सीएम पिनाराई विजयन ने 'द केरल स्टोरी' को बताया नफरत फैलाने वाली फिल्म, संघ परिवार को लिया आड़े हाथे
#cmpinarayivijayanclaimsthekeralastoryisproductofsangh
फिल्म 'द केरल स्टोरी' ट्रेलर लीजिल होते ही विवादों में घिर गई है। ये फिल्म केरल में 32 हज़ार लड़कियों के गायब होने की घटना पर बनी है। इस फिल्म के ट्रेलर में दावा किया गया है कि राज्य में 32 हजार महिलाओं को जबरन इस्लाम धर्म कबूल कराया गया और फिर उनको आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल कराया गया।फिल्म को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि यह संघ परिवार द्वारा राज्य में चुनावी राजनीति में लाभ प्राप्त करने के लिए बनाई जा रही है।
बीजेपी और आरएसएस पर सादा निशाना
सीएम पिनाराई विजयन ने कहा कि यह फिल्म जानबूझकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण और नफरत फैलाने के उद्देशय से बनाई गई है। यह फिल्म एक फर्जी कहानी पर आधारित है, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की झूठ की फैक्ट्री का प्रोडक्ट है। फिल्म के ट्रेलर से ही पता चल जाता है कि यह आरएसएस का प्रचार कर रही है। आरएसएस फर्जी कहानियों और फिल्मों के जरिए विभाजन की राजनीति कर रहा है। सीएम पिनाराई विजयन ने कहा, सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के उद्देश्य से और केरल के खिलाफ नफरत फैलाने के उद्देश्य से जानबूझकर बनाई गई हिंदी फिल्म द केरल स्टोरी के ट्रेलर से यह संकेत मिलता है कि यह फिल्म धर्मनिरपेक्षता की धरती केरल में खुद को धार्मिक उग्रवाद के केंद्र के रूप में स्थापित करने वाले संघ परिवार के प्रचार को फैलाने की कोशिश कर रही है।सीएम ने आरोप लगाया कि फिल्म को भारतीय जनता पार्टी के वैचारिक समर्थक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समर्थन प्राप्त है।
आरएसएस बिना किसी फैक्ट और सबूत के झूठ फैला रही
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि लव जिहाद जैसे मुद्दों को अदालतों, जांच एजेंसियों और यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा खारिज कर दिया गया है। सीएम और माकपा नेता विजयन ने कहा कि आरएसएस बिना किसी फैक्ट और सबूत के इस तरह के मिथक फैला रहा है। विजयन ने कहा कि पहली नज़र में हिंदी फिल्म का ट्रेलर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने और राज्य के खिलाफ नफरत फैलाने के कथित उद्देश्य से 'जानबूझकर निर्मित प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद, दुनिया के सामने राज्य को अपमानित करने के लिए फिल्म के मुख्य आधार के रूप में केरल को दिखाया गया है।
बता दें कि द केरल स्टोरी का निर्माण और निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। फिल्म में अदा शर्मा की मुख्य भूमिका है। अदा शर्मा फिल्म में फातिमा बा की भूमिका निभा रही है जो हिंदू मलयाली नर्स है और केरल की 32000 गुमशुदा महिलाओं में से एक है, जिन्हें आईएसआईएस ने भर्ती कर रखा है।
Apr 30 2023, 16:43