/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz आखिर बागी क्यों हुए कई प्रत्याशी और क्या पड़ेगा चुनाव पर असर Balrampur
आखिर बागी क्यों हुए कई प्रत्याशी और क्या पड़ेगा चुनाव पर असर


तुलसीपुर/ बलरामपुर ।आखिर प्रत्याशी बागी क्यों हुए और इससे चुनाव में क्या फर्क होगा आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर बागी प्रत्याशियों मैं जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है राहुल सोनी कक्कू से बात करने पर पता चला कि हम कई वर्षों से नगर की जनता का विश्वास जीतने में सफल रहे हैं। हमने नगर की जनता के लिए बहुत से काम किए हैं विकास के क्षेत्र में भी योगदान करते रहे हैं। फिर मेरा टिकट क्यों काटा गया सवाल जिला स्तर के पदाधिकारियों से है के ऊपर नाम भेजा ही नहीं गया जो लिस्ट है उसे क्या कह के नामों को हटाया गया है इसे सार्वजनिक करना चाहिए ।

उनका यह भी कहना है कि बसपा की तरह भाजपा में भी हो रहा है आखिर प्रत्याशी बागी क्यों ना बने वही इस विषय पर मुन्नू तिवारी से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं लगातार कई वर्षों से भाजपा के हर कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही समाज के हर वर्ग की सेवा करने का प्रयास करते रही और सीट महिला होने के नाते मेरा पहला हक बनता है। हम लोगों को पार्टी ने दरकिनार कर जिले वालो ने ऊपर कैसी लिस्ट भेजी जो हमको पता नहीं है लेकिन हमारे साथ जास्ती हुई है। इसी क्रम में बनारसी लाल मोदनवाल जो बरसों से भाजपा में हैं और जनता से जुड़कर भाजपा से जनता की सेवा करते रहे अब उनका आखिरी बार टिकट मांगना भी बेकार चला गया इनका भी कहना है कि हम लोगों का नाम यहीं से निरस्त कर दिया गया और पार्टी में दूसरों को टिकट दे दिया।

वहीं आम नागरिक से बात करने पर उन लोगों का कहना है कि भाजपा ने टिकट सही वितरण ना कर बागियों को जन्म दिया है और इससे चुनाव प्रभावित ही होगा । तमाम जिताऊ सभासद जिनका अपने वार्ड में बहुत ही अच्छा कार्य रहा है । उनमें भी कई लोगों के टिकट काट दिए गए और वह भी अब बागी प्रत्याशी के रूप में अपना कौशल दिखाने को मजबूर हैं कुछ सभासदों का तो कहना है कि मैंने दो दो बार विजयश्री हासिल की और बहुत ही अच्छे वोटों से जीतता रहा हमारे टिकट ना मिलने से हमारे वार्ड के नागरिक भी निराश हैं । जिनको जिनको भाजपा से टिकट नहीं मिला है । अधिकतर सभासद बागी उम्मीदवार के रूप में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और इससे चुनाव में खासा फर्क दिखेगा ।

दूसरी तरफ भाजपा के प्रत्याशी लोगों से मिलकर भाजपा को जिताने के प्रयास में लगे हैं इसी क्रम में अरुण देव आर्य बबलू के प्रतिष्ठान में एक विशेष बैठक की गई जिसमें तुलसीपुर के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विक्की सिंह भी मौजूद रहे प्रत्याशी ने लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि एक बार सिर्फ एक बार हमें मौका दे दे हम आपकी सेवा में ही रहेंगे । सुनने में आया है कि आज प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल तुलसीपुर आ रहे हैं और बागियों को मनाने का प्रयास करेंगे लगभग 20 वर्षों से तुलसीपुर में चेयरमैन पद पर आसीन नहीं हो पाए हैं और निर्दलीय प्रत्याशी तथा एक बार सपा प्रत्याशी ही कुर्सी पर आसीन हैं इस बार भाजपा का प्रयास होगा कि इस खराब रिकॉर्ड को सही किया जाए और चेयरमैन की कुर्सी पर भाजपा का ही कोई उम्मीदवार रहे यदि इस बार भी चेयरमैन के पद पर भाजपा आसीन नहीं हो पाती है तो यह लगातार 25 वर्षों का रिकॉर्ड होगा ।

किसान भाई कंट्रोल रूम नंबर 923558511 पर संपर्क कर विक्रय करे गेहूं*


बलरामपुर। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की राजकीय खरीद को बढ़ाने के उद्देश्य से मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से किसानों से गेहूं खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया की जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम नंबर - 9235585111 पर संपर्क कर किसान भाई अपना नाम,ग्राम का नाम, ब्लॉक का नाम एवं विक्रय की जाने वाली गेहूं की मात्रा किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नोट करा सकते हैं।

न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2125 प्रति क्विंटल की दर से किसानों से गेहूं खरीदा जाएगा। गेहूं के सफाई एवं तौलाई हेतु ₹20 प्रति कुंतल खर्च किसानों को स्वयं वाहन करना पड़ेगा। इसके अलावा क्रय केंद्रों पर कार्यरत केंद्र प्रभारी एवं जिला प्रबंधक के मोबाइल नंबर पर संपर्क करके किसान भाई भी गेहूं विक्रय कर सकते है। पीसीएफ के जिला प्रबंधक का मोबाइल नंबर 790522204, यूपीएसएस के जिला प्रबंधक का मोबाइल नंबर 9451727856, बलरामपुर मंडी में तैनात क्षेत्रीय विपणन अधिकारी का मो०न० -9919172772, क्रय केंद्र हरैया सतघरवा में तैनात विपणन निरीक्षक अजय प्रभाकर का मो०न० -9628193263, क्रय केंद्र तुलसीपुर में तैनात क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रीना नायक का मोबाइल नंबर - 8429711243, क्रय केंद्र गैसड़ी में तैनात विपणन निरीक्षक शक्ति जयसवाल का मो० न० -9307792496, क्रय केंद्र पचपेड़वा में तैनात विपणन निरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला का मो० न० -9452488008, क्रय केंद्र उतरौला में तैनात विपणन निरीक्षक निरंकार सिंह का मो० न० -7007052773, क्रय केंद्र जैतापुर में तैनात विपरण निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह का मो० न०-9415222468, क्रय केंद्र वीरपुर कला में तैनात कनिष्ठ सहायक मधुप कुमार पांडे का मो० न० - 9415045268,

क्रय केंद्र गैंडास बुजुर्ग पर तैनात विपणन निरीक्षक नंदकुमार का मो० न० -9161616606, क्रय केंद्र हासिम पारा में तैनात कनिष्ठ सहायक विकास कश्यप का मो० न० - 7267909571 तथा भारतीय खाद्य निगम में तैनात तकनीकी सहायक विनोद कुमार मौर्य का मोबाइल नंबर 8957328778 हैं।

किसान भाई गेहूं विक्रय हेतु इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि मोबाइल क्रय केंद्रों से संपर्क हेतु केंद्र प्रभारी भ्रमण कार्यक्रम की सूचना किसान भाइयों को प्रदान करेंगे। मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से होने वाली खरीद सामान्य क्रय केंद्र की भांति ही किसानों का बायोमेट्रिक सत्यापन कराने के उपरांत की जाएगी।

भाजपा प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु' ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान


बलरामपुर -तुलसीपुर ।भाजपा नगर पालिका परिषद बलरामपुर प्रत्याशी प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने मंगलवार शाम से जनसंपर्क शुरू करते हुए मोहल्ला खलवा, झंझरा, में डोर टू डोर जाकर लोगों से कमल के फूल पर मोहर लगाकर भाजपा को समर्थन देने की अपील किया।

इस दौरान उन्होंने रानी तालाब स्थित हनुमान मंदिर और संत रविदास मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों का अपार जनसमर्थन भाजपा प्रत्याशी डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू को मिल रहा है। इससे पूर्व डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु' ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हनुमंत सिंह से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया । संपर्क के दौरान नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, डीपी सिंह 'बैस' शिव कुमार द्विवेदी, संजय शुक्ला, संदीप उपाध्याय, संदीप मिश्रा, विनय सैनी सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही । नगर पालिका परिषद बलरामपुर

स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा जन्म से कटे होंठ व कटे तालू वाले मरीजों का पंजीकरण कराएं और मुफ्त इलाज पाएं : सीएमओ


बलरामपुर । जिले के जन्म से कटे होंठ और कटे तालू वाले बच्चे खिलखिलाकर मुस्कुरा सकेंगे | बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ सिटी हॉस्पिटल की ओर से जिले में निःशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा | यह जानकारी मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने दी |

उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन जिले पर ही नहीं बल्कि ब्लॉकों में भी किया जाएगा | हरैया सतघरवा ब्लॉक के बच्चों का पंजीकरण दिनांक 24 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा में किया जाएगा | गैशरी एवं पचपेड़वा के बच्चों का पंजीकरण 25 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैशरी में किया जाएगा । गैड़ासबुजुर्ग एवं रेहरा बाजार के बच्चों का पंजीकरण 26 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैड़ासबुजुर्ग में तथा बलरामपुर रूरल, तुलसीपुर, उतरौला एवं श्रीदत्तगंज के बच्चों का पंजीकरण 27 अप्रैल को संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में किया जाएगा |

इसके अलावा समस्त ब्लॉक तथा शहरी क्षेत्र के छूटे हुए बच्चों का पुनः पंजीकरण 28 अप्रैल एवं 29 अप्रैल को संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में किया जाएगा |

नोडल अधिकारी आर बी एस के डॉ एस के श्रीवास्तव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे यदि आपके घर में या आसपास हैं, तो उनका पंजीकरण अवश्य कराएं और बच्चों को उनके चेहरे पर मुस्कान देने में विभाग का सहयोग करें | अधिक जानकारी के लिए डीईआईसी मैनेजर सितांशु रजक एवं स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर 9454159999 या 9565437056 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है |

तुलसीपुर बलरामपुर जिले में कुल भरे गये नामांकन


बलरामपुर। नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अध्यक्ष/सभासद पद हेतु जनपद के नामांकन स्थलों क्रमश: जिलाधिकारी कार्यालय (नगर पालिका परिषद बलरामपुर ), तहसील उतरौला (नगर पालिका परिषद उतरौला) तथा तहसील तुलसीपुर में ( नगर पंचायत तुलसीपुर / पचपेड़वा / गैसड़ी) में 11 अप्रैल से प्रारम्भ नामांकन के सातवें दिवस 17 अप्रैल को निर्धारित अवधि समय 11.00 बजे से 15.00 बजे से नामांकन का विवरण।

नगर पालिका परिषद बलरामपुर से अध्यक्ष पद हेतु 15 प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया गया कुल 23 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया । सभी वार्डो में सभासद के लिए कुल 150 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।

नगर पंचायत तुलसीपुर से अध्यक्ष पद हेतु आज 07 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया कुल 18 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा चुका है। सभी वार्डो में सभासद के लिए कुल 88 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।

नगर पंचायत पचपेड़वा से अध्यक्ष पद हेतु आज 07 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया। कुल 25 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया। सभी वार्डो में सभासद के लिए कुल 128 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।

नगर पंचायत गैसड़ी से अध्यक्ष पद हेतु आज 08 प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया गया कुल 17 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा चुका है । सभी वार्डो में सभासद के लिए कुल 74 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।

नगर पालिका परिषद उतरौला से अध्यक्ष पद हेतु 08 प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया गया कुल 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया। l सभी वार्डो में सभासद के लिए कुल 113 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया।

देवीपाटन वार्ड नंबर एक से निर्विरोध हुई मीना किन्नर


तुलसीपुर/ बलरामपुर । नागरीय निर्वाचन में आदर्श नगर पंचायत देवीपाटन वाई नंबर एक से निर्विरोध हुआ चुनाव। चूंकि विरोध में किसी ने भी पर्चा ही नहीं भरा । जिसकी वजह से मीना किन्नर ने मारी बाजी। ऐसे में खुशी से आंखें छलकी अभी कुछ दिन पहले मीना किन्नर से वार्ता में मीणा ने कहा कि हम थर्ड जेंडर वाले को कैसे टिकट मिलेगा जबकि या तो पुरुष या महिला के नाम का पर्चा भरा जा रहा हैं।

आजादी के बाद किसी किन्नर ने पहली बार भरा पर्चा

मीना किन्नर ने कहा कि हम भी भारत की नागरिक हैं पर्चा भरा गया और पाटन वार्ड नंबर एक से और निर्विरोध हुआ बताया जाता हैं कि आजादी के बाद से पहली बार तुलसीपुर नगर पंचायत से किसी भी किन्नर का पर्चा पहली बार भरा गया हैं।नव निर्वाचित मीना किन्नर ने कहा कि मुझे लोगों ने विश्वास कर जिताया हैं मैं कुछ ऐसा कर जाउंगी जो आज तक किसी सभासद ने नहीं किया होगा। विश्वास किया हैं विकास करेंगे।

दानवीर धीरेन्द्र प्रतापसिंह ने भाजपा से पर्चा भरा
बलरामपुर। नगर पालिका परिषद बलरामपुर (सदर) के अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपने अभिभावक महंत मिथिलेश नाथ योगी , पलटू राम विधायक बलरामपुर सदर ने नामांकन किया। दद्दन मिश्रा ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती, प्रदीप सिंह ज़िलाध्यक्ष भाजपा बलरामपुर, संजय शर्मा , जयप्रकाश सिंह , कृष्ण गोपाल गुप्ता, कृष्ण कुमार शुक्ला, डी पी सिंह , रामकृष्ण शुक्ल, मनोज आर्य, गौरव पांडे, सर्वेश सिंह , विनोद गिरी, सुभाष पाठक, राघवेंद्र कांत सिंह , संदीप मिश्रा सहित अन्य वार्डों के सभासद प्रत्याशी एवं पार्टी के सम्मानित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बलरामपुर कलेक्ट्रेट में नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।
आजमगढ़ : अब होगा नगरीये चुनाव का महाभारत, जानिए कैसे


बलरामपुर -तुलसीपुर । नगरीये निर्वाचन चुनाव का महाभारत बलरामपुर नगर पालिका परिसद चुनाव में कई नये व पुराने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत किया है। वहीं पूर्व नगर पालिका परिसद के अध्यक्ष स्व.जावेद की पत्नी फिरसे मैदान में है वहीं निवर्तमान अध्यक्ष शाबान अली मैदान में अपना भाग्य आजमाने के लिए जी जान से जुट गये है। वहीं भाजपा ने दानवीर धीरू सिंह को मैदान में उतारकर ट्रम्पकार्ड लगा दिया है दानवीर धीरू ने करोना काल में आश्चर्यजनक मेहनत निःस्वार्थ करके प्रदेश में नाम पैदा किया है।उनका कद बहुत बड़ा हो चुका है।

वहीं किसान मजदूर संघर्ष पार्टी ने प. करुण कुमार मिश्रा को खड़ा क़र ब्राह्मण दाव खेला है ।इनके साथ किशान मजदूर संघर्ष पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान प्रसाद ने हाथ रखा हुआ है। वहीं उतरौला नगर पालिका से पूर्व अध्यक्ष अनूप गुप्ता पर फिर से दाव लगाया है तथा नगर पंचायत तुलसीपुर से भाजपा जिला महामंत्री के कर्मठता को देखते हुए उनके पुत्रबधु श्रीमती रंजना गुप्ता को टिकट दिया है। 20वर्षो से दूसरे पार्टियों का दंस झेल रही भाजपा इनके सहारे बैतरनी पार करना चाहता है।

वहीं निवर्तमान अध्यक्ष कहकशाफिरोज एक तरफ अपने काम के बल पर साथ ही पूर्व चेयरमेन मैन पप्पू फिरोज की हत्या के बाद संवेदनाओं का भी लाभ की आशा करती है साथ ही अदनान फ़िरोज की मिलन सार होने का भी लाभ मिलने की आशा मै है। सपा से शायाम दीप मिश्रा के मिलन सार होने के साथ साथ नौजवानों में अच्छी पकड़ होने से चुनाव रोचक होने की पूरी सम्भवना है निर्दलीय प्रत्यासी राहुल सोनी, कक्कू ने भी वर्षो से नगर में लोगों की सेवा का प्रयास

जारी रखा है ।

निर्दलीय पहली बार चुनाव में उतरे इब्राहिम मंसूरी को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है उनकी भी बिरादारी पकड़ को नकारा नहीं जा सकता है बा. स. पा से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आमिर शाह मीरुने वर्षो से समाज सेवा गौसेवा, रक्तदान सहित करोना काल में लोगों की जबरदस्त सेवा करते रहें हैं । इसी क्रम में निर्दलीय बनारसी लाल मोदन वाल पूर्व में व्यापार मंडल अध्यक्ष रहें वर्तमान में मोदन वाल समाज के अध्यक्ष वर्षो से भी. ज. पा. के सेवा में समर्पित रहें। गैसड़ी से अध्यक्ष पद के दावेदार मदनलाल जैसवाल भी वर्षो से पत्रकारिता माध्यम से सेवा करते रहें है इनकी भी बाजार पर अच्छी पकड़ है । पचपेड़वा से रवि वर्मा समाज सेवा के साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारी होने के कारण इनकी भी बाजार पर अच्छी पकड़ माना जा रहा है.इसबार के चुनाव में परिसिमन का अच्छा रोल रहेगा जो हारी हुई बाजी जिता हरा सकता है।

*राजकीय विश्वविद्यालय बलरामपुर में बनाने के लिए आरबीएस फाउंडेशन के चेयरमैन ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को लिखा पत्र*


बलरामपुर- बलरामपुर के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए जिले में विश्वविद्यालय बनाने की मुहिम चल रही है। इसी क्रम में आरबीएस के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखा है।

राधेश्याम वर्मा ने पत्र में संपूर्ण भारत के विकास के लिए संकल्पित भारत सरकार की सराहना करते हुए कहा है कि नई इबारत लिखी जा रही है। इसी के क्रम में आपके द्वारा देवीपाटन मंडल में राजकीय विश्वविद्यालय की घोषणा सराहनीय कदम है। वही बलरामपुर को कर्मभूमि बनाने वाले भारत रत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेई तथा राष्ट्र के प्रति समर्पित नानाजी देशमुख के कर्म भूमि भी रही है। इसे देखते हुए आरबीएस फाउंडेशन के चेयरमैन राधेश्याम वर्मा ने विश्व विद्यालय बनाने के लिए आवश्यक भूमि देने की पेशकश की है। इसी विषय में उन्होंने भारत सरकार को पत्र लिखा है।

अध्यक्ष पद की दावेदार मुन्नू तिवारी ने वार्डो में जाकर जनसंपर्क की शुरुवात की


तुलसीपुर (बलरामपुर )भा. ज. पा. नेत्री समासेविका मुन्नू तिवारी ने वार्डो में जनसंपर्क करना शुरू क़र दिया है ।

भा. ज. पा. से अध्यक्ष पद की दावेदार मुन्नू तिवारी ने विभिन्न वार्डो में जाकर अपने लिए वोट मांगना शुरू क़र सैकड़ो नागरिकों से मिली. उन्होंने लोगों से कहा कि यदि आपने एक मौका दिया तो सभी वार्डो के लोगों को बिचोलियो के विना सीधे लाभ दिलाया जायेगा ।

नगर का चौहमुखी विकास विना भेदभाव बिना जात पात के सभी को लाभ पहुंचाया जायेगा।