/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1630055818836552.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1630055818836552.png StreetBuzz केजरीवाल के बंगले को लेकर कांग्रेस का बड़ा दावा, अजय माकन ने कहा-रेनोवेशन पर 45 नहीं बल्कि खर्च किए 171 करोड़ India
केजरीवाल के बंगले को लेकर कांग्रेस का बड़ा दावा, अजय माकन ने कहा-रेनोवेशन पर 45 नहीं बल्कि खर्च किए 171 करोड़

#congressallegationoncmkejriwalresidence-renovationis171crore

सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले की सजावट को लेकर राजनीतिक पार्टियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।कांग्रेस ने केजरीवाल पर बनावटी तौर पर सादा जीवन जीने और अपने सरकारी आवास पर करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के अजय माकन ने रविवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के सौंदर्यीकरण में 45 करोड़ रुपये नहीं बल्कि तीन गुना ज्यादा खर्च किए गए हैं।

केजरीवाल पर बनावटी सादगी अपनाने का लगाया आरोप

कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम केजरीवाल पर गंभीर आऱोप लगाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने केजरीवाल पर बनावटी तौर पर सादा जीवन जीने और अपने सरकारी आवास पर करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, केजरीवाल खुद को आम आदमी दिखाने के लिए अपनी साइज से बड़े कपड़े पहनते हैं, एक रुपए की कलम रखते हैं और चप्पल पहनते हैं। उन्होंने दावा कर कहा, केजरीवाल का महल 45 करोड़ नहीं बल्कि 171 करोड़ का बना है। उन्होंने कहा कि यह रकम कोविड महामारी के वक्त खर्च की गई जब लोग बिस्तर और ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पतालों के चक्कर लगा रहे थे।

शीला दीक्षित को बताया सादगी की मिसाल

कांग्रेस नेता माकन ने कहा कि असल सादगी की मिसाल तो पूर्व सीएम शीला दीक्षित थीं। माकन ने आरोप लगाया, शीला दीक्षित की पूरी कैबिनेट ने अपने शासन के 15 वर्षों में अपने घरों पर जितना खर्च किया, उसका अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने ‘महल’ के नवीनीकरण पर खर्च की गई राशि से कोई मेल नहीं है।

अधिकारियों के लिए भी खरीदे गए फ्लैट

माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 171 करोड़ खर्च का ब्योरा भी दिया। माकन ने कहा, ‘मैं समझाऊंगा कि 171 करोड़ रुपये कैसे खर्च किए गए। उन्होंने कहा, केजरीवाल के आवास को फैलाने के लिए अधिकारियों के मकान गिराए गए और उन अधिकारियों के लिए सीडब्ल्यूजी खेल गांव में 21 फ्लैट खरीदे गए, जिनकी कीमत 6 करोड़ प्रति फ्लैट है। इसको भी अरविंद केजरीवाल के महल के खर्चे में जोड़ा जाना चाहिए। अजय माकन ने आरोप लगाते हुए कहा, बजट में सीएम आवास पर 45 करोड़ या 171 करोड़ खर्च की कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

माकन ने कहा- विशेषाधिकार हनन का मामला है

माकन ने यह भी कहा कि यह विशेषाधिकार हनन का मामला है क्योंकि सरकार ने बजट तो पास करा लिया, लेकिन केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण का कोई जिक्र नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नवीनीकरण में धरोहर, हरियाली के साथ-साथ दिल्ली के मास्टर प्लान की भी अवहेलना की गई है। उन्होंने ये भी कहा कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए केजरीवाल ने हेरिटेज बिल्डिंग को गिराकर 2 मंजिला इमारत बना दी है। इस दौरान 28 पेड़ काटे गए। तीखे अंदाज में अजय माकन ने कहा, एफिडेविट दे कर खुद को आम आदमी कहने वाले के घर में लाखों के पर्दे और करोड़ों के मार्बल लगे हुए।

केजरीवाल के बंगले को लेकर कांग्रेस का बड़ा दावा, अजय माकन ने कहा-रेनोवेशन पर 45 नहीं बल्कि खर्च किए 171 करोड़

#congress_allegation_on_cm_kejriwal_residence-renovation_is_171_crore

सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले की सजावट को लेकर राजनीतिक पार्टियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।कांग्रेस ने केजरीवाल पर बनावटी तौर पर सादा जीवन जीने और अपने सरकारी आवास पर करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के अजय माकन ने रविवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले के सौंदर्यीकरण में 45 करोड़ रुपये नहीं बल्कि तीन गुना ज्यादा खर्च किए गए हैं।

केजरीवाल पर बनावटी सादगी अपनाने का लगाया आरोप

कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम केजरीवाल पर गंभीर आऱोप लगाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने केजरीवाल पर बनावटी तौर पर सादा जीवन जीने और अपने सरकारी आवास पर करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, केजरीवाल खुद को आम आदमी दिखाने के लिए अपनी साइज से बड़े कपड़े पहनते हैं, एक रुपए की कलम रखते हैं और चप्पल पहनते हैं। उन्होंने दावा कर कहा, केजरीवाल का महल 45 करोड़ नहीं बल्कि 171 करोड़ का बना है। उन्होंने कहा कि यह रकम कोविड महामारी के वक्त खर्च की गई जब लोग बिस्तर और ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पतालों के चक्कर लगा रहे थे।

शीला दीक्षित को बताया सादगी की मिसाल

कांग्रेस नेता माकन ने कहा कि असल सादगी की मिसाल तो पूर्व सीएम शीला दीक्षित थीं। माकन ने आरोप लगाया, शीला दीक्षित की पूरी कैबिनेट ने अपने शासन के 15 वर्षों में अपने घरों पर जितना खर्च किया, उसका अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने ‘महल’ के नवीनीकरण पर खर्च की गई राशि से कोई मेल नहीं है।

अधिकारियों के लिए भी खरीदे गए फ्लैट

माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 171 करोड़ खर्च का ब्योरा भी दिया। माकन ने कहा, ‘मैं समझाऊंगा कि 171 करोड़ रुपये कैसे खर्च किए गए। उन्होंने कहा, केजरीवाल के आवास को फैलाने के लिए अधिकारियों के मकान गिराए गए और उन अधिकारियों के लिए सीडब्ल्यूजी खेल गांव में 21 फ्लैट खरीदे गए, जिनकी कीमत 6 करोड़ प्रति फ्लैट है। इसको भी अरविंद केजरीवाल के महल के खर्चे में जोड़ा जाना चाहिए। अजय माकन ने आरोप लगाते हुए कहा, बजट में सीएम आवास पर 45 करोड़ या 171 करोड़ खर्च की कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

माकन ने कहा- विशेषाधिकार हनन का मामला है

माकन ने यह भी कहा कि यह विशेषाधिकार हनन का मामला है क्योंकि सरकार ने बजट तो पास करा लिया, लेकिन केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण का कोई जिक्र नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नवीनीकरण में धरोहर, हरियाली के साथ-साथ दिल्ली के मास्टर प्लान की भी अवहेलना की गई है। उन्होंने ये भी कहा कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए केजरीवाल ने हेरिटेज बिल्डिंग को गिराकर 2 मंजिला इमारत बना दी है। इस दौरान 28 पेड़ काटे गए। तीखे अंदाज में अजय माकन ने कहा, एफिडेविट दे कर खुद को आम आदमी कहने वाले के घर में लाखों के पर्दे और करोड़ों के मार्बल लगे हुए।

सऊदी अरब और यूएई में दौड़ेगी “भारतीय रेल”, खाड़ी देशों में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए डोभाल ने संभाला मोर्चा

#indiauaerailprojectajitdovalplan

सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात समेत कई खाड़ी देशों में जल्द भी भारत की बनाई ट्रेन दौड़ सकती है। इस परियोजना को लेकर अमेरिका, भारत, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच एक बैठक भी हुई है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल सऊदी अरब में सुरक्षा सलाहकारों के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा के बैठक में शामिल हुए। इस बैठक के दौरान सऊदी अरब में भारतीय रेलवे प्रोजेक्ट को शुरु करने को लेकर बातचीत हुई।

खाड़ी देशों में चीन के बढ़ते दबदबे को कम करने का प्लान

सऊदी अरब में भारत के रेल प्रोजेक्ट को शुरु करने के पीछे की खास वजह है, चीन के खाड़ी देशों में बढ़ते प्रभाव को रोकना। इस प्रोजेक्ट के तहत भारत सऊदी अरब में बंदरगाहों को शिपिंग लेन से जोड़ेगा। सूत्रों की मानें तो इस प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट की खबर सबसे पहले अमेरिका की न्यूज वेबसाइट एक्सियोज ने दी थी। इसमें कहा गया है कि भारत में बनी ट्रेनें खाड़ी के कई देशों में जल्द दौड़ सकती हैं। भारत के अलावा अमेरिका भी संयुक्त अरब अमीरात में रेलवे प्रोजेक्ट से कामों में शामिल होना चाहता है। भारत और अमेरिका का खास मकसद है, चीन के खाड़ी देशों में बढ़ते दबदबे को कम करना। हाल के दिनों में चीन मध्य पूर्व देशों में बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के जरिए काफी तेजी से निवेश कर रहा है।

अमेरिकी एनएसए भी बैठक में हुए शामिल

चीन बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के जरिए मध्य पूर्व के देशों में तेजी से निवेश कर रहा है। ऐसे में रेल नेटवर्क की यह संयुक्त बुनियादी ढांचा परियोजना उन प्रमुख पहलों में से एक है जिसे व्हाइट हाउस मध्य पूर्व में तेजी से लागू करना चाहता है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी शनिवार से सऊदी अरब के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने इस परियोजना और अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए रविवार को अपने सऊदी, अमीराती और भारतीय समकक्षों से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान अन्य क्षेत्रीय मुद्दों समेत रेल नेटवर्क परियोजना के बारे में गंभीर चर्चा हुई। 

भारत के होगा फायदा

भारत को सऊदी अरब में अपने रेलवे प्रोजेक्ट से कई तरह के फायदे हो सकते हैं। अगर यूएई में रेलवे परियोजना सफल होती है, तो इस तरह से अच्छे कनेक्टिविटी की वजह से कच्चे तेल के इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट में आसानी होगी। भारत को तेल के ट्रांसपोर्टेशन में कम खर्च आएगा। रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने से भारत में उन 80 लाख लोगों को मदद मिलेगी जो खाड़ी क्षेत्र में रहते हैं और काम करते हैं।

सऊदी अरब और यूएई में दौड़ेगी “भारतीय रेल”, खाड़ी देशों में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करने के लिए डोभाल ने संभाला मोर्चा

#india_uae_rail_project_ajit_doval_plan

सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात समेत कई खाड़ी देशों में जल्द भी भारत की बनाई ट्रेन दौड़ सकती है। इस परियोजना को लेकर अमेरिका, भारत, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच एक बैठक भी हुई है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल सऊदी अरब में सुरक्षा सलाहकारों के साथ क्षेत्रीय सुरक्षा के बैठक में शामिल हुए। इस बैठक के दौरान सऊदी अरब में भारतीय रेलवे प्रोजेक्ट को शुरु करने को लेकर बातचीत हुई।

खाड़ी देशों में चीन के बढ़ते दबदबे को कम करने का प्लान

सऊदी अरब में भारत के रेल प्रोजेक्ट को शुरु करने के पीछे की खास वजह है, चीन के खाड़ी देशों में बढ़ते प्रभाव को रोकना। इस प्रोजेक्ट के तहत भारत सऊदी अरब में बंदरगाहों को शिपिंग लेन से जोड़ेगा। सूत्रों की मानें तो इस प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट की खबर सबसे पहले अमेरिका की न्यूज वेबसाइट एक्सियोज ने दी थी। इसमें कहा गया है कि भारत में बनी ट्रेनें खाड़ी के कई देशों में जल्द दौड़ सकती हैं। भारत के अलावा अमेरिका भी संयुक्त अरब अमीरात में रेलवे प्रोजेक्ट से कामों में शामिल होना चाहता है। भारत और अमेरिका का खास मकसद है, चीन के खाड़ी देशों में बढ़ते दबदबे को कम करना। हाल के दिनों में चीन मध्य पूर्व देशों में बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के जरिए काफी तेजी से निवेश कर रहा है।

अमेरिकी एनएसए भी बैठक में हुए शामिल

चीन बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के जरिए मध्य पूर्व के देशों में तेजी से निवेश कर रहा है। ऐसे में रेल नेटवर्क की यह संयुक्त बुनियादी ढांचा परियोजना उन प्रमुख पहलों में से एक है जिसे व्हाइट हाउस मध्य पूर्व में तेजी से लागू करना चाहता है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी शनिवार से सऊदी अरब के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने इस परियोजना और अन्य क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए रविवार को अपने सऊदी, अमीराती और भारतीय समकक्षों से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान अन्य क्षेत्रीय मुद्दों समेत रेल नेटवर्क परियोजना के बारे में गंभीर चर्चा हुई। 

भारत के होगा फायदा

भारत को सऊदी अरब में अपने रेलवे प्रोजेक्ट से कई तरह के फायदे हो सकते हैं। अगर यूएई में रेलवे परियोजना सफल होती है, तो इस तरह से अच्छे कनेक्टिविटी की वजह से कच्चे तेल के इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट में आसानी होगी। भारत को तेल के ट्रांसपोर्टेशन में कम खर्च आएगा। रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने से भारत में उन 80 लाख लोगों को मदद मिलेगी जो खाड़ी क्षेत्र में रहते हैं और काम करते हैं।

राजस्थान के हनुमानगढ़ में एयरफोर्स का मिग-21 विमान क्रैश, हादसे में दो महिलाओं की मौत

#rajasthan_mig_21_fighter_jet_crash_in_hanumangarh

राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार सुबह एक मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। फाइटरजेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर जा गिरा। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।फिलहाल एयरफोर्स की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है।

यह हादसा आज सुबह में हुआ है। बताया जा रहा है कि वायुसेना का यह विमान सूरतगढ़ से आ रहा था। विमान में बैठे पायलटों को लगने लगा कि यह अब हादसे का शिकार हो जाएगा, तो वह पैराशुट की मदद से विमान से बाहर निकल गए। जानकारी के मुताबिक, दोनों पायलटों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।लेकिन मकान पर विमान गिरने से आसपास के लोग इसकी चपेट में आ गए।

इससे पहले जनवरी में, राजस्थान के भरतपुर में ट्रेनिंग के दौरान दो भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट एक सुखोई एसयू -30 और एक मिराज 2000 के दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इस हादसे में एक पायलट की जान चली गई थी। एक विमान मध्य प्रदेश के मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहीं दूसरा दुर्घटनाग्रस्त होकर राजस्थान के भरतपुर में उतरा था।

स्वर्ण मंदिर के पास अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट पर एक और धमाका, लगातार दूसरे दिन दूसरा ब्लास्ट

#blast_near_sri_harmandir_sahib_in_amritsar

अमृतसर में एक बार फिर धमाके की आवाज सुनी गई है। इस बार ये धमाका हेरिटेज स्ट्रीट के बाहर हुआ है।श्री हरमंदिर साहिब के पास सारागढ़ी पार्किंग के निकट शनिवार देर रात धमाके की जांच अभी चल ही रही थी कि सोमवार सुबह करीब छह बजे एक बार फिर वहीं धमाका हो गया।करीब 36 घंटे में स्वर्ण मंदिर के आसपास यह दूसरा क्रूड बम विस्फोट है।इसमें एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है।

लगातार दूसरे दिन धमाके से डर का माहौल

धमाके की घटना आज सुबह करीब 6.30 बजे हुई। पुलिस आयुक्त सहित पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच के लिए नमूने एकत्र कर रही है। अमृतसर के एडीसीपी मेहताब सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआईI से कहा कि हम जांच कर रहे हैं। यहां स्थिति सामान्य है। बम निरोधक दस्ते और एफएसएल की टीमें यहां हैं। एक व्यक्ति के पैर में मामूली चोट आई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को हुआ धमाका भी गोल्डन टेंपल के पास बताया जा रहा है। हालांकि इसकी इंटेनसिटी ज्यादा नहीं थी। लगातार दूसरे दिन हुए धमाके से लोगों में डर का माहौल है।

शनिवार देर रात धमाके में तीन लोगों को आई थी चोट

इसससे पहले शनिवार देर रात श्री हरमंदिर साहिब के पास सारागढ़ी पार्किंग के निकट अचानक धमाका हो गया था। इस धमाके से सारागढ़ी पार्किंग के शीशे टूट गए थे और वहां बेंच पर सो रहे एक युवक समेत तीन लोग मामूली जख्मी हो गए थे। रविवार को लोकल फॉरेंसिक टीम को जांच के दौरान वहां से 5-7 टुकड़े (पार्टिकल) मिले, जिनकी जांच के लिए आला अधिकारियों ने मोहाली से फोरेंसिक की टीम बुलाई गई है। 

धमाके की आवाज स्वर्ण मंदिर के एक किलोमीटर के दायरे में सुनी गई। विस्फोट में कुछ इमारतों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए।एक पुलिस अधिकारी ने कहा था कि धमाका संभवत: हेरिटेज स्ट्रीट के एक रेस्तरां की चिमनी में हुआ। उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है। अमृतसर पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। घटना के तथ्यों की जांच की जा रही है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है। नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

केरल में नाव पलटने से 22 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, नौसेना की ली जा रही मदद

#keralamalappuram21deadafterboatcapsizes 

केरल के मलप्पुरम ज़िले के तनूर के पास रविवार देर रात नदी में एक टूरिस्ट बोट पलट गई। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के लापता होने की खबर है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। नदी में लापता लोगों की तलाश जारी है। घटना रविवार शाम करीब 7 बजे की है।

रीजनल फायर रेंज ऑफिसर शिजू केके ने बताया कि अब तक 22 शव बरामद किए गए हैं। अभी तक नाव में बैठे लोगों की सही संख्या का पता नहीं लग पाया है। एनडीआरएफ, फायर और स्कूबा डाइविंग टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। केरल के राजस्व मंत्री के राजन ने बताया कि नेवी की टीम भी मदद के लिए आगे आई है। घटना का पता चलते ही कई वाहन मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

आज घटनास्थल का दौरा करेंगे सीएम विजयन

राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ने नाव में सवारों के सही आंकड़े होने से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी घटनास्थल पर जल्द पहुंचेंगे। एनडीआरएफ के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। स्कूबा डायविंग टीम को भी बुलाया गया है। साथ ही नौसेना की टीम और कोस्ट गार्ड की टीम भी पहुंची हैं। 

सीएम पिनाराई विजयन ने जताया दुख

इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मलप्पुरम में नाव पलटने की घटना में लोगों की मौत पर रविवार को शोक व्यक्त किया और बचाव कार्यों के प्रभावी समन्वय का आदेश दिया। सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, "मलप्पुरम में तानूर नाव दुर्घटना में लोगों की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ है। जिला प्रशासन को बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से काम करने का निर्देश दिया है, जिसकी निगरानी कैबिनेट मंत्रियों की तरफ से की जा रही है। उन्होंने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई आपात बैठक

राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि दुर्घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने स्थिति का आकलन करने के लिए आपात बैठक बुलाई। बयान में कहा गया है कि जॉर्ज ने निर्देश दिया कि घायलों के लिए विशेषज्ञ उपचार सुनिश्चित किया जाए और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया तेज की जाए ताकि शवों को जल्द से जल्द परिजनों को सौंपा जा सके। इसमें कहा गया है कि त्रिशूर और कोझीकोड जैसे जिलों से डॉक्टरों सहित पर्याप्त कर्मचारियों को बुलाकर तिरूर, थिरुरंगडी, पेरिंथलमन्ना अस्पतालों और मनचेरी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम किया जाए।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

केरल की इस घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी, केरल के सीएम पिनराई विजयन, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है। मलप्पुरम नाव हादसे पर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा, केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत बेहद चौंकाने वाली और दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। मैं जीवित बचे लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना करती हूं।

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

#encounter_broke_out_between_drg_jawans_and_naxals_two_naxalites_killed

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह-सुबह डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान डीआरजी जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल है। बताया जा रहा है कि मारे गए दोनों नक्सली पति-पत्नी हैं और इन पर आठ लाख व तीन लाख रुपए का इनाम घोषित था। यह मुठभेड़ जिले के भेजाई इलाके में हुई।

सुकमा पुलिस ने कहा, 'मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा खुद पूरे अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। कुछ और नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है।

नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बड़ा नक्सली हमला हुआ था। इस हमले में डीआरजी के 11 जवान शहीद हो गए थे, जबकि कुछ घायल हो गए थे। इसी हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है।

रविवार को 7 नक्सलियों को किया था गिरफ्तार

बता दें कि रविवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने दंतेवाड़ा नक्सली हमले के सिलसिले में 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए 7 में से तीन नाबालिग हैं और उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। 4 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

कर्नाटक के बेलगावी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया रोड शी, कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- बजरंग बली का अपमान करने पर तुली है पार्टी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान से कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बेलगावी दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में एक मेगा रोड शो किया। भाजपा समर्थकों की भारी भीड़ ने अमित शाह के वाहन को घेर लिया और जुलूस का साथ दिया।इस दौरान भाजपा समर्थकों की भीड़ ने अमित शाह के वाहन को घेर लिया और जुलूस का साथ दिया। शाह ने हाथ हिलाकर सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध भीड़ का अभिवादन किया।

हुनगुंडा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाकर देश की सुरक्षा को मजबूत किया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ है... भाजपा राज्य में न तो मुस्लिम आरक्षण देगी और न ही लिंगायत आरक्षण कम होने देगी।

बजरंग बली का अपमान करने पर तुले हैं कांग्रेसी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बागलकोट में कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति है जिसने सालों तक प्रभु श्री राम को ताले के अंदर बंद करके रखा और अब वो बजरंग बली का अपमान करने पर तुले हैं। इसी तुष्टिकरण की नीति के तहत भाजपा के PFI पर बैन के फैसले को कांग्रेस हजम नहीं कर पा रही है। भाजपा ने PFI को बैन करके ना केवल कर्नाटक बल्कि समग्र देश की आंतरिक सुरक्षा को सुरक्षित करने का काम किया है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी जोर शोर से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बेंगलुरु में दूसरे दिन मेगा रोड शो कर रहे हैं। इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी 10 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। रोड शो में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री शिवमोगा और मैसूर में दो जनसभा करेंगे।

बेंगलुरु में पीएम मोदी के 26 KM लंबे रोड शो में नजर आए 'बजरंगबली', प्रचार के आखिरी चरण में BJP ने झोंकी ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं। यह रोड शो 8 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा। इससे पहले भी पीएम मोदी राज्य में कई रैलियों और जनसभाएं कर चुके हैं। आज भी रोड शो के बाद पीएम दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में मेगा रोड शो कर रहे हैं। रोड शो के दौरान पीएम 26 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और यह रोड शो 8 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। रोड शो के दौरान एक शख्स बजरंग बली के भेष में नजर आया। सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग एकत्र हैं और मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए फूल बरसाकर प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे हैं।

दरअसल कांग्रेस द्वारा अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही गई है और इस मुद्दे को बीजेपी ने हाथों-हाथ ले लिया है। खुद पीएम मोदी ने इस मुद्दे को बजरंगबली से जोड़ते कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। 

दो जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित

इस रोड शो के बाद प्रधानमंत्री दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पहली जनसभा दोपहर तीन बजे बादामी में होगी दूसरी जनसभा शाम पांच बजे हावेरी में होगी। आज रात भी पीएम मोदी बेंगलुरु राजभवन में ही रहेंगे. रविवार को वह बेंगलुरु में फिर रोड शो करेंगे।

सुबह दस बजे शुरू होने वाला रोड शो दस किलोमीटर लंबा होगा यह ओल्ड एयरपोर्ट रोड से शुरू होगा। इसके बाद दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी दोपहर सवा दो बजे पहली जन सभा शिवमोग्गा ग्रामीण में करेंगे और दूसरी जन सभा पौने पांच बजे नंजानगुडु में करेंगे। इसके बाद शाम छह बजे वह नंजानगुडु श्री श्रीकांतेश्वर स्वामी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे।

पीएम मोदी का निर्देश

बीजेपी के मुताबिक पीएम मोदी का रोड शो दो भाग में कराने का निर्णय बेंगलुरु की जनता को कोई परेशानी ना हो, इस बात का ध्यान रखते हुए लिया गया है। 7 मई को NEET की परीक्षा भी होनी है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने साफ निर्देश दिए हैं कि रोड शो की वजह से परीक्षा देने के लिए निकलने वाले छात्रों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

पीएम ने किया था केरला स्टोरी का जिक्र

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य कर्नाटक के तीन दिन के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने एक दिन पहले ही बेल्लारी में एक चुनावी जनसभा के दौरान फिल्म द केरला स्टोरी का जिक्र किया था और विपक्षी कांग्रेस पर भी निशाना साधा था। पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि ये फिल्म केरला में आतंकी साजिश का खुलासा करती है।

10 मई को होना है मतदान

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए एक ही चरण में 10 मई को वोट डाले जाने हैं। 10 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार 8 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा. चुनाव नतीजे 13 मई को आने हैं। कर्नाटक चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंचा तो सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है।