आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह आज सीतापुर में करेंगे रोड शो
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारक राज्यसभा सांसद संजय सिंह मंगलवार को आम आदमी पार्टी के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए एक रोड शो करेंगे। रोड शो की तैयारी को लेकर आम आदमी पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुनीता सक्सेना द्वारा मन्नी चौराहा स्थित चुनाव कार्यालय पर बैठक कर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की।
सुनीता सक्सेना ने बताया कि रोड शो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ लालबाग शहीद पार्क में पहुंचेगा जहां शहीदों को नमन करते हुए रोड शो का समापन होगा। उन्होंने कहा कि सीतापुर में आम आदमी पार्टी के पक्ष में लोगों का समर्थन मिल रहा है। निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करेगी। वर्षों से नगरपालिका केवल लूट का अड्डा बन कर रह गई है। भ्रष्टाचारियों का निकाय पर कब्जा होता जा रहा है।
जनता इनके मंसूबों को समझ चुकी है। गंदगी हटाने के लिए झाड़ू उचित विकल्प है।आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने बताया कि संजय सिंह द्वारा तरीनपुर स्थित आस्था मैरिज लॉन में दोपहर 03:30 बजे पत्रकारों से वार्ता की जाएगी। कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक में आम आदमी पार्टी के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।










Apr 25 2023, 16:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k