*चेयरमैन प्रत्याशी लक्ष्मी ने बड़े बुजुर्गों का लिया आशीर्वाद*
गोण्डा: नगर निकाय चुनाव में पालिका परिषद गोण्डा सदर से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी रायचन्दानी सुबह से देर सायं तक विभिन्न वार्डों में जाकर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद ले रहीं हैं।
प्रत्याशी के समर्थन में डोर टू डोर सम्पर्क अभियान में जुटे भाजपा प्रत्यासी के पति राजेश रायचन्दानी समर्थकों के साथ आवास विकास कालोनी द्वितीय में पहुचे , वहां भाजपा वार्ड प्रत्यासी संदीप पाण्डेय के साथ तमाम लोगो को साथ लेकर घर घर जाकर लोगो को जनकल्याण कारी पत्रक देकर सहयोग का अनुरोध किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप के नेतृत्व में नीरज मौर्या, अभिषेक दत्त त्रिपाठी, श्याम सुंदर मौर्या , विद्या भूषण द्विवेदी , संतोष सिंह , फैसल शाह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
देर शाम रानी बाजार में भाजपा वार्ड प्रत्यासी बड़कऊ के तमाम कार्यकर्ताओ को साथ लेकर गौरा विधायक प्रारभात वर्मा वरिष्ठ नेता महेश नारायण तिवारी, राजेशराय चन्दानी , जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, राघवेन्द्र कुमार ओझा , अनिल कुमार पासवान , दीपक अग्रवाल , विकास अग्रवाल , थानेदार मिश्रा , शिवा यादव , राकेस तिवारी , उमेश शुक्ला , राजा बाबू गुप्ता , नवीन अग्रवाल , शिव नाथ रस्तोगी , त्रिवेणी लम्बरदार सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने घर घर जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया ।
दूसरी ओर मालवीय नगर में भाजपा प्रत्यासी लक्ष्मी रायचन्दानी , रेखा द्विवेदी , बीना राय , अर्चना उपाध्याय , गुड़िया सोनी , सोनी सिंह , ममता श्रीवास्तव , दीपिका पाण्डेय , रानी श्रीवास्तव , सुषमा देवी सहित तमाम महिलाओं ने भाजपा वार्ड मेम्बर प्रत्यासी अवध नन्दन वर्मा के दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ घर घर जाकर पत्रक देकर आशीर्वाद लिया।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी शेष नारायण शर्मा ने देते हुए बताया कि श्रीकांत पाण्डेय , आनन्द विक्रम सिंह , उमेश शुक्ला , प्रदीप सिंह , बबलू श्रीवास्तव , प्रदीप श्रीवास्तव , सचिन बाल्मीकि , हरि प्रसाद सिंह , कृष्ण कुमार तिवारी , अटल पाण्डेय , रंजीत बाबा , राजेन्द्र पांडेय , रक्षा राम भारती , विनोद कुमार सूर्या सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने दयानन्द नगर घर घर जाकर जनसंपर्क किया।
![]()
Apr 29 2023, 17:25