*मन की बात के 100वें एपिसोड से पहले बोले पीएम मोदी-हमने भारत के लोगों की सामूहिक भावना का जश्न मनाया है*
#mannkibaat100thepisode
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 100वां एपिसोड का प्रसारण होगा। कुल 30 मिनट के इस कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण 30 अप्रैल को भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 11 बजे होगा। यह एपिसोड कई मायनों में खास होगा। पहली बार यह एपिसोड विदेशों में भी बड़े स्तर पर टेलीकास्ट हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में भी यह लाइव प्रसारित होगा। इसके साथ ही देश में 4 लाख अलग-अलग जगहों पर इसे सुनने की व्यवस्था की गई है।
’मन की बात’ से पहले ट्वीट कर अपील
’मन की बात’ के ऐतिहासिक 100वें एपिसोड से कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 एपिसोड तक पहुंचने की यात्रा को बेहद खास बताया है। पीएम ने ट्वीट कर लोगों से 11 बजे कार्यक्रम को सुनने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, मन की बात 100 के लिए सुबह 11 बजे ट्यून इन करें। यह वास्तव में एक विशेष यात्रा रही है, जिसमें हमने भारत के लोगों की सामूहिक भावना का जश्न मनाया है और प्रेरक जीवन यात्राओं पर प्रकाश डाला है।
'मन की बात' सुनने के लिए 4 लाख स्थानों पर व्यवस्था
बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रसारण 'मन की बात' की 100वीं कड़ी को 'अभूतपूर्व' जनसंपर्क कार्यक्रम बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया और उसने देश भर के हर विधानसभा क्षेत्र में औसतन 100 स्थानों पर सुविधाएं आयोजित करने की योजना बनाई ताकि लोग इसे सुन सकें। बीजेपी सूत्रों ने कहा कि पार्टी मोदी के संबोधन को सुनने के लिए विदेशों सहित करीब 4 लाख स्थानों पर व्यवस्था की है।
मन की बात विदेशी भाषाओं में प्रसारित की जाती है
बता दें कि 3 अक्टूबर 2014 को ये कार्यक्रम शुरू हुआ था। ये कार्यक्रम केंद्र सरकार के नागरिक-पहुंच कार्यक्रम का एक प्रमुख स्तंभ बन गया है और इसने सामुदायिक कार्रवाई को बढ़ावा दिया है। मन की बात 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली सहित 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित की जाती है। मन की बात का प्रसारण आकाशवाणी के 500 से अधिक प्रसारण केंद्रों द्वारा किया जा रहा है।
Apr 30 2023, 11:12