700 परिक्रमार्थियो का जत्था अगले पड़ाव को रवाना,विधायक ने की अगुवाई
![]()
नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र के मंहगूपुर गाँव स्थित कपिल भगवान के मंदिर पर मंगलवार की सुबह पंहुचे हनुमान मंडल के 700 परिक्रमार्थियो का जत्था रात्री विश्राम करने के बाद मनकापुर विधायक की अगुआई में कडी सुरक्षा के बीच अगले पडाव के लिए रवाना हुआ।
बुधवार की सुबह पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री मंहगूपुर स्थित कपिल मंदिर पंहुचे ।यहां उन्होंने दक्षिणा देकर साधु-संतों का आशीर्वाद लिया और उनके नाश्ते की व्यवस्था की।
नाश्ते के बाद पूर्व मंत्री और विहिप एंव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों की अगुआई में यह जत्था अगले पडाव के लिए रवाना हुआ। रास्ते में लौव्वावीरपुर गाँव की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध पहलवान वीर बाबा मंदिर में सभी ने दर्शन और पूजन किया।
इसके बाद राम नाम के जयकारे लगाते हुए यह जत्था कस्बे से होते हुए कटी तिराहे पर पंहुचा जहां पूर्व मंत्री ने सभी साधु-संतों को अगले पडाव हेतु श्रद्धा पूर्वक विदा किया। परिक्रमा प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष अव्यवस्थाओं के चलते कस्बे के डीएवी इंटर कालेज में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
उनका जत्था रेहली गाँव में भोजन आदि के उपरांत सिकंदरपुर में रात्रि विश्राम करेगा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, आरएसएस के जिला प्रचारक कोमल, नगर प्रचारक विकल्प जी, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, गोविंद शाह, भाजपा नगर पालिका प्रत्याशी जनार्दन सिंह, विनोद तिवारी, गिरिजेश तिवारी 'लल्लू', सहित विहिप और संघ के तमाम लोग मौजूद रहे।
Apr 27 2023, 16:07