कर्नाटक के बेलगावी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया रोड शी, कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- बजरंग बली का अपमान करने पर तुली है पार्टी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान से कुछ दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बेलगावी दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में एक मेगा रोड शो किया। भाजपा समर्थकों की भारी भीड़ ने अमित शाह के वाहन को घेर लिया और जुलूस का साथ दिया।इस दौरान भाजपा समर्थकों की भीड़ ने अमित शाह के वाहन को घेर लिया और जुलूस का साथ दिया। शाह ने हाथ हिलाकर सड़क के दोनों ओर कतारबद्ध भीड़ का अभिवादन किया।
हुनगुंडा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाकर देश की सुरक्षा को मजबूत किया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ है... भाजपा राज्य में न तो मुस्लिम आरक्षण देगी और न ही लिंगायत आरक्षण कम होने देगी।
बजरंग बली का अपमान करने पर तुले हैं कांग्रेसी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बागलकोट में कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति है जिसने सालों तक प्रभु श्री राम को ताले के अंदर बंद करके रखा और अब वो बजरंग बली का अपमान करने पर तुले हैं। इसी तुष्टिकरण की नीति के तहत भाजपा के PFI पर बैन के फैसले को कांग्रेस हजम नहीं कर पा रही है। भाजपा ने PFI को बैन करके ना केवल कर्नाटक बल्कि समग्र देश की आंतरिक सुरक्षा को सुरक्षित करने का काम किया है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी जोर शोर से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बेंगलुरु में दूसरे दिन मेगा रोड शो कर रहे हैं। इस रोड शो के दौरान पीएम मोदी 10 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। रोड शो में शामिल होने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री शिवमोगा और मैसूर में दो जनसभा करेंगे।






May 08 2023, 09:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k