बाइक व पिकअप की जोरदार टक्कर, तीन घायल
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर के निकट तालगांव मार्ग पर बनवारी ब्रिकफील्ड के पास बाइक व पिकअप की जोरदार टक्कर, बाइक पर सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल रेफर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर के अंतर्गत बनवारी ब्रिकफील्ड के निकट तालगांव मार्ग पर मोटरसाइकिल व पिकअप की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें शिव गंगा पुत्र शंभू 28 वर्ष, रामनरेश पुत्र सुरेश 27 वर्ष, इरफान पुत्र यार मोहम्मद 26 वर्ष निवासी गण ग्राम कला बहादुरपुर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिना हेलमेट लगाए अपने घर से तालगांव जा रहे थे, सामने से आ रही पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए, सूचना पर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस की सहायता से घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्घटना के उपरांत पिकअप का ड्राइवर मौके से फरार हो गया और पिक अप को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।


















Apr 20 2023, 15:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k