कौन है वो कारोबारी रियाज मलिक? जो बना इमरान खान की गिरफ्तारी की वजह
# who_is_malik_riaz_whom_imran_khan_was_arrested
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार को उन्हें पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया।पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख को अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया गया है।अब, इस मामले में एक और नाम चर्चा में आ गया है।वो शख्स है पाकिस्तान का सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज।
![]()
सबसे पहले बात करते हैं अल कादिर ट्रस्ट केस की। पीटीआई नेता इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल यह एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला है।आरोप है कि इमरान खान ने अपने पीएम कार्यकाल में इस यूनिवर्सिटी को गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपये की जमीन दी थी। इस मामले का खुलासा पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स मलिक रियाज ने किया था। मलिक रियाज का आरोप है कि इमरान और उनकी पत्नी ने गैरकानूनी तरीके से उनकी करोड़ो की जमीन हड़प ली। इस दौरान दोनों ने मिलकर उन्हें डराया-धमकाया, उन्हें जेल भेजने की धमकी दी।
इसी मामले में 17 सेकंड का एक वीडियो वीडियो से है जो कुछ समय पहले वायरल हुआ था। वीडियो में मलिक रियाज और उसकी बेटी अम्बर की बातचीत सुनाई दे रही है।ऑडियो में कथित तौर पर अंबर ने अपने पिता को बताया था कि इमरान खान की पिछली सरकार द्वारा उनको पहुंचाए गए फायदों के बदले में बुशरा बीबी पांच कैरट हीरे की अंगूठी की मांग की है। वो कह रही हैं अंगूठी बनवा लेंगी, लेकिन उसका चार्ज हमें ही देना होगा। अंगूठी के बदले में वो इमरान से आपको ठेके दिलवा देंगी। आपके खिलाफ केस भी खत्म करवा देंगी।मेरी बात उनकी दोस्त फराह से हो गई है।बेटी की बात पर मलिक कहता है, कोई बात नहीं, हम 5 कैरेट का डायमंड भिवा देते हैं। कहा रहा है कि ठेके की यही सौदेबाजी अलकादिर यूनिवर्सिटी की जमीन लेने के बाद हुई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान ने जब प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली तो इनके इशारे पर ही मलिक रियाज पर हुई मनी लॉन्ड्रिंग की कार्रवाई हुई। लंदन में मलिक के आदमी के पास से 40 अरब रुपए जब्त किए गए थे, जिसे ब्रिटेन की सरकार ने पाकिस्तान को सौंप दिया था। इमरान के कहने पर ही यह गिरफ्तारी हुई थी। इसी के जरिए मलिक को ब्लैकमेल किया गया और उससे दो डील की गईं।
इमरान को जब यह रकम मिली तो उन्होंने इसकी जानकारी कैबिनेट को नहीं दी। पैसा पाकिस्तान पहुंचने से पहले ट्रस्ट बनाया गया और इसका नाम रखा अल-कादिर ट्रस्ट। तय किया गया कि इससे एक यूनिवर्सिटी बनाई गई जिससे मजहबी तालीम देने की बात कही गई। इस ट्रस्ट में तीन लोगों को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स बनाया गया। बुशरा बीबी, इमरान खान और फराह गोगी। यूनिवर्सिटी बनाने के लिए मलिक रियाज ने अरबों की जमीन दी। बुशरा बीबी को तोहफे दिए।इसके ऐवज में रियाज के खिलाफ केस खत्म कराए गए।
पाकिस्तान में भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करने वाली संस्था नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने इस मामले की जांच के लिए पिछले साल 1 दिसंबर को मलिक रियाज और अन्य लाभार्थियों को बुलाया था। आखिरकार अब इमरान खान को इसी भ्रष्टाचार के केस में गिरफ्तार कर लिया गया है।








May 10 2023, 15:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k