डेढ़ सौ स्थानों पर बजरंगदल करेगा हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। मंगलवार को बजरंगदल के तत्वावधान में जिले के डेढ़ सौ स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा। पाठ का उद्देश्य कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंगदल की तुलना पीएफआई जैसे आतंकी संगठन से की है और उस पर सरकार बनने के बाद प्रतिबंध लगाने को कहा गया है।
बजरंगदल द्वारा सम्पूर्ण भारत में देशव्यापी हनुमत शक्ति जागरण के माध्यम से प्रार्थना करेगा की कांग्रेसियो को हनुमान जी सद्बुद्धि प्रदान करे तथा उनको आतंकी और राष्ट्र भक्त में अंतर समझने की शक्ति दे। सीतापुर में प्रातः सात बजे से जिले के 150 स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाना तय हुआ है जिसका समापन सायं 5 बजे लालबाग पार्क में होगा ।
इस कार्यक्रम की योजना हेतु विहिप कार्यालय पर आज जिला टोली की बैठक हुई। जिसमें प्रांत संगठन मंत्री राजेश, विभाग अध्यक्ष विपुल सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद सिंह, जिला सह संयोजक दीपक, सौरभ, प्रियांशु, शुभम, जिला संगठन मंत्री कमलेश, जिला धर्म प्रसार प्रमुख चंद्रकांत, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख बंशीधर, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख आशीष सहित नगर व प्रखण्ड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
















May 08 2023, 19:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k