/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz डायन बताकर ग्रामीणों की भीड़ ने एक महिला को कर दी थी हत्या, मुख्य अभियुक्त चंद्रदेव भुइयां व पत्नी गिरफ्तार Gaya City News
डायन बताकर ग्रामीणों की भीड़ ने एक महिला को कर दी थी हत्या, मुख्य अभियुक्त चंद्रदेव भुइयां व पत्नी गिरफ्तार

गया। इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के सेवरा पंचायत अंतर्गत बीते 5 नवंबर 2022 को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना का अंजाम दिया गया था। जिसमें पचमह निवासी अर्जुन दास की 45 वर्षीय पत्नी रीता देवी को डायन बताकर ग्रामीणों की भीड़ ने दिन के उजाले में जलाकर मार डाला था। 

इस संबंध में इमामगंज डीएसपी मनोज राम ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त पचमह गांव के 62 वर्षीय चंद्रदेव भुइयां एवं उनकी पत्नी 58 वर्षीय किस्मतिया देवी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मैगरा थाना कांड संख्या 50/22 में कांड में कुल 69 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के विरुध में मृतक रीता देवी के पति अर्जुन दास के द्वारा मामला दर्ज करवाया गया था।

जानकारी देते चले की चंद्रदेव भुइयां के साथ अन्य ग्रामीणों का भी आरोप था कि प्रवेश भुईया की मौत बीमारी से नहीं हुई है बल्कि रीता देवी डायन है उसी से ही भूत लगाकर मार दिया गया है। इसी बात को लेकर 5 नवंबर 2022 को दिन में गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक हो गई थी जिसने मुखिया सरपंच सहित गामीण उपस्थित हुए थे। उसी भीड़ में दिन के उजाले में रीता देवी को घर में आग लगाकर हत्या कर दिया गया था। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेशी करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया

गया के समाहरणालय सभाकक्ष में एसी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम की गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

वित्तीय वर्ष 2022- 23 में इस अधिनियम के तहत प्रथम किस्त कुल 596 लाभुकों को एवं द्वितीय किस्त कुल 49 लाभुकों को दिया गया। इस प्रकार राज्य में गया जिला में सर्वाधिक पीड़ितों को लाभान्वित किया गया है। इस पर कुल 38570796 रुपये का व्यय हुई है। हत्या के कुल 10 मामले में राहत अनुदान प्रदान किया गया है। हत्या संबंधित पूर्व के मामलों में कुल 52 आश्रितों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। 08 नए पेंशन के मामलों की स्वीकृति का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

इन मामलों में यात्रा भत्ता एवं दैनिक भत्ता दिए जाने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया, जिसकी सूची विशेष लोक अभियोजक उपलब्ध कराएंगे। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, प्राचार्य मगध मेडिकल, अभियोजन पदाधिकारी, सदस्य जितेंद्र कुमार, निरंजन कुमार, राम उदय पासवान, विधायक प्रतिनिधि देवानंद पासवान, मोहम्मद मिनहाज खान आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में अवैध मादक पदार्थ को लेकर बड़ी कार्रवाई : 2529 किलोग्राम डोडा बरामद

गया। बिहार के गया में धनगाई थाना और एसएसबी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2529 किलोग्राम डोडा बरामद किया है। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने दी है. 

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ को लेकर लगातार विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि तिलेटाड़ गांव में तस्करों द्वारा भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जमा कर रखा हुआ है. 

जिसके बाद करवाई एवं सत्यापन के लिए घनगाई थाना एवं एसएसबी के संयुक्त छापामारी की गई. जिसमें तीन तस्करों के घर से कुल 2529 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया. इस संबंध में धनगाई थाना द्वारा तीनों तस्करों के विरुद्ध कांड दर्ज कर आगे की अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

भारत गौरव ट्रेन से शिरडी और ज्योतिर्लिंग यात्रा का 20 मई से होगा शुभारंभ, पर्यटन यात्रा के लिए गया जंक्शन से भी टिकट बुकिंग की सुविधा

गया। भारतीय रेलवे की शाखा व इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड की रेल पूर्वी जोन से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। आईआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन से शिरडी और ज्योतिर्लिंग यात्रा कराएगी। इस यात्रा की शुरुआत 20 मई को कोलकाता से हो रही है।

इसके संबंध में मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित एक निजी होटल में प्रेसवार्ता के माध्यम से आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय गया के प्रबंधक गौतम किशोर ने बताया कि गयाजी से भारत गाैरव पर्यटन ट्रेन यात्रा के लिए गया जंक्शन से टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को पर्यटन स्पेशल बस से पटना भेजा जाएगा। जहां से भारत गाैरव पर्यटन ट्रेन में पाटलिपुत्र स्टेशन पर यात्रियों को सवार किया जाएगा। इसके बाद 21 मई को ट्रेन खुलेगी इसके बाद तीर्थ स्थलों का दर्शन को रवाना होगी।

करीब 33 प्रतिशत की रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रियायत व्यवस्था 

इस योजना के तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए करीब 33 प्रतिशत रियायत दी जा रही है। 11 रात 12 दिन की यात्रा के लिए स्लीपर क्लास का किराया प्रति व्यक्ति 20060 रुपए, एसी थ्री का 31800 रुपए और एसी टू का 41600 रुपए है। 31 मई को ट्रेन लौटेगी। श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में ठहरने की व्यवस्था है। शाकाहारी भोजन और सुबह-शाम चाय दी जाएगी। कोच में सुरक्षा गार्ड, सीसीटीवी कैमरा की निगरानी, सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।

तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए इन स्टेशनों रुकेगी ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे के किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पटलिपुत्रा, आरा, बक्सर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी, और तीर्थ स्थलों जैसे की उज्जैन (श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग) विश्वामित्री (स्टेच्यू आफ यूनिटी), द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर ), सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग) शिर्डी (साई बाबा दर्शन) एवं नासिक (श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर) का दर्शन कराते हुए 31 मई को वापस लौटेगी।

गया में छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के विरोध में निकाला प्रतिरोध मार्च : पीएम नरेंद्र मोदी पर की जमकर नारेबाजी

गया। शहर के गांधी मैदान से टॉवर चौक तक छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम केंद्र सरकार के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला। इसके साथ केंद्र की सरकार और पीएम मोदी पर जमकर नारेबाजी की।

उस दौरान छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय के अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के द्वारा तथाकथित बातों को लेकर केंद्र की सरकार से जवाब मांगी है। उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि केंद्र की सरकार ने हेलीकॉप्टर नहीं दिया था, जिस कारण ऐसी घटना हुई थी, फिर सीबीआई ने सत्यपाल मलिक को समन भेजा था। केंद्र सरकार इसे बदले की भावना से कर रही हैं। इसलिए आज छात्र जदयू गया की सड़के पर उतर कर उनका समर्थन कर रही हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश जता रही है।

केंद्र की सरकार अपनी सत्ता बचाने के लिए इतनी गंदी राजनीति पर उतर चुकी है। पुलवामा अटैक में देश के 40 जवानों की बलिदानी भी मजाक लगने लगी है। जिसके बलबूते हमारा देश और देश का हर एक नागरिक सुरक्षित रहता है, उसके साथ खिलवाड़ किया गया। किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है। युवाओं को रोजगार न देकर पकौड़े तलने की सलाह दे रही है। इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष रौशन कुमार, अमरजीत कुमार, प्रवक्ता अनिल यादव, प्रीति यादव, रौशन, मंजीत, गोरेलाल, सत्यम, सौरभ, रौशन, रवि, चंद्रगुप्त, बिट्टू, मनोज, सूरज, सोनू, सिमरन, लीजा, दीपक, कुंदन यादव के अलावे अन्य उपस्थित थे।

अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस किया जब्त, मौके से चालक फरार

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के कंजियार गांव के समीप निलांजना नदी तट से अवैध बालू घाट से बालू लदे ट्रैक्टर को डोभी पुलिस ने जप्त किया है। इस कारवाई के दौरान मंगलवार की सुबह को दो ट्रैक्टर अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो ट्रैक्टर वाहन पर नीलांजना नदी के कंजियार अवैध बालू घाट से दो ट्रैक्टर वाहन पर अवैध तरीके से बालू निकाल कर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद उसको जब्त करने की कार्रवाई की गई। पुलिस बालू लदे वाहन को थाना लाई है। एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु मामले की सूचना खनन विभाग को दी है।

इस मामले में थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के कंजियार के पास दो ट्रैक्टर अवैध बालू लोड पकड़ा गया है। कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान दोनों ट्रैक्टर का चालक पुलिस को देख कर मौके से भागने में सफल रहा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया के डीएम ने संवाद सदन समिति की बैठक में लीज पर देने हेतु बंदोबस्ती कराने का पदाधिकारियों को दिया निर्देश

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में संवाद सदन समिति गया की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अहिल्याबाई गेस्ट हाउस को लीज पर देने हेतु बंदोबस्ती किया गया है। जिलाधिकारी ने तत्काल वर्क आर्डर देने का निर्देश दिया है। बैठक में समिति के सदस्यों ने बताया कि शमशान घाट को अतिक्रमण कर कुछ व्यक्तियों द्वारा लकड़ी का गठर रखकर अतिक्रमण किए हुए हैं।

जिसके कारण आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक नगर, अनुमंडल पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष के संयुक्त अध्यक्षता में लकड़ी के व्यवसाय करने वालों के साथ बैठक कर उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया है। बैठक में बताया गया कि लकड़ी के दुकानों का लीज भी समाप्त हो चुका है। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि लकड़ी के दुकानों का लीज समाप्त होने के पश्चात उसे नोटिस देते हुए दुकान खाली करावे तथा किसी अन्य स्थान चिन्हित करते हुए एक व्यवस्थित रूप में दुकान शिफ्ट करा वे।

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि संवास सदन समिति के जितने भी दुकान/ मकान/मैरिज हॉल/समुदायिक भवन इत्यादि जितना भी परिसंपत्ति है उसका मार्केट वैल्यू के अनुसार दर निर्धारण करते हुए नया दर फिक्स करते हुए वसूली करें। बैठक में बताया गया कि संवास सदन समिति के भवन तथा जमीन धीरे-धीरे अतिक्रमण होते जा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने अंचल अधिकारी नगर को निर्देश दिया कि जिला भूअर्जन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर संवास सदन समिति के सभी जमीन के रिकॉर्ड को अवलोकन करते हुए अतिक्रमणवाद चलाते हुए अतिक्रमण मुक्त करावे।

उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेला के पहले जो भी आवश्यक कार्य किए जाने हैं उसे पूर्ण करावे ताकि पितृपक्ष मेला में तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना करना ना पड़े। बैठक में वाहन पड़ाव के समीक्षा के दौरान उन्होंने नगर आयुक्त तथा अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि छोटे वाहन तथा बड़े वाहन के पार्किंग हेतु जगह चिन्हित करते हुए अवगत करावे। अशोक अतिथि निवास एवं विष्णु भवन हमें दरवाजा, खिड़की, बाथरूम की मरम्मत तथा रंगाई पुताई हेतु पुल निर्माण निगम के अभियंता को एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया गया।

गया में एक घर से निकली पांच अर्थियां तो गमगीन हो गया गांव का माहौल, 5 शवों का हुआ अंतिम संस्कार

गया। पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस रिसाव के कारण 11 लोगों की मौतें हुई थी. इसमें बिहार के गया जिले के एक ही परिवार के 5 लोग शामिल थे, जिसमें पति-पत्नी और 3 बच्चे थे. बीते रविवार को घटना की जानकारी गया में रहने वाले परिजनों को हुई तो गांव में मातम व्याप्त हो गया था. मातम का माहौल यह है, कि पिछले दो-तीन दिनों से गांव के अधिकांश घरों में चूल्हे नहीं जले हैं. वहीं, एक साथ पांच अर्थियां एक ही घर से निकली तो हर किसी की आंखें नम हुई थी.

पंजाब के लुधियाना में पेशे से डॉक्टरी करने वाले गया के आंती थाना अंतर्गत मंंझियावां धनु बीघा निवासी कविलाश यादव, उनकी पत्नी कुमारी अनुला और उनके तीन बच्चों की मौत जहरीली गैस रिसाव के कारण हो गई थी. इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही गया के मंझियावां धनु बिगहा गांव में चित्कार मच गया था. वहीं, सोमवार की देर रात को परिवार के पांच सदस्यों के शव पंजाब के लुधियाना से गया को लाया जा रहा था तो रात में शव आने की जानकारी होते ही पूरे गांव के लोग पहले से ही घंटो से इंतजार मे थे. जब एंबुलेंस से पांच शव रात में मंझियावां धनु बीघा गांव में पहुंचा तो चित्कार का माहौल कायम हो गया. 5 शव देख कोहराम का माहौल हुआ था. वहीं, एक ही घर से एक परिवार के पांच लोगों की अर्थियां उठी तो हर किसी की आंखें नम हुई जा रही थी.

रविवार को इस घटना की जानकारी गया के आंती थाना अंतर्गत मझियांवां धनु बीघा गांव में पहुंचा तो मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया था. मातम का माहौल यह है कि पिछले रविवार से यहां के अधिकांश घरों में चूल्हे नहीं जले हैं. वहीं, एक घर से 5 अर्थी के उठने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव का गांव में आना लोगों के बीच गमगीन माहौल बना रहा था. शव के इंतजार में लोग घंटे खड़े रहे. वहीं, शव आने से पहले एमएलसी रिंकू यादव, एसडीओ करिश्मा, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक डॉ अनिल कुमार, पूर्व विधायक अभय कुशवाहा, बीडीओ प्रदीप कुमार, जिला पार्षद शरीफा कुमारी, सत्येंद्र प्रजापति, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद समेत कई मौजूद थे. एंबुलेंस से गांव में एक ही परिवार के पांच शव आते ही परिजनों में चित्कार मच गया. इस घटना को हर कोई दर्दनाक बता रहा था डॉक्टर परिवार का कोई चिराग पंजाब के लुधियाना में हुई जहरीली गैस रिसाव की घटना में नहीं बचा था.

गौरतलब हो, कि रविवार की अहले सुबह पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें गया के रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल थे. मृतकों में बिहार के गया जिला के आंती थाना अंतर्गत मंझियावां टोला धनु बीघा के कविलाश यादव 40 वर्ष, पत्नी अनुला कुमारी 38 वर्ष, पुत्र अभय नारायण 12 वर्ष, पुत्र आर्यन कुमार 8 वर्ष, पुत्री कल्पना कुमारी 13 वर्ष थे. गौरतलब हो कि यह घटना पंजाब के लुधियाना अंतर्गत ग्यासपुर इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीक हुआ था. डॉक्टर परिवार के 5 सदस्य के शव घर में पड़े मिले थे. जहां जहरीली गैस का रिसाव हुआ था वहीं पर इनका आवास था. पिछले 20 साल से डॉक्टर कविलाश यादव पंजाब के लुधियाना में रह रहे थे. फिलहाल पांच शवों का अंतिम संस्कार के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.द 2-3 दिनों से गांव में नहीं जले हैं चूल्हे .

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

जमीन कारोबारी अरुण पासवान हत्याकांड का SSP ने किया खुलासा: जमीन विवाद में हत्या की रची गई थी साजिश, तीन अपराधी को पुलिस ने दबोचा

गया। बिहार के गया में जमीन कारोबारी अरुण पासवान हत्याकांड का पुलिस ने तीन अपराधी को गिरफ्तार कर खुलासा किया है। गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है। एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 21 फरवरी 2023 को चंदौती थाना अंतर्गत कटारी हिल के समीप जमीन कारोबारी अरुण पासवान की हत्या सुबह में टहलने के क्रम में अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस संदर्भ में मृतक के पुत्र सोनू कुमार के द्वारा थाना में लिखित आवेदन के आधार पर चंदौती थाना में कांड संख्या 132/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। कांड की गंभीरता से लेते हुए घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया जिसके बाद एक टीम का गठन की गई जिसमें पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में तकनीकी शाखा एवं चंदौती थानाध्यक्ष को गठित टीम में शामिल कर छापेमारी किया गया। गठित टीम के द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अवलोकन और इस कांड में संलिप्त रहे पूर्व के अपराधियों के डेटाबेस विश्लेषण एवं कड़ी मेहनत कर अनुसंधान के क्रम में 30 अप्रैल 2023 को मोहम्मद परवेज मंसूरी मोहल्ला समीर तकिया को संदिग्ध पाते हुए पूछताछ के लिए थाना पर लाया गया, जिसमें पूछताछ के क्रम में मोहम्मद परवेज मंसूरी ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकारा और इस हत्याकांड में अपने अन्य साथियों का भी नाम उजागर किया। 

जिनके निशानदेही पर कांड में शामिल शूटर मोहम्मद अमानुल्लाह फलक उर्फ मंटू खान, मोहम्मद सोनू कुरेशी और लाइनर का काम करने वाले मोहम्मद शहंशाह को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पूछताछ में भी इन लोगों ने अपनी घटना में संलिप्ता को स्वीकारा है। जमीन कारोबारी अरुण पासवान की हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई थी. कटारी हिल में एक जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चलता आ रहा था।

उस जमीन पर यह अपने सहयोगियों के साथ जबरन कब्जा करना चाह रहे थे, जिसको लेकर ही मोहम्मद परवेज मंसूरी के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अरुण पासवान की हत्या की साजिश रची थी. गिरफ्तार इन लोगों के पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और अपाचे बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि घटना में शामिल शूटर सोनू कुरेशी पूर्व में रांची के कुख्यात अपराधी कालू लामा शूटआउट में भी शामिल रहा है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

जिला परिषद सभागार में मनरेगा मजदूर सम्मान दिवस का आयोजन : उप विकास आयुक्त ने मनरेगा मजदूरों को किया सम्मानित

गया। शहर के जिला परिषद सभागार में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त विनोद दूहन की अध्यक्षता में मनरेगा मजदूर सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। उक्त समारोह में उप विकास आयुक्त द्वारा जिला में मनरेगा अंतर्गत किए गए उत्कृष्ट कार्य के तहत निर्मित किये गए अस्थाई परिसंपत्तियों के सृजन का विस्तृत ब्यौरा रखा गया। 

उनके द्वारा बताया गया की वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 75 अमृत सरोवर के लक्ष्य के विरुद्ध 85 अमृत सरोवर का चयन किया गया एवं 35 अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण करा भी दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में गया जिला ने पूरे बिहार में सर्वाधिक 15870040 मानव दिवस का सृजन किया गया। उन्होंने कहां की गया जिला में पूरे बिहार में सर्वाधिक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के मजदूरों को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराया गया है। 

बच्चों एवं बच्चियों की सुरक्षा एवं निर्बाध शिक्षा को जारी रखने हेतु 209 स्कूल बाउंड्री का निश्चय किया गया है, जिसमें 142 विद्यालयों के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने हेतु आधुनिक तरीके से खेल मैदान का निर्माण जल्द ही प्रारंभ कराया जाएगा। मनरेगा मजदूर सम्मान समारोह में 100 मानव दिवस कार्य पूर्ण करने वाले 19 प्रखंड के मनरेगा मजदूरों को सम्मानित किया गया साथ ही 17 प्रखंड के पंचायत रोजगार सेवक को भी 100 दिवस कार्य उपलब्ध कराने हेतु सम्मानित किया गया।

विभिन्न अवयवों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने के लिए निम्न प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया, जिनमें खिजर सराय में सर्वाधिक मजदूरों को 100 दिवस का कार्य उपलब्ध कराने हेतु सम्मानित किया गया। मानपुर प्रोग्राम पदाधिकारी को सर्वाधिक महिला मजदूरों की भागीदारी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने हेतु सम्मानित किया गया। वजीरगंज प्रोग्राम पदाधिकारी को सर्वाधिक अमृत सरोवर का निर्माण कराने हेतु सम्मानित किया गया। गुरारू प्रोग्राम पदाधिकारी को एन एम एम एस के माध्यम से 100% मजदूरों की उपस्थिति दर्ज कराने हेतु सम्मानित किया गया। डुमरिया प्रोग्राम पदाधिकारी को सर्वाधिक अमृत सरोवर पूर्ण कराने हेतु सम्मानित किया गया।

      

जल जीवन हरियाली में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु श्री पवन कुमार एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती मेघा को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम के संचालन के दौरान निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अमृता ओशो एवं जिला ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।