स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उप्र के तहत राज्य स्तर पर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आज से शुरू
लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) द्वितीय चरण के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 25,145 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत शामिल 43242 राजस्व गांवों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन गांवों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) प्रथम चरण मंें प्राप्त उपलब्धियों को निरन्तर बनाये रखने के साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन की गतिविधियां चलाई जानी है। इस उद्देश्य से ग्राम प्रधान, खण्ड प्रेरक एवं पंचायत सहायक आदि ऐसे लगभग 83,000 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जो वास्तविक रूप से गांवों में काम करेंगें। इन 83,000 लोगों का प्रशिक्षण लखनऊ स्थित प्रिट कार्यालय के अतिरिक्त 20 डीपीआरसी पर कराया जाना प्रस्तावित है।
इन 21 केन्द्रों पर ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं प्रेरकों आदि को प्रशिक्षण देने के लिए हर केन्द्र पर 06 मास्टर ट्रेनर तैनात किये गये हैं। इस प्रयोजन से कुल 126 मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण पंचायती राज निदेशालय, लखनऊ में 31 मार्च, 2023 एवं 01 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ आज कृषि उत्पादन आयुक्त/अपर मुख्य सचिव, पंचायतीराज, मनोज कुमार सिंह, द्वारा किया गया।
कृषि उत्पादन आयुक्त/अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज द्वारा प्रशिक्षकों को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के उद्देश्यों एवं तकनीकी पहलुओं को इस प्रशिक्षण के माध्यम से पूर्ण मनोयोग से सीखकर मण्डल के डीपीआरसी के माध्यम से आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में प्रधानगणों, पंचायत सहायकों एवं सफाई कर्मियों आदि का प्रशिक्षण दिये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। साथ ही साथ ओ0डी0एफ0 प्लस मॉडल ग्राम हेतु लक्षित ग्रामों की कार्ययोजना तैयार करने के लिए टीम बनाये जाने हेतु भी अवगत कराया गया।
कृषि उत्पादन आयुक्त/अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 से लगभग सात गुना से अधिक ओडीएफ प्लस मॉडल हेतु ग्राम लक्षित है। इन ग्रामों में मुख्यतः ठोस अपशिष्ट का प्रबन्धन, तरल अपशिष्टि का प्रबन्धन, प्लास्टिक वेस्ट का प्रबन्धन, फीकल स्लज का प्रबन्धन, गोवर्धन परियोजना के अन्तर्गत बायो गैस यूनिट का निर्माण, व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण जैसी गतिविधयां संचालित की जानी हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को रणनीति बनाकर कार्य करना होगा, जिससे कि समय अन्तर्गत लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने डीपीआरसी के माध्यम से सम्बन्धित प्रधानगणों, पंचायत सहायकों एवं सफाई कर्मियों आदि का प्रशिक्षण अविलम्ब कराये जाने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार उपाध्याय, मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) द्वारा कृषि उत्पादन आयुक्त/अपर मुख्य सचिव, पंचायतीराज, उप्र शासन का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स से प्रशिक्षण कार्य में पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्रक्रिया सम्पन्न कराने का अनुरोध किया।नोडल अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा), उप्र एसएन सिंह एवं निदेशक, आईडीसी अखिलेश गौतम द्वारा भी अपने विचार रखते हुए कार्य की व्यापकता एवं मास्टर ट्रेनर्स की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकुमार अपर निदेशक(प्रशा), श्रीमती प्रवीणा चौधरी, संयुक्त निदेशक (प्रिट) एवं समस्त स्टेट कन्सल्टेन्ट स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा) उपस्थित रहे।
Mar 31 2023, 20:30