/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz पूरे देश में रामनवमी की धूम, शहर में सीढ़ी घाट से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा muzaffarpur
पूरे देश में रामनवमी की धूम, शहर में सीढ़ी घाट से निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

मुजफ्फरपुर : आज गुरुवार 30 मार्च को देशभर में रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच, मुजफ्फरपुर के सीढ़ी घाट से रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जा रही है। 

इस शोभा यात्रा मे भगवान श्री राम, भक्त हनुमान और भगवान भोलेनाथ के विभिन्न स्वरुप को दर्शाया गया है। इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवाओं, बच्चे और बूढ़े भी शामिल होकर जय श्री राम के उदघोष करती दिखी।

यह शोभायात्रा जहां से भी निकली लोगों ने इसका भव्य स्वागत किया और जय श्री राम के नारे लगाये। वहीं इसमें जिला प्रशासन की ओर से भी पूरा सहयोग किया जा रहा है।  

नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि रामनवमी जुलुस को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक व्यवस्था को भी कंट्रोल किया गया है। राम भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसकी कोशिश की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बिहार एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी सफलता, मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर बरामद किया कार्बाइन समेत अन्य अवैध हथियार

मुजफ्फरपुर : बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज 30 मार्च को गुप्त सूचना के आधार पर एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के सहयोग से सदर (मुजफ्फरपुर) थाना क्षेत्र के सुसता पंचायत अन्तर्गत कच्ची-पक्की सामुदायिक भवन मंस छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र बरामद किया गया। 

इस संदर्भ में सदर (मुजफ्फरपुर) थाना कांड सं0 297 / 23, दिनांक 30.03.2023, धारा 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध दर्ज की गई है। इस कांड संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।

बरामदगी :-

(1) देशी कारवाईन ( मैगजीन सहित ) - ( -01

(2) देशी पिस्टल (मैगजीन सहित ) - 01

(3) जिंदा कारतुस – 09

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*रेल यात्रियों के लिए जरुरी सूचना, छपरा रुपट पर इन गाड़ियों का किया गया है है निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग*

हाजीपुर : हाजीपुर से छपरा की ओर सफर करने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। पूर्वोतर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है कि रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण-गोल्डेनगंज के मध्य एल.एच.एस. निर्माण हेतु दिनांक 01.04.2023 को यातायात ब्लॉक के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नानुसार किया जायेगा-

निरस्तीकरणः- 

1. सोनपुर से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 05247 सोनपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

2. छपरा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 05248 छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 

3. सोनपुर से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 05241 सोनपुर-पचदेवरी हाल्ट अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 

4. पचदेवरी हाल्ट से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 05242 पचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।  

5. गोरखपुर से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

6. पाटलीपुत्र से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 15079 पाटलीपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 

7. पटना से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 03215 पटना-थावे विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। 

8. थावे से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 03216 थावे-पटना विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें - 

1. नई दिल्ली से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

2. आनन्द विहार से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15280 आनन्द विहार-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी। 

3. अमृतसर से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी। 

4. दरभंगा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।  

5. बरौनी से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।  

6. नई दिल्ली से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी। 

 7. लखनऊ जं. से 01 अपै्रल, 2023 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी। 

8. अमृतसर से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी। 

9. आनन्द विहार से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। 

रि-शिड्यूलिंगः

1. दरभंगा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दरभंगा से 300 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 

2. बलिया से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस बलिया से 250 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 

3. हटिया से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।  

4. गोरखपुर से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखुपर से 400 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 

5. थावे से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस थावे से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 

6. हावड़ा से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 

7. दरभंगा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 

8. सहरसा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी। 

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. नई दिल्ली से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 

2. जयनगर से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 

3. काठगोदाम से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 

4. जम्मूतवी से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 

5. आनन्द विहार से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार-कामख्या एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

*चकिया-पीपरा-जीवधारा रेलखंड पर 130 किमी/घंटा की अधिकतम गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया*


हाजीपुर : सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा बीते 29 मार्च को 100 किमी लंबे मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 23 किमी लंबे चकिया-पीपरा-जीवधारा रेलखंड निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के उपरांत संरक्षा आयुक्त द्वारा स्पेशल ट्रेन से इस रेलखंड पर 130 किमी/घंटा की अधिकतम गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल किया गया। इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है। 

उन्होने बताया कि 100 किमी लंबे मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत अब तक पहले चरण में 15 किमी लंबे महवल से चकिया तक निर्माण कार्य पूरा करते हुए उन पर ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा चुका है। 

इस प्रकार अब तक मुजफ्फरपुर-सगौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 38 किमी रेलखंड का दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है तथा इस वर्ष के अंत तक 09 किमी लंबे सेमरा-सगौली तथा 16 किमी लंबे पिपराहन-महवल रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर पहुंची कांग्रेसी नेत्री अलका लांबा, केन्द्र सरकार जमकर साधी निशाना

मुजफ्फरपुर : कांग्रेस नेत्री अलका लांबा आज मुजफ्फरपुर पहुंची। जहां पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओ द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। 

जिले के कांग्रेस कार्यालय में अलका लांबा ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उसके बाद प्रेस-वार्ता की। 

मीडिया से बातचीत करते हुए अलंका लांबा ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अलका लांबा ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किये जाने के लिए सीधे तौर पर केन्द्र सरकार को जिम्मेवार ठहराया। 

उन्होंने कहा कि 'राहुल को सच बोलने की सजा मिली, लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा' , इतना ही नहीं और भी कई तीखे टिपणियां पीएम मोदी पर की।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुज़फ़्फ़रपुर: कांटी प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के पंचायत भवन सभागार में मुखिया मिथिलेश पासवान के अध्यक्षता में कार्यकारिणी की हुई बैठक


मुज़फ़्फ़रपुर: कांटी प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के पंचायत भवन सभागार में मंगलवार को मुखिया मिथिलेश पासवान के अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक मे पंचायत सचिव सहित उप मुखिया एवं सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे। जीपीडीपी के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक कार्ययोजना तैयार करने के लिए हुई बैठक का शुरुआत हंगामेदार रहा, कार्यकारिणी के बैठक मे मुखिया मिथिलेश पासवान ने पंचायत के विकासात्मक गति को अवरुद्ध करने का आरोप पंचायत सचिव एवं अन्य सरकारी कर्मियों पर लगाया।

उन्होंने कहा कि पंचायत में पिछले 8 महीने से पंचायत सचिव नहीं रहने के कारण विकास नहीं हुआ। पंचायत सचिव के लापरवाही के कारण पुराने योजनाओं का राशि सरकारी खजाने में रहने के बावजूद कार्य नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि शाहपुर पंचायत में नए पंचायत सचिव के नियुक्त हुए 4 महीने हो गए लेकिन इन 4 महीनों में पंचायत सचिव पंचायत में आते ही नहीं है।

जिसके कारण पंचायत का विकास अवरुद्ध हो रहा हैं। वहीं बैठक में उपमुखिया मृत्युंजय कुमार ने मुखिया पर सवाल उठाया कि जिस योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्व से पंचायत में हो रहा था उसकी जानकारी कार्यकारिणी को क्यों नहीं दी गई? उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए कार्यकारिणी की बैठक नियमित होना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होता हैं? मुखिया मिथिलेश पासवान ने उपमुखिया के आरोप पर सफाई देते हुए कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से कार्यकारिणी के सदस्यों के सहमति से ही पंचायत में सभी योजनाएं शुरू की जाती हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व के योजनाओं पर भी विचार विमर्श कार्यकारिणी की बैठक मे कि गई हैं।

इन सब मसलों पर पंचायत सचिव राम कुमार पांडेय ने अपने उपर लगे आरोप पर कहा कि उन्हें शाहपुर पंचायत सहित चार पंचायतों में सचिव का प्रभार मिला हैं। शाहपुर पंचायत में 2 महीने पूर्व ही नियुक्ति हुई है, और यहां के पूर्व पंचायत सचिव द्वारा प्रभार भी नहीं मिला हैं। उन्होंने कहा कि जबतक वित्तीय प्रभार नहीं मिलेगा तब तक किसी योजना का भुगतान नहीं हो सकता हैं।

कार्यकारिणी की बैठक मे सूचना के बावजूद अन्य सरकारी कर्मियों के अनुपस्थिति पर मुखिया ने नाराजगी जाहिर किया। हालांकि हंगामेदार बैठक के बीच ही वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार करने को लेकर गहन विचार-विमर्श की गई।

चैती छठ के अवसर पर बूढ़ी गंडक नदी के लकड़धाही घाट पर उदयीमान सूर्य़ को दिया गया अर्घ्य

मुजफ्फरपुर :- चैती छठ के अवसर पर बूढ़ी गंडक नदी के लकड़धाही घाट पर उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ समर्पित किया। इस अवसर पर महिलाओं और पुरुषों ने बड़े ही श्रद्धा से भगवान भास्कर को अपने घर में बने नए-नए पकवानों से और फल से और दिया और हाथ जोड़कर अपने परिवार की सलामती की प्रार्थना की गई।

लकड़ी ढाई घाट से कलवार महिला मंच के तत्वाधान में दर्जनों महिलाओं ने सज धज कर सूर्य की उपासना की तथा छठ व्रतियों के बीच में मैं विभिन्न कार्यों के निष्पादन भी किया। सभी छात्रवृत्ति और सदस्य छठ पूजा के गीत गा रहे थे। जिससे पूरा वातावरण भक्ति भाव से परिपूर्ण देख रहा था।

इस अवसर पर कलवार महीना मंच के महामंत्री जूली चौधरी, व्याहुत महिला मंच की कोषाध्यक्ष रेनू चौधरी, सुशिला देवी, रागिनी चौधरी, नमिता चौधरी, मोनी चौधरी, उज्ज्वल चौधरी, पीयूष चौधरी, गुरिया चौधरी, मीनाक्षी चौधरी, दीपक व्याहुत, राज कुमार चौधरी, द्वारिका नाथ चौधरी, अंशु चौधरी,अमित चौधरी ,रंजीत चौधरी मौजूद रहें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

फ़िल्म अभिनेता सैफ अली खान, प्रभास व अभिनेत्री कृति सेनन सहित कुल दस को जिला उपभोक्ता आयोग ने जारी किया नोटिस, जानिए क्य़ा है मामला

मुजफ्फरपुर : वाल्मीकि रामायण पर आधारित फ़िल्म आदिपुरुष पर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस फ़िल्म के कलाकार सैफ अली खान, प्रभास व कृति सेनन सहित फ़िल्म के निर्माताओं, निर्देशक और निर्माता कम्पनियों टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स के विरुद्ध जिला उपभोक्ता आयोग ने सुनवाई के पश्चात नोटिस जारी किया है।

जिसमें फ़िल्म के निर्देशक ओम राउत, निर्माता कृष्ण कुमार, प्रसाद सुतर, राजेश नायर, अभिनेता सैफ अली खान, प्रभास, देवदत्त गजानन नागे एवं अभिनेत्री कृति सेनन, टी-सीरीज कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं रेट्रोफाइल्स कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। मामले की पैरवी मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा कर रहे हैं।

श्री झा ने बताया कि फ़िल्म आदिपुरुष का जो टीजर जारी किया गया था, उसमें वाल्मीकि रामायण के मूल का गलत चित्रण किया गया है तथा भगवान राम, हनुमान एवं माता सीता को गलत तरीके से चित्रित किया गया है और वाल्मीकि रामायण को धूमिल करने हेतु विरोधी पक्षकारों द्वारा भ्रामक विज्ञापन एवं गलत चित्रण का प्रसारण किया गया था, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के विरुद्ध है।

साथ-ही-साथ आनेवाली पीढ़ियों के मस्तिष्क में वाल्मीकि रामायण जैसे महाकाव्य का भ्रामक चित्र उत्पन्न करने सम्बन्धी कार्य विरोधी पक्षकारों द्वारा किया किया गया, जो विधि-विरुद्ध है।

विदित हो कि आदिपुरुष फ़िल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगा, उसके पहले 2 मई 2023 को जिला उपभोक्ता आयोग के समक्ष फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक, कलाकारों तथा टी - सीरीज कंपनी को आयोग के समक्ष उपस्थित होने का आदेश जारी किया गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

चैयरमैन पद के लिए अमर नाथ पांडेय ने नामांकन का पर्चा भरा, जिले से हजारों की संख्या में पैक्स अध्यक्ष पहुंचे

मुजफ्फरपुर : सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी। इसी क्रम में चैयरमैन पद के लिए अमर नाथ पांडेय ने आज अनुमंडल कार्यालय पूर्वी में अपना नामांकन का पर्चा भरा। 

इस मौके पर जिले के हजारों की संख्या में पैक्स अध्यक्ष पहुँचे और अमर नाथ पांडेय जिंदाबाद के नारे लगाए। नामांकन से पहले रेड क्रॉस भवन में पैक्स अध्यक्षों का जमघट हुआ और सबने एक बार फिर से अमर नाथ पांडेय को समर्थन का एलान किया।

इससे पूर्व अमर नाथ पांडेय को पैक्स अध्यक्षों ने फूल का बड़ा हार पहनाया और उनका अभिनंदन किया। 

वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद चेयरमैन पद के प्रत्याशी अमर नाथ पांडेय ने कहा कि अगर हमारी जीत होती है तो सहकारिता बैंक को और बेहतर बनाऊंगा जो किसी भी सरकारी या निजी क्षेत्रों के बैंक से बेहतर होगा। 

उन्होंने कहा कि खासकर पैक्स अध्यक्षों व किसानों के हित के लिए कार्य करूंगा।

बता दें कि 2003 से पूर्व मुजफ्फरपुर में सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का कोई बेहतर वजूद नहीं था। 2003 में चुनाव हुए और मुजफ्फरपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चैयरमैन पद पर अमरनाथ पांडेय काबिज हुए। कार्यकाल 2008 तक ही था पर 3 साल के लिए विस्तार मिला। पुनः 2012 में 'चुनाव हुआ और भारी मतों से अमर नाथ पांडेय चुनाव जीते। 

फिर 2018 में चुनाव हुआ और इस बार भी अमरनाथ पांडेय को भारी मतों से जीत हासिल हुई। 2023 में कार्यकाल समाप्त हुआ और फिर चुनाव की डुगडुगी बज गई। इस चुनाव में फिर से श्री अमर नाथ पांडेय 28 मार्च 23 को अपना नामांकन किया जिन्हें अभी से ही जिले के सभी प्रखण्डों के पैक्स अध्यक्षों का समर्थन मिल रहा है। 

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि चुनाव के परिणाम क्या बताते है। वैसे अभी से ही अमर नाथ पांडेय का पलड़ा भारी दिख रहा है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

धूमधाम से मनाया जा रहा लोक आस्था का महापर्व चैती छठ, आज तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य

मुजफ्फरपुर : जिले में धूमधाम से लोक आस्था का महापर्व चैती छठ मनाया जा रहा है। से चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व के आज तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया।

जिले में नदी घाट के अलावा तालाब, पोखर और लोगों ने अपने-अपने घरों पर भी भगवान भास्कर की अराधना की। वहीं छठ व्रर्तियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। 

छठ को लेकर घाटों और तालाबों को सजाया संवारा गया है। वहीं इन घाटों पर दोपहर से ही वर्तियों और श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया था। जहां शाम में सभी ने भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया।