श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और विश्वकल्याणार्थ आहुतियां डाली
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध बड़ा शिवमंदिर टांडा सालार में चल रहे श्री रुद्र महायज्ञ मानस वेदांत सम्मेलन में मंगलवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की और विश्वकल्याणार्थ आहुतियां डाली।
इस अवसर पर श्री 1008 स्वामी ज्ञान स्वरूपानंद जी महाराज ने प्रभु के नाम के महत्व की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, जब तक प्रभु के नाम का सुमिरन नहीं करोगे तो कहीं भी चले जाओ सुख नहीं प्राप्त होगा। भगवान का भजन करने से मनुष्य को हर जगह सुख की अनुभूति होती है।
श्री राम नाम जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है, जिसके सुमिरन करने से शुभ फल प्राप्त होता है और अशुभ नष्ट हो जाता है, उन्होंने कहा कि श्री राम नाम का जप करने से मनुष्य सभी दुखों से मुक्त हो जाता है , कलियुग में प्रभु की कृपा पाने का श्री राम नाम जप एक सर्वोत्तम साधन है।
इस पावन अवसर पर कलाकारों द्वारा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की मनमोहक लीलाओं एवं झांकियों का सुंदर मंचन किया गया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।











Apr 25 2023, 19:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.9k