भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मोहल्ला टांडा सालार स्थित श्री बड़ा शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन में रविवार को स्वामी ज्ञान स्वरूपानंद जी महाराज अयोध्या धाम ने विधि विधान से हवन पूजन कर यज्ञ की पूर्णाहुति की।
इस मौके पर उपस्थित भारी संख्या में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी जी ने कहा कि, राष्ट्रीय एकता अध्यात्मिक चेतना एवं देवी प्रकोपों से बचाव हेतु आयोजित यज्ञ की पूर्णाहुति पर श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालकर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की। यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।
मानस वेदांत सम्मेलन में मानस माधुरी ने श्री राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग केवल नाम अधारा सुमिर सुमिर नर उतरहि पारा, उन्होंने कहा कि इस कालि काल में केवल प्रभु के नाम का स्मरण करने से ही मनुष्य भवसागर को पार कर सकता है जो भी सच्चे मन से प्रभु के नाम को जपता है उसके जीवन की नैया हर मझधार से पार हो जाती है, श्री राम नाम के जपने से ही सारे संकट स्वयं टल जाते हैं। यज्ञ एवं मानस वेदांत सम्मेलन की पूर्णाहुति पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री राम कथा का रसपान किया।












Apr 30 2023, 19:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.7k