समर्थकों ने किया सांसद का जोरदार स्वागत
![]()
नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र के विशनोहरपुर गाँव के निवासी कैसरगंज सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें एक बार फिर बढ गई हैं। दिल्ली में जहां कुश्ती जगत के नामचीन पहलवान उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए हैं और नार्को टेस्ट एवं सांसद की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं वहीं सांसद के समर्थक दुगने जोश से उनके साथ खड़े हैं।
निकाय चुनाव में पार्टी की तरफ से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद सांसद जहां तूफानी दौरा और रैलियां कर रहे हैं वहीं जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत भी हो रहा है। सोमवार को कस्बे के कटी तिराहे पर सैकड़ों समर्थकों ने सांसद का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर समर्थकों ने खूब नारे लगाए।
पहलवानों के दुबारा धरने पर बैठ जाने के मामले पर समर्थकों का कहना है कि नेताजी पूर्वांचल के गौरव हैं पहलवानों का दुबारा धरने पर बैठना सोची-समझी राजनीति का हिस्सा है और उन्हें बदनाम करने की साजिश है। कुछ बड़े लोगों के इशारे पर यह खेल दुबारा शुरू किया गया है।
इस मौके पर अनूप सिंह, विवेक पांडे, नवाज खान, विनय तिवारी, टोनी सिंह, रीशू श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव, आशुतोष सिंह, सुनील गुप्ता, उमाशंकर, सफीउल्ला, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।सांसद द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी स्वागत की तस्वीरें साझा की गई हैं।









Apr 24 2023, 17:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k