/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680441924528212.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680441924528212.png StreetBuzz मोटरसाइकिल से टकराकर खाईं में गिरी कार,एक की मौत,आधा दर्जन लोग घायल Barabanki
मोटरसाइकिल से टकराकर खाईं में गिरी कार,एक की मौत,आधा दर्जन लोग घायल

बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र में बाराबंकी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार बाइक में ठोकर मारते हुए। मोटरसाइकिल समेत खाई में चली गई। इस भीषण हादसे के चलते कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। महिला समेत छह लोग घायल हो गए।  

कार चालक मो शकील पुत्र मो. शकूर निवासी आर्य नगर उतरौला जिला बलरामपुर करीब आधा दर्जन सवारियों को कार से लेकर उतरौला जा रहे थे। जब वह रामनगर थाना क्षेत्र के सधन्नापुर गांव स्थित पराग दूध डेरी के निकट पहुंचे तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई। और उसी दिशा में जा रही बाइक को ठोकर मारते हुए। मोटरसाइकिल समेत खाई में चली गयी।

जिसके चलते कार चालक कलीम व उस पर सवार मो कलीम खान पुत्र शहाबुद्दीन निवासी छितापारा, अशोक कुमार (35) व उनके पुत्र विनय कुमार (12) निवासी मगई पुर, हीरालाल (32) पुत्र रामखेलावन निवासी नगरिया भैरमपुर थाना उतरौला जिला बलरामपुर, तथा बाइक चालक सुनील (23)व उनकी मां प्रेमवती(45) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लाया गया जहां पर डॉक्टर स्वप्निल ने मो कलीम खान को मृत घोषित कर दिया। 

कार चालक शकील की हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों को जानकारी दे दी गई।