। मस्क, ने नवंबर में कहा था कि वह ट्विटर पर अपना समय कम करने की उम्मीद कर रहे हैं।









May 12 2023, 13:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k