चकमार्ग पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा, मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत
नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के मैनपुर गांव में चकमार्ग पर दबंगों ने वर्षों से अवैध रूप से कब्ज़ा कर रखा है। जिसकी शिकायत गांव के एक किसान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराकर जमीन खाली कराने की मांग की है।
विकासखण्ड के मैनपुर गांव के दुबौली मजरा निवासी किसान रामसेवक ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायत में बताया है कि कुछ दबंग लोग चकमार्ग की जमीन पर कब्जा कर रखे हैं जिसको कब्ज़ा मुक्त कराने के लिए वह बार बार तहसील दिवस सहित विभिन्न अधिकारियों के चक्कर काफी बार लगा चुका है लेकिन अब जिले आला अधिकारियों के दरबार से निराश होकर किसान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर 40018323011141 अपनी शिकायत दर्ज कराकर चकमार्ग खाली कराने की अरदास लगाई है।
इस संबध में हल्का लेखपाल दिनेश यादव ने बताया कि रविवार को उन्होंने मौके पर पंहुच कर चकमार्ग की 60 प्रतिशत पैमाइश की है शेष चकमार्ग पर उन्होंने हदबरारी दायर होने की बात कही है। वहीं पीड़ित परेशान किसान का कहना है कि लेखपाल की हीलाहवाली के चलते समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।






















Apr 23 2023, 18:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k