कर्नलगंज में नगर परिषद चुनाव को लेकर बढ़ी सरगर्मियां, सभाओं में उमड़ने लगा समर्थकों का सैलाब
![]()
कर्नलगंज /गोण्डा। नगर पालिका परिषद का चुनाव का शोर धीरे-धीरे जोर पकड़ता जा रहा है। सपा और भाजपा दोनों की जनसभाएं भी हो रहीं हैं। नगर के ईद गाह मुहल्ले में रजिया ख़ातून पत्नी शमीम अहमद के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया।
इस चुनावी जनसभा में बड़ी संख्या में समर्थक एकत्रित हुए।जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे रजिया ख़ातून पत्नी शमीम अहमद के कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है।
जनसभा में जमील रायनी , फ़हीम अहमद हाजी चमन इदरीसी ,मो शमी अंसारी मेम्बर ,साबिर मेम्बर ,मो आरिफ़, बबलू अंसारी , भोला रायनी ,मुस्तफ़ा ख़ान , इक़बाल आढ़ती ,मेराज इदरीसी ,सोनू , इरफ़ान रायनी , शकील रायनी , कनछेद रायनी, इज़हार अंसारी मो शफ़ीक़ उर्फ़ बड्ढे, अतीक रायनी,अब्दुल सलाम ,राजू मेडिकल व अन्य मौजूद रहे।
प्रह्लाद वकील, हेतराम मौर्य, कृष मौर्य, गणेश पांडेय, माधव सोनी, अप्पा भट्ट व ध्रुव दुबे और शमीम अहमद ' अच्छन ' सहित कई वक्ताओं ने मंच से प्रत्याशी रजिया खातून के लिए वोट अपील की।
Apr 29 2023, 17:22